रायबरेली। जनपद के थाना बछरावां ग्राम राम बख्श खेड़ा मजरे सराय उमर गांव मे एक नाबालिग लड़की की नदी मे लाश मिलने से हड़कंप मच गया उनके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है घरवालों ने बताया कि लड़की 25 मार्च को सुबह 11:00 बजे सौच के लिए घर से बाहर निकली थी तभी से घर वापस नहीं आई और हमारे घर के मुख्य सदस्य जो भाई और पिता नागपुर में रहते हैं घर में बूढ़ी मां अकेली थी अपने परिजनों को फोन करके बुलाया परिजन कल 27 मार्च को रात 10:00 बजे लगभग घर पहुंचे और सुबह एफ आई आर दर्ज करवाने जा रहे थे तभी सूचना मिली कि एक लड़की की लाश नदी में देखी गई है और तभी वहां जाकर देखा और कपड़ों से पहचाना की मेरी बहन और मेरी बेटी है फिर थाना बछरावां पुलिस को सूचना दी लड़की का नाम शांति आयु 15 वर्ष है और पिताजी का नाम रामसमुझ पासी है। बछरावां थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गांव वालों और घरवालों से पूछताछ कर रहे बाइट लड़की के भाई रामु रावत की है
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र