Translate

Wednesday, May 29, 2019

कातिब संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा का निधन


बिलारी,मुरादाबाद।। कातिब संघ बिलारी के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा का निधन हो गया उनके निधन से पुरानी तहसील क्षेत्र में शोक छा गया। उनकी अंत्येष्टि में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम को उपनिबंधक कार्यालय में शोक सभा कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसमें उपनिबंधक अनिरुद्ध यादव, सतीश चंद शर्मा, शिव चरण सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, राजीव कुमार अग्रवाल नवाज़ुद्दीन आदि मौजूद रहे।


भोलानाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्काउट गाइड्स ने लगाया पेय जल शिविर


बिलारी,मुरादाबाद।। नगर में बस स्टैंड पर दोपहर राजकीय इंटर कॉलेज नगरिया जट्ट के स्टाफ की ओर से पेयजल शिविर लगाया गया। शिविर में कालेज के स्काउट गाइड छात्रों अनमोल आकाश सनी अंकित अनीता आदि ने प्रशिक्षक जीतू सिंह स्काउट के निर्देशन में राहगीरों को ठंडा और मीठा पानी पिलाया। इस पैदल शिविर का उदघाटन पालिका अध्यक्ष ज्योति सिंह के पति चौधरी ऋषि पाल सिंह ने किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि बोले की भीषण गर्मी के मौसम में ऐसे पेयजल शिविर का आयोजन करना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस शिविर को संचालित कराने में पालिका प्रशासन की ओर से सहयोग मिलेगा। शिविर के उद्घाटन के समय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के अध्यक्ष नोमान जमाल मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्र, मंगलमय परिवारों की संयोजक मोहन लाल शर्मा आदि ने सहयोग किया। शिविर की व्यवस्थाओं में रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी तनवीर हुसैन का भी सहयोग रहा।


भोलानाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दहेज के लोभियों ने विवाहिता को घर से निकाला


बिलारी,मुरादाबाद ।। दहेज लोभियो ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर बेटी के ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के ग्राम नौसा ना स्योडारा निवासी मेवाराम के अनुसार उसने अपनी बेटी का विवाह तीन वर्ष पहले राहुल पुत्र हरपाल निवासी वेट ला थाना नखासा जिला संभल के साथ किया था। दहेज की मांग को लेकर सास ससुर व पति द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा कई बार पंचायत के बाद ही ससुरालियों ने उसे मारना पीटना बंद नहीं किया। उसके दो बेटियां भी हैं। घर से निकाले जाने के बाद विवाहिता वीडियो को लेकर अपने मायके आ गई। पिता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तमंचे के बल पर आशा कार्यकर्ता से किया दुष्कर्म


बिलारी,मुरादाबाद । बाइक पर लिफ्ट देकर युवक ने तमंचे के बल पर आशा कार्यकर्ता के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित संभल का मूल निवासी है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पीड़ित आशा कार्यकर्ता विधवा है। वह 27 मई को बिलारी स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में गई थी। बैठक दोपहर करीब 12:00 बजे तक चली। बैठक से निकलते ही उसे अस्पताल परिसर में संभल के थाना कुल फतेहगढ़ स्थित ग्राम गुर सरी का रहने वाला दीपक पुत्र इतवारी मिला उसने गांव तक छोड़ने की बात कही। इस पर महिला उसके साथ बाइक पर बैठ गई। गांव के पास पहुंचते ही युवक ने बाइक रोक दी तमंचे के बल पर महिलाओं को गन्ने के खेत में खींच ले गया वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की आवाज सुनकर उसके गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोपित को घटनास्थल पर ही दबोच लिया घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी बिलारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपित को जेल भेज दिया गया है घटना में प्रयुक्त तमंचा और वाहन बरामद कर लिया है।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने एक सटोरिया को दबोचा


कन्नौज ।। जनपद के थाना सौरिख में सटोरियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत अंसार पुत्र निषाद निवासी अंबेडकर नगर सौरिख 360 रुपये तथा सट्टा लगी हुई पर्ची के साथ मुखबिर की सूचना पर दबो‌चा गया कस्बा इंचार्ज अभिषेक शुक्ला ने बताया आरोपी पर 130 जुआ अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की गई है

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद रेखा वर्मा के सहयोग से मोहम्मदी चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा ने अग्नि पीड़ितों को बांटे वस्त्र



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। क्षेत्र के चौराहा खुर्रम नगर में बीते दो दिन पूर्व आग लग जाने से बीसो घर जलकर राख हो गए थे आग इतनी भयानक लगी थी जिससे जो घर आग की चपेट मे आ गये थे तो उन घरो मे कुछ नही बचा था जल कर सब खाख हो गया था आग से जल कर सबके आसियाने उजड गये थे इन्ही अग्नि पीडितो मे से एक परिवार मे बेटी की शादी भी होनी है सब अग्नि पिडित परिवार खुले आशियाने मे आसमान के निचे अपने दिन और रात काट रहे है इन अग्नि पीडितो का दर्द देख कर मोहम्मदी चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने दरियादिली दिखाई वो चुरहा खुर्मनगर पहुंच कर बहा  अग्निपीडितो को बस्त्र बाटे और जिस बिटिया की शादी है उस बिटिया के माता पिता को आश्वासन देकर आये की तुम्हें कल तक पुरी साम्रीग्री मिल जाये गी और अग्निपीडितो को आश्वासन दिया की आप को की भी शासन स्तर से मदद कराये गे इस मौके पर उनके साथ जिला महामंत्री मनोज वर्मा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा नरवीर सिंह कुशवाहा आलोक वर्मा सौरभ गुप्ता दीपक गुप्ता शिवम राठौर सौगंध वर्मा पुनीत बाजपाई रितेश शुक्ला महताब आलम सोनू  आशीष पाल सिंह हनी मल्होत्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग भूसा जलकर हुआ खाक


