शाहजहाँपुर।। सर्व समाज सेवा समिति के सक्रिय पदाधिकारी जिलाध्यक्ष कुलदीप कनौजिया के द्वारा संज्ञान में लाया गया कि चौक निवासी एक गरीब कन्या का विवाह 24 फरवरी को होना है। इस निमित्त समिति ने इस कन्या के विवाह में मदद करने की योजना बनाई। जिस हेतु समिति के पदाधिकारी व सदस्य कल16 फरबरी को सायं 4.00 बजे मुन्नुगंज फाटक पर एकत्र होकर कन्या के निवास पर गए और वहां जा कर कन्या के जरूरत का सामान समिति की महिला सदस्य श्रीमती रुचिता गुप्ता द्वारा उन्हें दान किया गया। दान किये गए सामान में एक डिनर सेट, साड़ियां, मेकअप का सामान व नगद रुपए दिए। कन्या के परिवार ने समिति को धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी, प्रदेश सचिव तापस गुप्ता,प्रदेश कोषाध्यक्ष रोबिन गुप्ता,प्रदेश प्रवक्ता मानस दीक्षित,महानगर उपाध्यक्ष मोनू रस्तोगी आदि अदृश्य सदस्य उपस्थित रहे।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र