Translate

Tuesday, July 23, 2019

पीड़ित महिला मांग रही है न्याय की महिला जागरूकता मां का महाराजगंज कोतवाली पुलिस उड़ा रही पूरी तरह से मजाक


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल भी की महिलाओं को सुरक्षा व्यवस्था और अत्याचार के मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया था कि अगर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की शिकायतें आने पर आती है और अगर थाने पर उनका निस्तारण नहीं होता है तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तो पुलिस अधीक्षक तत्काल उस पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं अन्यथा कारवाही के लिए तैयार रहें लेकिन रायबरेली महाराजगंज पुलिस जाए जिसको मानने को तैयार नहीं ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां एक गर्भवती महिला के घर महाराजगंज कोतवाली में तैनात दरोगा विपक्षी पार्टी के साथ पहुंचते हैं गर्भवती महिला के साथ बदतमीजी करते हैं और उसके गुप्तांगों पर हाथ भी रखते हैं और यह भी धमकी देकर आते हैं कि अगर कहीं शिकायत लेकर गई या जिन लोगों के लिए एप्लीकेशन दी है उन पर कोई कार्यवाही के लिए आगे गई तो तुम लोगों को मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दूंगा प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम  बरीबरा मजरा मऊ थाना महाराजगंज की रहने वाली रूबी ने आपबीती पहले को आना महाराज जी को बताई कार्यवाही ना होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और पूरे प्रकरण की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय को दी पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल आदेश करते हुए निर्देशित किया कि सरकार इस पर कार्यवाही की जाए लेकिन महाराजगंज कोतवाली में तैनात दरोगा के आगे पुलिस अधीक्षक महोदय का आदेश भी फीका ही साबित हुआ आखिरकार अपनी पूरी समस्या बताने के लिए बीजेपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाया और जांच के आदेश लिखित तौर पर क्षेत्राधिकारी महाराजगंज विनीत सिंह को दी गई क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह अपनी  कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं और कृत कार्यवाही कर दोषियों जहां उनकी जगह है वहां पहुंचाने में  कदापि देर नहीं करते फिलहाल अब देखना यह होगा कि इस पीड़ित महिला को इंसाफ मिल पाता है या अपने मातहतों को बचाने के लिए पुलिस इस मामले को फाइलों के किसी धर्म में पहुंचा देगी फिलहाल महिला अब एक बच्चे की मां बन चुकी है वह कहते हैं ना कि एक कहावत है जाको राखे साइयां और मार सके न कोई शायद इस परिवार के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ किस गर्भवती महिला को दरोगा के द्वारा पीटा गया लेकिन ऊपर वाले ने महिला की हिफाजत की हत्या रायबरेली की पुलिस की मदद करती है या नहीं या तो जांच के उपरांत ही सामने आएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा जलस्तर बढ़ने से किसान परेशान लापरवाही से पहले भी किसानों को हो चुका है बड़ा नुकसान


रायबरेली।। डलमऊ पहाड़ी क्षेत्रों में लगाकर हो रही झमाझम बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।  जिसके चलते बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों की धड़कन दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से अभी पानी काफी दूर है । परंतु उनकी फसलों की तरफ गंगा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है। तेज बहाव के चलते बालू का कटान की तेजी के साथ हो रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की किसान यह सोच कर परेशान अगर गंगा का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ता है तो वह किस मार्ग से सुरक्षित स्थान पर जाएंगे। चक मलिक भीटी डलमऊ संपर्क मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे व्याप्त है बारिश के पानी उन गड्ढों को भरा हुआ है जिस में गिरकर आए दिन चोटिल हो रहे हैं । रविवार को दोपहर के समय गंगा नदी का जलस्तर 95.820 सेंटीमीटर था। सोमवार को दोपहर के समय गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर 96.010 हो गया फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से कोसों दूर है। अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कस्बे के वीआईपी घाट सड़क घाट, पक्का घाट, पथवारी घाट जल मग्न होकर डूबे हुए। जबकि श्रावण मास के प्रारंभ होते ही कांवरियों का आना लगा रहता है प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कांवरिया विभिन्न जनपदों एवं क्षेत्रों से आते हैं लेकिन उनको सुरक्षित स्नान कराने के लिए प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं कराई गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले भर में आवारा पशुओ का आतंक सड़क व चौराहों पर मौत बनकर घूम रहें आवारा पशु


