Translate

Wednesday, September 18, 2019

पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम 1994 के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम 1994 के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम 1994 के अन्तर्गत पंजीकृत केंद्रों में से नवीनीकरण हेतु लम्बित पत्रावलियों के निस्तारण हेतु भारत सरकार के स्तर से प्राप्त नवीन निर्देशों के अनुसार सदस्यों द्वारा विचार विर्मश किये जाने के उपरान्त पंजीयन व नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन प्राइवेट नर्सिंगहोम में अल्ट्रासाउण्ड का पंजीयन है और रिनीवल का कार्य होना है। उन नर्सिंगहोम का निरीक्षण कर लिया जाए तथा यह भी देख लिया जाए कि पंजीयनकर्ता वर्तमान में सम्बन्धित नर्सिंगहोम में कार्यरत है या नहीं पति पत्नी दोनों के पंजीयन होने की जाँच की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि समय समय पर अल्ट्रासाउण्ड पंजीयन का निरीक्षण किया जाए। अगर किसी अस्पताल द्वारा गर्भपात की जाँच की जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नये पंजीयन के लिए एम0बी0बी0एस0 स्क्रीनिंग कराने के बाद ही किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार आर्या सहित अन्य अधिकारीगण तथा समिति के सदस्य ओंकार मनीषी वरिष्ठ पत्रकार सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेरणा एप से शिक्षकों का मात्र उत्पीड़न होगा इसलिए शिक्षक इसे डाउनलोड नहीं करेगे : जोगेश पाली


शाहजहाँपुर। परिषदीय शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति एवं अन्य सूचनाओं के लिए विभाग द्वारा बनाई गयी प्रेरणा एप का शुभारंभ  मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था और जिसको 5 सितम्बर से पूरे प्रदेश में लागू होना था परन्तु शिक्षक संगठनों द्वारा इससे शिक्षक उत्पीड़न एवं डाटा का गलत प्रयोग होने की बात कहकर बहिष्कार कर दिया। जिसके उपरान्त शासन के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र संगठनों को आमंत्रित कर प्रेरणा एप डाउनलोड करने हेतु काफी समझाया परन्तु प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल संघ एवं अनुदेशक संघ के पदाधिकारियों ने एप डाउनलोड करने से साफ इन्कार कर दिया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने अपने कार्यालय में शासन के निर्देशानुसार शिक्षक संगठनों को दोपहर 1:30 बजे से सभी संगठनों को एक एक घंटा प्रेरणा एप के फायदे और शासन के निर्देश बताकर प्रेरणा एप सभी शिक्षकों को एप डाउनलोड करने को बुलावा भेजा था। सर्वप्रथम प्राथमिक शिक्षक संघ को आना था परन्तु समस्या एक होने के कारण एकजुटता दिखाते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ , जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के त्यागी गुट एवं दिनेश प्रताप गुट सहित अनुदेशक संघ ने एक साथ वार्ता हेतु पहुँचे । जिन से बीएसए राकेश कुमार ने कहा कि संगठनों के विरोध के कारण एप पर अभी शिक्षक उपस्थिति अनिवार्य नहीं है केवल कायाकल्प योजना तथा अन्य सूचना अपलोड करनी हैं साथ ही सभी प्रकार के अवकाश अब एप के माध्यम से ही स्वीकृत होगे । इसलिए सभी शिक्षक इस एप को डाउनलोड कर ले जिससे आवश्यकता के अनुसार विधालयों की व्यवस्था के लिए विभाग कार्य योजना बना सके। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करते हुए जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने कहा कि जनपद के समस्त शिक्षकों ने सदैव शासन एवं विभागीय निर्देशों का अनुपालन किया और सदैव अपने दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण निष्ठा से किया हैं  लेकिन अब शासन विभिन्न आदेश कर शिक्षकों को समाज में बदनाम कर बेसिक शिक्षा का निजीकरण करने का प्रयास कर रहा है जिसका परिणाम है कि आज समस्त शिक्षक आन्दोलित हैं और प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अपने मान सम्मान की रक्षा हेतु प्रेरणा एप को बिलकुल स्वीकार नहीं करेंगे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ (त्यागी गुट) के जिलाध्यक्ष जोगेश पाली ने कहा कि पहले विधालयों पर्याप्त शिक्षक एवं आवश्यकता विभाग को पूर्ण करना चाहिए और व्यावहारिक समस्याओं को समझना चाहिए। प्रेरणा एप से शिक्षकों का मात्र उत्पीड़न होगा इसलिए शिक्षक इसे डाउनलोड नहीं करेगे और संघ का जो प्रांतीय निर्देश होगा उसी के अनुसार आन्दोलन करेंगे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ (दिनेश प्रताप गुट)  के जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने कहा कि शिक्षक अपने उपस्थिति से नहीं घबरा रहा हैं यदि शासन और विभाग उपस्थिति देखना चाहता है तो बायोमेट्रिक्स लगवा दे साथ ही जब अन्य में भी शासन को सेल्फी से उपस्थिति लेना चााहिये प्रांतीय जूनियर हाईस्कूल अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार अग्निहोत्री एवं जिला अध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि शासन अनुदेशकों के विरुद्ध लगातार उत्पीडा़त्मक आदेश कर रही हैं जब तक अनुदेशकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता हैं तब तक कोई अनुदेशक प्रेरणा एप डाउनलोड नहीं करेगा। वार्ता में प्राथमिक शिक्षक संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश मिश्र, कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, सरताज अली, यशपाल सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री विश्राम सिंह, संदीप मिश्र, अनिल पाठक, अरविन्द सिंह चौहान, बलवीर सहाय, प्रदीप सिंह, रामसेवक शर्मा, अनुदेशक संघ के अमन अवस्थी,शोयेब अहमद आदि थे।            