सौरिख,कन्नौज।। थाने के अंतर्गत  चौकी चपुन्ना के ग्राम नगरिया अरुहो मैं आग लगने से गांव के सुरेश पुत्र कामता प्रसाद के भूसे के ढेर में तथा रामप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी नगरिया अरूहो के भी भूसे के ढेर में आग लग गई जिससे दोनों ही व्यक्तियों का भूसा जलकर खाक हो गया समय रहते थाना सौरिख पुलिस तथा ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शर्करा संस्था का दो दिवसीय सम्मेलन प्रारम्भ

विशेषज्ञों ने कचरे की उपयोगिता पर दिया बल

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । गन्ने से बनने वाली शक्कर और उससे निकलने वाले कचरे के उपयोग पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गयी। कचरे को संसाधनो मे परिवर्तित करके अधिक राजस्व प्राप्त करने के लिए प्रयास करने चाहिये। यह विचार विजय गोयल ने कल्याणपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के प्रेक्षागृह मे आयोजित सम्मेलन मे कही।उन्होने चीनी उद्योगपतियों का आवाहन किया की वे अनुसंधान एवं विकास RND सम्बन्धित उगतिविधियों पर अधिक निवेश करे।जिससे न ई तकनीकियो एवं प्रतिक्रियाओ का विकाश किया जा सके।उन्होने कहा चीनी उद्योग बायो उर्जा उत्पादन एव समाज के लिए पीने योग्य पानी का उत्पादन का हब केन्द्र बन सकता है । इस मौके पर संस्थान निदेशक नरेन्द्र मोहन,आर सी श्रीवास्तव, श्री अहमद बांवरा, ए पी कीर्ति पाला,डा जी एस सी राव अलाव मीडिया करसपाण्डेट अखिलेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

गंगा तट रक्षकों ने चलाया घाटो पर बोइंग सफाई अभियान



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर तीर्थ पर हर हर गंगे हर हर मोदी के जयकारों के साथ चला स्वच्छता अभियान बिठूर तीर्थ पर प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर के गंगा घाटों पर चलाया बोइंग भागीरथी स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में ब्रह्मा व्रत घाट महिला घाट बारादरी घाट पत्थर घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि की की गई साफ सफाई वहीं तीर्थ पर मौजूद तीर्थ पुरोहित एवं तीर्थ यात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने की अपील भी की गई इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा शैलेश शुक्ला चीनू दीक्षित पुतन्नी मिश्रा गोलू सिंह लालजी अवस्थी सौरभ द्विवेदी रामविलास निषाद अनिल निषाद अखिलेश सक्सेना अन्ना काशी भूरा सहित दर्जनों लोग प्रदीप शुक्ला उपस्थित रहे।

ब्लैकमेल परिजनो को दे रहा मार डालने की धमकी , एसएसपी से की शिकायत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर । पहले जाली कागजों पर करवा लिए हस्ताक्षर अब परिजनो को दे रहा है जान से मार डालने की धमकी।इस आशय का एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  को दिया है। हाल निवास राजाराम 123/161 प्रतापगंज गडरियनपुरवा फजलगंज,कानपुर नगर निवासी इन्टर पास अनुष्का ने। वह बताती है कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पिता राजाराम  जो कि मूल निवासी थाना चौबेपुर दिलीप नगर के रहने वाले है। उसने अपना दर्द बयाँ किया सन् 2012 मू इन्टर पास होने पर घरकी आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण एक प्राइवेट नौकरी करने लगी इस दौरान आँखिन अर्ल निवासी जयराम पुत्री सीमा से हो गयी उसका एक भाई वीरेन्द्र कुशवाहा जो कि ड्राइवरों करता था सीमा से अच्छी मित्रता होने कारण उसका आना जाना लगा रहता था इन वर्षो के बीच दोनो भाई बहनों ने मुझे फसाने की योजना बना ली जो मै समझने सकी मुझे किसी आफिस मे ले ग ए और कुछ कगजो पर हस्ताक्षर करवा लिए बाद मेरे परिवार पर दबाव बनाया यह कह कर शादी होचुकी है अनुस्का को घर भेज दो इनकार करने मार पीट भी की परिवार दबाव मे वीरेन्द्र को मोटी रकम भी थम्बा दी पर उसने ब्लैकमेल करना नही छोड मजबूरी अब तक उसे चालिस हजार दे चुके है अब परिवार को मार डा लने की धमकी देता है पीडित अनुस्का जहाँ  भयभीत है उसने एक प्रार्थनापत्र एस एस पी को दे परिवार को सुरक्षित किये जाने के साथ ब्लेकमेलर वीरेन्द्र के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की माँग की है पीड़िता की मा रीता देवी ने प्रशासन से माँग की है कि ऐसे लोग समाज और इन्सानियत के लिए जोक है इन्हे दण्ड मिलना ही चाहिए ।