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार गायों के लिए गौशाला बनवा तो रहे हैं लेकिन आज भी रायबरेली के गल्ला मंडी के बाहर सैकड़ों आवारा पशु टहलते देखे जा सकते हैं वहीं अगर स्थानीय लोगों की माने तो इन जानवरों की वजह से लगातार हो रहे हैं हादसे आपको बता दें कि मामला रायबरेली की गल्ला मंडी का है जहां पर आवारा पशुओं की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इन जानवरों की वजह से अक्सर यहां पर एक्सीडेंट होते रहते हैं वही गल्ला मंडी गेट के सामने गुड्डू पान शॉप के ऑनर की माने तो इन्हीं जानवरों की वजह से एक पल्लेदार की जान जा चुकी है जिस तरह से आवारा पशु बीच रोड पर खड़े होते हैं तो कहीं ना कहीं हादसे का डर लोगों में बना रहता है ऐसे तो प्रशासनिक कार्यवाही कर अतिश्री जरूर कर ली जाती है बताते चले कि कुछ दिन पूर्व हरचंदपुर के प्यारेपुर गांव में किसानों ने आवारा पशुओं की दिक्कत को झेलते हुए आखिरकार आवारा पशुओं को एक प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया गया था जो पूर्णता गलत था लेकिन परेशान किसान आखिर करें क्या फिर भी पुलिस द्वारा उन पर कार्यवाही की गई और उनके विरूद्ध मुकदमा कायम किया गया और जिन लोगों ने इस कृत्य  को अंजाम दिया था उनको जेल की हवा भी खानी पड़ी लेकिन सरकार के दिए गए आदेशों पर अगर अधिकारी ही काम नहीं कर रहे हैं तो आखिर जिम्मेदार तो वह भी बनते हैं शहर की अकेली कोई गल्ला मंडी का ही वाकया नहीं पूरे शहर में आवारा पशुओ की वजह से दुर्घटनाओं की वजह बनते हैं कहीं आपस में लड़ाई करते हुए कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार हुए हैं और कई बार तो हाईवे पर बड़े एक्सीडेंट की वजह भी आवारा पशु बने सवाल यह उठता है कि अगर जिलों में गौशालाओं के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करा दिए गए हैं तो इन आवारा पशुओं को गौशालाओं में क्यों नहीं भेजा जा रहा है और इनकी जिम्मेदारी जिन अधिकारियों को दी गई है इस पर यह अधिकारी जानकारी लेकर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे है  फिलहाल लोगों ने और स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इन आवारा पशुओं पर कार्यवाही कर इनको गौशाला भेजा जाए ताकि दुर्घटनाओं और रोज हो रही राहगीरों को परेशानी से निजात मिल सके।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, July 22, 2019

आश्रम के लिए एडीएम/बीडीओ अपने - अपने क्षेत्र में करे प्रचार-प्रसार


रायबरेली ।। उ0प्र0 माता-पिता एवं नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमाली 2014 के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग के अधीन वृद्धावस्था, आश्रम, आई0 टी0 आई0 कैम्पस में संचालित है, जिसमें निवारत वृद्धजनों हेतु भोजन, कपड़ा, स्वास्थ्य सुविधाये, मनोरंजन आदि सभी प्रकार की सुविधाए निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। समस्त एसडीएम एवं बीडीओ अपने-अपने तहसील/विकास खण्ड क्षेत्रों में ऐसे वृद्धजन जो कि आश्रम में निवास के योग्य एवं इच्छुक हो कि संस्तुति सहित आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण कार्यालय अथवा वृ़द्धावस्था आश्रम, आई0टी0आई0 कैम्पस को प्रेषित करें, तथा अपने-अपने क्षेत्रों में उक्त योजना का व्यपापक प्रचार-प्रसार करें। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रामचन्द्र दुबे ने दी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऑन लाइन कृषक पंजीकरण व धान क्रय का करे प्रचार-प्रसार


रायबरेली ।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने समस्त सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति, जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिये है कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत धान क्रय हेतु ऑन लाइन कृषक पंजीकरण व क्रय का प्रचार-प्रसार कराना । सुनिश्चित करें। जिन क्रय केन्द्रों पर खरीदारी की जायेगी, उपर्युक्त स्थानों, मण्डी यार्डो आदि में फ्लैक्सी बैनर आदि का प्रदर्शन किया जाना सुनिश्चित किया जाये। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वि0रा0/प्रभारी अधिकारी धान खरीद डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने दी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवहन अधिकारी ने दिया निर्देश 30 दिनों के अंदर कराएं नवीनीकरण