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र                   

Tuesday, September 17, 2019

गुजरात से लखीमपुर आ रहा गैस से भरा टैंकर पलटा, कोई अनहोनी नहीं


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मैगलगंज,लखीमपुर खीरी।। चौकी क्षेत्र औरंगाबाद के गुरुनानक डिग्री कालेज के पास आज सुबह गैस से भरा टैंकर पलट गया, जिससे क्षेत्र में बड़ी अनहोनी होने से बची सूचना पाते ही डायल १००एवं एस आई लालबहादुर कटारिया मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर लोगों को सचेत किया।

रोटरी क्लब इलीट का सातवां अधिष्ठापन समारोह,अस्मा शम्स,मजहर अब्बास सम्मानित


मधुकर राव मोघे ब्युरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। रोटरी क्लब कानपुर इलीट का अधिष्ठापन समारोह गेंजेस क्लब के रूबी हाल में संपन्न हुआ, समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु थे इस समारोह में 29 महिलाओं को उनके क्षेत्र उपलब्धि पूर्ण कार्यों हेतु महिला सशक्तिकरण सम्मान से नवाजा गया तो मजहर अब्बास नकवी व जिया अस्मा शम्स को कौमी एकता अवार्ड दिया गया, सनातन व इस्लाम की गंगा जमुनी तहजीब पर इंडियन इस्लामिक रिसर्च ऑर्गनाइजेशन की श्रीमती अस्मा शम्स ने वेद व पुराणों के हवाले से कौमी एकता की बात करते हुए सनातन व इस्लाम की स्वीकृति सोच पर विचार प्रकट किए इस अवसर पर क्लब के कार्यक्रमों में सहयोग के लिए विभिन्न संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया क्लब द्वारा इस अवसर पर नवनियुक्त डीआरएससी काशीपुर के रोटेरियन देवेंद्र अग्रवाल का सम्मान किया गया साथ ही वर्ष 2021-22 के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ रोटेरियन मुकेश सिंघल को सम्मानित कर स्वागत किया गया इस समारोह के पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु ने क्लब का आधिकारिक भ्रमण किया वर्ष 2018-19 के अध्यक्ष विजय दुग्गल ने वर्ष 2019-20 हेतु अध्यक्ष पद का भार विवेक पांडे को दिया व सचिव विकास पांडे ने अनुराग पांडे को सचिव पद का भार दिया अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन में मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु ने क्लब के कार्यो की समीक्षा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए क्लब के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए जागरूक कार्यक्रम की सराहना की इस अवसर पर अलीगढ़ हाथरस बरेली काशीपुर पीलीभीत आदि शहरों से भी रोटरी सदस्यों ने प्रतिभाग ताकि कार्यक्रम में मथुरा के पार्षद रश्मि शर्मा बरेली के कांग्रेश प्रदेश महासचिव स्वप्निल शर्मा फिरोजाबाद से लक्ष्मीकांत बंसल सहित क्लब के आशीष मिश्रा आशीष अग्रवाल नैना सिंह गौतम टंडन आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने किया।

