शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि डालमिया भारत शुगर एण्ड इण्डस्ट्रीज लि0 शुगर यूनिट-निगोही द्वारा रोड राट (लाल सड़न रोग) बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली का मुख्य उद्देश्य किसानों में लाल सड़न रोग के प्रति जागरूकता एवं इससे बचाव के उपायों को किसानों के बीच पहुँचाना है। यह जागरूकता रैली चीनी मिल क्षेत्र के 500 ग्रामों में जाकर गन्ना किसानों को जागरूक करेगी तथा किसानों को इस रोग के लक्षणों इससे होने वाले नुकसान एवं उपचार के बारे में बतायेगी। लाल सड़न रोग एक कवक जनित रोग है जो कि मुख्य रूप से गन्ना प्रजाति को0 0238 में तेजी से फैल रहा है। चीनी मिल क्षेत्र में लगभग 90 प्रतिशत से अधिक रकबा इसी प्रजाति का है। ऐसी स्थिति में किसानों के बीच इस रोग की पहचान एवं बचाव का प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। जागरूकता रैली के दौरान चीनी मिल के गन्ना विकास सहायकों व अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जायेगी। गन्ना प्रजाति को0 0238 की बुवाई कम करें तथा इसके स्थान पर अन्य प्रजातियों जैसे को0 0118, को0लख0 94184, को0षा0 8272 एवं को0 98014 की बुवाई करें। एक ही प्रजाति के गन्ने की बुवाई न करें एवं फसल चक्र अपनाये। बुवाई के समय 10 कि0ग्रा0 प्रति0हे0की दर से ट्राईकोडर्मा का उपयोग करें तथा गन्ना बीज उपचारिता करने के उपरान्त ही गन्ने की बुवाई करें। बुवाई हेतु गन्ना बीज नर्सरी से ही लें। रोग ग्रसित पौधों को निकाल कर अन्यत्र कहीं जला दें तथा प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर डालें। रोग ग्रसित खेत से बीज गन्ना कदापि न लें व रोग से ग्रसित पौधे गन्ने की पेड़ी न लें। रैली का शुभारम्भ चीनी मिल के कुलदीप कुमार (अध्यासी) खुशीराम, जिला गन्ना अधिकारी, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। शुभारम्भ के समय सर्वेश शर्मा, ज्ये0 गन्ना विकास निरीक्षक, निगोही, चीनी मिल के देवदत्त शर्मा, रूपलाल, धर्मेन्द्र सिंह, प्रदीप पवार, योगन्द्र शुक्ला, अंजनी सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र