शाहजहांपुर। फुटपाथ पर दुकान लगाकर गरीब तबका अपने परिवार का पालन पोषण करता है अब दबंगो की नजर फुटपाथ पर भी लग गई है। दबंगो ने उसे भी इनकम का जरिया बना लिया है। दबंगों द्वारा फुटपाथ पर दुकान लगाने बालों को वहां से भगाया जा रहा है। चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के एवीरिच इंटर कॉलेज मिशन स्कूल से लेकर मोहम्मद अली मार्केट तक शुक्रवार बन्दी के दिन फुटपाथ पर दुकान सजाकर बाजार लग जाती है। यह बाजार हर शुक्रवार को लगती है। यहां दुकान लगाने बाले व खरीददारी करने बाले सभी गरीब तबके के लोग आते है। काफी भीड़ रहती है लोग जमकर खरीदारी भी करते है। लेकिन दबंगों की इस पर भी नियत डोल गई और दबंगों ने अपनी इनकम का जरिया ढूंढ निकाला और मिशन स्कूल की दीवार पर 1 से 30 नम्बर डाल कर एक निश्चित स्थान तय कर दिया। निश्चित स्थान लेने बाले से प्रतिदिन 100 व शुक्रवार को दुकान लगाने बालों से 500 रुपये की डिमांड कर डाली। वहां पर दुकान लगाए बैठे दुकानदारों ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती यहां से भगा दिया और कहा कि प्रति 100 व हफ्ते में एक दिन दुकान लगाने के 500 रुपये देने पड़ेंगे। हालांकि अभी तक पुलिस से कोई शिकायत नही की गई है।जूते चप्पल की फुटपाथ पर दुकान लगाने बाले सफील अहमद ने बताया यहां हर शुक्रवार को बाजार लगती है गरीब बेरोजगार लोग यहां पर फुटपाथ पर दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करते है। एक दिन दुकान लगाने के एबज में 500 रुपये मांगे जा रहे है। दिन भर में 500 रुपये कमा भी नही पाते है अब यहां से भी भगाया जा रहा है। फुटपाथ पर फोर्डिंग चारपाई लगाकर छोटे छोटे बच्चों के गर्म कपड़ों को बेंच रही एक महिला रेशमा ने बताया कि उसके पति का इंतकाल हो गया है वह अपने व बच्चों की जीविका चलाने के लिए दुकान लगाते है। आज कुछ लोग गाड़ियों से आये आए कहने लगे कि दुकान लगाने के 500 रुपये हफ्ता व रोज के 100 रुपये देने पड़ेंगे। जो रुपये नही देगा उसे यहां से भगा दिया जाएगा। वही चाट कचौड़ी का ठेला लगाने बाले मो. शरीफ ने बताया कि मिशन स्कूल तिराहे पर सड़क किनारे पिछले लगभग 10 बर्षो से ठेला लगाकर कचौडी व पकौड़ी आदि बेंचते आ रहे है अभी तक कोई पैसा नही देना पड़ता था कभी कभार पुलिस जरूर 50 रुपये का चालान काट देती थी। अब ठेला कड़ा करने के 500 रुपये हफ्ता देने को कहा गया है।
शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र