आगरा।। पिनाहट थाना पिनाहट मे शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे सीओ पिनाहट के अलावा नगर व आसपास के गणमान्य लोग उपस्थित रहै। मंगलवार की थाना पिनाहट परिसर मे शांति समिति की एक विशाल बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता सीओ पिनाहट वीएस वीर कुमार ने की बैठक मे थानाध्यक्ष पिनाहट अंजीश कुमार उपस्थित रहै।बैठक मे नगर के ब्यापारी समेत सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान के अलावा गणमान्य लोग भी उपस्थित रहै बैठक मे सीओ पिनाहट ने सभी लोगो का आभार ब्यक्त करते हुऐ सभी को धन्यवाद दिया कि 9 नंबम्बर को राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समूचे क्षेत्र मे कही कोई अप्रिय घटना नही हुई।सभी ने फैसला को माना व शांति अमन चैन बनाये रखा इसका लिये बहुत बहुत धन्यवाद वही बैठक मे प्रदीप बासदेवसिह हरपालसिह गजेन्द्रसिह दिनेश सिह अजीतसिंह जुगलसिह राकेशसिह रामप्रकाश महेन्द्र रामशंकर समेत बडी संख्या मे लोग मौजूद रहै।
विष्णु परिहार बाह तहसील संवाददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र