Translate

Thursday, September 26, 2019

सेमरपहा सड़क बनी तालाब,दे रही है मौत को दावत


रायबरेली ।। लालगंज क्षेत्र के सेमरपहा रोड की सड़क बारिश में तो तालाब जैसी दिख जाती है मगर इस सड़क में इतने गड्ढे हैं कि इसमें आए दिन दुर्घटनाएं हो रही। वहीं सरकारी अधिकारी इतने लापरवाह व मदमस्त हो गए हैं कि उन्हें तालाब जैसी सड़के दिखाई नहीं पड़ रही हैं। तभी तो सड़कों में बने गड्ढे अधिकारियों को दिखाई नहीं पड़ रही है। लालगंज नगर पंचायत चौराहा यशपाल कपूर मार्ग व पौसला सेमरपहा गांव के अंदर नेशनल हाईवे की सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं।और सड़के पूरी तरह तालाब का रूप ले रही है। बदहाल सड़कों से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वही गेगासों, अंबारा, शोभवापुर ,रालपुर, दोसड़का व खजूर गांव की तरफ से लालगंज आने का मार्ग पूरी तरह बदहाल, गढ्डा युक्त, कीचड़ युक्त मार्गो से लोगों को गुजरने  के लिए मजबूरी का सबब बना हुआ है।
वहीं स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से सड़क को ठीक करने की गुहार भी लगाई है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सफाई कर्मियों का काम कागजों पर सीमित कीचड़ से पटी नालियां हो रहीं जलभराव

  1. स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां


डीह,रायबरेली।। जहाँ पर प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तरह तरह की योजना के माध्यम से लाखों रुपये खर्च करके गांवों को स्वच्छ बनाने का कार्य कर रही है और साफ सफाई करने के लिए गांवों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है लेकिन गाँवों में तैनात सफाई कर्मी केवल कागजों तक ही सीमित हैं अगर क्षेत्र में देखा जाए तो कुछ ही सफाई कर्मी ग्रामपंचायत में तैनात मिलेंगे और बाकी सफाई कर्मी अपना समय बिताने के लिए कस्बे में होटलों पर बैठ कर या ब्लॉक परिसर में बैठ कर बिता रहे  हैं जिससे इस समय बारिश के मौसम में गांवो की नालियां कीचड़ से पटी हैं और बारिश का पानी सड़कों पर भरा है डीह क्षेत्र के कस्बा डीह में अस्पताल रोड से भीरा मोहल्ला से होकर पावर हाउस से टेकरी रोड में मिलने वाले खड़ंजे के बगल में नाली कीचड़ से पाटे होने के कारण खड़ंजे पर पानी भरा है।वंही रामलीला मैदान से पुरानी बाजार से होकर अंसारी मोहल्ला से होकर पी एच सी डीह को एक इंटरलॉकिंग जाती है इस रास्ते के दोनो बगल नाली बनी है लेकिन पुरानी बाजार में दुकानदारों ने नाली को पाट कर अपनी दुकान लगा रखी है जिससे आये दिन इस रास्ते में जाम लगा रहता है यही नही नालियां पटने के कारण रास्ते मे कीचड़ और जलभराव रहता है इसी कीचड़ युक्त रास्ते से लोग बाबा गल्थरेश्वर धाम पूजा करने के लिए भी जाते हैं और मरीज इलाज करवाने पीएचसी जाते है सफाई कर्मियों के इस रवैये से लोगों में रोस व्याप्त है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाबदर चल रहे अपराधी को अवैध शाश्त्र व जिंदा कारतूस के साथ सलोन पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल


रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक के  निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत दिनांक 26 सितंबर 2019 को थाना सलोन रायबरेली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर जिला बदर अपराधी नफीस घोसी पुत्र बशीर घोसी निवासी घोसी का पुरवा मजरे अशिकाबाद थानां सलोन रायबरेली को बनिया कुंवा थानां सलोन से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी जमतलाषी कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस  12 बोर बरामद किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छापा मार पुलिस ने शस्त्रों का भारी जखीरा बरामद किया दो गिरफ्तार

          
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव कुमार जी के सख्त निर्देशन मे घाटमपुर पूलिस ने सागरपुरी मे मुखबिर की निशानदेही पर शस्त्रा निर्माण फैक्ट्री मे  छापा मारा ढेर सारे हथियार बरामद किया मौके पर पकडे गए आरोपियों मै पसवारा,महोबा निवासी रामदास एवं शबरी को रंगेहाथो पकडा गया जिन्हे आर्मसएक्ट मे विरूद्ध कर जेल भेजा।

नंगला स्वरूप में आए नए पंचायत सेक्रेट्री द्वारा विकास कार्य शुरू हुआ


आगरा।।एत्मादपुर के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप में पंचायत त सेक्टरी के द्वारा विकास कार्य को तेजी से बढ़ावा दिया और जो पानी की समस्या थी उसके लिए उन्होंने सफाई कर्मचारी ज्ञानचंद व चंद्रगुप्त जी से कहकर नाली की सफाई कराना शुरू कर दिया इस कार्य को देखकर गांव की जनता आशुतोष जी पंचायत सेक्रेटरी से उनके कार्य से बहुत खुश है और कार्य होने की उम्मीद भी पाई जाती है जो उन्होंने कहा उसे तुरंत करके दिखा रहे हैं क्योंकि कल बीता हुआ मीटिंग में आए थे तभी गांव वालों ने उस नाली के बारे में उनसे शिकायत की और कहा नाली का गंदा पानी निकलने से आम  पब्लिक को गांव से निकलने में बहुत बड़ी परेशानी हो रही है  इस बात को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सेक्टरी आशुतोष जी ने दूसरे ही दिन नाली पर सफाई कार्य शुरू करा दिया ग्राम पंचायत की जनता का कहना है अधिकारी हो तो ऐसे जो कहते हैं करते भी हैं आशुतोष जी से जनता बहुत खुश है और धन्यवाद देती है

अनिल कुमार सत्संगी एत्मादपुर संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंच का संचालन करें मीना मंच की बालिकाएं सरिता सिंह


बछरावां रायबरेली।। समग्र शिक्षा अभियान जेंडर इक्विटी के तहत बालिकाओं को मुखर निडर साहसी उत्साही बनाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय पपेट एवं थिएटर कार्यशाला जनपद के केजीबीवी बछरावां में विगत 23 सितंबर से संचालित किया जा रहा है आज चौथे दिन राज्य परियोजना कार्यालय से सरिता सिंह राज्य परामर्शी एसएसए तथा सहयोगी यूनिसेफ द्वारा जनपद स्तरीय पपेट एवं थिएटर कार्यशाला का अवलोकन किया उन्होंने केजीबीवी का भी निरीक्षण किया कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां पदम शेखर मौर्य संदर्भ दाता वार्डन समस्त सुगम करता तथा प्रतिभागी बच्चों ने स्वागत किया उन्होंने कार्यशाला में शामिल बच्चों से पपेट एवं थिएटर के बारे में जानकारी हासिल की बच्चों का उत्साह उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति बच्चों के उल्लास उत्साह और उमंग को देखकर प्रभावित हुई उन्होंने कहा कि थिएटर के माध्यम से जो बच्चे अपनी बात कभी भी नहीं कह पाते वे थिएटर और पपेट के द्वारा सशक्त अभिव्यक्ति कर सकते हैं उन्होंने बच्चों को स्वच्छता सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों से बचने उनका सामना करने समुदाय को जागरूक करने पर बल दिया उन्होंने प्रशिक्षण प्रभारी एसएस पांडे से सशक्त एवं प्रभावशाली मीना मंच के संचालन की बागडोर संभालने के लिए बालिकाओं को आगे लाने की बात कहीं उन्होंने बच्चों उन्होंने बच्चों द्वारा पॉलिथीन का प्रयोग ना करें शौचालय निर्माण उसके प्रयोग आओ स्कूल चले हम जैसे लघु नाटक की सराहना की खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य ने कहा कि विकासखंड के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मीना मंच का गठन करा कर बच्चों का जीवन कौशल विकास कराया जा रहा है बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने बताया कि इस कार्यशाला में केजीबीवी मॉडल मीना मंच तथा कई पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 30 बालक एवं बालिका शामिल है प्रशिक्षक रिचा गोस्वामी मिथिलेश एवं सहयोगी प्रशिक्षक रुचि लोगानी ने बताया कि सभी प्रकार के पपेट तथा थिएटर रंगमंच पर प्रदर्शन के लिए इनके झिझक को दूर किया गया है इस अवसर पर सभी पावर एंजेल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया  कार्यशाला में सहयोग वेद प्रकाश शुक्ल नोडल बालिका शिक्षा शीलू पांडे प्रभारी वार्डन पूर्ति द्विवेदी वीरेंद्र कुमारी सीमा कुमारी ममता रानी ज्योति पटेल अनामिका शुक्ला संगीता गौतम शिक्षा दीक्षित सहित अन्य सुगम करता द्वारा किया गया कार्यशाला का संचालन स्वाति रश्मि रिंकी रेनू आराध्या राजनंदनी प्रिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा आभार शालिनी पावर एंजेल द्वारा व्यक्त किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, September 25, 2019

सेंट्रल ज़ोन के 41वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में लगभग 30 शोध पत्र पढ़े जाएंगे


फिरोजाबाद।। इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी सेंट्रल ज़ोन का 41 वां वार्षिक सम्मेलन होटल जे.पी.पैलेस, आगरा में 27 से 29 सितंबर तक आयोजित किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड एवं छत्तीसगढ़ के डॉक्टर प्रतिभाग करेंगे। सेंट्रल ज़ोन के 41वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य, सैक्स एवं गम्भीर मानसिक विकारों पर गहन मंथन किया जाएगा तथा विभिन्न मानसिक रोगों पर किये गए शोधों पर लगभग 30 शोध पत्र पढ़े जाएंगे और विशेषज्ञों द्वारा जानकारीयां दी जाएंगी। इसी क्रम में 26 सितंबर को सायं 4 बजे होटल आरेंज, प्रतापपुरा रोड़, आगरा में प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया है। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, September 24, 2019

