रायबरेली।। लालगंज तहशील के गौतमन खेड़ा लक्षीपुर सेमरी में उस समय तनावपूर्ण माहोल हो गया जब दीपक उर्फ़ दिलदार नामक युवक 10 मार्च को एक दूसरे समुदाय की नाबालिक युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया। युवती के परिवारजन ने खीरो थाने में दीपक द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का शिकायती पत्र दिया था।खीरो पुलिस ने दो समुदाय के बीच तनाव को देखते हुए जोर शोर से नाबालिग युवती और अरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व खीरो थानाइंचार्ज अमरनाथ यादव के निर्देशानुशार सेमरी चौकी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर नाबालिग युवती को बरामद कर लिया। 17 मार्च को सेमरी चौकीइंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली की दीपक युवती के साथ बाजपेई पेट्रोल पम्प के पीछे खेतो में छिपा हुआ है। रुपेन्द्र मिश्रा ने देर न करते हुए उप.निरीक्षक अहमद जमा खान,का. शैलेश कुमार, का.कमलेश राजपूत और म.का. पूनम सिंह के साथ लेकर बाजपेई पेट्रोल पम्प पहुंचे। मुखबिर ने खेत में बनी झोपड़ी में अभियुक्त के छिपे होने की बात कही।चौकी पुलिस सतर्कता पूर्वक झोपड़ी के पास पहुंची अभियुक्त पुलिस को देख कर भागने लगा तो चौकीइंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा ने दौड़ाकर दबोच लिया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र