Translate

Monday, March 18, 2019

नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली।।  लालगंज तहशील के गौतमन खेड़ा लक्षीपुर सेमरी में उस समय तनावपूर्ण माहोल हो गया जब दीपक उर्फ़ दिलदार नामक युवक 10 मार्च को एक दूसरे समुदाय की नाबालिक युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया। युवती के परिवारजन ने खीरो थाने में दीपक द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का शिकायती पत्र दिया था।खीरो पुलिस ने दो समुदाय के बीच तनाव को देखते हुए जोर शोर से नाबालिग युवती और अरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व खीरो थानाइंचार्ज अमरनाथ यादव के निर्देशानुशार सेमरी चौकी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर नाबालिग युवती को बरामद कर लिया। 17 मार्च को सेमरी चौकीइंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली की दीपक युवती के साथ बाजपेई पेट्रोल पम्प के पीछे खेतो में छिपा हुआ है। रुपेन्द्र मिश्रा ने देर न करते हुए उप.निरीक्षक अहमद जमा खान,का. शैलेश कुमार, का.कमलेश राजपूत और म.का. पूनम सिंह के साथ लेकर बाजपेई पेट्रोल पम्प पहुंचे। मुखबिर ने खेत में बनी झोपड़ी में अभियुक्त के छिपे होने की बात कही।चौकी पुलिस  सतर्कता पूर्वक झोपड़ी के पास पहुंची अभियुक्त पुलिस को देख कर भागने लगा तो चौकीइंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा ने दौड़ाकर दबोच लिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह के संरक्षण में पुलिस प्रशासन द्वारा आज ऊँचाहार क्षेत्र में जमुनापुर, चौराहा बाबूगंज,पर मय पीएसी छावनी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया


रायबरेली। ऊंचाहार जमुनापुर चौराहे पर फ्लैक मार्च तथा शांति का संदेश दिया गया बताते चलें कि होली के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आचार संहिता के अनुपालन में राज पुलिस क्षेत्राधिकारी डलमऊ विनीत सिंह के द्वारा सभी चौराहों चौराहा फ्लैग मार्च किया गया जिससे किसी भी तरह की त्योहार के दरमियान कोई अप्रिय घटना घटित ना हो क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह हमेशा न्याय प्रिय एवं कर्तव्यनिष्ठ शांतिप्रिय पुलिस अधिकारी है यह अपनी बुद्धिमता के कारण क्षेत्र एवं जनता के बीच हमेशा रहे हैं यह लोगों के दिलों में हमेशा जगह बनाकर रहे हैं और अपने न्याय प्रियता के लिए क्षेत्र में जाने जाते हैं क्षेत्र में कोई भी घटना घटित होते ही आधे घंटे के अंदर घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं तथा यथा संभव मदद करते हैं विनीत सिंह हमेशा शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश किया करते हैं इसी क्रम में आज ऊँचाहार ठाणे रोड से लेकर चौराहा होते हुए बस स्टॉप एवं रेलवे स्टेशन रोड सभी जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी के अलावा शामिल ऊँचाहार कोतवाल बृज मोहन सिंह, इंस्पेक्टर तौफीक खान, सब इंस्पेक्टर कल्लू सिंह, सब इंस्पेक्टर एसआरएस पांडेय, सब इस्पेक्टर निखिलेश कुमार,सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार एवं ऊँचाहार कोतवाली का समस्त स्टाफ तथा पीएसी उपस्थित रहा।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ख़्वाजा गरीब नवाज का नवाँ कुल शरीफ बड़ी धूमधाम से मनाया गया


रायबरेली। ऊंचाहार मुस्लिम  समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और लंगगरे आम में  शरीक हुए है जो ऊंचाहार मे खरौली रोड बड़ी मस्जिद  पर बड़ी शान शौकत के साथ मनाया गया
जिसमें लंगरे आम (भंडारा) हुआ ऊँचाहार चेयरमैन शाहीन सुल्तान तथा उनके पति मो फारुक और ऊँचाहार वासियों ने मुल्क के लिए अमन व शांति की दुआ मांगी गयी साथ में देशहित मे सौ परसेंट मदद करने का वादा किया ऊँचाहार चेयरमैन ने 3 दिन बाद होने वाले हिंदू त्यौहार होली के उपलक्ष में लोगों से अमन एवं चैन की दुआ मांगी तथा लोगों से अपील की कि होली के त्यौहार मैं हिंदू भाइयों की  मदद करें और किसी प्रकार की बाधाएं उत्पन्न ना होने दें हम सब एक हैं एक देश के वासी हैं हम सारे लोगों को बिना किसी भेदभाव के एकजुट होकर रहना चाहिए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब आपस में भाई भाई तथा हिंदू लोग शांति सौहार्द के साथ होली का त्यौहार मनाए।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, March 17, 2019

