Translate

Saturday, November 24, 2018

जिलाधिकारी ने खुदागंज के ग्राम ओखली द्वितीय के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधानों व ग्रामवासियों की चैपाल के माध्यम से समस्यायें सुनी



शाहजहांपुर । जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में ब्लाक खुदागंज के ग्राम ओखली द्वितीय के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधानों व ग्रामवासियों की चैपाल के माध्यम से समस्यायें सुनी।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बिजली, पुष्टाहार, स्वास्थ्य, धान खरीद, गन्ना खरीद, शौचालय, आयुष्मान योजना, महिला सशक्तीकरण, विद्यालयों की स्थिति व बिरासत के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांवों में रोस्टर के हिसाब से बिजली की मिल रही है या नही के बारे में ग्रामवासियों जानकारी ली तो ग्रामवासियों ने बताया कि बिजली रोस्टर के हिसाब नही मिल रही है इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दियें कि विद्युतापूर्ति में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, उन्हों कहा कि जहां कही ट्रांसफार्मर खराब हो तो उन्हें तत्काल ठीक करायें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कों निर्देश दिये कि पुष्टाहार हर महीने की 5, 15, 25 तक वितरित किया जाये इसमें किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जायें। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नही हो रही है अगर किसी किसान भाई का धान क्रय नही हुआ है तो वह अपने नजदीकी धान क्रय केन्द्र पर जाकर अपना धान बिक्री करें। जिलाधिकारी ने कहा कि  गन्ने की खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ की जायेगी इसमें किसी भी बिचैलिये या अधिकारी का हस्तक्षेप किया गया तो संबंधित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्रों को हरहाल में मिले। उन्होने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्ग पात्र व्यक्तियों के कार्ड जल्द से जल्द बनवाये और उनको सरकार द्वारा चलाई गई योजना का लाभ दें। उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों के शौचालय स्वीकृत हो चुके है वे तत्काल उनका निर्माण कर इस्तेमाल करें।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमन्त्री द्वारा शुरु किये गये नारी सशक्तीकरण संकल्प अभियान 20 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2018 तक चलने वाले अभियान के अन्तर्गत सभी सम्बन्धित अधिकारी अपनी अहम भूमिका को निभाते हुये सफल बनाये। उन्होने कहा कि नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान को जनपद स्तर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र एवं घर-घर तक पहुंचा कर महिलाओं को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के विषय जानकारी उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि नारी सशक्तिकरण अभियान में समस्त महिला अधिकारीध्कर्मचारी अपने-अपने ब्लाकों की महिला लाभार्थियों के घरों में सम्पर्क कर उन्हे सरकार एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में जानकारी उपलब्ध करायेगी। उन्होने कहा कि सभी सम्बन्धित महिला कर्मचारी व अन्य महिला कर्मचारी डोर टू डोर अभियान के माध्यम से सभी महिला लाभार्थियों के साथ बातचीत कर उनको आत्मनिर्भर बनाये। नारी सशक्तिकरण अभियान को आगे बढ़ाकर जरुरतमदों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाया जाये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी से महिलाओं की योजनाओं की जानकारी हेतु पम्पलेट बंटवाने के निर्देश दिये। और मुख्यमन्त्री द्वारा भेजा गया नारी सशक्तीकरण संकल्प संदेश भी वितरित करने को कहा।इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने बन्थरा में गन्ना क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने गन्ने से लदी ट्रालियां एडीएम एफआर की उपस्थिति तौल कराने को कहा। इस मौके पर चालान रजिस्टर मांगा जो केन्द्र प्रभारी दिखाने में असमर्थ रहा जिस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कल की कितनी गन्ना खरीद कितना डिस्पैच कितना अवशेष आज कितनी खरीद हुई है इस सारे प्रकरण की जांच के आदेश एडीएम एफआर व गन्ना अधिकारी को दिये। जांच के उपरान्त अगर किसी प्रकार की गडबडी पायी गई तो संबंधित केन्द्र प्रभारी व अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर मुख्यचिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपजिलाधिकारी तिलहर, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिर्पोट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

केजरीवाल सरकार जनता की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नही: महेश गिरी

