Translate

Sunday, February 17, 2019

निर्धन कन्या के विवाह में की मदद


शाहजहाँपुर।। सर्व समाज सेवा समिति के सक्रिय पदाधिकारी जिलाध्यक्ष कुलदीप कनौजिया के द्वारा संज्ञान में लाया गया कि चौक निवासी एक गरीब कन्या का विवाह 24 फरवरी को होना है। इस निमित्त समिति ने इस कन्या के विवाह में मदद करने की योजना बनाई। जिस हेतु समिति के पदाधिकारी व सदस्य कल16 फरबरी को सायं 4.00 बजे मुन्नुगंज फाटक पर एकत्र होकर कन्या के निवास पर गए और वहां जा कर कन्या के जरूरत का सामान समिति की महिला सदस्य श्रीमती रुचिता गुप्ता द्वारा उन्हें दान किया गया। दान किये गए सामान में एक डिनर सेट, साड़ियां, मेकअप का सामान व नगद रुपए दिए। कन्या के परिवार ने समिति को धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी, प्रदेश सचिव  तापस गुप्ता,प्रदेश कोषाध्यक्ष रोबिन गुप्ता,प्रदेश प्रवक्ता मानस दीक्षित,महानगर उपाध्यक्ष मोनू रस्तोगी आदि अदृश्य सदस्य उपस्थित रहे।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बमरौली कटारा में पाकिस्तानी का पुतला दहन क्या गया



आगरा ।।  बमरौली कटारा पूलवामा के आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ऊपर  आतंकवादी हमले बाद मारे गए वीर सपूतों की याद अरे कोई रो रहा है बमरौली कटारा पर रविवार को युवाओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका पाकिस्तान आतंकवादी नारा लगाते हुए युवाओं का जोश देखते हुए  उनकी देश की सरकार से एक ही मांग की कि बदला चाहिए उन्हें आश्वासन नहीं बदला चाहिए इन युवा प्रधानमंत्री से मांग की यह भी देश सेवा के लिए युद्ध  कर जाने को तैयार हैं युवाओं में- अनिल शर्मा,सुनील गहलोत, जेपी शर्मा,जितेंद्र दिवाकर, सचिन राणा,कुलदीप,अभिषेक जाटव, आदि लोग शामिल रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नम आंखों से दी गई शहीद कौशल को अंतिम विदाई

शहीद की शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

जब तक सूरज चांद रहेगा कौशल तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंजा कहरई


आगरा।। श्रीनगर के पुलवामा में शहीद हुए आगरा के लाल कौशल कुमार रावत को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई देर रात करीब 2:00 बजे शहीद कौशल रावत का सब उनके पैतृक गांव कहरई पहुंचा सब के गांव पहुंचते ही परिवार कोहराम मच गया आज सुबह 9:00 बजे उनके अंतिम दर्शन को भारी संख्या में जनसैलाब उमर पड़ा सुबह से ही  जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ,  डीआईजी लव कुमार ,समेत जिले के सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कमान संभाली शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया, पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय,  सांसद प्रतिनिधि चौधरी रामेश्वर सिंह पूर्व मेयर अंजुला  सिंह माहौर ,विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, हेमलता दिवाकर जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, कांग्रेश के उपेंद्र सिंह ,रामसकल गुर्जर सपा जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव , फतेपुर सीकरी लोकसभा प्रत्याशी सीमा उपाध्याय ने श्रद्धांजलि दी अंतिम दर्शन के दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के  लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शव यात्रा को  पूरे  गांव में घुमाया और गांव में ही शहीद के पैतृक जमीन पर उनका अंतिम संस्कार हुआ शहीद के बड़े बेटे अभिषेक ने अपने पिता को मुखाग्नि दी थी पूर्व सैनिक सम्मान के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने अंतिम सलामी दी।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ़ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद की बड़ी बेटी ने अपने पिता को अंतिम मुखाग्नि दी



