बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील के गांव बहुरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में "मानवाधिकारों के लिए युवा आगे आएं" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के मूल अधिकारों था अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया।बुधवार को आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने छात्रों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा हमारा सबसे बड़ा मौलिक अधिकार है यदि हम शिक्षित होंगे तभी हम आप के मूल अधिकारों को जानकर सही पालन कर सकते हैं ,बताया कि 1948 में सयुक्तं राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकार घोषणा पत्र जारी कर इस दिवस को मनाने की शुरुआत की भारत में 28 सितम्बर 1993 से मानवधिकार कानून अमल में आया और 12 अक्टूबर 1993 को भारत ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग गठित किया इस अवसर पर मुख रूप से मुनेश पाल सिंह, शंकर लाल ,आविद हुसैन,प्रदीप कुमार, मनोज कुमार,सुशांत सागर शुमेर मलिक, अजीत सागर, माजिद अली, गौरव सागर ,आदित्य राघव ,नैतिक राघव ,अनमोल चौहान रजनी कुमारी ,दीक्षा कुमारी सीता कश्यप ,कुसुम लता ,रखी गौस्वामी ,सपना मलिक ,खुसबू गौस्वामी ,आदि ने सहभागिता की।
बिलारी,मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र