Translate

Monday, August 5, 2019

सुखराम सिह को अनुराग वत्स ने दी अन्तिम श्रद्धांजली

    
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर । कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर कोतवाली  में नियुक्त मु0आ0 30 सुखराम सिंह पाल पुत्र जिलेदार सिंह नि0 ग्राम करहल थाना करहल जनपद मैनपुरी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। पुलिस अधीक्षक, अनुराग वत्स द्वारा आज  पुलिस लाइन्स में मु0आ0 30 सुखराम सिंह पाल को श्रद्धासुमन  अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनकी आत्मा की शान्ति हेतु उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मौन धारण कर सलामी दी गयी। इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक  क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक भोगनीपुर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गयी।

बाबा विश्वनाथ को हुआ रवाना कावरियो का जत्था


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। बिठूर मन्धना चौराहे से श्री बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए गुजरती कावड़ यात्रा बाबा विश्वनाथ महादेव जी के दरबार तक संगीत मय कांवर यात्रा बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ नाच गाना करते हुए शिव भक्त हर हर महादेव हर हर गंगे गाते हुए रवाना हुए।

गौशाला से भूसा हुआ चोरी,सूचना पर पहुची 100 डायल


कन्नौज।। जनपद के विकास खण्ड हसेरन की ग्राम पंचायत बरियामऊ के मौजा सपाहा मे बीती रात चोरो ने गौशाला मे रखा भूसा ताला तोड कर ले गये। जब सुबह गौशाला में जानवरो को भूषा डालने के लिए मजदूरो गए तो देखा ताला टूटा पडा है, ताले टूटने की खबर मजदूरों ने प्रधान पति रामसेवक को दी ,मौके पर जाकर देखा तो भूसे के पास सल्फास की कई गोलियां पडी हुई थी, वही चोरो द्वारा लगभग 5 से 6 कुन्तल भूसा और 100 किलो कटीला तार ले गये । सूचना पर पहुंची डायल हन्ड्रेड पुलिस ने जांचकर संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देने को कहा वही लोग परेशान कि जानवरो का चारा भी चोरी होने लगा लोगो मे दसहत का महौल वही गौशाला में 80जानवर वन्द है जिनकी ज़िन्दगी से खिलवाड़ कही भारी न पड़ जाए देखते हैं अब शासन प्रशासन क्या कदम उठाने का फैसला लेता है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आईपीएल मैच ने बनाया कर्ज दार कर्ज मे रची अपनी अपहरण की कहानी परिजनों से मांगी पांच लाख की फिरौती


आगरा।। मजदूर ने अपने अपहरण की साजिश रच परिजनों से मांगी फिरौती फिरौती में पांच लाख रुपये की मांग की अपहरण की साजिश में उसके तीन दोस्तों को भी शामिल किया मुखबिर की सूचना पर थाना बरहन पुलिस ने आरोपित की 4 अगस्त 2019 को थाना एत्मादपुर के सतोली मोहल्ले से रेलवे लाइन के किनारे बने एक मकान से बरामद कर लिया वहीं आरोपित रविकांत ने पुलिस को बताया कि आईपीएल मैच के दौरान हुए कर्ज को चुकाने के लिए उसने यह साजिश रची थी। थाना बरहन पुलिस ने घटनाक्रम में शामिल उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है। अपनी साजिश रचने वाला रवि कांत थाना बरहन के गांव नगला धोकल निवासी है। वह आगरा नुनिहाई स्टेट रोमसंस कंपनी में मजदूरी का कार्य करता था। 31 जुलाई 2019 को वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को इसकी चिंता हुई काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने थाना बरहन में गुमशुदगी दर्ज कराई 1अगस्त 2019 को समय 7:00 बजे के करीब परिजनों के मोबाइल नंबर पर कॉल कर अपने अपहरण की बात करते हुए पांच लाख रुपये की मांग की गई परिजनों ने दो अगस्त को थाना बरहन पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में दर्ज कर लिया एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने  प्रेसवार्ता के दौरान बताया की  एसएससी के निर्देशन मैं मामले  के  खुलासे  के लिए टीम गठित  की गई बरहन थाने की टीम ने  मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई  करते हुए घटना का खुलासा किया आईपीएल मैच मैं सट्टा लगाने के शौक में थाना बरहन के गांव नगला धौकल के रहने वाले मजदूर रविकांत को आईपीएल मैच ने कर्जदार बना दिया  रविकांत प्रत्येक आईपीएल मैच मैं दाव लगाता था हर बार मिली हार ने उसे कर्जदार बना दिया रविकांत से आये दिन कर्जदारओं के तगादे शुरू हो गए मजदूर से वह अपराधी बना गया साजिश भी ऐसी रची जिससे  परिजनों  के  होश उड़ गए परिजनों की तहरीर और सूझबूझ से सक्रिय हुई थाना बरहन पुलिस ने घटना का पटाक्षेप करते हुए साजिश को नाकाम कर दिया और आरोपित रवि कांत कर्जदार से अपराधी बन गया अपने अपहरण की साजिश में रविकांत ने अपने तीन दोस्तों को भी शामिल किया था गिरफ्तार साथियों में डोरीलाल दीपक और गौरव निवासी सतोली मोहल्ला थाना एत्मादपुर शामिल है।यह भी मजदूरी का कार्य करते थे। थाना बरहन पुलिस ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए इस घटना में प्रयुक्त साजिश कर्ताओं को जेल भेज दिया है।थाना अध्यक्ष बरहन विनोद कुमार ने मुखबिर की सूचना को प्राथमिकता देते हुए घटना का खुलासा करने मैं सफलता हासिल की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Sunday, August 4, 2019

