Translate

Thursday, March 28, 2019

नाबालिक लड़की की नदी में लाश मिलते ही मचा हड़कंप


रायबरेली। जनपद के थाना बछरावां ग्राम राम बख्श खेड़ा मजरे सराय उमर गांव मे एक नाबालिग  लड़की की नदी मे लाश मिलने से हड़कंप मच गया उनके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है घरवालों ने बताया कि लड़की 25 मार्च को सुबह 11:00 बजे सौच के लिए घर से बाहर निकली थी तभी से घर वापस नहीं आई और हमारे घर के मुख्य सदस्य जो भाई और पिता नागपुर में रहते हैं घर में बूढ़ी मां अकेली थी अपने परिजनों को फोन करके बुलाया परिजन कल 27 मार्च को रात 10:00 बजे लगभग घर पहुंचे और सुबह एफ आई आर दर्ज करवाने जा रहे थे तभी सूचना मिली कि एक लड़की की लाश नदी में देखी गई है और तभी वहां जाकर देखा और कपड़ों से पहचाना की मेरी बहन और मेरी बेटी है फिर थाना बछरावां पुलिस को सूचना दी लड़की का नाम शांति आयु 15 वर्ष  है और पिताजी का नाम रामसमुझ पासी है। बछरावां थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गांव वालों और घरवालों से पूछताछ कर रहे बाइट लड़की के भाई रामु रावत की है


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिव्यांग जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन सेन्ट पाॅल्स स्कूल में किया

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिव्यांग जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन सेन्ट पाॅल्स स्कूल में किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये दिव्यांग मतदाताओं की समस्याएं सुनी, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा बताया गया कि मतदान दिवस के दिन मतदेय स्थल तक जाने व आने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है दिव्यांग मतदाताओं द्वारा यह भी बताया गया कि पंक्ति में खड़े होकर मतदान करने में कठिनाई होती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं की समस्याओं को सुन आश्वासन दिया कि इस बार लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद के समस्त दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांग दूत उपलब्ध कराये जायेंगे। जिनका कार्य दिव्यांग मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदेय स्थल तक लाने और ले जाने का रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ केन्द्रांे पर दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर की व्यवस्था की जायेगी। शहरी क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांग सहायता रथ् (ई-रिक्शा) के माध्यम से दिव्यांग दूतों द्वारा लाया और ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट दिव्यांग मतदाताओं के सम्पर्क में रहेंगे। दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई होने का प्रकरण संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। श्री त्रिपाठी ने दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थल कैसे लाया और ले जाया जायेगा, इसका प्रेक्टिल दिव्यांग दूतों द्वारा करवाया। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट का प्रशिक्षण कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 शिवा सिम्मी चनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0 रावत, उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह चैहान, जिला विज्ञान अधिकारी श्री राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


बीजेपी पर भड़के कांग्रेस के नेता रघुराज सिंह

लोकसभा प्रत्याशी डॉ. अरविंद सिंह को वरिष्ट कांग्रेस नेताओं का खुला समर्थन
स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, प्रदूषण, महिला सुरक्षा, रोजगार, भूमि अधिग्रहण पर करेंगेरू डॉ. अरविंद सिंह

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नोएडा।। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार सिंह से वरिष्ट कांग्रेस नेताओं की नाराजगी को लेकर नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे कांग्रेस के वरिष्ट नेता रघुराज सिंह ने डॉ. अरविंद से जुड़ी सभी अफवाहों को खारिज करते हुए उन्हें पूरी पार्टी की तरफ से खुला समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि किन परिवारों में मदभेद नही होते तो क्या उन्हें सुलझाया नही जाता वैसे ही पार्टी भी एक परिवार की तरह है जिसमें हमने बातचीत करके सारे गिले शिकवों को दूर किया है और हम वादा करते हैं कि हम सब एक जुट होकर अपने प्रत्याशी का पूरा समर्थन करेंगे। इस मौके पर डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि मुझे बेहद खुशी है कि मुझे पार्टी के सभी लोगों का साथ मिल रहा है और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोएडा में विकास शून्य है और कहा 2016 में डंपिंग को बैन करने का फैसला लिया गया था परन्तु आज तक नोएडा व ग्रेटर नोएडा में डंपिंग चालू है और सरकार इसपर न ही कोई सिस्टम लागू कर रही है और न ही कोई भी रोक या कार्यवाई कर रही है। डॉ. अरविंद ने वर्तमान सांसद महेश शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि साहब डॉक्टर हैं लेकिन पूरा गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य के क्षेत्र  में बुनियादी सुवधाओं का भी आभाव है। डॉ. अरविंद ने सभी से सरकार परिवर्तन का अनुरोध किया और उन्हें एक मौके देने की गुजारिश की, जिससे वह बेरोजगारी, प्रदूषण, स्कूलों की बढ़ती फीस, महिला सुरक्षा, मेडिकल सुविधाएं, यातायात प्रबंधन, किसानो को उनकी जमीनों के सही मूल्य, कचरा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर काम कर सके। इस मौके पर कांग्रेस लोकसभा प्रभारी डॉ. छायानिका उनियाल, पूर्व एमएलए राजेंदर सोलंकी, यूपी कांग्रेस कमिटी के जनरल सेक्रेटरी वीरेंदर सिंह, सेक्रेटरी पीताम्बर शर्मा, प्रवक्ता मनोज चैधरी, नगर अध्यक्ष मुकेश यादव मौजूद रहे। 

