मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।रायपुरवा थाना क्षेत्र के डिप्टी पढ़ाव सब्जी मंडी में 30 वर्षीय रश्मि पत्नीअमित त्रिपाठी 89/ 132 लक्ष्मी पुरवा स्थिति सब्जी मंडी की रहने वाली ने परिवारिक कलह के चलते खुद को आग लगाई क्षेत्र के लोगों ने कमरे से धुआं निकलते देख पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कमरे में घुस आग बुझा महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल हैलट भेजा क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि परिवार में अमित, रश्मि और एक 3 वर्ष का बेटा साथ में रहते हैं वही कुछ दिन पहले अमित के पिता देवेंद्र त्रिपाठी उर्फ छून्ना पंडित भी अपनी पत्नी के साथ इसी मकान में रहने लगे सूत्रो के मुताबिक आए दिन की कलह के चलते छून्ना पंडित व उनकी पत्नी अफीम कोठी में कहीं किराए पर रहते हैं अमित त्रिपाठी जोकि भोगनीपुर केसा में नौकरी करता है शराब पीने के चलते आए दिन परिवार में होती थी कलह जिसके चलते आज रश्मि ने यह कदम उठाया।