Translate

Sunday, March 17, 2019

ग्रह कलह से मजबूर बहूने आत्महत्या की की कोशिश


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।रायपुरवा थाना क्षेत्र के डिप्टी पढ़ाव सब्जी मंडी में 30 वर्षीय रश्मि पत्नीअमित त्रिपाठी 89/ 132 लक्ष्मी पुरवा स्थिति  सब्जी मंडी की रहने वाली ने परिवारिक कलह के चलते खुद को आग लगाई क्षेत्र के लोगों ने कमरे से धुआं निकलते देख पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कमरे में घुस आग बुझा महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल हैलट भेजा क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि परिवार में अमित, रश्मि और एक 3 वर्ष का बेटा साथ में रहते हैं वही कुछ दिन पहले अमित के पिता देवेंद्र त्रिपाठी उर्फ छून्ना पंडित  भी अपनी पत्नी के साथ इसी मकान में रहने लगे सूत्रो के मुताबिक आए दिन की कलह के चलते छून्ना पंडित व उनकी पत्नी अफीम कोठी में कहीं किराए पर रहते हैं अमित त्रिपाठी जोकि भोगनीपुर केसा में नौकरी करता है शराब पीने के चलते आए दिन परिवार में होती थी कलह जिसके चलते आज रश्मि ने यह कदम उठाया।

आध्यात्मिक चेतना जगाता है बिठूर पंचक्रोशी परिक्रमा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  
कानपुर । ब्रह्माण्ड की उत्पति की प्रेरणा जगाता इस मेला का आकर्षण है दो स्थानो वाल्मीक आश्रम निकट बडा जानकी मन्दिर और गुदरदास आश्रम से उठाए जाने वाले वे सिंहासन जिसके पीछे और आगे कई जनपदों बल्कि प्रान्तों से आए  श्रद्धालू खास कर महिलाए परिक्रमा करते है बताते है आज के दिन छत्तिस कोटि देवता इस तीर्थ मे विराजमान रहते परिक्रमा के निर्मित उन द्रव्यमान देवताओं की परिक्रमा हो जाती है। प्रातः7बडा मन्दिर फिर 7,30 पर गुदरदास आश्रम से सिहाशन उठाया गया झण्डी पताका ढोल ताशे के सात ब्रह्मा वर्त घाट,होते हुए भूतेश्वर,छोटे हनुमान,बडेहनुमान,पाठकपुर दशास्वमेघ,खण्डेराव(गायत्री शक्तीपीठ),शुकदेव,सतयुग गणेश,दत्तात्रेय मन्दिर ध्रुवटीला शिहासनो का पूजन आदि रामदेव व आशा देवी ने किया और यथोचित दान किया प्रसाद वितरण किया गया, शाम 5: 45 पर यात्रा ब्रह्मा वर्त घाट पर सिहाशन का समापन हो जाता है।

समाजसेवी सपा नेता दिनेश यादव ने 5000 रुपये देकर आर्थिक सहायता की


आगरा ।। जनपद के थाना बरहन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरथर अलीपुर के मजरा खुशालपुर में रोड के किनारे पर  लोहा पीटने वाले समाज के लोग निवास करते हैं। फूस से बनी हुई झोपड़ी में में रहने वालों की झोपड़ी में काफी तेजी से आग लगने से उनकी पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी। और उनके वस्त्र तथा चारपाई और अन्य कपड़े भी जल गए खाने पीने का राशन बने भी जल चुका है जिससे सूचना मिलने पर समाजसेवी सपा नेता दिनेश यादव ने मौके पर आकर उनकी 5000 रुपये देकर आर्थिक सहायता की। और पालन पोषण, खान पीन की व्यवस्था के लिए और बोल दिया जिससे विचारे असहाय व्यक्तियों की जीवन यापन करने की शक्ति प्रदान की। जिसमें किशन यादव कालीचरण गुरदयाल राजपाल सिंह यादव श्याम बिहारी यादव सौ प्रसाद यादव आदि उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोतवाली मोहम्मदी में रंगो के त्यौहार होली पर शांति सभा की बैठक की गई


