सौरिख,कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी छिवरामऊ शेष मणि उपाध्याय के नेतृत्व में थाना सौरिख क्षेत्र से 09 मई को समय शाम करीब 04.00 बजे लापता आमिर हुसैन पुत्र खुर्शेद हुसैन उम्र करीब 23 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा सर्विलायंस की मदद से 13 मई को अजमेर से सकुशल बरामद किया गया । बताते चले कि वादी श्री खुर्शेद पुत्र अहमद हुसैन नि0 मो0 सुभाष नगर कस्वा व थाना सौरिख जनपद कन्नौज द्वारा उपस्थित थाना सौरिख आकर एक लिखित तहरीर दी ,कि उसका पुत्र आमिर हुसैन दिनांक 9 मई को समय शाम 4.00 बजे बिना बताये घर से लापता हो गया है । जिसकी काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नही चला । इस आधार पर थाना सौरिख पर दिनांक 10.5.19 को रपट नम्बर 16 समय 09.07 बजे को गुमशुदगी दर्ज की गयी । जांचोपरान्त वादी श्री खुर्शेद हुसैन उपरोक्त की तहरीर पर पुत्र आमिर हुसैन का अपह्रण कर हत्या किये जाने की आशंका के फलस्वरुप गुमशुदगी से मु0अ0सं0 184/19 धारा 364 IPC में पंजीक्रत/तरमीम्ं किया गया । विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन करते हुए सर्विलास के द्वारा आमिर हुसैन के मोवाइल की लोकेशन दरगाह सरीफ अजमेर राजस्थान पायी गयी । मोबाइल लोकेशन के आधार पर थाना सौरिख पुलिस टीम के अथक प्रयास से आमिर हुसैन को सकुशल अजमेर राजस्थान से बरामद कर सौरिख लाया गया । आमिर हुसैन उपरोक्त से पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ से उसके साथ किसी अपराध/अपह्रण की घटना का होना नही पाया गया तथा उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से बिना परिजनों को बताये दरगाह सरीफ अजमेर के दर्शन करने गया था । बाद पूछताछ आमिर हुसैन को उसके परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र