रायबरेली।। एआरटीओ ने जारी किए निर्देश ऐसे निजी यान (दोपहिया/ चार पहिया- गैर परिवहन यान )के स्वामी जिनके पास यान पंजीयान की तिथि से 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है यहां के पंजीयान का नवीनीकरण नहीं कराया गया है।एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि इस सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के अंतर्गत अपने यहां के पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित प्रक्रिया अनुसार कराएं यदि यान का अस्तित्व समाप्त हो चुका है या अस्थाई रूप से उपयोग के अयोग्य हो गया है तो पंजीयन अधिकारी के यहां आवेदन प्रस्तुत कर अपने वाहन का पंजीयन नियमानुसार निरस्त्रीकरण कर ले स्पष्ट कराना है कि यदि उनके यान की वैधता समाप्त हो गई है तो केंद्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम के अंतर्गत विधिक रूप से पंजीकृत नहीं माना जा सकता और इनका सार्वजनिक स्थान पर संचालन विधि मान्य नहीं है ऐसी दशा में यह मानने का पर्याय कारण है कि उक्त अधिनियम मोटरयान अधिनियम तथा तत्सम संबंधी नियमावली के प्रावधानों को अपेक्षाओं को नहीं करता है इस सार्वजनिक नोटिस के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के अंतर्गत उपरोक्त अनुसार कार्यवाही संबंधित वाहन के स्वामी द्वारा नहीं कराई जाती है।यह माना जाएगा कि संबंधित यान का स्वामी यान के आगे संचालन हेतु इच्छुक नहीं है और उक्त अधिनियम 53 की धारा 1 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंजीयन को निलंबित करने पर विचार किया जाएगा और निलंबन यदि बिना किसी अवरोध के न्यूनतम 6 माह तक बना रहता है तो उक्त अधिनियम की धारा 54 के अंतर्गत पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा अतएव यदि उपरोक्त यान का स्वामी उपरोक्त सार्वजनिक सूचना के संबंध में अपना प्रत्यावेदन यदि प्रस्तुत करना चाहे तो इस सूचना की तिथि से 60 दिनों के अंतर्गत पंजीयन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है यदि उपरोक्त निर्धारित समय अंतर्गत कोई प्रत्यावेदन किसी के संबंध में प्राप्त नहीं होता है तो नियमानुसार संबंधित यहां स्वामियों को यान के पंजीयन को उपरोक्त अनुसार निलंबित कर दिया जाएगा जिसका उत्तरदायित्व ज्ञान के स्वामी का होगा इसी प्रकार भारत सरकार के भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना संख्या 1248 दिनांक 5/112004 में की गई व्यवस्था के क्रम में चालक को छोड़कर 6 सीट से अधिक समस्त वाहनों को परिवहन यान माना जाएगा और इसी के दृष्टिगत इन्हें फिटनेस किया जाएगा दूसरे शब्दों में चालक को छोड़कर 6 सीट से अधिक परंतु 9 सीट तक को भी प्रत्येक वाहन का फिटनेस कराना अनिवार्य हो गया है चाहे संबंधित वाहन हो या निजी वाहन के रूप में ही क्यों ना हो पंजीकृत की जा रही हो या की गई हो ऐसे समस्त वाहन स्वामी जो उक्त प्रकार की वाहनों का फिटनेस समय से नहीं करा रहे हैं अपने वाहनों को नियमानुसार फिटनेस कराना सुनिश्चित करले एतद्द्वारा संबंधित वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि बिना स्वच्छता प्रमाण पत्र के संचालित पाए जाने पर ऐसे वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम 1988 के अंतर्गत विरोध किया जा सकता है असुविधा से बचने के लिए सभी संबंधित से अपील है कि शीघ्र कार्यवाही करें जिससे संचालन में असुविधा ना हो सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासक रायबरेली


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रभारीमंत्री ने आकाशीय बिजली आपदा से मृतक आश्रितों के प्रत्येक परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि का दिया स्वीकृत पत्र

प्रदेश सरकार सुख दुःख में आमजन के साथ :प्रभारीमंत्री

जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता को बनाये रखे : प्रभारीमंत्री