न्यायालय का आदेश न मानने पर मुकदमा कायम


सौरिख,कन्नौज।। दुष्कर्म आरोपी को  न्यायालय हाजिर होने का आदेश दिया था।जिसका पालन न किये जाने पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा कायम हुआ। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगरिया तालपार में स्थित आशादेवी बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक पर व उनकी  संरक्षिका पर मुकदमा कायम हुआ था ।जिसपर न्यायालय के आदेशानुसार 82 कार्यवाही भी सौरिख पुलिस द्वारा कीगई थी।फिर भी वह हाजिर नही हुए जिसपर न्यायालय द्वारा आरोपी दिनेश चंद्रगुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता व सीमा सेंगर पत्नी धर्मपाल निबासी हरिभानपुर पर धारा  174/A के तहत मुकदमा कायम करने का आदेश दिया था।जिसपर 1 अगस्त को मुकदमा कायम  करदिया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दुष्कर्म आरोपी आशा देवी बालिका महाविद्यालय प्रबंधक पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित


सौरिख,कन्नौज।। दुष्कर्म आरोपी को  न्यायालय हाजिर होने का आदेश दिया था।जिसका पालन न किये जाने पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा कायम हुआ।वंही दोनों आरोपियों पर 25000 हजार का इनाम घोषित कर दिया ।सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगरिया तालपार में स्थित आशादेवी बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक पर व उनकी  संरक्षिका पर मुकदमा कायम हुआ था ।जिसपर न्यायालय के आदेशानुसार 82 कार्यवाही भी सौरिख पुलिस द्वारा कीगई थी।फिर भी वह हाजिर नही हुए जिसपर न्यायालय द्वारा आरोपी दिनेश चंद्रगुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता व सीमा सेंगर पत्नी धर्मपाल निबासी हरिभानपुर पर धारा  174/A के तहत मुकदमा कायम करने का आदेश दिया था।जिसपर 1 अगस्त को मुकदमा कायम  करदिया गया।उसके बाद पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने उक्त दोनों आरोपियों पर पचीस,पचीस हजार का इनाम घोषित करदिया। 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करारी रोड पर मिली लावारिश बच्ची को पुलिस ने कब्जे में लिया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बर्रा थाना पुलिस ने कर्रही रोड पर एक बच्ची को जो कि अपना नाम आकृति बता रही है थाने ले आई है अतः सभी से निवेदन हैं इस पोस्ट को अनदेखा न करे और सारे ग्रुप में डालने का कष्ट करें जिससे बेटी अपने परिजनों के पास पहुँच सके सवाल यह उठता है कि ये कैसे परिजन है जिन्हे अपने कलेजे के टुकडे का खयाल नही या यू कहिये यह नन्ही परी है कोई लड़का नही पर पुलिस वाले नेक दिल है जो बच्ची को थाने ले गए वरना किसी दलाल के हत्थै चढ जाती तो सोचिये क्या होता।