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। कोतवाली मोहम्मदी में रंगो के त्यौहार होली पर एक शांति सभा की बैठक की गई जिसमें क्षेत्र वह नगर से गणमान्य नागरिक, होली धमाल के आयोजक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,सभी ने आपसी भाई चारे से तयौहार मनाने की बात कही , बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने की जिसमें होली से लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर चुनाव से संबंधित मे वार्ता की गई वही जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला व पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं आयोजकों से अनुरोध है कि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए 12:30 बजे तक रंग खेलें तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें वहीं चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार शस्त्र धारक अपने-अपने लाइसेंस शीघ्र जमा कर दें ,तथा होली की शुभकामनाएं भी दी ,प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कहा के त्योहारों में ऐसी कोई नई परंपरा न डालें जिससे कोई विवाद बढ़े त्योहार और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर पैनघ नजर रखी जाएगी किसी को भी कानून में अपने हाथ मे लेने बालो से सखती से निपटा जाऐगा ,कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया बैठक में प्रमुख रूप से चेयरमैन संदीप मल्होत्रा जिला महामंत्री मनोज वर्मा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार रस्तोगी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन खान सुशील वर्मा रमाकांत द्विवेदी कैसे इमाम अजद सिद्दीकी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह ,अवर अभियंता शतीश मौर्य, मनोज कुमार पाठक ,कसवा इंचार्ज गौरव सिंह , अमीन नगर चौकी इंचार्ज केके यादव ,मूडा निजाम अजय शर्मा,आसाराम राठौर ,अमित गुप्ता मनोज गुप्ता ,शिबू सिंह , सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर हुई पीस कमेटी बैठक


महराजगंज रायबरेली। शनिवार को कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर हुई पीस कमेटी बैठक। बैठक में उपस्थित तहसीलदार विनोद सिंह ने कहा होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है इसको सभी मिलजुल कर मनाए अगर कोई समस्या है तो सम्बन्धित अधिकारी से मिले समाधान किया जाएगा। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लाल चंद सरोज ने कहा होली का त्यौहार शन्ति से मनाएं शराब ना पिए पुलिस का सहयोग करे पुलिस आप सबकी सेवा में तत्पर है। कोतवाल लालचंद सरोज ने कहा कि जहां-जहां जिस गांव में अवैध शराब का धंधा होता है आम नागरिक पुलिस की मदद करे उनके थाना क्षेत्र में करीब 82 गांव है कोतवाली में पर्याप्त मात्रा में फोर्स ना होने के कारण आम नागरिक को पुलिस का सहयोग करना होगा और अपराधी को ठीक करना और ठीक जगह पहुंचाना पुलिस का काम है जो वह करते रहेंगे वहीं उन्होंने कहा कि कोतवाली द्वारा धारा 107/16 में होने वाले चलाने को लोग गलत न ले यह सिर्फ यह एक कार्रवाई लोगों को पाबंद करने के लिए है जिसमें उनको सिर्फ एक निजी मुचलका भरना है ना कि कोई जमानत करानी है जो की आचार संहिता लगी है इस तरह के मुकदमों को लोग ये न समझे कि पुलिस उनको अपराधी मानती है यह एक रूटीन कार्रवाई है इस तरह के सभी मुकदमे इलेक्शन हो जाने के पश्चात स्वत खत्म हो जाएंगे उन्होंने आए हुए सभी गणमान्य नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे किसी भी प्रकार की शिकायत को लेकर उनके पास आए चाहे वह किसी अपराधी के प्रति हो यह होली जलाने में होने वाली किसी असुविधा के बारे में हो उसका समाधान तत्काल कराएंगे। इस मौके पर तहसीलदार विनोद सिंह, सीओ आरपी शाही, कोतवाली प्रभारी लाल चंद सरोज, पत्रकार, सरदार फतेह सिंह, सूर्य प्रकाश वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष हरिकरन सिंह उर्फ गुड्डू, अशोक सिंह, जय प्रकाश साहू, रानू कोटेदार आदि लोग उपस्थित रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गायब बच्चे की तलाश कर पुलिस ने बच्चे को मां को सौंपा