समाज के हर व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी: महेश गिरी

नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने अपनी सांसद निधि से द्वितीय चरण में मयूर विहार फेज 1 क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे का आज लोकार्पण किया। सांसद महेश गिरी ने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही दिल्ली, यूपी बॉर्डर पर सांसद निधि से 1.57 करोड़ रुपये की लागत से हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कमरों को लगाया गया तत्पश्चात् द्वितीय चरण में 2.50 करोड़ रूपये की लागत से मयूर विहार क्षेत्र के 6 किलोमीटर के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों को लगाने का कार्य सम्पन्न हुआ है। सांसद ने बताया कि अब तक मैंने अपनी सांसद निधि से पूर्वी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने हेतु लगभग 8.91 करोड़ रूपये आवंटित कर दिए है। उन्होने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता को एक सुव्यवस्थित और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने को सदैव प्रयासरत रहूंगा तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवाए समर्पण भाव वाले नेतृत्व में मैं सदैव जन सेवा में तत्पर हूं और रहूंगा।सांसद ने दिल्ली सरकार की नकारात्मक नीतियों की भी चर्चा कार्यक्रम में की। सांसद ने कहा कि दिल्ली के मुखिया केजरीवाल का एक चुनावी वायदा सबको याद होगा उन्होंने कहा था कि पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परन्तु कथनी ओर करनी में अंतर होता है और परिणाम सबके समक्ष है। केजरीवाल सरकार को जनता की सुरक्षा, सुविधा और सुगमता से कोई सरोकार नही है।पूर्वी दिल्ली जिला उपायुक्त पंकज सिंह ने बताया कि सांसद द्वारा एक सराहनीय पहल है कि उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सांसद निधि से फंड को आवंटित किया है। इससे निश्चय ही अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी।कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय सुशासन विभाग के सदस्य वीरेन्द्र सचदेवा, पूर्वी दिल्ली जिला उपायुक्त पंकज सिंह, भाजपा मयूर विहार जिला महामंत्री विजेन्द्र घामा, भाजपा दिल्ली प्रदेश आर.डबलू.ए प्रकोष्ठ के सह संयोजक संदीप धामा, निगम पार्षद किरण वैद्य, राजीव चैधरी व अतुल गुप्ता, शेर सिंह, सुनील चैधरी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी व अन्य आर.डबलू.ए् पदाधिकारी व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
दिल्ली ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी, स्वच्छता सेवक के रुप में तैनात किये जाने के संबंध में बैठक

शाहजहांपुर ।। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र में 1 से 15 तक आयोजित होने वाली स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा 2018 हेतु नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी, स्वच्छता सेवक के रुप में तैनात किये जाने के संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत प्रदेश के मा0 मुख्यमन्त्री 17 नगर निगमों में स्वच्छ वार्ड परीक्षा आयोजित कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम सभी इस अभियान से जुडकर अपने जनपद को प्रदेश में स्वच्छता की श्रेणी में नम्बर वन बनाना है। इसके लिए हम सभी अधिकारी को प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 9 बजे के मध्य वार्ड का भ्रमण कर 10 सबसे स्वच्छ घर एवं 10 सबसे स्वच्छ दुकान वाले प्रतिष्ठान व 10 स्कूलों का चयन करेगे। उन्होंने कहा कि इन 10 व्यक्तियों में सबसे सर्वाधिक स्वच्छता वाले एक व्यक्ति को गली स्वच्छता सम्राट के सम्मान से नवाजते हुए प्रमाण पत्र प्रदान करेगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 10 सबसे गन्दे घर, प्रतिष्ठान, स्कूल 30 व्यक्तियों में से कूडा प्रेमी व्यक्ति को चिन्हित कर कूडा प्रेमी होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेगे। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी, स्वच्छता सेवकों को निर्देशित किया कि सुबह भ्रमण के दौरान जहां कही गन्दगी पाये जाने पर सफाई नायक को अवगत कराकर वहां की सफाई करायें। उन्होंने कहा कि साथ ही जहां कही नाले चोक हो उनकी तलीझाड सफाई कराये। जिलाधिकारी  ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह वार्ड स्वच्छता प्रतिस्पर्धा 2018 में बढ चढकर प्रतिभाग करें। एवं स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत जनपद को स्वच्छ बनाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वह पशुपालकों के साथ बैठक कर पशुओं को टहलाने की समय सीमा निर्धारित करे। न मानने पर पशुपालकों को जुर्माने से दंडित करें।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिर्पोट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

