Translate

Tuesday, May 21, 2019

रमजान में हर बुराई से दूर रहना सिखाते है। सैफ मियां


आगरा ।। सैफ मियां ने हमें बताया कि वह हजरत शेख सलीम चिश्ती की पीढ़ी में से हैं और फिर उन्होंने हमें रमजान के बारे में बताया की  बंदे को हर बुराई से दूर रखकर अल्लाह के नज़दीक लाने का मौका देने वाले पाक महीने को रमज़ान के रूप में  अल्लाह ने हमें दिया है l इस माह में रोज़ेदार अल्लाह के नज़दीक आने की कोशिश के लिये भूक प्यास सहित तमाम इच्छाओ को रोकता है।बदले में अल्लाह अपने उस इबादत गुज़ार रोज़ेदार बंदे के बेहद करीब आकर उसे अपनी रहमतों ओर बरकतों से नवाज़ता है।इस्लाम की पांच बुनियादों में रोजा भी शामिल है और इस पर अमल के लिए ही अल्लाह ने रमज़ान का महीना मुक़र्रर किया है खुद अल्लाह ने कुरान शरीफ में इस महीने का ज़िक्र किया है। हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से इरशाद है कि एक रोज़ेदार जब वो रोज़ा इफ्तार करते वक़्त दुआ करता है वो दुआ रद्द नही होती है और कहा कि रमज़ान के महीने में ज़कात अदा करना बेहद ज़रूरी है ज़कात ईद से पहले दे देना चाहिए ताकि ये गरीब लोगों तक पहुच सके और वो भी ईद की खुशियों में शरीक हो सके। रमज़ान में की गयी हर एक नेकी का सवाब कई गुना बढ़ जाता है ।इस महीने में एक रकआत नमाज़ अदा करने का सवाब 70 गुना बढ़ जाता है।साथ ही इस माह में दोज़ख़ के दरवाजे भी बंद कर दिए जाते हैं इस मौके पर से सेफ मिया के साथ पूर्व मंत्री यासीन अली उस्मानी कुछ अन्य लोग रोजा इफ्तार में मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

थाना एत्माद्दौला के जनप्रिय फाउंड्री नगर के चौकी प्रभारी ।अवनीश त्यागी कार्यशैली से जनता खुश


आगरा ।। जनपद के थाना एत्माउदोल्ला  फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी की कार्यशैली से जनता में खुशी है । न्याय करने का अंदाज अलग होने से पीड़ित अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है।और चौकी के सभी नगर व कॉलोनी में चौकी प्रभारी अवनीश त्यागी के ही चर्चे चल रहे है।हर गली कूचो में बाजार चौराहो पर आम जनता की बातचीत में चौकी प्रभारी की चर्चा जरूर होरही है।हो भी क्यो ना क्योकि चौकी प्रभारी की अपनी एक स्टाईल है बोलने की बात करने की जो पीड़ितों के दुखो को खत्म करने का काम करती है। यह है पीड़ितों का कहना ईमानदारी और कर्तव्यनिष्टा से लबरेज फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी किसी फरिस्ते से कम नही है और तो और जहाँ जनता में खुशी है वहीं अराजक तत्वो अपराधियों में जबरदस्त दहसत का माहोल घर कर गया है।जो एक एक करके शहरो की तरफ पलायन करने को मजबूर है।क्योकि एत्माउदोल्ला थानाक्षेत्र में गलत कार्य करने वालो के लिए कोई जगह नही है।ये कोई कहानी नही है ये है फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी जो ईमानदारी व   कर्तव्यनिष्टा के रास्ते पर चलना अपना फर्ज समझते है।पीड़ितो को न्याय दिलाना ही इनकी पहली प्राथमिकता है।चौकी प्रभारी अवनीश त्यागी ने कहा की हमारा पूरा प्रयास रहता है की पीड़ितो को न्याय मिले अपराधियों को सजा मिले फर्जी मुकदमे में कोई ना फंसने पाये।जिस कुर्सी पर हम बैठे है ये कुर्सी कोई मामुली कुर्सी नही है।इस कुर्सी पर बैठकर न्याय नही कर पाये तो इस कुर्सी पर बैठने का हक हमारा नही है।क्योकि ये कुर्सी हमे चेतावनी देती है की कर्तव्यनिष्ट होकर ईमानदारी पूर्वक पीड़ितो को इंसाफ दिलाओं ।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