कन्नौज।। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कन्नौज जिले का लाल शहीद प्रदीप सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव तिर्वा तहसील के अजान गांव में पंहुचा। शहीद प्रदीप के अंतिम दर्शन के गांव में जनसैलाब उमड़ पड़ा और शहीद का पार्थिव शरीर उतरते ही भारत माता की जय के नारे लगे और पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। वही शहीद का शव देखते ही परिजनों में चीक-पुकार मच गई सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शहीद की अंतिम विदाई में जिले के सभी आला अधिकारी सहित भाजपा के राज्य मंत्री संदीप सिंह व अर्चना पांडये ने भी नम आँखों से शहीद प्रदीप सिंह को अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार के समय सबसे ज्यादा हृदय विदारक दृश्य सामने आया यहाँ शहीद की बड़ी बेटी अपने पिता को अंतिम मुखाग्नि दी,जिसको देखकर वहां खड़े हर किसी की आंख में आंसू आ गए एक महिला पुलिस कर्मी में अपने अंशु रोक नहीं पाई। शहीद प्रदीप को कोई बेटा नहीं है उसके दो बेटिया है जिसके चलते बड़ी बेटी ने अपने शहीद पिता को रोते रोते अंतिम विदाई दी। शहीद प्रदीप सिंह का पूरा राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया। 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की



आगरा।। एत्मादपुर तहसील के कस्बा बरहन में गत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकीयो द्वारा कायरता पूर्ण  हमले में जवानों के शहीद होने की खबर बेहद ही दुःखद है। हम वीर जवानों की शहादत को  कोटि-कोटि नमन करते हैं और शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते है। इन वीरो की याद में टीचर्स कॉलनी बरहन से शुरू होकर शहीद स्मारक राष्ट्रीय इंटर कालेज बरहन पहुची तथा कैंडलमार्च द्वारा श्रंद्धाजलि अर्पित की गई जिसमें हमारे बरहन पंजाब बैंक मैनेजर और भारतीय स्टेट बैंक बरहन मैनेजर अपने साथियो के साथ और भारतीय जनता पार्टी मण्डलमहामंत्री श्रीनिवास ,ब्रजेश सिंह अनिलमोहन जी ओमप्रकाश जी राकेश कुलश्रेठ जी प्रवीन लब्बू भाई और दिनेश कुशवाह  और दैनिक जागरण पत्रकार मुकेश जी  भाई जी सत्यवीर कृष्णवीर और युबा मोर्चा विद्यार्ति परिषद के युबा हुकमसिंह चाहर जी रहे  परिजनों ने सहभागिता की तथा जात पात से ऊपर उठ कर सभी ने एक जुटता के साथ शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की व देश के प्रति समर्पर्ण का प्रण किया तथा यह व्यक्त किया कि भारत एक कमजोर देश नहीं है ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

राम रघु हॉस्पिटल ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की


आगरा । गत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकीयो द्वारा कायरता पूर्ण  हमले में जवानों के शहीद होने की खबर बेहद ही दुःखद है | हम वीर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करते हैं और शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते है| इन वीरो की याद में राम रघु हॉस्पिटल एम. जी. रोड से शुरू होकर शहीद पार्क संजय प्लेस में पहुंची तथा कंडेल मार्च द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमे राम रघु हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉ० शेखर वाजपेयी, डॉ० शरद गुप्ता,विश्व सेवा चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक  डॉ० सी० के० गुप्ता, डॉ० सुहानी गुप्ता, हॉस्पिटल डायरेक्टर श्रीमती मंजुलिका बंसल के साथ हॉस्पिटल के सभी स्टाफ तथा मरीजो के परिजनों ने सहभागिता की तथा जात पात से ऊपर उठ कर सभी ने एक जुटता के साथ शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की व देश के प्रति समर्पर्ण का प्रण किया तथा यह व्यक्त किया कि भारत एक कमजोर देश नहीं है |



सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ति विभाग द्वारा बनाए जा रहे राशन कार्ड


