Translate

Wednesday, October 2, 2019

महराजगंज के सुखलिया गांव में भारी बारिश होने से टापू बन कर रह गया नैया किनारे के गांव



महराजगंज,रायबरेली।। विकास खंड क्षेत्र के सुखालिया मजरे पुरासी गांव पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश में टापू बनकर रह गया है। नैय्या के किनारे बसे इस गांव के चारों ओर कमर से ऊपर तक पानी आ जाने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं तो वहीं बारिश में नैय्या के उफान के चलते गांव में एकत्र हुए पानी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त के साथ साथ ग्रामीणों का निकास भी पूरी तरह बाधित हो गया है जिस कारण लोगों का रोजमर्रा के सामान तथा इलाज के लिए बाजार और अस्पताल तक पहुंच पाना संभव नहीं है। आपको बता दें कि, सुखलिया गांव के रहने वाले राकेश, अमरपाल, राममिलन, रामबरन यादव, अमरपाल सिंह सहित दर्जनों लोगों की गुहार पर प्रशासन ने सोमवार को नाव उपलब्ध करा दी थी। विदित हो कि, सुखलिया गांव पिछले वर्ष भी इसी समस्या से ग्रसित था। ग्रामवासी कई वर्षों से बाढ़ की समस्या झेलते आ रहे हैं। इस साल भी सुखलिया गांव पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश से एक बार फिर पानी से गिर गया है। जिसमें गांव के लगभग 40 परिवारों की निकासी पूरी तरह बंद हो गई है यही नहीं गांव में पानी घरों के अंदर घुस जाने से उठना बैठना तथा सोना मुहाल हो गया है यहां तक कि, किसानों की फसलें भी पूरी तरह से जलमग्न होकर नष्ट हो चुकी है। सुखलिया गांव के लोगों की स्थित जानने पहुंचे तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों को गांव से आने जाने हेतु नाव उपलब्ध कराई है। वहीं मामले में उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा है कि, स्थिति की समीक्षा जारी है ग्रामीणों को नाव उपलब्ध करा दी गई है। खाद्य रसद एवं राजस्व विभाग को ग्रामीणों की मदद के लिए लगाया गया है। सुखलिया गांव निवासी अशोक कुमार के मुताबिक उसकी पत्नी के पेट में बच्चा होने के कारण प्रसव पीड़ा तेज हुई यदि प्रशासन समय से नाव उपलब्ध करा देता तो शायद उसका बच्चा बच सकता था, पर गांव से इलाज करवाने के लिए कोई रास्ता न होने के कारण सही समय पर इलाज के लिए वह नहीं पहुंच सका। इसलिए उसके बच्चे की मौत हो गई। इस समय सुखलिया गांव का आलम यह है कि, चारों तरफ पानी भरा हुआ है। पूरा गांव टापू में तब्दील हो चुका है। लोगों के बाहर आवागमन का रास्ता मात्र नाव है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एन0सी0सी0 के कैडिट द्वारा स्वच्छता पखवाडा मनाया गया


फिरोजाबाद।। 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2019 तक दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एन0सी0सी0 के कैडिट द्वारा स्वच्छता पखवाडा मनाया गया जिसे महाविद्यालय की एन0सी0सी0 अधिकारी कैप्टन प्रीति अग्रवाल के कुशल निर्देशन में सफलता पूर्वक संचालित किया गया। प्रथम दिन स्वच्छता एवं राष्ट्र निर्माण पर पालीवाल हॉल में कैडेट अनुराधा गोयल ने ओजस्वी भाषा से प्रेक्षागुह को जागरूक किया। इसी श्रृंखला में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें प्रथम स्थान एन0सी0सी0 प्रथम वर्ष की छात्रा गरिमा शंखवार द्वितीय स्थान करिश्मा प्रथम वर्ष तथा तृतीया स्थान तृतीय वर्ष की कोमल सिंह ठाकुर ने प्राप्त किया। छात्राओं द्वारा इस पखवाड़े में महाविद्यालय एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई की तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर रैली निकाली। एन0सी0सी0 कैडिट्स से शहर प्रशासन के साथ यमुना घाट पर सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिनमें कॉलेज, कोटला चुंगी, तोड़का ग्राम, पचवान, सांती गाँव में स्वच्छता की अलख जगाई। समारोह का समापन कैडिट्स ने स्वच्छता  की शपथ लेकर किया कि हम स्वंय स्वच्छता पर ध्यान देंगे एवं अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस पखवाड़े को सफल बनाने में प्राचार्या डा0 विनीता गुप्ता, एन0सी0सी0 अधिकारी कैप्टन प्रीति अग्रवाल, श्रीमती शिखा यादव, डा0 कुमकुम पाण्डेय, अण्डर ऑफीसर वैष्णवी मिश्रा, अण्डर ऑफीसर अपूर्वा तिवारी एवं श्री सत्य प्रकाश का अमूल्य योगदान रहा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में गांधी जी की 150 वीं जयंती


