Translate

Sunday, October 6, 2019

बस से कुचल कर आठ वर्षीय छात्र की मौके पर मौत,बस चालक व कन्डेक्टर बस छोडकर मौके से फरार


रायबरेली।। जिले के थाना मिल एरिया क्षेत्र के राही चौराहे की घटना जानकारी के अनुसार राम अवध पुत्र रामदास मौर्या निवासी पूरे सिध्दा मजरे गोविन्द पुर अपने परिवार के साथ किसी काम से रायबरेली गये हुए थे और रायबरेली से एक प्राइवेट बस से परिवार सहित्य अपने घर आ रहे थे और जैसे ही राही चौराहे पर पहुचे बस से उतरते वक्त ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया हिमाँशू बस से नीचे गिर गया और बस के निचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत ह़ो गयी और बस चालक व कन्डेक्टर मौका पाकर मौके से फरार हो गये सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पी एम के लिये भेज दिया वही बस को कब्जे मे लेकर फरार बस चालक व कन्डेक्टर की की तलाश मे जुट गयी बस न0 यू0पी0 42 टी 6683 है घटना कल देर रात्रि लगभग शाम 7:30 की बताई जा रही है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार की किरकिरी करा रहे विभाग के जेई व जिम्मेदार

नवरात्रि व दशहरे पर पर हो रही विद्युत की अघोषित कटौती

नसीराबाद रायबरेली । नवरात्रि का पावन पर्व व जगह जगह हो रहे रामलीला कार्यक्रम तो वहीं दूसरी तरफ बिजली की अँधाधुंध कटौती।जिससे क्षेत्रिय उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार विद्युत बिल में बेतहाशा वृद्धि कर आम नागरिकों को गहरा झटका दिया है।किंन्तु फिर भी विद्युत विभाग में सुधार होता नही दिख रहा है।विभाग द्वारा जहां शाम से लेकर सुबह तक कटौती मुक्त विद्युत सप्लाई का शासनादेश दे तो रखा है।परंतु विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते शाम होते ही घंटो घंटो की कटौती कर शासनादेश की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही है।जिससे नवरात्रि के पावन पर्व व जगह जगह हो रहे रामलीला कार्यक्रम में अंधेरा होने से महिलाओं बच्चों बुजुर्गो को कीफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति गहरा रोष व्यापत है। ग्रामीण मोहम्मद नईम, प्रमोद कुमार, रामसुंदर, राजेश कुमार, लालता प्रसाद, ओमप्रकाश आदि लोगों को कहना है कि एक तरफ जहां सरकार ने बिजली के दाम दोगुना से ज्यादा बढ़ा दिया है।वहीं फिर भी बिजली सप्लाई में कोई सुधार होता नही दिख रहा है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि त्यौहार का समय चल रहा है फिर भी अघोषित कटौती की जा रही है।वहीं लोगों का कहना है कि बिजली जाने के बाद विद्युत विभाग का सरकारी फोन हो या जेई का फोन दोनों बंद हो जाते है।जिससे यह पता कर पाना मुश्किल हो जाता है कि बिजली कब आयेगी यह राम तो राम ही जाने।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

34 मोबाइल व एक लैपटॉप के साथ तीन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में


लालगंज रायबरेली ।। जनपद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रों में मची खलबली दुकानदारों को शातिर चोरों ने परेशान कर रखा है बताते चलें कि 5 अक्टूबर 2019 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज विनोद कुमार सिंह व अपनी पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र के गुरबख्श गंज चौराहे से मनोज कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी पुरे संभर सिंह मजरे मेरोई थाना लालगंज रायबरेली और मोहित पाल पुत्र बाबूलाल निवासी पूरे संभर सिंह मजरे मेंरोई थाना लालगंज रायबरेली तथा सूरज पुत्र शिव चंद्र निवासी पुरे संभर सिंह मजरे मेंरोई थाना लालगंज रायबरेली को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 34 अदर मोबाइल  विभिन्न कंपनियों के तथा एक आदत लैपटॉप बरामद किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऊंचाहार पुलिस ने अवैध शस्त्र व गांजे के साथ पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के सभी थानाध्यक्षों को दिए गए निर्देश पर खरे उतर रहे हैं जिले के सभी थानाध्यक्ष बताते चलें कि 5 अक्टूबर 2019 को प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार दुबे व अपनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चार वांछित अभियुक्तों को पट्टी रहस कैथल के बाहर स्थित ईट भट्टे के सामने से गिरफ्तार किया गया जिनकी जमा तलासी में अभियुक्त अमित सिंह पुत्र संजय सिंह के कब्जे से एक आदत तमंचा 12 बोर व 3 आदत जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त अंशु सिंह उर्फ प्रशांत सिंह पुत्र संजय सिंह के कब्जे से 1 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ साथ साथ पकड़े गए अभियुक्त राहुल सिंह के कब्जे से एक  स्विफ्ट डिजायर कार मौके पर से लावारिस हालत में खड़ी पैशन प्रो को बरामद किया गया है,उपरोक्त सभी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डलमऊ पुलिस ने जिला अस्पताल में हुई मोटरसाइकिल चोरी का किया खुलासा


रायबरेली।। जिला अस्पताल में 6 अक्टूबर 2019 को डलमऊ प्रभारी निरीक्षक श्री राम व अपनी टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर डलमऊ पुलिस ने तीन अभियुक्तों को मकनपुर रोड थाना डलमऊ से गिरफ्तार किया गया जिनकी जमा तलाशी में अभियुक्त रवि उर्फ प्रभाकर पटेल के कब्जे से एक अदद तमंचा 32 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे अपराधियों पर शिकंजा कस्ते हुये ग्रामीण क्षेत्र के दो थानों को बड़ी सफलता मिली। थाना गढियाँ रंगीन ने आज थाना तिल्हर क्षेत्र में पब्लिक अस्पताल में तोड़ फोड़ करने वाले और अपहरण के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त दीपक को गिरफ्तार किया। वहीं थाना जैतिपुर पुलिस द्वारा sc/st ऐक्ट में लम्बे समय से थाना गढिया रंगीन से वांछित अभियुक्त अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया। थानों के बीच बहतर समन्वय स्तापिथ करते हुए, इन्फॉर्मेशन शेयरिंग के अभाव में पुलिस कार्यवाही में आने वाली समस्या को दूर करते हुए अपराधियों पर लगातार शाहजहांपुर पुलिस द्वारा शिकंजा कस कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा रहा है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रभारी निरीक्षक ने मेले में संदिग्ध व्यक्तियों की ली तलाशी


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी द्वारा मय फोर्स सहित मोहम्मदी में चल रहे रामलीला मेले में संपूर्ण भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ले कर छोड़ा गया।

नगर में सांसद के नेतृत्व में निकली गांधी संकल्प पदयात्रा


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 2 अक्टूबर से निकाली जा रही गांधी संकल्प पदयात्रा के तहत आज सांसद रेखा अरुण वर्मा ने आज मोहम्मदी नगर में पदयात्रा कर लोगों को स्वच्छता जल संरक्षण और पॉलीथिन का उपयोग न करने का संदेश दिया।इसके बाद नगर पालिका परिषद में एक कार्यक्रम आयोजित कर नगर के लोगों को पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता और प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई। नगरपालिका प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता की जयंती से देश को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करने तथा जल संरक्षण का जो अभियान चलाया है।इसमें आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक नागरिक 5 पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करें तो यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा उन्होंने लोगों से जल संरक्षण करने अपने आसपास स्वच्छता रखने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की भाजपा जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने लोगों को जल पर्यावरण का संरक्षण करने तथा सिंगिल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई कार्यक्रम को जे पी इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता वैभव अवस्थी विधानसभा संयोजक अतुल रस्तोगी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता प्रवीण मेहरोत्रा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन रवि शुक्ला ने किया। इससे पूर्व नगर के बड़े मंदिर से पदयात्रा निकाली गई।जो नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करती हुई नगर पालिका में समाप्त हुई। पदयात्रा में लोगों को जल संरक्षण करने प्लास्टिक का उपयोग बंद करने तथा स्वच्छता को अपनी आदत बनाने संबंधी अपील करते हुए पत्रक बांटे गए इस अवसर पर देवेंद्र मोहन रस्तोगी नत्थू लाल शुक्ला अवनीश गुप्ता नरेंद्र रस्तोगी कमलेश दीक्षित गोविंद गुप्ता रमाशंकर गुप्ता नरवीर कुशवाहा सुशील वर्मा प्रदीप वर्मा प्रधान  प्रहलाद वर्मा  सरदार पूरन सिंह सुनील सिंह छुन्ना रितेश शुक्ला शिवम राठौर कैलाश बाजपेई सत्य प्रकाश शुक्ला हनी मेहरोत्रा हरभजन सिंह दीपक गुप्ता सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेल यात्रा मे खास कर ए सी बोगी मे चोरी की घटना आम बात बात हो गयी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । घटना को लेकर फिलहाल मुसाफ़िरो को सावधान होना पडेगा। जबलपुर के रहने वाले विश्वाराव आज चित्रकूट एक्सप्रेस के ए सी थर्ड के बी 2 से 9,10,12 नं की सीट पर कानपुर के लिए सफर कर रहे थे  कि 5 10पर उन्होने अपना मोबाइल चार्ज मे लगा दिया उन्हे विश्वास था की जिस कांपे मे सफर कर रहे है वह वीआईपी कूपा है इस प्रकार की घटना को कोई बाहरी इन्सान या सहयात्री नही कर सकता यह काम स्टाफ के लोग ही कर सकते है साथ मे चल रहे उनके माता पिता का सन्देह है हो न हो यह हरकत कण्डक्टर की हो। मोबाइल की कीमत लगभग 15000 थी अब बताइये सुरक्षा के नाम पर ये क्या हो रहा है ?

धूमधाम से निकली भगवान श्री रघुनंदन की बारात


कन्नौज।। सौरिख में रामलीला कमेटी सनातन आयोजन में प्रबंधक अवधेश चतुर्वेदी अध्यक्ष ओमी चतुर्वेदी ने बताया की विधायक कैलाश राजपूत राजपूत ने फीता काटकर राम बरात का शुभारंभ किया नगर पंचायत अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आरती उतारी इसके बाद बारात का शुभारंभ हुआ। बैंड बाजों की धुन पर बाराती बने लोग जमकर थिरके। राम बारात  की शुरुआत ऋषि भूम चौराहे से प्रारंभ होकर सदर बाजार निकलकर पूरे नगर का भ्रमण किया करते हुए रामलीला ग्राउंड पहुंची बारात में सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी चल रही थी। ,मां सरस्वती, भारत माता,भगवान विष्णु, हनुमान, मां काली, सहित दर्जनों झांकियां शामिल हुई। बाहर से आई हुई झांकियों ने राम बरात में अपना जलवा बिखेरा बारात पर जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई तथा जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया बारात पूरे नगर का भ्रमण करती हुई। रामलीला मैदान में पहुंची। जहां आचार्य ने मंत्र उच्चारण कर सीताराम  वैदिक मंत्रों द्वारा विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र