Translate

Saturday, September 14, 2019

।। इन्द्रानगर खबर का असर।। शुभसंस्कारं के पास का गढा कई माह बाद तो पा गया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । अगर जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की चेतना जगती रहे तो जनता और मीडिया क्यो कर हल्ला मचाए। ऐसा इस लिए कहना पडता है कि ये ही जनता के टेक्स पर सरकार चलती है यह हम नही अपने यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का कहना है। क्योकि हर चुनाव मे इन्हीं के वोटों से सेहरा अन्धता है। जिस गढा को जलनिगम के लोगो ने लीकेज बनाने के बाद तोप दिया यही काम अगर पहले करदिया जाता तो कम से कम दर्जनो लोग चिकनी मिट्टी मे फिसल कर गिरे और चुटहिल हो ग ए आधा दर्जन करे फसी फिर उन्हे बा मुश्किल निकाला गया इधर आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल ने बताया मीडिया के सहयोग से प्रशासन जाग गया वर्ना अभी और हादसे होते जबकि अभी इससे भी बडा किम बाकी है देखे कब पूरा होता है।

खराब ऊबड़खाबड़ मार्ग पर ट्रेक्टर पल्टा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सुजातगंज में सीओडी क्रासिंग से श्यामनगर जाने वाली रोड के बुरे हालात है पर प्रशासन का कोई ध्यान नही जा रहा है कई महीनों से इस रोड की दशा इतनी दयनीय है कि लगातार इस सड़क पर दो पहिया व अन्य वाहन बुरी तरह धस जाते हैं। दर्जनो दुर्घटनाए हो चुकी है पर किसी भी अधिकारी की आत्मा नही जाग रही है।हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया  एक ट्रेक्टर पलट गया वो तो बैठे लोगो फूर्ती कूद ग ए वरना बडा हादसा हो जाता।

देवर भाभी ने जहर खाकर जान दी

रात से थे गायब सुबह बाजरा के खेत में दोनों के शव मिले

आगरा।। जनपद के थाना डौकी क्षेत्र के गांव मेवली कला में देवर और भाभी ने जहर खाकर की आत्महत्या देवर और भाभी के बीच नाजायज अवैध संबंध बताएं जा रहे है।पुलिस छानबीन में जुट गई है।थाना डौकी क्षेत्र के गांव मेबली कला निवासी नवल सिंह वर्मा का छोटा पुत्र 22 वर्षीय डालचंद और उसकी भाभी ममता देवी पति रंजीत वर्मा शुक्रवार रात को दोनों अचानक गायब हो गए थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने पहले गांव में काफी तलाश की बाद में रिश्तेदारों और परिचितों के यहां फोन किए लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत में युवक और एक महिला का शव बाजरा के खेत में पड़ा देखा तो उसने गांव में जाकर सूचना दी इसके बाद जब ग्रामीण  खेत मैं पहुंचे तो दोनों की शिनाख्त ममता और डालचंद के रूप में हुई दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। इससे अनुमान लगाया गया कि दोनों ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना की जानकारी मिलते ही नवल सिंह के परिवार में कोहराम मचा गया है।  घर की महिला मृतक ममता को बुरी तरह कोर्स रही है। सूचना मिलने पर थाना डौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ग्रामीणों से पूछताछ के बाद दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। हादसे की की खबर मिलते ही ममता के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए थे। नवल सिंह के बड़े पुत्र रंजीत की शादी 2015 में ममता से हुई थी रंजीत का छोटा भाई डालचंद अपनी भाभी ममता की तरफ आकर्षित होने लगा था।देवर भाभी का रिश्ता हंसी मजाक का रहा था। लेकिन एकाएक रिश्ते ने नाजायज संबंध होने लगे थे। शुरुआत में इस रिश्ते के बारे मैं परिजनों को नहीं पता थी। बाद में देवर भाभी  के रिश्तो के बारे मैं परिजनों को भनक लग गई परिजनों ने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया और पहरेदारी भी शुरू कर दी थी। रिश्तो को लेकर रंजीत की अपनी पत्नी ममता से भी मनमुटाव हो गया था। लिहाजा यह माना जा रहा है। की परिजन के रिश्ते में बंधक बनने पर डालचंद और ममता ने एक साथ मरने का फैसला कर लिया था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यातायात नियमो का जो उलंघन करे उसका ही चालान काटे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश मोडक ने 12 सितम्बर  2019 को किये गए अमेनमेन्ट  सरकुलर जारी कर उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिये हैं कि महज कागजात चेक करने के बहाने वाहन चालकों जनमानस का चालान न काटे अपितु जो हेल्मेट रहित, यातायात नियमो,मार्ग पर दर्शाए गए सकेतो का उलंघन करे उसी को दण्डित किया जाए। दो पहिया वाहनों के अलावा एस यू वी जैसे बडे वाहनों को भी नियमो का पालन न करने वालो को भी दण्डित किया जाए उन्होंने ने अपने जारी पत्र मे स्पष्ट किया है कि यातायात नियमो का उलंघन करने वालो के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही समान एवं निष्पक्ष की जाए।