रायबरेली ।। उत्तर प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन व प्रभारी मंत्री जनपद नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने दैवी आपदा के अन्तर्गत आकाशीय 
बिजली गिरने से लालगंज स्थित ग्राम सेम्बसी गये। जहां उन्होंने शोक सतप्त परिजनों से मुलाकात कर सवेदनाए प्रकट की। चिरई का पुरवा मजरे सेम्बसी की 55 वर्षीय महिला बुधना पत्नी लक्ष्मी शंकर जो खेतों में गाय चरा रही थी आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गई, इसी प्रकार ग्राम सातनपुर रामहर्ष की पुत्री विनीता सिंह आयु लगभग 13 वर्षीय जो अपने घर की छत पर कार्य कर रही थी आकशीय बिजली गिरने से जलकर घायल हो गई थी। बुधना व विनीता दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया। प्रत्येक मृतका के आश्रित/परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता का स्वीकृत पत्र प्रदान किया। प्रभारीमंत्री नन्दी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक जनों के सुख दुःख में साथ है। प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल भी गये जहां 4 घायल हुए थे जिसमें अपना इलाज कराकर दो ठीक होकर घर चले गये। 2 घायलों जो अस्पताल में भर्ती है उन्हें देखा तथा कुशल क्षेम पूछा व उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, सीएमएस एन0के0 श्रीवास्तव, एसडीएम शशांक त्रिपाठी, सीओ गोपीनाथ सोनी, सीटी मजिस्ट्रेट जयचन्द्र पाण्डेय, एडी सूचना प्रमोद कुमार 
आदि आधिकारियों को साथ बैठक की तथा सीएमओ/सीएमएस को निर्देश दिये कि इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। उन्होंने सीएमओ को यह भी निर्देश दिये कि सभी चिकित्सालयों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के साथ ही सम्पूर्ण चिकित्सकीय स्टाफ की उपस्थिति को सुदृढ रखा जाये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले में नर्सिंग होम संचालकों की मनमानी के चलते गरीबों का हो रहा है शोषण स्वास्थ विभाग साधे चुप्पी


महराजगंज,रायबरेली।। कस्बे के बछरावां रोड पर स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम डीआर सर्जिकल ने मरीजों को एडमिट कर उनकी जेबों पर खुलेआम दाल रहे है डाका  जिसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन, नर्सिंग होम के डॉक्टर व उच्चाधिकारियों की सेटिंग गेटिंग के चलते क्षेत्र की गरीब जनता लूटी जा रही है। तो वहीं प्रदेश की योगी सरकार को बदनाम करने का काम खुलेआम प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित करने वाले लोग कर रहे हैं। यदि जल्द ही इन पर अंकुश न लगाया गया तो, क्षेत्र की जनता जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की होगी। आपको बता दें कि, कस्बे के बछरावां रोड स्थित डीआर सर्जिकल नर्सिंग होम विगत कई वर्षों से संचालित है जिसकी देखरेख डॉ राकेश कुमार यादव करते हैं। डीआर सर्जिकल नर्सिंग होम में प्रसव हेतु जरूरतमंद महिलाओं को भर्ती तो कर लिया जाता है लेकिन, पीड़ित महिलाओं को लखनऊ ले जाकर ऑपरेशन के नाम पर 25 से ₹30 हजार की ठगी की जाती है। जिसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से क्षेत्र की जनता कर चुकी है लेकिन, डॉक्टर के रसूख व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मिलीभगत के चलते कोई कार्यवाही नहीं होती है और पेशंट की जेब पर खुलेआम डाका डाला जाता है। गौरतलब हो कि, महराजगंज कस्बे के सुखाई के पुरवा निवासिनी राजकुमारी पुत्री शिव बरन को प्रसव हेतु डीआर सर्जिकल नर्सिंग होम परिजन ले गए तो, वहां डॉक्टर राकेश यादव द्वारा विगत 6 दिन पूर्व एडमिट कर यह बताया गया कि, बच्चा पैदा होने में भारी कठिनाइयां हैं इनका ऑपरेशन लखनऊ में होगा। किसी तरह गरीब पीड़ित के परिजन डॉ राकेश यादव की मौजूदगी में लखनऊ गए और पीड़िता राजकुमारी का ऑपरेशन हुआ जिसके बाद राजकुमारी को बेटी पैदा हुई। डॉ राकेश यादव जच्चा-बच्चा को लेकर पुन: डीआर सर्जिकल नर्सिंग होम ले आए और पीड़ित परिवारीजनों से 27 हजार रुपए की मांग करने लगे। गरीब परिजन इतना पैसा कहां से जुटा पाते वे रोते बिलखते हुए डॉक्टर से अनुनय-बिनय करने लगे, परिजन ने कहा कि, इतना पैसा मेरे पास नहीं है मैं कहां से लाऊं लेकिन, डॉक्टर की तानाशाही व हठधर्मिता के चलते आखिरकार परिजन 20 हजार रुपए का कहीं से बन्दोबस्त करके (उधार मांग) कर डॉक्टर राकेश यादव को दिया, जिस पर भी डॉ संतुष्ट नहीं हुआ और वह 7 हजार रुपए की मांग करता रहा। किसी तरह परिजन अपनी बात लेकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के पास पहुंचे और पूरी घटना कि आप बीती बताई वैसे ही डॉ के होश उड़ गए और आनन-फानन डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा को उनके घर पहुंचा दिया। आश्चर्य तो इस बात का है कि, प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दे रही है तो, वहीं दूसरी तरफ ऐसे नर्सिंग होम संचालक खुले आम जनता की जेबों पर डाका डाल रहे हैं और सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। मामले में जब हमारे संवाददाता ने अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन से बात की तो उन्होंने बताया कि, इस नर्सिंग होम की शिकायत पूर्व में भी लोगों ने किया था जिसकी शिकायत उन्होंने स्वयं उच्चाधिकारियों से कर दी थी। वही मामले में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि, यदि नर्सिंग होम संचालक इतना पैसा ले रहा है तो, मामले को संज्ञान में लेकर डीआर सर्जिकल नर्सिंग होम की जांच करवा कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजा बालेश्वर मंदिर परिसर