फिरोजाबाद।। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में गांधी जी की 150 वीं जयंती को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विनीता गुप्ता ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने गांधी जी के आदर्शों एवं सिद्धांतों को केंद्र में रखकर जीवन मूल्यों की प्रासंगिकता पर अपने वक्तव्यों एवं कव्यमही विद्या से प्रकाश डाला। इसी श्रंखला में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन एवं तालीम सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में पोस्टर स्लोगन एवं निबंध आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। संगीत विभागाध्यक्षा डॉ रूमा चटर्जी एवं उनकी सहयोगी डॉ स्नेहलता शर्मा के निर्देशन में छात्राओं द्वारा रघुपति राघव राजा राम रामधुन की मोहक प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित सभी जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ अंजू गोयल ने किया। इस अवसर पर डॉ रजनी बंसल, डॉ निशा अग्रवाल, डॉ, प्रीति अग्रवाल, डॉ विनीता यादव, डॉ प्रेमलता, डॉ इंद्रा गुप्ता, डॉ छाया बाजपई, डॉ माधवी सिंह, डॉ निधि गुप्ता, डॉ ममता अग्रवाल, डॉ नूतन राजपाल, श्री मयंक, शम्भु दयाल, इंद्रपाल, मनोज, अनुज अग्रवाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वृक्ष लगाए व पुरस्कार बाटे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर व पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा पुलिस लाइन कानपुर नगर में पुलिस कर्मियों के साथ वृक्षारोपण कर श्रमदान किया तथा कानपुर नगर को साफ व स्वच्छ बनाने एवं पॉलीथीन को प्रतिबन्धित करने हेतु सभी को पालन करने व कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया इस अवसर पर आर्ट कम्पटीशन में पहली जगह पाने वाली ख़ुशी मौर्या. दूसरे स्थान पर तान्या वर्मा एवं तीसरी विजेता पलक व जनपद के समस्त सफाई कर्मियों को उपहार प्रदान किये गये ।

Tuesday, October 1, 2019

जमीन के विवाद के चलते वृद्ध की हत्या


फिरोजाबाद।। जनपद में जमीनी विवाद के चलते एक पचपन वर्षीय वृद्ध की ट्यूबबैल की कोठरी में चाकुओं से गोदकर हत्या।घायल वृद्ध ने पुलिस को बताये हमलाबरों के नाम।पुलिस अपराधियों की तलाश में दे रही है दविसें। मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र सिरसागंज के गुराऊ का है।जहां सोमवार को दिन में अजंट सिह उमृ लगभग 55 बर्ष की उनके भतीजे व भतीजे के रिस्तेदार ने ट्यूवबैल की कोठरी में  चाकू मार कर घायल कर दिया और किवाड़ बन्द कर चले गये तो घायल अजंट सिंह किसी तरह से ट्यूवबेल की कोठरी की दीवार तोड़ कर बाहर आकर गिर पडे ।तो किसी राहगीर ने आकर गाँव में सूचना दी ।सूचना पर पहुयें क्षेत्राधिकारी सिरसागंज आई पी एस डाक्टर इराज राजा व एस एच ओ सिरसागंज सुनील कुमार तोमर  ने पहुंच कर घायल के बयान लेकर इलाज के लिए फिरोजाबाद भेज दिया ।इलाज के लिए जाते समय घायल की रास्ते में मृत्यु हो गयी। पुलिस  अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील पर सपा का विशाल धरना प्रदर्शन