पुरूषोत्तम आदर्श कन्या इण्टर कालेज के प्रबन्धक मो0 इरफान ने स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया



जलालाबाद,शाहजहाँपुर। परिणाम किसी का भी हो उसका उत्सुकता से उसका इंतजार रहता है। विशेषरूप से परीक्षा परिणामों का, सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होने पर परीक्षार्थी को जो सुख की अनुभूति होती है वह देखते ही बनती हैं उक्त विचार पुरूषोत्तम आदर्श कन्या इण्टर कालेज के प्रबन्धक मो0 इरफान ने स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के उपरांत व्यक्त किये। प्रबन्धक मो0 इरफान ने कहा कि जिन्हें अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त किया है वे और मेहनत करें और इससे बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने की चेष्ठा करें, जो असफल हुए है या जिन्हे कक्षा में स्थान प्र्राप्त नहीं हुआ वे भी मेहनत और लगन से उपलब्धियों को हासिल करने का प्रयास करें, प्रयास कभी व्यर्थ नहीं होते उनका श्रेष्ठ परिणाम अवश्य प्राप्त होता है। प्रधानाचार्या श्रद्धा टण्डन ने कहा कि मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है अतः छात्राओं को लगातार महेनत और लगन से अपनी परीक्षा की तैयारी करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक मो0 इरफान, प्रबन्ध समिति के सदस्य डा. फरमान, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष आसिफ खान व प्रधानाचार्या श्रद्धा टण्डन ने अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाली छात्राओं सपना, फराना, आरती, अंशू सिंह, शहाना, सौम्या, रूबी, सुनैना, निशी, प्रीती, प्राची, अंजुम, जोया, ममता, दुर्गा, संध्या, राबिया, इल्मा, शाजिया, हुस्ना, इकरा, स्वाती, जितिन, राधा आदि रिजल्ट एवं पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर प्रधानाचार्या श्रद्धा टंडन, प्रबंध समिति की बुषरा खातून, सहायक अध्यापिकाओं में सरोज, डा0 स्वाती पुरवार, रेनू देवी, रूबी सोनकर, नीमा धस्माना, भावना, डा0 आशा, कमलेश मिश्र, शालिनी, गार्गी कश्यप, संध्या द्विवेदी, एकता त्रिपाठी, दिनेश कुमार शमिन्दर सिंह, दिनेश यादव, जुगेन्द्र पाल, आबिद अली सहित समस्त स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित थे।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, March 27, 2019

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा


रायबरेली ।। जनपद की पुलिस द्वारा हो रहे खुलासे पर खुलासे यह काबिले तारीफ है पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कुशल नेत्रत्व का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा किया।  24 मार्च को त्रिवेदी गुप्ता निवासी पाराकलॉ थाना शिवगढ़ के पुत्र का अपहरण हो गया था। त्रिवेदी गुप्ता की शिकायत पर थाना शिवगढ़ में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सम्बन्धित धारओ में मुकदमा दर्ज किया गया था। अग्यात अपराधियो की तलाश में जुटी स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना इंचार्ज शिवगढ़ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि त्रिवेदी गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता की हत्या करने वाले अभियुक्त गांव से बाहर भागने की फिराक में है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पाराकलॉ गांव पहुच कर अभियुक्त निलेश श्रीवास्तव पुत्र अवधेश निवासी ग्राम पाराकलॉ थाना शिवगढ़ व मनीष पासी पुत्र चौखेलाल निवासी ग्राम सरबजीत का पुरवा थाना शिवगढ़ को धर दबोचा। निलेश के कब्जे से एक अवैध असलहा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर निलेश श्रीवास्तव ने बताया की मनीष पासी के साथ मिलकर शिवम गुप्ता की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की थी। शिवम गुप्ता और मेरे ही गांव की एक लड़की से हम दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था।  24 मार्च को अपने साथी मनीष पासी से फ़ोन कराकर शिवम गुप्ता को गांव के बाहर बुलाकर कहा कि मैं उस लड़की से पहले से ही प्रेम करता हूँ तुम मेरे रास्ते से हट जाओ। बात बिगड़ने पर मैंने तमंचे से शिवम के सर में गोली मार कर हत्या कर दी और लाश को गांव के नाले में फेक दिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कक्षा 7 के छात्र के गायब हो जाने से विद्यालय में मचा हड़कम