लालगंज (रायबरेली) । सावन मास के प्रथम सोमवार को  लालगंज  के अंतर्गत  ऐहार स्थित  बालेश्वर मंदिर में  सुबह से  बाबा के दर्शन के लिए  भक्तों का तांता लगा रहा ।सुप्रसिद्ध बालेश्वर शिव मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ता दिखाई दिया। मंदिर के स्थाई पुजारी  झिलमिल महाराज जी ने सुबह रुद्राभिषेक कर पूजन किया व भक्तों के दर्शन के लिए  मंदिर के कपाट खोल दिए । मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए  सुरक्षा व्यवस्था  चौक चौबंद दिखाई पड़ी । श्रावण मास के सोमवार में शिवपूजा का अपना एक विशेष महत्व माना जाता है। लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ऐहार गांव स्थित बाल्हेश्वर मंदिर में आज शिवभक्तों का विशाल सैलाब उमडा। हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन पाने को बेताब दिखे,भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन को भी तैनात कर रखा था। लालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही।मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो इसलिए मंदिर परिसर में बने सरोवर को बेरिकेडिंग कर रखा गया। बाबा बाल्हेश्वर का मंदिर सालभर भक्तों से गुलजार रहता है।यहां प्रतिदिन मेले जैसा माहौल रहता है। सोमवार को भक्तों की संख्या विशाल रूप धारण कर लेती है। भगवान बाल्हेश्वर के दर्शन से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार रेलकोच फैक्ट्री के बगल में ही स्थित है। बाल्हेश्वर मंदिर में स्वयंभू से शिवलिंग की पूजा की जाती है। मंदिर परिसर में ही विशाल सरोवर है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित झिलमिल जी महराज बताते हैं कि सरोवर की मछलियों को चुगाने से मन प्रफुल्लित होता है, गहराई अधिक होने के कारण सरोवर में स्नान की अनुमति नहीं दी जाती है। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन तथा पुलिस प्रशासन की ओर से प्रबंध किया जाता है।बाल्हेश्वर मंदिर में संध्या आरती का विशेष महत्व माना जाता हैl संध्या आरती मे मंदिर में भक्तों की अधिक भीड़ रहती।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुत्तों ने मचाया आतंक चार लोगों को बनाया अपना शिकार


रायबरेली।। डलमऊ अलग-अलग क्षेत्रों में आवारा कुत्ते के आतंक से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है यहां तक कि स्कूली छात्र भी अपने घरों से निकलने के लिए अभिभावकों का सहारा ले रहे हैं वही जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। थाना गदागंज निवासी अवधेश कुमार 48 वर्ष पुत्र गिरजा शंकर, कठघर निवासी जगन्नाथ 65 वर्ष पुत्र बृजलाल,धर्मापुर  निवासिनी सुखदेई 65 वर्ष पत्नी गुरु चरण, एवं, नरहरपुर निवासिनी सुनीता 30 वर्ष पत्नी राजकुमार आवारा कुत्ते के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अलग-अलग क्षेत्रों के ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र