श्रीनाथजी निशुल्क जल सेवा चोथी प्याऊ का किया शुभारंभ


आगरा ।। जनपद की चोथी प्याऊ का शुभारंभ  11:05 पर डीएम की कोठी के पास साईं का तकिया पेट्रोल पंप के सामने हुआ । कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीनाथ जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ  जिसमें शामिल हुए संत बाबा प्रीतम सिंह जी गुरुद्वारा गुरु का ताल,पूरन डाबर प्रमुख समाज सेवी, मौलाना उजैर आलम नायब शहर काजी, फादर सुरेश दयाल (स्टेट जनरल सेक्रेट्री अ.प्रा.सी.सी.आई), जी.जी. माथुर, बासुभाई सेठ पन्नालाल मुंशीलाल, नृत्यांगना रुचि शर्मा एवं आयोजक बाँके लाल माहेश्वरी । इसी श्रृंखला में सभी अतिथियों ने सभी आयोजकों को आशीर्वाद देते हुए अपने उद्गार प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो में जिस प्रकार बांके लाल माहेश्वरी कार्य कर रहे है हम सब को प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए क्योंकि जल की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मुख्य अतिथि माननीय पूरन डाबर प्रमुख समाज सेवी ने कहा कि इस तरह के सेवा कार्यों में जो लोग सक्षम है वे अपना यथासंभव योगदान दें जिससे निम्नवर्गीय तबके को लाभान्वित किया जा सके, इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में दलजीत सिंह समाज सेवी, कार्यक्रम संयोजक बंटी ग्रोवर शांति दूत,नटरांजलि की निदेशक अलका सिंह, अशोक राठी, गोल्डी आहलूवालिया, बंटी बघेल, श्रवण कुमार, कुंज बिहारी माहेश्वरी,असलम सलीमी,मास्टर गुरनाम सिंह व दिनेश कोडवानी आदि शामिल हुए ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के चलते ट्रैक्टर ट्राली से हुआ एक्सीडेंट


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। गोला शाहजहांपुर मार्ग पर अतिक्रमण के चलते 60 वर्षीय युवक ट्रैक्टर ट्राली सामने से टक्कर लग जाने से हुआ घायल।प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलीला चौराहे के निकट गोला मार्ग से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली मैं चौराहे पर खड़े जोरदार टक्कर मार दी जिसमें हनीफ उम्र लगभग 60 वर्ष का घटनास्थल पर ही दो जगह से पैर टूट गया स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही समाजसेवी शिवम राठौर ने नगर पालिका द्वारा संचालित एंबुलेंस स्वयं ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जनपद लखीमपुर खीरी के लिए रेफर किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने मत गणना स्थल का लिया जायजा मण्डलायुक्त भी रहे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।आगामी 23 मई को मतगणना होनी है समस्त तैयारियों का जायजा लेने मण्डलायुक्त श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने नोबस्ता गल्लामडी का निरीक्षण कर निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग एजेंटों को साफ दिखे इस हेतु भी लगाई गई जाली से स्पाट दिखे उसकी निगरानी कर ली जाये।समस्त क्षेत्र में सीसीटीवी से नजर रखी जाए कोई भी क्षेत्र अछूता न रहे ।23 मई को जाम न लगे इस हेतु यातायात व्यवस्था हेतु अभी से प्लान तैयार कर लिया जाये। जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना में लगे समस्त कर्मी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दशा में उनको मोबाइल फोन नही लाना है, साथ ही समस्त पुलिस तथा एजेंटों के लिए भी मोबाइल फोन पूर्ण प्रतिन्धित रहेगा।उन्होंने 23  मई को  मतगणना होनी है इस हेतु नोबस्ता गल्लामंडी बन्द रहेगी इस हेतु मंडी सचिव समस्त व्यापारियों को निर्देशित कर दे ।एसएसपी अनन्त देव ने निर्देशित करते हुए कहा कि मंडी के समस्त क्षेत्र में कोई भी पत्थर ईटना इकट्ठा हो इस हेतु समस्त पुलिसकर्मी निरीक्षण कर यदि ईट पत्थर कही हो तो  हटवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण में आई जी श्री आलोक सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षय तिपाठी, एडीएम सिटी श्री विवेक श्रीवास्तव, एडीएम  भू अध्याप्ति श्री केहरि सिंह , सिटी मजिस्ट्रेट आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

