Translate

Thursday, October 10, 2019

कई दिनों से फुंका पड़ा टी.एफ जिम्मेदारों ने नहीं दिया कोई ध्यान


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी के एक गांव में ठप पड़ी विद्युत व्यवस्था बिजली ना आने से लोगों की फसल से लेकर उनके घरेलू जीवन में भी दिक्कतें आने लगी बताते चलें पूरा मामला मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव गरबापुर का है जहां कई दिनों से टी.एफ के फूंक जाने से बिजली व्यवस्था ठप हो गई है जिसको लेकर ग्रामीणों ने 1912 हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराई पर फिर भी लोगों को कोई राहत नहीं मिली।

मोहम्मदी से अनूप कुमार के साथ कैमरामैन दीन मोहम्मद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधिवक्ता तिवारी की बाइक सवार लुटेरो सोने की चैन छीन हो गए फरार


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र में बर्रा 2 सब्जी मंडी निवासी चन्द शेखर तिवारी (एडवोकेट) की  बाईक सवारो ने सोने की चेन लूट कर फरार हो गये।अधिवक्ता के अनुसार दोपहर का खाना खाकर घर से बाहर निकले तभी तेज रफ्तार से बाइक संवारो ने गर्दन मे झपट्टा मारकर 2 तोला की सोने की चेन ले कर रफूचक्कर हो गये । काफी खोजबीन के बाद भी कुछ भी सुराग नहीं लगा है। अधिवक्ता चंद्र शेखर तिवारी ने डायल 100 के साथ बर्रा थाने मे इस घटना की जानकारी दे दी है।अधिवक्ता चंद्र शेखर तिवारी से जब पूछा तो उन्होंने ने बताया कि पुलिस प्रशासन को सूचना देदी पर अब तक कोई कार्रवाही नही हुई ।

साकेत,लाजपत,और शास्त्री नगर मे दशहरा मेला की सजावट देखने लायक थी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। श्रावण के बाद कुआर का महीना जिस प्रकार लोगो के दिल मे उल्लास लेकर आता उसका मुख्य कारण मेला स्थल पर की गयी भव्य सजावट भगवान की लीला मे बुराई पर अच्छाई की जीत मानव को अपने जीवन मे संघर्ष के लिए प्रेरित करती है मेला आयोजको द्वारा धन भी व्यय किया जाता रावण के अभिमान भर दश पीस का जब प्रभू राम विच्छेद करते तब मेला मे उपस्थित हर नर नारी यहाँ तक बच्चे भी अयोध्या पति के जयकारे से इलाका  गुजायमान हो जाता है।रात मे शास्त्री नगर,लाजपतनगर और शाक्त नगर मे मेला मे हजारो इलाकाई लोग भि सजसवर कर पहुचे यह कह जाए शहर मे मेलों की बहार आजाती है जिसका शहर वासियो को पूरे साल इस दिन का इन्तजार रहता है हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि तीनो जगह पुलिस द्वारा अच्छी शान्ती ब्यवस्था रक्खी गयी किसी भी प्रकार की अब्यवस्थ नजर नही आई।

पंचम सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम , मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। कस्बे के मोहल्ला बाजार खुर्द स्थित श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में चल रहा श्री दुर्गा पूजा व महोत्सव का समापन मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ । समिति ने 29 सितंबर से मंदिर प्रांगड़ में मां दुर्गा का भव्य पूजा महोत्सव मूर्ति को स्थापित कर किया था । जो कि माँ दुर्गा पूजा  08 अक्टूबर को पूर्ण आहुति के साथ संपन्न हुआ । व महोत्सव का समापन 09 अक्टूबर को इमलिया घाट मियापुर में मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ । महोत्सव में हर रोज श्रद्धालुओं द्वारा सुबह व शाम आरती के साथ-साथ भजन संध्या , प्रतिदिन श्रृंगार पूजा व महा आरती का कार्यक्रम किया गया। महोत्सव में मुख्य रूप से कार्यक्रम मुख्य आयोजक पत्रकार आकाश सैनी समीर(एड०) व आयोजक कमेटी में गगन दिक्सित , दीपेंद्र सैनी , मुदित सैनी , प्रेम कुमार गुप्ता के साथ सैकड़ो महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे । तो वही महोत्सव में सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ी चूक देखने को मिली ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई


शाहजहाँपुर।। सिंचाई बन्धु की बैठक मा0 उपाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि मा0 मंत्री वित्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत चैढ़ेरा माइनर में सिल्ट सफाई कराने की माँग की गई, श्री जितेन्द्र नाथ आर्या प्रतिनिधि मा0 विधायक  कटरा द्वारा हरदोई शाखा पर लगे अवैध कुलावों को बन्द कराने की माँग की गई, जिस पर सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा नहर बन्दी के दौरान अवैध कुलावे बन्द कराने का आश्वासन दिया गया। कृषकों द्वारा विद्युत विभाग के अन्तर्गत ग्राम चैढे़रा में एक सप्ताह पूर्व बिजली के खम्भे में करंट आने से एक गाय की मृत्यु होने की शिकायत की गई तथा विद्युत लाइन ठीक कराने की माँग की गई, श्री मानवेन्द्र सिंह द्वारा रौजा राजबहा में सिल्ट सफाई कराने की माँग की गई जिस पर सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि उक्त राजबहा सिल्ट सफाई कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं है, परन्तु इसके लिए विशेष धन की माँग कर कार्य कराने का प्रयास किया जायेगा। मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सिल्ट सफाई कार्य समय से कराने का आग्रह किया गया ताकि कृषकों की फसल की सिंचाइ्र हेतु नहरें समय से संचालित हो सकें। कृषकों द्वारा नलकूप खण्ड के अन्तर्गत नलकूपों की नालियों पर अवैध कब्जों के सम्बन्ध में नलकूप विभाग के उपराजस्व अधिकारी की कार्यशैली पर विरोध प्रकट किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि, मा0 मंत्री वित्त उत्तर प्रदेश, श्री हृदयेश कुमार पाण्डेय प्रतिनिधि, मा0 विधायक पुवायाँ श्री फकीरेलाल वर्मा प्रतिनिधि, श्री संजय मिश्रा, मा0 शिक्षक विधायक श्री जितेन्द्र नाथ आर्या प्रतिनिधि मा0 विधायक तिलहर, श्री जितेन्द्र यादव उर्फ अड्डू प्रतिनिधि मा0 एम0एल0सी0, कृषकगण एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, श्री आर0के0 वर्मा अभियन्ता शारदा नहर खण्ड एवं राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम तिलहर, पुवायाँ, जलालाबाद, एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।  

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर आयुक्त ने सिंचाई गेस्ट हाउस के पास नन्दीशाला का किया निरीक्षण


शाहजहाँपुर।। बीमार नन्दियों को समय से उपचार किया जाए तथा समय-समय पर नन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।यह बात नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर ने सिंचाई गेस्ट हाउस के पास नन्दीशाला के निरीक्षण दौरान कही। उन्होंने कहा कि नन्दियों को खाने के लिए पर्याप्त भूँसे का स्टाॅक रखा जाए तथा उनके खाने के लिए भूँसा व हरा चारा प्रत्येक दिवस खिलाया जाए। श्री विद्याशंकर ने नन्दीशाला में गोबर के इधर-उधर डालने से उत्पन्न होने वाली गन्दगी को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गोबर को एक सुरक्षित स्थान पर डाला जाए ताकि गोबर से जैविक खाद बनाकर किसानों को दी जा सके। इस मौके पर अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


मतदाता सूची सत्यापन का कार्य 10 दिवस के अन्दर प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जनपद में 21 लाख 12 हजार 693 मतदाता हैं। मतदाता सूची का सत्यापन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें से लगभग 4 लाख 56 हजार मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूची सत्यापन से सम्बन्धित आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाता सूची सत्यापन का कार्य 10 दिवस के अन्दर प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि खण्ड विकास अधिकारी खुदागंज मतदाता सूची सत्यापन के कार्य में लापरवाही बरते जाने पर सम्बन्धित को प्रतिकूल प्रवृृष्टि दी जा चुकी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मतदाता सूची सत्यापन कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को आरोप पत्र देने के उपरान्त बर्खाश्त करने की भी कार्यवाही की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि अपने अधिनस्थ सी0डी0पी0ओ0, सप्लाई इंस्पेक्टर व खण्ड शिक्षाधिकारी से मतदाता सूची सत्यापन के कार्य में सहयोग लेकर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करायें। उन्होंने आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिका के सम्बन्ध में कहा कि आँगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिका अपने बूथ केन्द्र में युद्ध स्तर पर मतदाता सूची सत्यापन का कार्य करें। सप्लाई इंस्पेक्टर के सम्बन्ध में कहा कि सप्लाई इंस्पेक्टर राशन डीलर से समन्वय स्थापित कर जिस दिन जिस दुकान में राशन वितरण का कार्य किया जा रहा हो उसी समय बी0एल0ओ0 को सूचित कराकर मतदाता सूची सत्यापन का कार्य राशन वितरण के साथ करा लें। खण्ड शिक्षाधिकारी के सम्बन्ध में कहा कि विद्यालयों में सूचित करा दें कि मतदाता सूची सत्यापन के कार्य में विद्यालय के अध्यापक बच्चों के माध्यम से मतदाता सूची सत्यापन की बात उनके घर तक पहुँचाने का कार्य करें, ताकि कम से कम समय में अधिक जागरूकता लाकर मतदाता सूची सत्यापन का कार्य समयावधि में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि मतदाता सूची सत्यापन कार्य में अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रामसेवक द्विवेदी, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री राकेश कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री ज्योति शाक्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने अशफाक उल्ला खाँ की मजार में बन रहे निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया



शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम ने अशफाक उल्ला खाँ की मजार में बन रहे निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पार्क में बिम के टेढ़े होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित ठेकेदार के भुगतान में कटौती करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने पार्क की बिल्डिंग में लोहे के ग्रिल लगे पाये जाने पर सम्बन्धित को निर्देश दिये कि लोेहे के ग्रिल के स्थान पर स्टील के ग्रिल लगाये जाए। उन्होेंने पार्क में फिनीशिंग के कार्य को ठीक प्रकार ढंग से करने को निर्देश दिये तथा यह भी निर्देश दिये कि पार्क में जो भी निर्माण कार्य किया जाए वह ड्रांइक डिजाइन के आधार पर ही बनाया जाए। ड्रांइक डिजाइन के अतिरिक्त बनाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि पार्क के निर्माण कार्यों को अपनी निगरानी में करायें तथा निर्माण कार्यों में गति लाने के साथ ही कार्य  को समयावधि में पूर्ण करें। इस मौके पर नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक ने खुद को मारी तमंचे से गोली,गोली युवक के जांघ में लगी


आगरा।। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव नगला लाले मैं बुधवार की शाम को युवक की जांघ पर संदिग्ध हालात में  गोली लग गई पुलिस का कहना है की युवक का भाई अपने भाइयों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद है उसमें खुद अपनी जाघ पर गोली मारे ली वहीं युवक की पत्नी ने का कहना है की उसके जेठ ने पति को गोली मारी है थाना एत्मादपुर के गांव नगला लाले निवासी राजेंद्र यादव के पांच बेटे हैं जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है पुलिस के अनुसार इसी बात को लेकर 32 वर्षीय जय दयाल ने तमंचे से अपनी जांघ पर गोली मार ली वह घायल हो गया घायल की पत्नी रचना ने अपने जेठ पर गोली मारने कहां आरोप लगाया है पुलिस ने पीड़ित के घर की तलाशी लेने पर उसके ही घर में फ्रिज से तमंचा और कारतूस का खोखा बरामद किया है सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज मैं भर्ती कराया गया है एएसपी सौरभ दिक्षित ने बताया की घायल की पत्नी रचना का आरोप गलत है तमंचा उसके घर में रखें फ्रिज के अंदर से बरामद हुआ है। जमीन के बंटवारे को लेकर आपसी विवाद है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची ताजनगरी, सर्किट हाउस में दी गई सलामी

आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए राज्‍यपाल पहुंच चुकी हैं। समारोह 11 अक्‍टूबर का है। 

आगरा।। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बने पटेल पहुँची ताजनगरी तय समय से करीब सवा घंटा देरी से उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल आगरा पहुंच चुकी हैं। खेरिया एयरपोर्ट से वे सीधे सर्किट हाउस पहुंची। यहां सुरक्षाबलों ने सलामी देकर उनका स्‍वागत किया राज्‍यपाल 11 अक्‍टूबर को होने वाले आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए यहां आई हैं।बुधवार करीब साढ़े चार बजे उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल आगरा आई हैं। वे तीन दिन यहां रुकेंगी। 11 अक्‍टूबर को दीक्षा समारोह में शामिल होने के बाद वे फीरोजाबाद रवाना होंगी। इस समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा होंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल आनंद बेन पटेल करेंगी। वे 10 अक्टूबर को ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी का भ्रमण करेंगी। 11 अक्टूबर को विवि के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी, वे विवि का निरीक्षण भी कर सकती हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र