चिल्ड्रेन होम को हर सम्भव सहायताका दिया वचन

  
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । रोटेरियन मुकेश  सिंघल गवर्नर  वर्ष 2021 -22 रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 आज  सुभाष चिल्ड्रन होम के 19 राजीव   विहार मछारिया रोड नौबस्ता कानपुर बच्चों को फल  दूध पाउडर सेब केला  आदि वितरित किए उन्होंने सुभाष चिल्ड्रन होम की परवरिश एवं बच्चों से बातचीत करने के बाद कहा कि निश्चित रूप से  रोटरी क्लब कानपुर  त्रिमूर्ति  एवं सुभाष चिल्ड्रन  होम के द्वारा किया जा रहा जा  कार्य सराहनीय है  हम अपने  स्तर पर हर संभव सहयोग करने के लिए आपका तैयार हैं इस अवसर पर  रोटरी क्लब   त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष  सतीश गुप्ता ने कहा  कि हमारा क्लब उम्र से इस फोन के विकास एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहता है इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल रोटी क्लब अलीगढ़ पैंथर के अध्यक्ष तपेश रोटी क्लब दूध के अध्यक्ष एवं सुभाष चरण कृतिका श्रीमती आशा वचन सहायक अधिकारी ला पांडे चाइल्डलाइन कार्यकर्ता गौरव सचान चाइल्डलाइन समन्वयक प्रतीक धवन रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के अध्यक्ष एवं सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सहित 2 दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित थे।

किशोरी के अपहरण के मामले में दो समुदायों के बीच हुआ बवाल,मोके पर डीएम, एसएसपी, आईजी, विधायक पहुंचे


आगरा।। जनपद के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव सैमरा में बवाल शाम को सुलग उठा। यहां एक किशोरी लापता है। उसके अपहरण का आरोप दूसरे समुदाय के युवक पर है। देर शाम किशोरी के अपहरण के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए। सैकड़ों लोगों ने आरोपी पक्ष के मकान पर हमला बोल दिया। घरों और वाहनों में आग लगा दी। इस घटना के बाद तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। किशोरी पक्ष के सैकड़ों लोग आरोपी युवक के घर पहुंच गए। लोगों ने यहां आरोपी के मकान पर हमला बोल दिया। घर के बाहर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घर में भी आग लगा दी। इस घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। लोगों ने पुलिस को बवाल की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के थानों से मदद मांगी। डीएम, एसएसपी, आईजी, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान मौके पर पहुंचे गये है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद राजबहादुर यादव को अमिताभ बाजपेयी ने दी श्रद्धांजलि

   

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर विधानसभा मे बिधनू ब्लॉक के ग्राम- गढ़ेवा मोहसिनपुर के शहीद हुए लाल राजबहादुर यादव जो हैदराबाद के सिंकदराबाद में ट्रैनिंग के दौरान शहीद हो गये थे। आज दिनांक 17.09.19 को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा वहां पर जाकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने श्रधांजली दी। जनसेवा उमड पडा जिसने सुना सारे काम छोड पार्थिव शरीर देखने दौड पडा वही बहुतेरे तो भाउक हो सबक कर रोपडे।

एन्टीना रोमियो टीम के हत्ते चढा 294का मुकदमा पंजीकृत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आज थाना बिठूर पर एंटी रोमियो टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान 294 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा कल भी एंटी रोमियो टीम के द्वारा एक मुकदमा अंतर्गत धारा 294 आईपीसी पंजीकृत कराया गया एवं निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत कल और आज एक एक 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तारी संदिग्ध व्यक्ति की गई इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाले सभी हॉटस्पॉट को चेक नियमित रूप से किया जा रहा है और संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ चेतावनी पत्र आदि की कार्रवाई की जा रही है।