शाई बाबा की चादर उढाकर एसओ का जन्म दिन सेलीब्रेट किया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।थानाध्यक्ष बिठूर विनोद कुमार सिंह का बड़े ही धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर सिंहपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवम दीक्षित ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया इस मौके पर साईं दरबार के व्यवस्थापक मनोज त्रिपाठी ने साईं बाबा का आशीर्वाद स्वरुप चादर पहनाकर मिठाई खिलाई ।इस मौके पर प्रमुख रूप महामंत्री अभिजित त्रिवेदी चेयरमैन अखिलेश मिश्रा, पुष्कर शुक्ला जी ,मनोज गोस्वामी, पवन दीक्षित, गौरव सक्सेना, राम जी द्विवेदी, राजेश यादव ,आकाश दीक्षित, आदि लोगों ने  बहुत ही खुशी के साथ शुभकामनाएं दी।

शान्ति कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे उपस्थित


सौरिख ,कन्नौज।। त्योहारो को देखते हुए शांति कमेटी की बैठक बुलाई गईं।जिसमे नगर में स्थित शांति कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। थाना सौरिख में बकरीद,सावन का आखिरी सोमवार ,रक्षाबंधन,स्वतंत्रता दिवस,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने के लिये उपस्थित लोगों ने बिचार प्रकट किए बैठक में क्षेत्रधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने कहा कि कोई भी कुर्बानी खुले में नही होगी कुर्बानी के बाद खून और उसके अन्य पार्ट्स को दफन किया जाय और प्रतिबंधित जानवर को खुला न छोडे  व प्रतिबंधित पशुओ की कुर्बानी न दे हमेशा की तरह आने वाले सभी त्योहार शान्ति पूर्वक मनाये और प्रसाशन हमेशा साथ रहेगा।यदि आपको कंही से अफवाह आती है।तो आप प्रसाशन को सूचित करें। उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने कहा कि जिसदिन बकरीद का त्योहार बाले दिन ही सावन महीने का आखरी सोमवार है।सुबह से ही मंदिर में पूजा करने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ निकलने लगती है।वंही सुबह 8 बजे से कुर्बानी का समय जिसको देखते हुये आप लोग ध्यान रखे कि कोई भी ऐसा काम न करे जिससे सौहार्द बिगड़े  वंही अवैध बूचड़खाने तो प्रतिबंधित है।ही फिर भी ध्यान रखा जाय कंही कोई खुले में बिक्री कर रहा तो   उसकी सूचना प्रसाशन को तुरंत दे। बैठक में आदेश दुबे नवाजिश अली ,अलीअब्बास ,फिरोज गाँधी, पंकज  बर्मा,गुडडू नम्बरदार, बेंचेलाल बर्मा प्रधान मनोज अवस्थी,मीरा बर्मा,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामूली विवाद में बाप ने पुत्र को पीट कर किया घायल


सौरिख,कन्नौज।। अपने हिस्से का खेत मांगने को लेकर हुए विवाद में बाप ने पुत्र को पीट कर गंभीर रूप से घायल।सौरिख सामुदायिक केंद्र गया उपचार के लिये। बताते चले सौरिख थाना क्षेत्र की सकरावा चौकी के अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर के रहनेवाला सन्दीप कुमार पुत्र बिदायराम के हिससे का खेत उनके द्वारा उगाई पर उठा दिया गया जिसकी सूचना किसी तरह संदीप को लगी तो वह पूछने के लिये अपने पिता विद्याराम से पूछने के  लिये उनके घर गए और बात ही बात में विवाद बढ़ गया और मार पीट शुरू हो गयी जिसमे सन्दीप के गंभीर चोटें आई है।जिसकी तहरीर सौरिख थाने में देदी गयी ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र