सौरिख ब्लाक के अंतर्गत गौशाला में गाय रखने के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे, प्रधान व सेक्रेटरी


कन्नौज ।। सौरिख ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभाओं में गौशाला बनाने के लिए मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे प्रधान व सेक्रेटरी, गांव में गौशाला के नाम पर खानापूर्ति करके उसका जो मानदेय सरकार दे रही है ,उसको प्रधान व सेक्रेटरी मिल बांट कर खा रहे हैं, कहीं कहीं तो कोई भी गौशाला की बाउंड्री भी नहीं की गई ।जहां की गई है ,वहां पर एक भी गाय नहीं रखी जा रही है ।सरकार की तरफ से जो पैसा उनके संरक्षण के लिए आता है। वह लोग मिल बांट कर खा लेते हैं ।ग्राम सभा सरायकायम में काकर पुर के पास एक गौशाला बनाया गया ।जिसमें 2 दिन गाय रही ,उसके बाद अभी तक एक भी उस में गाय नहीं है ।सरकार की तरफ से जो भी रुपया आता है। प्रधान व सेक्रेटरी मिल बांट कर उसे खर्च कर लेते हैं। ना कोई व्यवस्था है ,एक भी गौशाला में गाय नही हैं ।सरकारी कर्मचारी खानापूर्ति कागजों में दिखा कर ,सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं ,इसलिए किसानों में बहुत ही रोष व्याप्त है ,गौशालाओं में कोई भी गाय नहीं रखी जाती है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली व चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस और सी आई एस एफ की फोर्स ने फ्लैग मार्च किया



सौरिख,कन्नौज।।  सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार ने सी.आई. एस.एफ. को साथ लेकर सौरिख कस्बे व क्षेत्र में आगामी 2019 के चुनाव व होली के त्यौहार के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला तथा साथ ही कस्बा सौरिख क्षेत्र में पुलिस और सी आई एस एफ की फोर्स ने फ्लैग मार्च करते हुए कहा कि आचार संहिता का उलंघन ना करे और सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार ने फ्लैग मार्च करते हुए लोगो को समझाया कि लोकसभा चुनाव व होली के त्यौहार को सब लोग प्यार से मिलजुल कर शांति से मनाए। आगामी लोकसभा 2019 के चुनाव व होली के त्यौहार को शांति पूर्ण कराने में पुलिस प्रशासन की मद्त करें। वही थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा की शांति भंग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ हो कड़ी कार्यवाही।


मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आचार सहिंता के बाद भी खुले आम बेच रही महिला अवैध कच्ची शराब,प्रशासन मौन


कन्नौज।। आचार सहिंता की उडी धज्जियां उड़ाई जा रही है वही जनपद में देखने को मिला कि महिलाएं भी अवैध कच्ची शराब का अवैध धंधा कर रही है। बताते चले कि जनपद की  
कोतवाली गुरसाहगंज क्षेत्र के चौकी सराय प्रयाग सराय दौलत में बेरोजगारी इतनी है कि एक बुजुर्ग महिला को कच्ची शराब बेच कर अपना पेट पालना पड़ रहा । जहां आचार सहिंता के बाद भी खुलेआम एक बुजुर्ग महिला न्यू हरियाना होटल के सामने कच्ची शराब बेंच रही है और पुलिस प्रशासन मौन दिखाई दे रहा है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी राज मे पानी के लिए काफी परेशानी झेल रहे ग्रामीण


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जिम्मेदार उडा़ रहे योगी राज की धज्जियाँ ग्रामीणो को पर्याप्त मात्रा मे पीने का पानी भी नही बता दे पुरा मामला मोहम्मदी बिकास खण्ड की ग्रामपंचायत भोगियापुर का जहॉ कई दिनो से सरकारी नल की स्थिति खराब है बनी हुई है जिसके कारण बच्चे बूढ़े और जानवर भी एक -एक पानी की बूंद के लिए तरसत रहे है जिसकी जानकारी ग्रामीणो की माने तो जिलाधिकारी तको भी है पर शायद इस पर कोई ध्यान नही चाहता। ग्रामीणों की सुनी तो ग्रामीणों को कहना है की आगामी चुनाव पर हम सब इसका करारा जवाब देंगे अगर यूं ही जिम्मेदारो की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया तो जनता भड़क सी जाएगी और हो सकता है मजबूरन आचार संहिता का भी उल्लंघन करने पर आमादा हो सकती है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने मनाया मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिवस


फिरोजाबाद।। पूर्व मंत्री चौधरी बशीर जो कि फिरोजाबाद लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हैं ने अपने चुनाव कार्यालय नैनी चौराहा पर मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिवस मनाया। इस दौरान उनके चित्र पर एवं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर एवं माल्यार्पण कर जन्मदिन मनाया गया। बाबा साहब के मिशन का आगे बढ़ाने का कार्य माननीय कांशीराम साहब ने किया। आज हम सब भी उनके कार्यो को आगे बढाने के लिये कार्य कर रहे हैं। जिस इंसान से यहां तक पहुंचाने का कार्य किया आज उन्हीं को कुछ लोग भूलने का कार्य कर रहे हैं लेकिन वह कहना चाहेंगे माननीय कांशीराम साहब ने जो दिशा दी उस पर चलने का कार्य कर रहे हैं। सभी बाबा साहब को आदर्श मानते हैं।जन्मदिन के अवसर पर कईयो महिला ऐ व भीम आरमी के लोग बिबेक मोनू सिंह अनिल शीमा हरदेबी गीता बेबी सन्जू
देश भक्त बख्तियार आदि काफीं लोग मोजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इंजीनियर अतुल कुमार ने किया नेत्र शिविर का किया उद्घाटन


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर। संकल्प सेवा समिति के माध्यम से खैराबाद हॉस्पिटल  के द्वारा कृष्णा फाउंडेशन एकेड़मी जरौली फेस 1 में निशुल्क आँखों की जाँच का शिविर एवम रामा हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के द्वारा दांतो की जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण  शिविर, और रीजेंसी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के द्वारा कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमे विशिष्ट अतिथि बर्रा इंस्पेक्टर श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव जी ने दीप प्रज्ज्वलित किया और संस्था के सभी सदस्यों ने अतिथि को बुके देकर स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भेट किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात हुई। आज शिविर में लगभग .195. लोगो ने अपनी आँखों की जांच करवाई तथा 11 लोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गए। इन सभी चिन्हित मरीजो को संस्था के द्वारा खैराबाद हॉस्पिटल स्वरूप नगर ले जाया गया। जहा पर सभी मरीजो का ऑपरेशन किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया की ये संस्था के द्वारा सातवां निशुल्क कैंप है आगे भी इस तरह के निशुल्क कैंप आयोजित किये जाते रहेगे जिससे जरूरत मन्द लोगो को लाभ मिल सके। इस शिविर में कृष्णा फाउंडेशन एकेड़मी के चेयरमैन श्री राज नारायण द्विवेदी जी डॉक्टर्स टीम और मरीजो का हौसला बढ़ाते रहे।। शिविर में डॉक्टर्स टीम डॉ निधि शुक्ला, डॉ तान्या द्विवेदी, डॉ निधि गुप्ता, डॉ चंदन रॉय, डॉ मनीष महेंद्र, डॉ प्रियंका वर्मा, डॉ यतेंद्र, सुब्रमण्यन, संतोष प्रजापति,  संस्था के सभी पदाधिकारी संतोष सिंह चौहान, विजय मिश्रा, अशोक मिश्रा, रघुनाथ सिंह, पुनीत द्विवेदी, जगदम्बा सिंह, शशि बाजपेई,  बंदना सिंह, अमन तिवारी, अनूप श्रीवास्तव,हिमांशू, अमित, शिवम, आकांक्षा, स्वाती,वर्षा, एवम् क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

धरैरा गांव में विवेक जी के जन्मदिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


आगरा।। जनपद की तहसील एत्मादपुर विधानसभा के गांव धरैरा में विवेक भाई जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिव्या चौहान भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें फाइनल में फतेहपुर सीकरी आगरा टीम ली विजेता टीम को 5100 रुपए दूसरी विजेता टीम को ₹2100 नगद पुरस्कार दिया गया इस भव्य आयोजन के लिए भाई विवेक जी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिस में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि अमित चौधरी साथ में सतीश जी, राजकुमार, कृष्ण वीर ,पंकज ,ऋषभ, भानु प्रताप, संदीप, अंकित एवं समस्त ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र