हाई स्पीड का कहर जारी, बराबर हो रहे हादसे परिवहन विभाग मौन
पलिया पुल के बाद दूसरा बड़ा हादसा
पलिया पुल के बाद दूसरा बड़ा हादसा
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। निरन्तर होने वाले रोड पर हादसो का कहर अबरूकने का नामनहीं ले रहा है । ताजा मामला जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली फूलबेहड की चौकी सुन्दरवल का है पलिया से लखीमपुर जा रही प्राइवेट बस मे पीछे आ रही ट्रक ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी जिससे बस मे सवार कंडक्टर सहित सात जख्मी लोग हो गए जिसमे कंडक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही हैं मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया सभी घायलों को शीघ्र अति शीघ्र निजी वाहनों से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार घायलों अमित गुप्ता मटहिया थाना भीरा, राम कुमार निवासी त्रिकौलिया, भानू निवासी भानपुर जोकि बस का कंडक्टर बताया जा रहा है, गोविन्द व लाला निवासी लखनपुर के भी गम्भीर चोटें आई हैं। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर एम्बुलेंस व पुलिस नही पहुंच सकी थी।