रायबरेली।। लालगंज तहशील के सेमरी चौकी क्षेत्र के जगन्नाथ गंज गांव से 14 मार्च को एक छोटे बच्चे के गायब होने से हड़कम्प मच गया।पीड़ित महिला फातिमा बेगम पत्नी गुल मोहम्मद ने खीरो थाने में अपने भतीजे को विमला देवी द्वारा अपहरण होने के शिकायती पत्र दिया। थानाइंचार्ज खीरो अमरनाथ यादव ने देरी न करते हुए पुलिस टीम गठित कर बच्चे को तलाश करने के निर्देश दिए। सेमरी चौकीइंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा ने अपने मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर अपहरण हुए अबोध बालक की तलाश शुरू कर दी। कुछ घंटो की तलाश के बाद सेमरी चौकीइंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ उ.नि.सुरेश सिंह, का.योगेन्द्र कुमार सिंह,रंजना पटेल थाना खीरो ने बच्चे के साथ फरार होने की फिराक में विमला देवी को शाम ४:०५ बजे सुखउ खेरा मोड़ लच्छीपुर में धर दबोचा। बच्चे की माँ शबीना बानो का कहना है कि अरोपी महिला विमला देवी मेरे १० माह के बच्चे को चुरा ले गई थी। जिसे खिरो पुलिस ने तलाश कर मेरा बच्चा मुझे वापस दिला दिया। बच्चे की माँ और ग्रामीण थानाइंचार्ज अमरनाथ यादव और सेमरी चौकीइंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा की तारीफ़ करते नहीं थक़ रहे थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्योहारों औऱ लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक


रायबरेली।। जनपद की कोतवाली नगर में  आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर जिले के आला अधिकारी ताबड़तोड़ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने भी थाना कोतवाली नगर में सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, थाने के समस्त चौकीदारों व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ समीक्षा बैठक की। विदित हो कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर में आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व में शांति–व्यवस्था और सुरक्षा संबंधित बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा  ने कहा कि आगामी होली पर्व आने वाला है।त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी अभी से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि जिन रूटों पर जुलूस निकलता है,उन सभी रूटों का बैरीकेटिंग कर लिया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि जाति आधारित झगड़े, शराब आदि की घटनाएं संज्ञान में आए तो उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए।जिलाधिकारी ने आगे कहा कि जुलूस रूट पर पड़ने वाले मोहल्लों की निगरानी की जाए और जिस किसी मोहल्ले में ऐसा प्रतीत हो कि होली में हुड़दंग करने की तैयारी की जा रही है तो उस प्रकरण को तुरन्त संज्ञान में लिया जाए साथ ही सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाए।जिलाधिकारी ने चुनाव संबंधित तैयारी के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में 6 मई 2019 को मतदान होना हैं। चुनाव से सम्बन्धित अभी से तैयारी पूर्ण कर ली जाए,और जहाँ कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आए वहां चुनाव आयोग की मंशानुसार तत्काल कार्यवाई की जाए। वहीं उन्होने ये हिदायत भी दी कि इस कार्य में अगर किसी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने की बात संज्ञान में आई तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने चौकीदारों की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि यदि आपके गांव में या आसपास किसी प्रकार की कोई ऐसी गतिविधि महसूस हो जिससे चुनाव का माहौल व होली जैसे महापर्व की गरिमा को ठेस पहुंचने वाली हो तो तुरंत अपने थाने में सूचना दें जिससे तत्काल उसके खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके। थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह  के  कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम सब लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि लोकसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर गोपी नाथ सोनी, एस0डी0एम सदर शंशाक  त्रिपाठी,तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका,व्यापार मंडल अध्यक्ष अशीष द्विवेदी,  क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित सभी चौकी प्रभारी रावेन्द सिंह,पवन प्रताप सिंह,कमलेश कुमार सिंह व  अधिकारीगण उपस्थित रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नकल कराने के लिए पैसा न देने पर विद्यालय प्रशासन ने छात्रों को मारा पीटा व छात्र से छीने रुपए ने