किसानों ने लेखपाल पर किसान सम्मान निधि योजना के तहत अवैध वसूली का लगाया आरोप


पुवायां,शाहजहांपुर।।केंद्र की सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से हर किसान को 1 वर्ष में ₹6000 देने का वादा किया लेकिन राजस्व विभाग की अनदेखी के चलते किसान लगातार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र बंडा के गांव सैदापुर डावचाट का है। गांव के एक दर्जन से ज्यादा किसानों ने संपूर्ण समाधान दिवस दीए गए प्रार्थना पत्र में  आरोप लगाते हुए बताया कि उनके गांव में किसान सम्मान निधि के फार्म जमा किए थे तो साथ-साथ प्रति किसान ₹500-500 रुपए लिए थे और कहा था सम्मान निधि फार्म फीड करवाने में खर्चा आता है और अधिकारियों को भी देने होते हैं लेकिन किसानों के खातों में अभी तक कोई भी किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया है। लेखपाल की अनदेखी के चलते गांव के सभी किसान किसान सम्मान निधि पाने से वंचित रह गए हैं और किसानों ने बताया कि जब लेखपाल से बात करते हैं या पूछते हैं तो लेखपाल शालिनी शर्मा अभद्रता से बात करती हैं। उक्त लेखपाल के खिलाफ किसानों में भारी रोष है। संपूर्ण समाधान दिवस मंडला आयुक्त बरेली रणवीर प्रसाद से सभी किसानों ने मांग की है कि उक्त लेखपाल पर कठोर कार्रवाई करते हुए निलंबित किया जाए और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जमा के आवेदन पत्रों की जांच करा कर किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाए। कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने उप जिलाधिकारी सौरभ भट्ट को निर्देशित करते हुए  कार्रवाई करने को कहा अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से छूटे हुए किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता है या नहीं? इस दौरान विनोद कुमार, फतेह चंद, चुन्नी लाल, हरनाम, वीरेंद्र, सुरेंद्र, रघुनाथ के साथ तमाम किसान मौजूद रहे।

राजीव कुमार कुशवाहा संवाददाता पुवायां  
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

अधिकारी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुने एवं समस्याओं के निराकरण में दे विशेष ध्यान : डीएम

समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने 2 गरीब महिलाओं को आवास हेतु चयनित भूमि का दिया स्वीकृति पत्र

रायबरेली।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील सदर में अधिकारियों की पोषण माह की रिपोटिंग करने के लिए ड्यूटी लगी हुई थी जिसमें डीपीआरओ, बीएसए, डीएसओ आदि अधिकारियों ने अभी तक यूजर आईडी के माध्यम से सूचनाओं को अपलोड नही की है तो तत्काल यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से रिपोर्ट को अपलोड करें। पोषण सम्बन्धित अपलोड का प्रशिक्षण भी सदर तहसील में प्रोजेक्टर में माध्यम से सूचनाओं को अपलोड करने का प्रशिक्षण पुनः दिया गया ताकि कही कोई जानकारियां न हो तो उसे तत्काल दुरूस्त कर लें। तहसील सदर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि सर्म्पूण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की जन समस्याओं को को अंदेखी न करें। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गम्भीरता व सवेदनशीलता के साथ सुना और उसका समस्याओं के निस्तारण समय से करने के निर्देश दिये।डीएम-एसपी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस आदि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है। अधिकारी संवेदनशीलता व गम्भीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें।छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गम्भीरता से लें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये और शिकायतों को निस्तारण पेपर पर ही नही बल्कि जमीनी स्तर पर भी किया जाये। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि गरीब दो महिलाओं को आवास निर्माण हेतु भूमि का चयनित किया गया है जिसका स्वीकृति पत्र डीएम-एसपी द्वारा दोनों महिलाओ को दिया गया। स्वीकृति पत्र पाकर दोनों महिलाए भावुक हो गई। जिलाधिकारी ने सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आम जन की समस्याओं/ फरियादियों को सुना और उनके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम खजुरहा के एक फरियादी ने फरियाद की कि गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा कोटे से ईपोस्ट मशीन उठा ले गया है। जिसपर एसपी ने एफआईआर लिखवाने के निर्देश दिये। ग्राम अमावा के एक फरियादी ने अवैध कब्जा हटवाने, बारा गावं की एक महिला ने कहा कि पड़ोस के लोगों द्वारा हमारा नीम का पेड़ उखाड दिया गया है। गढ़ीटुडर गांव के एक व्यक्ति ने कोटेदार द्वारा राशन न दिये जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित प्रकरणों में रूचि लेकर कार्यवाही कर प्रकरणों का निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, जिला पूर्ति, वन, पुलिस, समाज कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, ब्लाक, बिजली आदि विभागों की शिकायत प्राप्त हुई जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही करके निस्तारण करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी व तहसीलदार अमिता यादव, सीओ सीटी गोपीनाथ सोनी, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि जनपदस्तरीय अधिकारी लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र