रायबरेली। म​हराजगंज  कोतवाली क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित नवोदय विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र के गायब हो जाने से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। यही नही विद्यालय प्रशासन छात्र को ढूढने के बजाय मामले को दबाने में जुटा हुआ हैं फिलहाल अभी तक छात्र का पता नही चल पा रहा है। सूत्रों की माने तो बीती शाम सीनियर छात्रों की गायब छात्र से झड़प हुई थी जिसके बाद से वह लापता हो गया। बताते चले कि गायब छात्र आदित्य कक्षा 7 का नवोदय विद्यालय का छात्र है बताया जा रहा है कि बीती शाम किसी बात को लेकर सीनियर छात्रों ने गायब छात्र आदित्य की पिटाई कर दी थी जिसके बाद से वह गायब हो गया। इस पूरे मामले को विद्यालय प्रशासन दबाने में जुटा हुआ हैं वही छात्र के साथियों की मानें तो कल से आदित्य गायब है वह कहां है किस हाल में है किसी को पता नही है। वहीं जब मामले पर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य से बात करने का प्रयास किया गया तो कुछ भी बोलने को तैयार नही है। पर सवाल यह उठता है कि आखिर इस तरह के आवासीय विद्यालय में इतनी सुरक्षा होने के बावजूद छात्र कैम्पस के बाहर कैसे जा सकते है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे लापरवाह विद्यालय प्रशासन के विरूद्व कोई सख्त कार्यवाही होती या नहीं।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब आदेशो की भी उड़ाई जा रही धज्जियां आखिर कैसे रुके खनन

खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द नही लग रहा खनन पे रोक

रायबरेली। सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे सरकारी नुमाइंदे ताजा  मामला डीह विकास खंड से जुड़ा है जहां पर खनन विभाग तथा पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य जोरों से चल रहा है डीह क्षेत्र के कचनावा ,मकरहा  में खनन माफियाओं के हौसलें बुलन्द हैं जहां अवैध खनन का कार्य जोर शोर से चल रहा है लेकिन इस पर कोई भी कार्यवाही न करना खनन विभाग तथा पुलिस विभाग की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है ग्रामीणों की मानें तो शिकायत करने पर क्षेत्रीय पुलिस आती भी है तो अपना हिस्सा लेने के बाद चली जाती है मकरहा में तो खनन रात के अंधेरे में कराया जा रहा है जिसको रोकने में क्षेत्रीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है  कचनांवा में अवैध खनन के द्वारा निकाली गई मिट्टी पुलिस के नाक के नीचे से गुजरती है फिर भी जिम्मेदार अनजान बने रहते हैं जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।.  इस बाबत थाना इंचार्ज अनिल कुमार सिंह से बात   की गई तो थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया की मामला मेरे जानकारी में नही है अब जानकारी मिली है तत्पश्चात उप जिलाधिकारी आसिष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला जानकारी में नही है और अब जानकारी हुई है  जांच करवाकर तत्काल कार्यवाही कि जाएगी पर अभी 2,3 दिन हो गए हैं और खनन रुकने का नाम नही रातो रात हो रहा खनन ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीमारी से बेजार महिला ने खुद को आग लगा ली,मौत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर थाना क्षेत्र में बीमारी से परेशान एक महिला ने आग लगा ली उसे हैलट अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मकसूदाबाद बिठूर निवासी विनोद कुमार की 43 वर्षीय पत्नी संगीता पिछले 4 माह से गंभीर बीमारी का शिकार थी जिसका इलाज कानपुर नगर के किसी अस्पताल से चल रहा था। सूत्र बताते है बीमारी ठीक ना होने से संगीता कुछ दिनों से मानसिक तौर परस परेशान चल रही थी इसी परेशानी के चलते उसने रविवार की रात खुद पर तेल डालकर आग लगा ली गंभीर हालत में उसे परिजनों ने नहैलट अस्पताल में दाखिल कराया जहां आज सुबह उसकी उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।