रामचरित कथा का करेगे बखान जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य 16 से 22 सितम्बर तक


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। सनातन मन्दिर  चेतना सोसाइटी के तत्वावधान मे आगामी 16 से 22 सितम्बर से शास्त्रीय नगर स्थित एक्सेल पैलेस मे जगद्गुरु रामभद्राचार्य के मुखार बिन्द से भगवान राम के चरित का बखान करेगे यह जानकारी सनातन मन्दिर चेतना सोसाइटी के प्रमुख अजय मिश्रा ने एक वार्ता के दौरान प्रेस क्लब कानपुर मे पत्रकारो को दी उन्होने बताया कि मनुस्मृति को लेकर जनमानस मे जो भ्रान्तियाँ है उसका महाराज श्री के अमृत वचन से सम्पन्न होगा देश और समाज मे समरसता और सौहार्द लाने के लिए शहर से दूर एतिहासिक व पौराणिक नगरी बिठूर ब्रह्मावर्त मे दो सौ वर्ष पुराने शिव,सूर्य मन्दिर का जीर्णोद्धार कर मनु सतरूपा के मन्दिर के रूप मे स्थापना कराया गया है।उन्होंने कहा हाल ही मे बहरीन मे अपने प्रवास के दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने दो सौ वर्ष पुराने भगवान कृष्ण के मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया इससे हमारी सोसाइटी को बल मिला वही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा1857के बाद पुरातात्विक धरोहरों को सहेजने पर बल दिया है।इस मौके पर दिनेश दुबे,विनय मिश्रा, अनिल पाण्डेय, प्रमोद शुक्ला,कृष्णकांत, एवं मनोज जी मौजूद थे।

रेड रॉट से 0238 बचायें,जीवन मे खुशहाली लायें


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टिलरी यूनिट अजबापुर मिल द्वारा हम सब ने यह ठाना है,लाल सड़न बीमारी से अपना कमाऊ बेटा 0238 को बचाना है अभियान के अंतर्गत व्यापक रूप से फैल रही फफूंदी जनित संक्रामक बीमारी लाल सड़न(रेड रॉट) के बारे में किसानों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से  मोहम्मदी क्षेत्र में तूफानी एंड पार्टी द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन गॉवो में प्रारम्भ कराया गया है।आज इसी क्रम में मोहम्मदी रीजन व ज़ोन के ग्राम धमौल ,मोहम्मदपुर कैमी तथा अमृता- पथेली में नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया गया जिसमें कलाकारों द्वारा बहुत सुन्दर ढंग से इस भयानक बीमारी के बारे में किसानों को मंचन करके दिखाया गया। इस मौके पर सचिव राजीव कुमार सिंह ने कृषको को समय से घोषणा पत्र समय से जमा कर दे।इस मौके पर उपस्थित रीजनल  हेड श्री प्रदीप कुमार मालिक ने किसानों को इस बीमारी की पहचान के बारे में विस्तार से बताया।श्री मलिक ने बताया कि इस रोग के प्रारंभ होने पर सबसे पहले खेत मे कुछ पीले गन्ने दिखाई पड़ते है तथा तीसरी व चौथी पत्ती पर रुद्राक्ष की माला की तरह लाल धारी पड़ जाती है व गन्ना बीच से फाड़ने पर उसमें लाल व सफेद धब्बे दिखाई पड़ते है,तथा पोरियो पर जड़ें निकल आती है। जोनल हेड ब्रजेश मिश्र ने किसानों से अनुरोध किया कि जिस खेत मे लाल सड़न से प्रभावित गन्ने दिखाई पड़े उस पूरी मूढ़ को जड़ सहित निकालकर उसी मूढ़ पर 20 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर डाल दे।ब्लीचिंग पाउडर सभी जोनल कार्यालयों में निःशुल्क दिया जा रहा है।यह घातक बीमारी हवा,पानी,मिट्टी व पहले से ही रोगी बीज के द्वारा फैलता है इसलिये प्रभावित खेत की मेड़बंदी अवश्य करें व थायोफिनेट मिथाइल का स्प्रे करे,ट्राइकोडरमा व पी एस बी को गोबर की खाद में मिलाकर खेत मे डाले।साथ ही साथ  किसानों से यह अनुरोध किया कि केवल 0238 के सहारे किसान न रहे बीमारी को देखते हुये किसान अब भविष्य की गन्ना प्रजातियां जैसे को 0118,को लख 94184, कोशा08272, को 98014 का रकबा भी बढ़ाना शुरू करे जिससे होने वाले किसी भी नुकसान से बचा जा सके। इस मौके पर क्षेत्रीय फील्ड स्टाफ सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