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत पूर्ति कार्यालय मोहम्मदी में राशन कार्डों को लेकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य प्रगति पर चल रहा है l इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक ललित कुमार पाठक से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि विगत लगभग दो-तीन माह से आधार सीडिंग का कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत राशन कार्डों में मुखिया और सदस्यों के आधार ऑथेंटिकेशन के अनुरूप उनके आधार कार्ड फीड किए जा रहे हैं। साथ ही नए राशन कार्डो का बनाया जाना हुआ राशन कार्ड में परिवार के छूटे हुए सदस्यों को सम्मिलित किया जाना का कार्य भी लगातार प्रगति पर है उक्त कार्यों के अंतर्गत विगत माह में तहसील क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में कई हजार नई उनको शामिल हुआ नए राशन कार्डो को फीड किया जा चुका है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी मे भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारीगणों ने स्थानीय भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का भाजपा जिला अध्यक्ष /विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनूप शुक्ला ,जिला उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला ,आलोक कुमार सिंह, जगदीश गुप्ता ,दिनेश कुमार गुप्ता , सौरभ गुप्ता, मनोज गुप्ता ,राम प्रताप वर्मा ,जिला महामंत्री अंकित तिवारी ,जिला प्रभारी सुशील त्रिवेदी ,विधानसभा संयोजक अतुल रस्तोगी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर मोहम्मदी देहात मंडल अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा मोहम्मदी नगर अध्यक्ष संजय सिंह पसगवां अध्यक्ष लालाराम राठौर गोला प्रभारी सुनील सिंह सुभाष वर्मा संजय चतुर्वेदी लाल बहादुर राजपूत सभासद मीना देवी उर्फ बसंती , विवेक वर्मा सहित किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

विकास पुरुष कहे जाने वाले पूर्व केंद्र मंत्री जितिन प्रसाद की स्थिति मजबूत


लखीमपुर खीरी।। लोकसभा का चुनाव आने वाला है तो वही चुनावी आखड़े मे उतरने वाले पहलवानाे नेताओं ने तेल मालिश शुरू कर दी है कोई यहां किसी से कम नहीं  अपने आप को बता रहा है बताते चलें कि विकास पुरुष व पूर्व केंद्र मंत्री जितिन प्रसाद की स्थिति काफी  मजबूत दिखाई दे रही तो वही गठबंधन से सुना जाता है की इलियास आजमी के पुत्र शकील अरशद काे टिकट मिल रहा है लेकिन इलियास आजमी ने पूर्व में विधानसभा चुनाव से बसपा प्रत्याशी दाउद अहमद का जमकर विरोध किया था जिसका बदला कहीं दाऊद अहमद ताे नहीं लेंगे वैसे तो विकास पुरुष कहे जाने वाले पूर्व केंद्र मंत्री जितिन प्रसाद की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है जिसके सामने गठबंधन का टिकना मुश्किल मालूम पड़ रहा है फिलहाल नेताओं ने जनता की चौखटाें पर माथा टेकना शुरू कर दिया है। देखना यह है कि अब किसके सर पर बनता है जीत का ताज।।

लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध रूप से बन रही शराब की रोकथाम के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया




शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी । जनपद की कोतवाली मोहम्मदी के माध्यम से क्षेत्र के शाहपुर राजा के प्राथमिक विद्यालय में गांव का झगड़ा गांव में ही निपटाए और अवैध रूप से बन रही शराब की रोकथाम के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ ग्राम की महिलाओं ने भागीदारी की तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा अवैध शराब के संबंध में शपथ दिलाई गई कि हम शपथ लेते हैं कि किसी भी प्रकार के अवैध शराब के क्रय विक्रय में सम्मिलित नहीं होंगे तथा आसपास इस प्रकार की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना करेंगे अवैध शराब से होने वाली ज निहान पर अंकुश लग सके प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कहा पुलिस का यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया गया है कि गांव के लोग जागरूक हो तथा ऐसे शराब बनाने वाले तथा पीने वाले लोगों को चिन्हित किया जा सके तथा गांव का विकास भी हो सके जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी ग्राम स्तर पर गांव की समस्याओं के निदान के लिए एक समिति का भी गठन किया जाएगा उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के प्रति पुलिस आपके सहयोग के लिए हर उचित कदम उठाने के लिए प्रयासरत है इस कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया तथा आभार ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने किया कार्यक्रम में पत्रकार रवि शुक्ला और शिवम राठौर में भी संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह कस्बा इंचार्ज जेपी यादव एस आई संजीव कुमार तोमर मोहम्मद इरशाद आरक्षी हिना सैनी अमित चौधरी सहित कार्यक्रम में चंद्रशेखर शुक्ला उमाशंकर तिवारी माया शंकर शुक्ला पूर्व प्रधान राम दिनेश वर्मा द पंजाब सिंह प्रभु दयाल वर्मा भी मौजूद रहे ।