ग्लोबल स्ट्राइक सप्ताह एवं जनआधार कल्याण समिति के पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत इस्लामियां इण्टर कॉलेज में जनजागरूकता का कार्यक्रम मनाया गया


फिरोजाबाद।। पर्यावरण की रक्षा के लिए विश्व के 90 देशों में ग्लोबल क्लाइमेट स्ट्राइक सप्ताह मनाया जा रहा है। इस जन जागरूकता कार्यक्रम में रेड टेप मूवमेंट व अन्य सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ साथ बच्चे भी शामिल हैं। जनपद फिरोजाबाद में भी ग्लोबल स्ट्राइक सप्ताह एवं जनआधार कल्याण समिति के पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को इस्लामियां इण्टर कॉलेज में जनजागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें रेड टेप मूवमेंट सहित विद्यालय के दिलशाद इलाही, वसीम इलाही, मोहम्मद आजाद, कुमर अशरफ अली, यूनुस मलिक व अन्य शिक्षकगण और बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने लाल रंग का फीता बांधकर किया और संस्था के उपाध्यक्ष नाज़िम रसूल ने प्रकृति के संरक्षण की शपथ दिलाई।इस अवसर पर इस्लामियां इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य आबाद हुसैन ने जनआधार कल्याण समिति द्वारा पर्यावरण हित में किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए हवा, पानी और मिट्टी की मानव जीवन में आवश्यकता को समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करने, वर्षा के जल का संचयन करने तथा पॉलीथिन बैग और धुंए वाले वाहनों का प्रयोग न करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य आबाद हुसैन सहित जनआधार कल्याण समिति के अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, सदस्य गौरव वर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चिराग सोसाइटी फिरोजाबाद ने राजकीय बाल गृह स्थित बाल कल्याण समिति के कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया


फिरोजाबाद।। चिराग सोसायटी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश स्वास्थ अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ सेवाओं की बेहतरी को लेकर चर्चा जारी। समावेशी स्वास्थ्य सुरक्षा फॉर्म (sss  forum) उत्तर प्रदेश, ऑक्सफैम इंडिया तथा नव भारतीय  नारी विकास समिति के निर्देशन में चिराग सोसाइटी फिरोजाबाद ने राजकीय बाल गृह स्थित बाल कल्याण समिति के कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित नगर के गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग और अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यशाला की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति फिरोजाबाद की सदस्य संगीता पाण्डे और संचालन शारिक जहीर ने किया। कार्यशाला में सदभावना वेलफेयर सोसायटी के सचिव निर्भय गुप्ता ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि इन योजनाओं का सीधा लाभ पात्रता की श्रेणी में आने वाले बहुत से कमजोर आय वर्ग के लोगों को नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए हम सभी को भी प्रयास करना चाहिए। धर्म गुरु सैय्यद शादी क़ासमी ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में चिराग सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मन्दिर, मस्जिद, गुरद्वारा और चर्च के माध्यम से भी सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाते हुए जागरूकता लाई जा सकती है। जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने सरकारी अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए अस्पताल परिसर के सभी मुख्य स्थानों व कमरों में CCTV कैमरे लगाने और कमजोर व मध्यम आय वर्ग के मरीजों को योजना का प्रपत्रों की जांच के आधार पर सीधा लाभ उसके बैंक के खाते में दिया जाने का सुझाव रखा जिससे मरीज अपना बेहतर इलाज अच्छे से कहीं भी करा सके। कोमल फाउंडेशन के प्रतिनिधि अश्वनी कुमार राजौरिया ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता लाने हेतु प्रयास किये जाने की बात रखी। यूनीसेफ के प्रतिनिधि संजीव शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए आयुष्मान योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी। शारिक जहीर, मुख्तार आलम, जगजीवन राम व अन्य प्रतिनिधियों ने भी स्वास्थ्य सेवाओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूनम सविता, वसीम कमर, नीलम, भारती सोनकर, शाहनवाज, दिलीप शर्मा,फिरदोस अंजुम, जीत चांदना सोहेल अब्बास सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 23, 2019

RBSK टीम के सदस्य राजीव कुमार ने रक्तदान कर बचाई मासूम की जान


फिरोजाबाद।। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के सदस्य राजीव कुमार ने मदनपुर ब्लॉक के गांव मलाहपुर निवासी सुनील की चार साल की बेटी को ऑपरेशन के समय जरूरत पड़ने पर खून देकर जान बचाई।मासूम लक्ष्मी के दिल में  जन्म से ही छेद था लेकिन माता पिता इससे अंजान थे। बीमारी का पता उस समय चला जब जांच के लिए RBSK की टीम गांव में पहुंची। इसका इलाज महंगा तथा परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण RBSK टीम ने लक्ष्मी की जिम्मेदारी ली और उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां गुरुवार को उसका सफल ऑपरेशन हो गया। इस दौरान जरूरत पड़ने पर RBSK टीम के सदस्य राजीव कुमार ने अपना रक्त देकर मासूम बच्ची की जान बचाई। जानकारी होने पर मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ. एस.के.दीक्षित व अन्य सदस्यों ने इसके लिए बधाई दी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र