Translate

Wednesday, May 22, 2019

कायस्थ महासभा के संरक्षक राजेश सक्सेना का निधन


बिलारी ,मुरादाबाद ।। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की नगर इकाई के संरक्षक राजेश सक्सेना का 55 वर्ष की आयु में बीमारी के चलते निधन हो गया वह स्वास्थ्य विभाग में सेवारत थे। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे और एक बेटी है। महासभा के मंडल अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना ने बताया कि वह काफी मिलनसार थे।

भोलानाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पिंटू ठाकुर की अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग


बिलारी,मुरादाबाद।।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तहसील अध्यक्ष पिंटू ठाकुर की अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत कर उन्हें अंतिम विदाई दी। हर कोई घटना की निंदा कर रहा था। अंत्येष्टि में एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, राज मंत्री चेतन चौहान के भतीजे अनुज चौहान, कांग्रेस प्रत्याशी मेजर जे पी सिंह, भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेश सैनी, ब्लॉक प्रमुख अनोखी लाल यादव के प्रतिनिधि अजय यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम शर्मा, अध्यक्ष डॉ विजय शर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वास यादव, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक डॉक्टर हुकुम सिंह संजय राणा डंबर सिंह कौशल सिंह पवन प्रताप सिंह तेजभान सिंह राघव अभिषेक ठाकुर आदि बहुत से लोग शामिल रहे। दूसरी तरफ पिंटू ठाकुर की हत्या को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेड़ पौधों की करें देखभाल



बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने अपनी देखरेख में बच्चों को लेकर बेल, अमरूद, कटहल, आम, हरसिंगार, अशोक आदि वृक्षों को जल से सिंचित कराया। उन्होंने बच्चों को बताया कि गर्मी में वृक्षों की उचित देखभाल करना जरूरी है। प्रतिदिन पानी मिलने से पेड़ हरे-भरे रहते हैं।


भोला नाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, May 21, 2019

बरसात से पहले पूरा होगा सीवर लाइन का काम

              
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । फिलहाल इन्द्रानगर नगर वासियो ने राहत की सांस ली है।लोगो का कहना है जिस गतिसे कार्य स्थल पर जेसीवी नाला खोद रही है सप्ताह भर मे काम हो जाएगा जल निगम के सहायक अभियंता  ए एच खान कहते है कि बरसात आने से पहले जल निगम सेक्शन का काम खत्म हो जाएगा बाकी रोड डाम्बरी करण तो वह सार्वजनिक निर्माण विभाग को करना है सो वे बाद मे करते रहेंगे पाईप लाईन इन्द्रानगर से करनपुर तक डाली जानी है हफ्ते भर में कर डालेगे आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल समेत अन्य लोगो ने काम को लेकर खुशी जाहिर की है।

सूरज की किरणों से पहले आगरा के एसएसपी अमित पाठक साइकिल से पहुंचे थाना शमशाबाद एसएससी को देख थाने में मची हलचल




आगरा ।। जनपद  के थाना शमसाबाद में आज सुबह करीब 8 बजे आगरा के एसएसपी अमित पाठक साइकिल से निरीक्षण के लिए निकले जैसे ही शमसाबाद के करीब पहुंचे तो उन्हें ईटों से भरा हुआ ओवर लोडिंग ट्रैक्टर मिला जिसे पकड़कर थाने पहुंचाया थाना परिसर में पहुंचते ही पुलिस कर्मियों में हलचल शुरू हो गई  थाना परिसर में एसएसपी ने पहुंचकर ऑफिस के सभी रजिस्टर के विवरण के बारे में जानकारी ली इसके साथ साथ अपराधियों की फोटो एल्बम को भी चेक किया थाने वाले चौराहे के पास के कुछ व्यापारीएसएसपी अमित पाठक के पास पहुंचे तथा एसएसपी अमित पाठक से शिकायत करते हुए कहा कि नगर पालिका के कर्मचारी चौराहे पर कूड़े के ढेर लगा देते हैं। जिससे सुबह करीब 10 बजे भरकर ले जाते है। जिसके कारण है। आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है l कुछ ही देर में थाने का निरीक्षण करते हुए एसएसपी अमित पाठक गांधी चौराहे की तरफ निकले गांधी चौराहे से आगे निकलते ही आगरा मार्ग स्थित शकुंतला देवी हॉस्पिटल के सामने अतिक्रमण देख थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया।


देवेंद्र कुमार बघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फतेहाबाद पुलिस ने सांडों को लेकर जा रहे तीन कंटेनरो को पकड़कर 67 सांडो को कराया मुक्त, तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार


आगरा ।। थाना फतेहाबाद को सोमवार को मुखबिर की सूचना पर डौकी और फतेहाबाद पुलिस ने गोवंश को ले जाते समय तीन कंटेनरो  पकड़ कर 67 गोवंश को मुक्त कराया  तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।वरिष्ठ उपनिरीक्षक फतेहाबाद राकेश कुमार ने बताया कि सुबह 8:45 बजे मुखविर ने सूचना दी थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर कंटेनर एचआर 55 के 747 जो आगरा की ओर से फतेहाबाद की तरफ आ रहा है। जिसमें गोवंश भरे हुए हैं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राम चरन सिंह को मय पुलिस बल के साथ भेजा गया गांव पूठपुरा के पास पुलिस को देखकर बदमाश कंटेनर को छोड़ कर भाग खड़े हुए पुलिस ने कंटेनर को खोल कर देखा तो उसमें 20 सांड़ भरे हुए थे।सभी सांडों को पुलिस द्वारा गांव धारापुरा के जंगल में छोड़ दिए गए वहीं लगभग 1:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना दी कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कंटेनर आगरा की ओर से आ रहा है। जो लखनऊ की ओर जा रहा है। उसमें सांड़ है। सूचना मिलते ही राम चरन को मय  पुलिस बल के साथ भेजा गया आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 17-18 के मध्य कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया पुलिस को देख कर बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को दबोच लिया गया पकड़े गए हुए अभियुक्तों से नाम व पता पूछने पर अपना नाम विजय कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी सिरस खेड़ा थाना मोड़ा  पांडे मुरादाबाद ,निसार पुत्र मदारू निवासी मेंगलगंज जिला लखीमपुर खीरी तथा तीसरे ने अपना नाम रफ़्फ़न पुत्र पुत्तन निवासी सिकंदरपुर थाना पंडा  जिला शाहजहांपुर बताया कंटेनर को खोल कर देखने पर उसमें 27 साल भरे हुए थे विजय कुमार अभियुक्त ने बताया कि आगरा हाथरस रोड से इन सांडो को भरकर बनारस लेकर जा रहे थे। जहां पर इनका मेला हाट लगती है ।इन्हें वहाँ एक मोटी रकम में बिक्री हो जाती है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फ़िरोज़ाबाद में 13 जुलाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगया जा रहा है राष्ट्रीय लोक अदालत

जिसमे राजस्व, दीवानी, व फौजदारी सहित सभी न्यायलय रहेंगे मौजूद

फ़िरोज़ाबाद ।।  जिला जज सतीश कुमार ने जनपद न्यायलय सभागार में एक प्रेसवार्ता करके जानकारी दी की 13 जुलाई 2019 को जनपद न्यायलय प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुबह प्रातः 10 बजे से किया जायेगा जिसमे राजस्व ,दीवानी एवं फौजदारी सहित सभी न्यायलय मौजूद रहकर मोटर दुर्घटना ,धारा 138 एन आई एक्ट ,उत्तराधिकार ,वैवाहिक वाद ,भरण पोषण ,घरेलू हिंसा ,श्रम ,राजस्व , स्टाम्प ,चकवन्दी ,नक़ल अध्यादेश ,बैंक व् मोबाइल कंपनियों के बकाया विधुत ,बांट माप व् अन्य लघु फौजदारी का निस्तारण कराने का काम करेंगे जिसमे प्रभारी सचिव/सिविल जज सुधाकर दुवे मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिकारी बंदर ने पूरे गांव में बनाया दहशत का माहौल, अब तक सैकड़ों लोगों को बंदर ने बनाया अपना शिकार


कन्नौज ।। जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में शीतला देवी के मंदिर के पास एक बंदर ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रखा है ग्रामीणों की मानें तो बंदर ने अब तक सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया है महिलाएं हो या बच्चे बंदर रास्ते में देखते ही उनके ऊपर हमला कर देता है और उनको बुरी तरह से घायल कर देता है इलाके में बंदर की दहशत पिछले कई महीनों से लगातार बनी हुई है लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी वन विभाग और ना ही जिले का कोई अधिकारी ने इसकी सुध ली है जिसके चलते वहां से निकलने वाला हर एक राहगीर डर और दशक के माहौल से गुजरता है। बताया जा रहा है कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिकंदरपुर में एक शीतला देवी का बहुत ही पुराना मंदिर है वहीं पास में ही 1 बच्चों का सरकारी विद्यालय भी है मंदिर में अक्सर एक बंदर देखा जाता है जो आए दिन वहां से निकलने वाले राहगीरों पर हमला कर देता है जिसके चलते अब तक बहुत सारे बच्चे और महिलाएं घायल हो चुके हैं ग्रामीण भी इस बंदर से खासा परेशान है सुनसान जगह पर तो अब छोटे बच्चे और महिलाएं जाने तक से डरने लगे हैं ग्रामीण लामबंद होकर बंदर को पकड़ने की लाख कोशिशें कर रहे हैं लेकिन बंदर पकड़ में नहीं आ रहा है पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र में इस बंदर का आतंक फैला हुआ है कई बार तो बंदर ने जानलेवा तक हमला कर दिया है जिसमें कई लोग बहुत बुरी तरह से घायल भी हो गए हैं जब हम लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की तो उधर से महेश आश्वासन ही मिला लेकिन अब तक किसी तरह की कोई कारवाई नहीं वन विभाग से भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते अब हम लोगों को इस रास्ते से निकलने में डर लगने लगा है न जाने किस वक्त यह बंदा हम लोग पर हमला कर दे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कौमी एकता विशाल मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ



मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। नगर के अस्थल मंदिर प्रांगण के निकट कौमी एकता विशाल मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने फीता काटकर किया।मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 19 मई से शुरू होकर 25 जून तक चलेगा।तथा इस प्रदर्शनी में डेढ़ फुट के बाबा आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं।जो अपने सारे अंग  प्लास्टिक की तरह  घुमा दे रहे हैं। जो  आश्चर्यजनक है।इस कार्यक्रम के आयोजक पंकज सोनी सूरज सोनी तथा ऋषभ शुक्ला भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिविर में दर्जनों बच्चो ने ली भागीदारी


आगरा ।। कल्याणम फ़ॉउनडेशन द्वारा ग्रीष्म क़ालीन शिविरों की कड़ी में सोमवार दो शिविरों का शुभारंभ हुआ। संस्था की अध्यक्ष प्रतिमा भार्गव ने बताया की एक शिविर बारह खंबा व दूसरा अवधपुरी  में चल रहा है। डीवाईन प्ले स्कूल ओर लिटिल स्टार प्ले स्कूल दयालबाग में शिविर का उदघाटन रानी सरोज गौरिहार दीदी ने सरस्वती माता की प्रतिमा को माला पहना कर व दीप जला कर किया । शिविर में डान्स, ढोलक , क्राफ़्ट , मेंहदीं ,सिलाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।कल्याणम की उपाध्यक्ष अंशु भार्गव व उपसचिव अलका भार्गव ने बच्चों को सम्भोदित किया । प्रशिक्षको में प्रीति भार्गव, रेखा कुमारी, सविता उप्रेती, नीलू चौधरी, माधुरी मिश्रा ,अंजलि शर्मा अपनी सेवाएं देंगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र