Friday, November 23, 2018

उत्तरांचल सरकार द्वारा पत्रकार का उत्पीड़न , प्रेस क्लब ने किया कडा विरोध

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। षडयंत्र के तहत नाजायज व फर्जी तरीके से पत्रकार उमेश शर्मा का उत्तरांचल सरकार द्वारा किया जा रहा उत्पीडन को कानपुर प्रेस क्लब ने काफी गम्भीरता से लिया है। उत्तरांचल सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा के साथ किये जा रहे उत्पीड़न में आज कानपुर प्रेस क्लब ने सख्त रुख अख्तियार करते हुये कड़ा विरोध जताया। नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में प्रेस क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित एकत्र हुये हजारों की संख्या में पत्रकारों ने जिलाधिकारी के माध्यम से पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने हेतु राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा| कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के नेतृत्व में एकत्र हुये हजारों पत्रकारों में उत्तरांचल पुलिस और सरकार द्वारा एक वरिष्ठ पत्रकार के उत्पीड़न को लेकर रोष दिखा। हमेशा से ही कलमकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहे कानपुर प्रेस क्लब ने इस मामले में हो रही ज्यादती पर उत्तरांचल सरकार और स्थानीय पुलिस की मनमानी देखते हुये अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने जिलाधिकारी को दिये अपने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि उत्तरांचल सरकार और पुलिस एक सम्मानित चैनल के वरिष्ठ पत्रकार पर बदले की भावना से पत्रकार साथी के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। जिससे समूचे पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि कानपुर प्रेस क्लब मांग करता है कि पत्रकार उमेश शर्मा पर लगे सभी मामले जल्दी ही वापस लिये जायें साथ ही षणयंत्र करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये। हाईकोर्ट उत्तरांचल द्वारा जमानत दिये जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने पत्रकार साथी का अघोषित अपहरण लिया है। जो बिल्कुल ही नाजायज है। उन्होंने महामहिम को अवगत कराया कि ऐसे गम्भीर हालातों में आपसे अनुरोध है कि मामले में तुरंत हस्तक्षेप करके पीड़ित पत्रकार साथी को न्याय दिलायें और उसके जान माल को सुरक्षा प्रदान करायें। कानपुर प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षक पार्क पहुँचे एसीएम पंचम को सौंपा।इस पूरे प्रकरण में नाराजगी दिखाते हुये प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी माँगों को गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुये नहीं माना गया तो कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्य और हजारों की संख्या में पत्रकार साथी व्यापक स्तर पर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और जन आंदोलन करने के लिये मजबूर होंगे। एक बार फिर पत्रकार हितों के लिये सदैव तत्पर कानपुर प्रेस क्लब ने पत्रकार साथी की पीड़ा पर अपना समर्थन देते हुये अपना जोरदार समर्थन देने का ऐलान किया।इस दौरान अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडेय, उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी, सुनील साहू, मंत्री मनोज यादव, अभिलाष बाजपेयी, अनुज मिश्रा, विकास अवस्थी, अंटू मिश्रा, रवि गुप्ता, सर्वोत्तम तिवारी, चंदन जायसवाल, अमन तिवारी, इब्ने हसन जैदी, रोहित राधाकृष्णा, नीरज लोहिया, आइरा जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, रजत कुमार, उपेंद्र अवस्थी, दुर्गेश मिश्रा, प्रभात अवस्थी, गौरव त्रिवेदी, पुनीत पांडेय, रमन गुप्ता  फुरकान खान ।सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार के उत्पीड़न के विरोध में पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

आगरा। उत्तराखंड पुलिस द्वारा वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा के साथ द्वेष एवं दुर्भावना से की जा रही कार्यवाही के विरोध में पत्रकार अब लामबंद हो रहे हैं। सरकार के इशारे पर कानून के के खिलाफ जाकर की जा रही पुलिसिया कार्यवाई के विरोध में आगरा के समस्त पत्रकारों ने जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित पत्रकार और उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। पत्रकारों का कहना है की कि पत्रकार की आजादी पर सरकार बंदिशे लगाने का काम कर रही है जो बिल्कुल बर्दास्त नही होगी ,इस पूरे मामले पर राष्ट्रपति महोदय जल्द से जल्द बिचार करे ,नही तो पत्रकार उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वाले पत्रकारों ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा के साथ जिस तरह से उत्तराखंड सरकार और पुलिस बदले की भावना से व्यवहार कर रही है। उसका पत्रकार जगत में बेहद नकारात्मक संदेश गया है। इसके विरोध में सभी पत्रकार उमेश शर्मा और उनके चैनल के साथ खड़े हैं। हम पत्रकार सामूहिक मांग करते हैं कि जल्द से जल्द उमेश शर्मा पर लगे सभी मामले वापस लिए जाए और उनके खिलाफ षड्यंत्र करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजवादी पार्टी ने अनाथ बच्चों को फल वितरण करके धूमधाम से मनाया मनाया पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

