Translate

Friday, August 9, 2019

15 अगस्त को रीडिंग मेले में बच्चे पढ़ेंगे किताबें


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुरादाबाद ।। इस बार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद बच्चे किताबें भी पड़ेंगे। शासन की ओर से आए आदेश के तहत विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम के साथ रीडिंग मेले का भी आयोजन होगा। इसके तहत स्कूलों में रीडिंग कॉर्नर बनाए जाएंगे। जहां पर बच्चों को कहानी, कविताएं और महापुरुषों की कहानियां पढ़ने को मिलेंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शासन की ओर से अनिवार्य रूप से रीडिंग मेला आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं इसका उद्देश्य बच्चों में बौद्धिक व तार्किक क्षमता का विकास करना है।

सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। कुंदरकी ब्लाक के हाथीपुर चित्तू गांव में चारों ओर गंदगी ही गंदगी है। गांव के मुख्य मार्ग पर गंदगी के अंबार लगे हैं। ग्रामीणों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए न तो अधिकारी और न ही ग्राम प्रधान की ओर से कोई कदम उठाया जा रहा है। गांव में नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है जिससे मस्जिद को जाने के लिए नमाजियों को दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है परेशानियां होती हैं लेकिन इस ओर ग्राम प्रधान का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। ग्रामीणों का कहना है की प्रधान ने अपने घर के आगे तो पक्की सड़क का निर्माण करा रखा है और गांव में हर तरफ गंदगी ही गंदगी है सुबह स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कई बार स्कूल जाते हुए बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं। ग्रामीण इरशाद हुसैन का कहना है कि गांव में सफाई व्यवस्था के नाम पर केवल खिलवाड़ हो रहा है गांव के प्रत्येक एक रास्तों पर कीचड़ भरी हुई है। सफाई कर्मी केवल व्यक्ति विशेष के घरों के आगे की सफाई करते हैं।

मीटर रीडर के साथ मारपीट पर भड़के


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। कोतवाली के सता रन गांव में मीटर रीडर के साथ मारपीट की घटना को लेकर मीटर रीडर ने कोतवाली में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। इससे पहले विद्युत विभाग के एसडीओ को उन्होंने ज्ञापन सौंपा वहीं मामले को लेकर प्रदर्शन भी किया। क्षेत्र के गांव हरौरा निवासी राजीव पुत्र मोहन सिंह मीटर रीडर के पद पर कार्यरत हैं। वह मैसर्स फ्लूएंटग्रिड कंपनी के तहत मीटर रीडर का काम करते हैं। बुधवार को सवेरे 10:00 बजे वह सत्ता रन  गांव के  एक व्यक्ति  के घर पहुंचे और उपभोक्ता का बिल बनाने लगे। आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट की। साथ ही सरकारी रजिस्टर मीटर रीडिंग से छीनकर फाड़ दिया। बिल बनाने वाली मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरे मामले को लेकर मीटर रीडर ने विद्युत एसडीओ से शिकायत की। शिकायत के बाद कई मीटर रीडर एकत्र हो गए। प्रदर्शन करने वालों में राजीव विक्की सौरव शुभम माथुर रेहान राहुल सक्सेना इस्लाम गुलजार दिनेश मोहम्मद नदीम राहुल कुमार के अलावा भारी तादात में मीटर रीडर मौजूद रहे।

सड़कों पर न करें कुर्बानी, शांतिपूर्ण तरीके से मनाए त्योहार: डीएम


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुरादाबाद।। सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक व बकरीद एक ही दिन होने की चुनौती से निपटने का बड़ा प्लान तैयार कर लिया गया है। बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अफसरों की शहर इमाम सैयद मासूम अली की मौजूदगी में ईदगाह मैदान में बैठक हुई। इसमें शांतिपूर्वक दोनों समुदाय के त्योहार निपटने को निर्णय लिए गए। डीएम राकेश कुमार सिंह, एसएसपी अमित पाठक, नगर आयुक्त संजय चौहान में अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी सड़कों पर न करें। घरों या बंद जगह में कुर्बानी करें। सुबह 11:00 बजे से पहले कुर्बानी के ओज सड़कों पर न डालें। शहर इमाम सैयद मासूम अली ने भी इसको लेकर ईदगाह मैदान से ऐलान किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम का सहयोग करने की अपील की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सावन का अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए कांवरियों को भी रास्ता दिया जाएगा। इसके लिए ईदगाह रोड पर डिवाइडर की आधी सड़क यानी आदर्श नगर की साइड खाली रखी जाएगी।

तुलसीदास के जीवन के बारे में विस्तार से बताया


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने आचार्य गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर पुष्प अर्जित करते हुए उनके जन्म के बारे में बताया। उन्होंने सनातन धर्म के लिए श्री रामचरितमानस दोहा वली कवितावली विनय पत्रिका रामलला नाचू अनेक धार्मिक ग्रंथ की रचना की। वह एक सिद्ध संत थे। उनकी रचनाएं लोगों को सीख देती है लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर विजेंद्र वर्मा निर्मल प्रजापति रमेश मौर्य दानवीर सिंह कृष्णकांत अविनाश संजय सैनी नरपत भगत सुरेंद्र सिंह अचार्य मीनू यादव आदि उपस्थित रहे।

शहला वाजिद बनी चेयरमैन


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। हैंडबॉल की पूर्व खिलाड़ी शहला वाजिद को हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की फॉरेन अफेयर्स का चेयरमैन 3 साल के लिए बनाया गया है। डरेशन के जनरल सेक्रेटरी आनंदेश्वर पांडे ने अपने नियुक्ति पत्र में दी है फेडरेशन के प्रेसिडेंट डॉ रमा सुब्रह्मणि ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। शहला वाजिद ने बताया कि वह हैंडबॉल खेल को कॉमनवेल्थ एसोसिएशन एवं इंडिया ओलंपिक के साथ मिलकर देश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगी।


जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) का शिकार करने आया शिकारी गिरफ्तार


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे सम्पूर्ण जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना निघासन पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) का शिकार करने आये अभियुक्त राधेश्याम पुत्र गोकरन नि० मटहिया थाना सिंगाही जनपद खीरी को रपटा पुलिया ग्राम राजापुर से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे एक मृत जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्यवाही


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में निघासन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध खनन करते हुए मोहम्मद शोएब पुत्र रईस अहमद नि०ग्राम लखाही थाना निघासन जनपद खीरी ,रामसेवक पुत्र राम सागर नि०ग्राम लखाही थाना निघासन जनपद खीरी,सर्वेश पुत्र चुन्ना नि०ग्राम लखाही थाना निघासन जनपद खीरी , फुरकान पुत्र रईस निवासी ग्राम लखाही थाना निघासन जनपद खीरी, प्रेमपाल पुत्र मथुरा प्रसाद नि० ग्राम खरवहिया न०2 थाना निघासन जनपद खीरी,मक्खन मकबूल पुत्र सज्जाद नि० ग्राम झाबुआपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 05 ट्रैक्टर, 04 ट्राली तथा एक मिट्टी लोडर बरामद कर शीज किया गया।

अपहरणकर्ता ने पाच हजार लूटे,इट से सिर कुचल हत्या की कोशिश ,पुलिस ने कराया भर्ती

       

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । रेल बाज़ार थानांतर्गत फेथफुल गंज चौकी क्षेत्र मीरपुर निवासी 22 वर्षीय फर्नीचर का काम करने वाले युवक  फ़ीरोज़ आलम का अपहरण कर उसकी हत्या का प्रयास व लूट का मामल प्रकाश में आया है। परिवारिक सूत्रों के अनुसार फ़ीरोज़ आलम पुत्र मोहम्मद शोएब निवासी 488 दीना सौदागर मस्जिद के पीछे खुदाई बाबा का मैदान मीरपुर कैन्ट 3 जुलाई दिन शनिवार को घर से 6 बजे अपने ठेकेदार से पैसा लेने की बात कह कर  से निकला था। सूत्रों के अनुसार पैसा लेकर वापस आते समय रात लगभग साढ़े दस से 11 के करीब फेथफुल गंज बाजार में 6 या 7 युवक जिनमे मनोज शिकारी पहाड़ी मिलन दीलीप आदि व तीन अज्ञात जो नशे की हालत में थे ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। बिश्वस्त सूत्रों के अनुसार वे युवक कुछ देर बाद फिर वापस अन्य सथियों को लाये जिनकी संख्या 6 से 7 के बीच रही होगी आये और माफी मांग कर उसे बहला फुसला कर कहीं और ले गये। सुबह डायल 100 की सूचना पर रेलबाजार पुलिस ने किसी अज्ञात गम्भीर से घायल युबक के लोको कालोनी में पड़े होने की सूचना पर गम्भीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस द्वारा हैलट में लावारिस में भर्ती करवा दिया।फ़ीरोज़ के रात में घर वापस न आने पर परिजन ने उसके दोस्तों व आस पास के क्षेत्रों में लोगों से पूछना प्रारम्भ किया तो फेथफुल गंज बाजार में शराबी युवकों के साथ मारपीट और उसके बाद बहला फुसला कर कहीं और ले जाने की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली। परिजन  रविवार को शाम 5 बजे फेथफुल गंज चौकी गये तो उन्हें डायल 100 के सिपाही ने घायल युवक का फोटो दिखाया। सिपाही परिजन को लेकर हैलट के आईसीयू ले गये जहां गम्भीर अवस्था मे घायल युवक की परिजन ने फ़िरोज़ आलम पुत्र मोहम्मद शुएब निवासी 488 मीरपुर कैन्ट के रूप में शिनाख्त की। परिजन की ओर से 7 युवकों द्वारा फ़ीरोज़ की जेब मे रखे लगभग 5000 रुपये व मोबाइल लूटने के बाद उसका अपहरण कर हत्या के प्रयास की तहरीर दी। लेकिन परिजन का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर में लूट व अपहरण की धारा नही जोड़ी और 7 युवकों की जगह मात्र दो युवकों को आरोपी बनाया।

आशादेवी बालिका महाविद्यालय का बलात्कारी प्रबंन्धक गिरफ्तार


सौरिख,कन्नौज।। कई दिनों से फरार चल रहे 376 व पास्को ऐक्ट के मुख्य आरोपी को तीन घण्टे की रेकी के बमुश्किल गिरफ्तार कर थाने ले आयी वंही उसकी संरक्षिका अभी भी फरार चलरही है।सौरिख नगर के नगरिया तालपार में स्थित आशादेवी बालिका महाविद्यालय  के प्रबंधक दिनेश गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता व  उनकी संरक्षिका सीमा सेंगर पत्नी धर्मेंद्र सिंह निवासी हरिभानपुर पर उनके ही महाविद्यालय में पड़ने वाली छात्रा ने 18 जून को पास्को एक्ट व 376 के तहत सौरिख थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।तभी से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।गत रात्रि लखनऊ  शिवल ड्रेस में पहुंची सौरिख पुलिस टीम एस एस आई बृजभान सिंह ,उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला ,कांस्टेबल राजकुमार सिंह ने जैसे ही दिनेश गुप्ता कोदबोचा तभी उनकी पत्नी ने विरोध किया जिसपर वँहा भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन जब हकीकत सामने आने पर हट गई और पकड़ कर सौरिख थाने ले आयी।जँहा पुलिस उपाधीक्षक शेषमणि उपाध्याय ने मामला का खुलासा किया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र