मायावती के करीबी बसपा के पूर्व ऊर्जा मंत्री व सादाबाद से वर्तमान विधायक रामवीर उपाध्याय को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किया गया


आगरा ।। बसपा के पूर्व ऊर्जा मंत्री व सादाबाद से वर्तमान विधायक  रामवीर  उपाध्याय उत्तर प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेता रामवीरउपाध्याय को लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने और अनुशासनहीनता की वजह से निलंबित किया गया है।पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने यह कार्रवाई की है।उनके ऊपर लोकसभा चुनाव में आगरा, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़ समेत कई सीटों पर पार्टी प्रत्याशी का विरोध करने का आरोप लगा है। रामवीर उपाध्याय को बसपा ने विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सचेतक पद से भी हटा दिया है।साथ ही कहा गया है। कि वे अब पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और न ही उन्हें इसके आमंत्रित किया जाएगा.गौरतलब है। कि बसपा ने पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को फतेहपुर सिकरी से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद रामवीर उपाध्याय अलीगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम के साथ चुनाव प्रचार में भी दिखे. इतना ही नहीं रामवीर उपाध्याय आगरा से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के साथ भी दिखे. कहा तो यह भी गया है।कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट भी  मांगे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, May 20, 2019

अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने दिल्ली में घटित घटना को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल,शाहजहांपुर के तत्वावधान में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा, ज्ञापन में दिल्ली में एक अत्यंत दुखद घटना घटित हुई, जो मानवता को शर्मसार करती है।भारतीय मानव अधिकार का उल्लंघन दर्शाती है। घटना क्रम इस प्रकार है दिल्ली के एक हिन्दू परिवार ध्रुवराज त्यागी की पुत्री के साथ छेड़खानी की गई जब पिता ने इसका बिरोध किया तो मुस्लिम गुण्डे मोहम्मद आलम,और उसका साथी जहांगीर खान ने खुलेआम चाकूओं से गोदकर ध्रुवराज त्यागी की हत्या कर दी,जब पिता को बचाने लडका अनमोल त्यागी आया तो हत्यारों ने उसपर भी जानलेवा हमला कर दिया जो बुरी तरह घायल हो गया। जो जिन्दगी, मौत से लड रहा है। पुलिस ने मामूली झगड़े की रिपोर्ट दर्ज की ,अपराधियों के विरूद्ध शख्त कार्यवाही नहीं हुई।और ना ही प्रशासन व सरकार ने कोई मदद की। ज्ञापन में बताया गया कि दिल्ली निवासी ध्रुवराज त्यागी के हत्यारों को फांसी दिये जाने, ध्रुवराज के पुत्र अनमोल त्यागी जो जिन्दगी और मौत की लडाई लड़ रहा है। उसका निशुल्क इलाज साथ ही ध्रुवराज त्यागी के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये।ध्रुवराज त्यागी के परिवार को पूर्ण सुरक्षा दी जाये,और दिल्ली सरकार से कम से कम 30 लाख और केंद्र सरकार से 20 लाख मुआवजा दिया जाये। अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल,महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार से न्याय और सुरक्षा की अपेक्षा करते हुये,शीध्र कार्यवाही की मांग करता है। ज्ञापन देने वाले शिष्ट मंडल में जिला अध्यक्ष शिवनन्दनसागर, जिला संयोजक अवधेश दीक्षित, अखिलेश सक्सेना, पवन दीक्षित, शिखर बर्मा, तुषार दीक्षित, सक्षम तिवारी, तुषार गुप्ता, आदित्य भटनागर, अभिल राठौर,अंकुश राठौर, रजतरंजन बाजपेयी, सुधांशु बाजपेयी,आशीष कुमार अरविंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