स्काउट गाइड पांच दिवसीय शिविर का हुआ समापन

इंदिरा गांधी एवं सूरजमुखी टोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। नगर में जे पी व पीडी भारतीय इंटर कॉलेज द्वारा चल रहे स्काउट स्काउट गाइड पांच दिवसीय शिविर का समापन मुख्य अतिथि एसडीएम स्वाति शुक्ला विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने किया। स्काउट गाइड द्वारा चल रहे पांच दिवसीय शिविर में बनाई गई टोलियों का निरीक्षण एसडीएम स्वाति शुक्ला व नगरपालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने किया। जिसमें प्रथम स्थान इंदिरा गांधी व सूरजमुखी टोली ने किया।लक्ष्मी व कमल टोली ने द्वितीय स्थान शिवाजी राणा प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त टीमों को स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।स्काउट गाइड मास्टर राकेश सिंह एवं संजय कटियार मौजूद रहे। पीडी भारती से आरती शुक्ला जेपी विद्यालय से नीलम गुप्ता प्रमुख रूप से टोली की देखभाल की टोलियों में विद्यालय से सोनी खुशी दिव्यांशी इकरा वैशाली क्रांति कुशाग्र तौकीर एलियंस सहित विद्यालय के दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पीडी भारती इंटर कॉलेज के प्रबंधक जगदीश गुप्ता प्रेस क्लब अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार संतोष पांडे सोशल मीडिया प्रभारी रितेश शुक्ला गोपाल मोहन रस्तोगी सहित नगर के संभ्रांत नागरिक भी मौजूद रहे।

पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष ने बच्चों को ड्रेस वितरण किया


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुलौली में पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया द्वारा ड्रेस वितरित कि गईं। विकासखंड मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम गुलौली में प्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों को ड्रेस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया विशिष्ट अतिथि अद्वैत कुमार सिंह द्वारा ड्रेस वितरण किया गया।ड्रेस मिलते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई।इस मौके पर आईटी विभाग रितेश शुक्ला शिवम राठौर दीपक गुप्ता रोहित बाजपेई विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

सुरक्षा की पहल अपनों से सी0ओ श्रेष्ठा ठाकुर कोतवाल ने वितरण किये हेलमेट


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे "सुरक्षा की पहल अपनों से"के अंतर्गत मोहम्मदी पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर के निर्देशन में शंकरपुर चौराहे पर कोतवाली मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी द्वारा हेलमेटो का वितरण किया गया।

Friday, September 13, 2019

डालमिया भारत शुगर एण्ड इण्डस्ट्रीज लि0 शुगर यूनिट-निगोही द्वारा रोड राट (लाल सड़न रोग) बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी


शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि डालमिया भारत शुगर एण्ड इण्डस्ट्रीज लि0 शुगर यूनिट-निगोही द्वारा रोड राट (लाल सड़न रोग) बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली का मुख्य उद्देश्य किसानों में लाल सड़न रोग के प्रति जागरूकता एवं इससे बचाव के उपायों को किसानों के बीच पहुँचाना है। यह जागरूकता रैली चीनी मिल क्षेत्र के 500 ग्रामों में जाकर गन्ना किसानों को जागरूक करेगी तथा किसानों को इस रोग के लक्षणों इससे होने वाले नुकसान एवं उपचार के बारे में बतायेगी। लाल सड़न रोग एक कवक जनित रोग है जो कि मुख्य रूप से गन्ना प्रजाति को0 0238 में तेजी से फैल रहा है। चीनी मिल क्षेत्र में लगभग 90 प्रतिशत से अधिक रकबा इसी प्रजाति का है। ऐसी स्थिति में किसानों के बीच इस रोग की पहचान एवं बचाव का प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। जागरूकता रैली के दौरान चीनी मिल के गन्ना विकास सहायकों व अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जायेगी। गन्ना प्रजाति को0 0238 की बुवाई कम करें तथा इसके स्थान पर अन्य प्रजातियों जैसे को0 0118, को0लख0 94184, को0षा0 8272 एवं को0 98014 की बुवाई करें। एक ही प्रजाति के गन्ने की बुवाई न करें एवं फसल चक्र अपनाये। बुवाई के समय 10 कि0ग्रा0 प्रति0हे0की दर से ट्राईकोडर्मा का उपयोग करें तथा गन्ना बीज उपचारिता करने के उपरान्त ही गन्ने की बुवाई करें। बुवाई हेतु गन्ना बीज नर्सरी से ही लें। रोग ग्रसित पौधों को निकाल कर अन्यत्र कहीं जला दें तथा प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर डालें। रोग ग्रसित खेत से बीज गन्ना कदापि न लें व रोग से ग्रसित पौधे गन्ने की पेड़ी न लें। रैली का शुभारम्भ चीनी मिल के कुलदीप कुमार (अध्यासी) खुशीराम, जिला गन्ना अधिकारी, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। शुभारम्भ के समय सर्वेश शर्मा, ज्ये0 गन्ना विकास निरीक्षक, निगोही, चीनी मिल के देवदत्त शर्मा, रूपलाल, धर्मेन्द्र सिंह, प्रदीप पवार, योगन्द्र शुक्ला, अंजनी सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र