रायबरेली। यह ताजा मामला ऊँचाहार कोतवाली के शकुंतला सिंह सिंगरौर महाविद्यालय कमालपुर ,उमरन का है जहां की छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया की विद्यालय प्रशासन द्वारा नकल कराने के नाम पर पैसा न देने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों की जमकर पिटाई की गई व बदसलूकी की गई और छात्रों ने आरोप लगाया कि जो उनके जेब में पैसे थे वह भी  छीन लिए छात्रों ने मामले की तहरीर ऊँचाहार कोतवाली में दी जिसमें बी ए प्रथम वर्ष छात्र निखिल साहू ने बताया कि 16 मार्च को  प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने परीक्षा केंद्र शकुंतला सिंह  सिंगरौर महाविद्यालय कमालपुर उमरन में गया था जहां पर परीक्षा केंद्र में विद्यालय के लोगों ने नकल कराने के नाम पर रुपए मांगा रुपए देने में असमर्थता जताने पर हम लोगों को मारा पीटा वह जो रुपए जेब में थे वह भी छीन लिया जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ  सरकार नकल रोकने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डिंग, आदि की हर परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था करा रही है जिससे नकल न हो मगर इस तरीके के विद्यालय सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो बच्चे पैसा देने में समर्थ है उनको खुलेआम नकल कराई जा रही है और जो बच्चे पैसा देने में असमर्थ हैं उनको मारा पीटा जा रहा है और जबरदस्ती पैसे वसूले जा रहे हैं अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इस विद्यालय पर क्या कार्रवाई करता है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना शमशाबाद में आगामी होली को लेकर हुई बैठक

थाना शमशाबाद में भाईचारे के साथ मनाएं जाने वाले होली के त्यौहार पर हुदंगड़ करने वालों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना शमसाबाद परिसर में होली पर्व को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक 

शमसाबाद ।। थाना शमसाबाद परिसर में पीस कमेटी की बैठक होली पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आयोजित की गई । पीस कमेटी की बैठक में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से होली का त्यौहार भाई चारे के साथ मनाने की अपील की । आगामी होली पर्व के मद्देनजर रखते हुए थाना शमसाबाद परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया ।पीस कमेटी की बैठक में पहुंचे एसडीएम फतेहाबाद अरुण कुमार व सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार ने लोगों से होली त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा लोगों से सौहार्द पूर्ण रूप से त्यौहार मनाने के लिए वार्ता की बैठक में शमसाबाद कस्बा तथा गांव में रखी जाने वाली होली के होलिका स्थल के बारे में चर्चा की गई साथ ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल ने कहा कि होली के त्योहार पर कोई भी व्यक्ति किसी तरह का हुरदंग न मचाएं, जहां कहीं भी किसी भी प्रकार का अशांति पूर्ण माहौल या अराजक तत्व नजर आए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।  होलिका दहन के समय चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस फोर्स ।  थानाध्यक्ष अरविंद सिंह निर्वाल ने बताया कि  के मोहल्ला टोला, पथवारी मंदिर होलिका दहन के समय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Saturday, March 16, 2019

शमसाबाद में पुलिस व आबकारी विभाग की जोरदार छापेमारी के चलते करीब 20 लीटर शराब बरामद कर लहन किया नष्ट और चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया


आगरा ।। थाना शमसाबाद के कंस टीला का मामला  कस्बा शमसाबाद के कंस टीला स्थित कई स्थानों पर अवैध शराब बेचने की सूचना पर आवकारी इंस्पेक्टर नीलम सिंह व थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की । इस दौरान टीम ने करीब 20 लीटर अवैध कच्ची शराब 20 लीटर लहन नष्ट कराया वही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष शमशाबाद अरविंद कुमार निर्वाल व आबकारी इंस्पेक्टर नीलम सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई से शराब बनाने वाले लोगो मे हड़कंप मच गया , वहीं आबकारी इंस्पेक्टर नीलम सिंह का कहना है कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र