मीडिया मे प्रकाशन के बाद विभागो की चेतना जागी


                
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र             
कानपुर । कानपुर शहर मे कल्याणपुर का इन्द्रानगर ऐसा इलाका है जहाँ देश के राष्ट्रपति का आवास भी है बावजूद नगरनिगम, जल निगम, विकास प्राधिकरण या अन्य समाज हित से जुडे कार्य  की जिनपर जिम्मेदारी है सर्व हिताय किर्यो से अमूमन टाल मटोल करते है तब आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल का घोडा दौडपडता है फिर मीडिया की कलम आती है हरकत में अभी हाल ही मे लापरवाही के कारण यहाँ जनता को आठ दिन इस गरमी के सीजन पानी के लिए तरसना पडा था। उसमे सुधार हुआ तो बारह सौ मीटर की सीवर लाइन चोक हो गयी जिसकी खुदाई केवल दो सौ मीटर ही हो पाई है समझने वाली बात यह है कि मौसम विभाग बराबर मौसम के दश्तक दिये जाने की चेतावनी जारी कर रहा है *अक्रॉस टाइम्स*   मे छपी खबर का ही असर है कि कल से जल निगम खुदाई कर सीवर लाईन डालेगा यह खुलासा अभियन्ता वर्मा ने बताया इस बात से बेहद खुश आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल जो प्रधानमंत्री मोदी जी की तरह चैतन्य है ने कहा मानव व समाज सेवा परमो धर्मा फिलहाल सडक खुदाई किस गति से होती है यही देखना है वैसे जल निगम और पी डब्लू डी  ने सजगता से काम किया तो वर्षा रितु से पहले जनता को समस्या से निजात मिल जाएगी और तब दोनो विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सराहना के होगे पात्र।

नवनिर्मित कक्षाओं का परंपरागत तरीके से फीता काटकर लोकार्पण किया गया



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। पुराना बिठूर स्थित राउंड टेबल गया प्रसाद विद्यालय में राउंड टेबल 125 एवं लेडीस सर्किल अट्ठासी के द्वारा दो शिक्षण कक्षाओं का निर्माण कराया गया है जिसका लोकार्पण आज राउंड टेबल 125 एवं लेडीस सर्कल अट्ठासी के पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।  नवनिर्मित  कक्षाओं का परंपरागत तरीके से फीता काटकर लोकार्पण किया गया लेडीस सर्किल 88 चेयर पर्सन रश्मि धवन ने बताया की उनका क्लब  सन 2002 से इन विद्यालय से जुड़ा हुआ है और उनका क्लब निरंतर विद्यालय में पढ़ रहे गरीब एवं असहाय बच्चों को सहयोग दे रहे हैं क्लब द्वारा विद्यालय परिसर में दो शिक्षण कक्ष का निर्माण कराया गया है  इसके अलावा बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की भी व्यवस्था कराई गए हमारी संस्था का यह उद्देश्य रहते हैं जो गरीब असहाय बच्चे हैं जो महंगी फीस नहीं दे सकते उनको सहयोग कर उन्हें शिक्षित बनाए और देश की प्रगति में एक योगदान दें इस समारोह में प्रमुख रूप से ध्रुव डालमिया दीपक बजाज सुरेश कपूर दिव्या कपूर मोहित कपूर अनुज अग्निहोत्री सालिका पारिक सुरेश चंद्र दीक्षित इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक राम प्रकाश यादव तथा समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

टेनरी कर्मियों को दिया डी एम ने आश्वास


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।जिलाधिकारीऔर एसएसपी आनंद कुमार देव पहुचे जाजमऊ टेनरी मालिक और कर्मचारियों कर्मचारियों को दिया आश्वासन कहा कि रमजान तक बिजली लाइन नहीं कटेगी कोई भी टेंडर नहीं होगी बन्द रमजान बाद जो भी फैसला होगा देखा जाएगा जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया।