ब्लॉक बरोली अहीर की नगला कली पंचायत का मामला आरोप है कि नाला निर्माण में बाधक बने है दबंग
इसी मामले में पानी की टंकी पर चढ़ी थी प्रधान, एसडीएम के आश्वासन पर उतरी थी
आगरा।। बरौली अहीर ब्लॉक की ग्राम पंचायत नगला कली की प्रधान सुशीला देवी नाला निर्माण में गांव के दबंग द्वारा अवरोध उत्पन्न करने व गांव में ही दबंग द्वारा खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जा कर उस पर मकान बनवाना और पूर्व विधायक बसपा विधायक द्वारा पोखर पर कब्जा कर स्कूल की पार्किंग बनवाई गई आदि मांगों को लेकर प्रधान सोमवार की सुबह गांव के अम्बेडकर भवन में भूख हड़ताल पर बैठ गयी है। प्रधान ने बताया कि कंचू उर्फ करन ने नाले को पाट दिया है। और नाला बनाने नही दे रहा है। ओर प्रशासनिक अधिकारी कोई सुनवाई नही कर रहे है। इसी के चलते वह भूख हड़ताल पर बैठ गयी ओर जब तक नाले का निर्माण नही होगा वह भूख हड़ताल नही तोड़ेंगी। प्रधान पति भूपालदास सोनी ने बताया कि सोमवार को एसडीएम के आदेश पर हमने नाले की खुदाई को जेसीबी मंगवा ली थी। लेखपाल ओर ताजगंज थाने से फोर्स भी आ गया, लेकिन करन के परिवार की महिलाए जेसीबी के आगे आ गयी और घर के आगे पाटे हुए नाले को तोड़ने नही दिया। इस दौरान पुलिस से भी नोकझोक हो गयी। सूचना पर तहसीलदार महेन्द्र कुमार भी पहुच गए और दोनो पक्षो की बात को सुना। तहसीलदार ने बताया कि प्रधान को बता दिया गया है। कि करन के घर के आगे से नाला निर्माण शुरू करे। लेकिन प्रधान ने बीच से नाले का निर्माण कराने से मना कर दिया। उधर विरोध करने वाला पक्ष का कहना है। कि प्रधान दूसरी तरफ खुदे नाले का निर्माण पूरा नही करवा रहे है। और यहां ओर नाला खोदने की तैयारी की जा रही है। विरोध के चलते नाले की खुदाई शुरू नही हो पा रही है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र