सांसद भोले ने फिर भरी हुंकार निकाली विजय संकल्प रैली बोले प्रत्याशी मोदी जी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। भारतीय जनता पार्टी अकबरपुर लोकसभा पांचों कॉलेज अकबरपुर में संपन्न हुई जिसमें कल्याणपुर विधानसभा घाटमपुर विधानसभा महाराजपुर विधानसभा बिठूर विधानसभा रनिया विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विजय संकल्प रैली में शामिल हुए विजय संकल्प रैली के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चेयरमैन जेपीएस राठौर प्रदेश मंत्री देवेश कोरी मुख्य अतिथि थे मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर ने अपने संबोधन में कहा कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी मुंगेरीलाल के हसीन सपने संजोए हुए हैं उनके पिछले 10 साल के शासन में समाचार पत्रों में घोटालों के कारनामे छपते थे इस मंत्री को  जेल हुई तिहाड़ जेल भेजा गया कुल मिलाकर 10 साल का शासन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कोयला घोटाला 2 जी घोटाला कॉमनवेल्थ घोटाला सहित दर्जनभर ऐसे घोटाले थे जिन्होंने देश को प्रगति के पथ से हटाकर भ्रष्टाचार के पथ पर अग्रसर कर दिया जब 2014 में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगों ने सवाल पूछा कि आप भ्रष्टाचार कैसे मिटायेंगे तो उन्होंने जवाब दिया था टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे जब 2014 में माननीय नरेंद्र मोदी की सरकार बनी उन्होंने यह कर दिखाया डायरेक्ट रुपए ट्रांसफर अकाउंट में करना प्रारंभ किया 33 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले जन धन योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस के खाते खोलकर सारी सब्सिडी  किसानों के खाते में डाली ऋण माफ किया।उज्जवला योजना में सौभाग्य योजना आयुष्मान योजना में हाथों में डायरेक्ट रुपया देकर के बिचौलियों के काम को पूरी तरह खत्म कर दिया।आज मध्य प्रदेश राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के लिए ऋण माफी योजना के लिए घोषणा की थी लेकिन आज तक ₹1 माफ नहीं किया गया राहुल गांधी द्वारा 72000 का झूठा वादा देकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता सब जानती है ।राजीव गांधी कहते थे जब हम एक रुपए भेजते हैं तो जनता के पास 15 पैसे पहुंचते हैं हमारे मोदी जी कहते हैं हम एक रुपए भेज देते हैं और जनता के पास एक रुपए पुरे पहुंचते हैं शौचालय के क्षेत्र में प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे देश में ऐसी योजना प्रारंभ की जिसमें गरीबों को शौचालय गरीबों को गैस गरीबों को मुफ्त कनेक्शन गरीबों को मुफ्त इलाज हमारे प्रधानमंत्री द्वारा ही क्या किया पहले चीनी मिलों मे किसानों  को सालों भुगतान नहीं होता था लेकिन आप समय पर भुगतान किसानो का हो रहा है सपा सरकार के समय केवल 4 जिलों को ही बिजली मिलती थी लेकिन भाजपा सरकार आते ही सभी 75 जिलों में समान रूप से बिजली दी जा रही है कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है आप लोगों से अनुरोध है भारतीय जनता पार्टी के विकास की गंगा को विश्व के मानक पटल पर स्थापित करने के लिए पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं।सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने अपने अपने संबोधन में कहा सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है हमारा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी है निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2019 में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री देवेश कोरी सांसद देवेंद्र सिंह भोले जिला अध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री दक्षिण जिला अध्यक्ष अनिता गुप्ता ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुशील कटियार अनिल शुक्ला वारसी प्रतिभा शुक्ला राजेश तिवारी दिनेश राय मदन पांडे बाल जी शुक्ला मछुआरा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश वर्मा विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।

भागवत भगवान की आरती पापियो को पाप से तारती


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र     
कानपुर। वेद्ब्यास जी द्वारा रचित श्री मद भागवत कथा परमपिता की मानव मात्र के लिए वरदान है इसको श्रवण करने वाला और कराने वाला पाप मुक्त हो जाता है यह दिव्य वचन रसिक कथावाचक श्री श्यामभूषण महाराज ने बिठूर के ध्रुवटीला स्थित संकट मोचन मन्दिर मे आयोजित श्रीमद भागवत कथा ग्यान यग्य के प्रथम सोपान मे मच से ब्यक्त किया। उन्होने कहा तीनो लोक मे विचरण करने वाले प्राणियों के कल्याण का एक मात्र साधन है भागवत यह ग्रन्थ के रूप मे त्राण हार सोपान है इसको सुनने वाला और सुनाने वाले दोनो ही पाप मुक्त हो जाते है।