फ़िरोज़ाबाद।। जनपद की सिरसागंज तहसील पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने किया विशाल धरना प्रदर्शन। बताते चले जनपद फिरोजाबाद के तहसील सिरसागंज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के निर्देश पर व पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में सिरसागंज तहसील पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। दुर्गपाल यादव उर्फ डीपी यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने बताया कि भाजपा सरकार में हो रहे अत्याचार ,महंगाई ,भ्रष्टाचार, खराब कानून व्यवस्था, किसान उत्पीड़न ,महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति /जनजाति की के निशुल्क प्रवेश एवं शुल्क प्रतिपूर्ति व्यवस्था को बहाल करने व बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुहाग नगरी में नवदुर्गा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा


फिरोजाबाद।। सुहाग नगरी में नवदुर्गा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके तीसरे दिन मंगलवार, 1 अक्टूबर को मन्दिरों में माता के भक्तों ने 10 भुजाओं, 3 आंखों, 8 हाथों में खड्ग, बाण आदि अस्त्र-शास्त्रों वाली चन्द्रघंटा मां के तीसरे स्वरूप का पूजन किया। देवी चंद्रघंटा के सिर पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र नजर आता है। यही वजह है कि माता के भक्त उन्हें चंद्रघंटा कहकर बुलाते हैं। देवी चंद्रघंटा का वाहन सिंह होता है।

मां की उपासना का मंत्र:- पिण्डजप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता।
प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता॥

भोग:-
मां चंद्रघंटा के भोग में गाय के दूध से बने व्‍यंजनों का प्रयोग किया जाना चाहिए। मां को लाल सेब और गुड़ का भोग लगाएं।

भारत वर्ष में आस्था व श्रद्धा का केन्द्र माने जाने वाले जनपद फिरोजाबाद के उसायनी स्थित मंदिर वैष्णों देवी धाम और राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर में सोमवार को सुबह 3 बजे से ही आस्था का सैलाब उमड़ रहा था। श्रद्धालु कतार में खड़े होकर माता के भव्य स्वरूप के दर्शन का इंतजार कर रहे थे। दरबार में चारों तरफ जय माता दी के जयकारे गूंज रहे थे। जैसे ही 4 बजे पट खुले तो मंगला दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्तों ने ममतामयी माता के स्वरूप के दर्शन किए। समूचा परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। मां के दर्शन कर भक्तों ने प्रसाद वितरण किया। कुछ भक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ मन्दिर पर नेजा भी चढ़ाये। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने व्रत रखा। फिरोजाबाद सिटी में श्री देवी मंदिर (अट्टावाला मौहल्ला), पथवारी माता का मंदिर (कोटला रोड़), काली देवी का मंदिर (जलेसर रोड़), शीतला माता का मंदिर (सुहाग नगर), नवदुर्गा मंदिर (दुर्गा नगर) सहित अन्य मंदिरों पर रात तक श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, September 28, 2019

जिलाधिकारी ने नौबस्ता गल्ला मण्डी का किया निरीक्षण


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने नौबस्ता गल्ला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 20 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियां यहां से रवाना होगी तथा 24 अक्टूबर को मतगणना भी यही पर होनी है इसलिए 15 अक्टूबर तक मंडी की दुकानों को खाली करा लिया जाये निरीक्षण के दौरान एडीएम एल०ए०,सिटी मजिस्ट्रेट,मंडी सचिव आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

पैदा कर सडक पर छोडा , सुभाष चिल्ड्रन होम ने दिया सहारा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।अज्ञात बालिका आयु लगभग 2 दिन बांदा बाल कल्याण समिति के आदेश से विशेष दत्तक ग्रहण इकाई सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी में अवश्य दिया गया आज बालिका को अपने संरक्षण में लेने के बाद सुभाष चिल्ड्रन होम के कार्यकर्ता रुचि सचान द्वारा बालिका को लाला लाजपत राय चिकित्सालय में प्रारंभिक परीक्षण कराया गया वहां के डॉक्टरों द्वारा बालिका को कमजोर  एवं वजन कम  के बावजूद भी स्वस्थ घोषित किया गया सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि1 वर्षों में कई बालिकाएं छोड़ी जा चुकी हैं और बताया कि ऐसे कई बच्चियां जोकि सड़क पर छोड़ी गई हैं उन बच्चों का जीवन बचाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन जो बच्चे बच जाते हैं वह बहुत ही भाग्यशाली होते हैं और और समाज के लिए एक संदेश दिया की किसी ऐसे बच्चों को फेंकने से अच्छा है की चाइल्ड लाइन पर योजना 1098 पर फोन कर सूचित कर दें ताकि उन बच्चों का जीवन बचाया जा सके और किसी गलत हाथों में ना जाएं गैरकानूनी गोद को बढ़ावा न दिया जाए क्योंकि और बताया कि महोबा चाइल्ड लाइन के प्रयास से बालिका को सुभाष चिल्ड्रन होम तक पहुंचाया गया।

देशभक्त और भारत के महान क्रांतिकारी शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती पर किया विचार गोष्ठी व् मिष्टान वितरण का आयोजन कर उनको दी श्रद्धांजली


आगरा। जाट युवा संगठन के तत्वावधान में देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद सरदार भगत सिंह की 112वीं जयंती के उपलक्ष्य में पश्चिमपुरी स्थित लष्मनपुरी कॉलोनी में विचार गोष्ठी का आयोजन एंवम मिष्टान वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक चौ.रूपेश खिरवार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन चौधरी व संचालन रवि फौजदार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद भगत सिंह चित्र पर पुष्प अर्पित ओर दीप प्रज्वलित कर किया। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते पवन चौधरी ने बताया कि शहीद भगत सिंह को उन्हें भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है। उनका जन्म 28 सितम्बर 1907 को पंजाब के लायलपुर के बाबली गांव में हुआ था। यह अब पाकिस्तान का हिस्सा है। महज 23 वर्ष 5 माह और 23 दिन के अल्पकालीन जीवन में उन्होंने देशभक्ति के मायने बदलकर रख दिए और मातृभुमि के प्रति कर्तव्य कैसे निभाया जाता है, इसकी अद्भुत मिसाल दी। हम भगत सिंह को हमेशा याद रखे और उनके विचार धारा पर चलने का संकल्प लेते है उन होने देश को आजाद करने में अपनी एहम भूमिया निवायी है महान क्रांतिकारी भगत सिंह को श्रद्धा पूर्वक नमन किया। भगत सिंह अन्याय के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक थे। उन्होंने क्रांति का जो बिगुल फूंका,उसके चलते ही हमे 1947 में आजादी मिली। उनका बलिदान हमे हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। शहीदो के रास्ते पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। चौ.रूपेश खिरवार ने कहा कि भगत सिंह शहीद भले ही एक अरसा बीत चुका है पर अभी भी उनके विचार उतने प्रासांगिक है यह विचार वक्ताओं निराला भगत सिंह के विचार आज का समय और हमारी जिम्मेदारी विषय पर विचार गोष्ठी में कही। रवि फौजदार ने बताया कि भारत जब भी अपनी आजादी याद करते है हुए गर्व महसूस करता है तो उसका सिर उन शहीदों के लिए जरूर झुकता है जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया है। विचार गोष्ठी में चौ.रूपेश खिरवार, रवि फौजदार, पवन चौधरी, लोकपाल सिंह चाहर, शिवम चौधरी, पंकज फौजदार, अतुल चौधरी, रोहित फौजदार, नीरज चौधरी, विकास चाहर, कन्हिया परिहार, निशांत परिहार, अजीत चाहर, विकास चाहर, सौरव खिरवार, रनवीर खिरवार, तनु खिरवार, हरदेव चौधरी, अभिषेक चौधरी, रोहित छौकर, सिशान्त चौधरी, मोहित खिरवार चौधरी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र