आगरा। आज समाजवादी पार्टी संस्थापक एवं संरक्षक श्री मुलायम सिंह यादव नेताजी का 80 वा जन्मदिवस महर्षि दयानंद सरस्वती अनाथालय यमुना पल्लीपार अनाथ बच्चों को फल वितरण कर माननीय नेताजी की लंबी उम्र की कामना कर धूमधाम से जन्म दिवस मनाया। महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार जी ने कहां की माननीय नेता जी के प्रयासों से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी धरातल से उठकर प्रदेश में उन्होंने बहुमत की सरकार बनाने तक की सफलता प्राप्त की है उत्तर प्रदेश में 3 बार मुख्यमंत्री तथा केंद्र में रक्षा मंत्री महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया है, ऐसे नेता के जन्मदिवस को आज समाजवादी पार्टी महानगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक अनाथ बच्चों को फल वितरण कर जन्म दिवस मनाया। महानगर कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने बताया की  2019 के लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहरा कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अदिक से अदिक सीटे जीताकर उन्हें तोहफा देने का काम करेंगे। इस मौके पर महासचिव गौरव जैन,कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता,उपाध्यक्ष किशन यादव,पार्षद सुनील राठौर, मनमोहन शर्मा,जगदीश यादव,राकेश अग्रवाल,विनोद श्रोत्रिय,विजय गौतम,सुरेश दिवाकर,हसन अब्बास, मेहबूब शाह,आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टीकाकरण हेतु निकाली गई जागरूकता रैली

आगरा।। तहसील एत्मादपुर के ग्राम पंचायत तमाचगण मैं पूर्व माध्यमिक विद्यालय तमाशा गढ़ विकासखंड एत्मादपुर जनपद आगरा के द्वारा निकाली गई टीकाकरण जागरूकता रैली जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार भारती एवं सहायक अध्यापिका निमिषा तिवारी के द्वारा बच्चों के हाथों में तख्तियां लेकर पूरे गांव में घर घर जाकर खसरा एवं रूबेला टीकाकरण के लिए लोगों को जाकर जागरूक किया गया यह कार्यक्रम लगभग 20 दिन स्कूल में रहेगा जो भारत सरकार के द्वारा निशुल्क जनता को प्रदान किया जाएगा जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा

आगरा संवाददाता धर्मपाल सिंह बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Thursday, November 22, 2018

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा एक श्रेष्ठ भारत, देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

फिरोजाबाद।। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा एक श्रेष्ठ भारत, देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एस. आर. के. इण्टर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. डी पी. एस. राठौड़ ने किया। निर्णायक डॉ यू एस पांडे (प्रवक्ता एस आर के महाविद्यालय फिरोजाबाद), दाऊदयाल महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ अंजू गोयल व सतेंद्र जैन सौली रहे। इस मौके पर 19 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने विचार रखे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी मिश्रा द्वितीय स्थान अंजली बघेल तृतीय स्थान अनु कुमारी को मिला प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को 5,000 ₹ 2000 1000 का नगद पुरस्कार, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। डॉ. डीपीएस राठौर ने कहा कि विद्यार्थियों को  अपने अध्ययन के साथ रचनात्मक कार्यों में भी प्रतिभाग करना चाहिए जिससे  उनका व्यक्तित्व का विकास होता है इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक नागरिक कल्याण समिति के सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन सौली ने कहा कि जिस प्रकार वातावरण में प्रदूषण से मनुष्य का स्वास्थ्य खराब होता है उसी प्रकार वैचारिक प्रदूषण से देश का स्वास्थ्य खराब होता है उन्होंने कहा कि देश की हर समस्या के समाधान के लिए संघर्ष करना सच्ची देशभक्ति है। डॉ यू एस पांडे ने राष्ट्र निर्माण के लिए सबकी भागीदारी की बात कही कार्यक्रम का संचालन समन्वयक कमल किशोर मल्होत्रा ने किया इस अवसर पर डॉ अंजू गोयल अंजना कुमारी राम सेवक राहुल कुमार अनमोल जैन सहित काफी संख्या में उपस्थित।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम "आओ बच्चों के मित्र बनें" के अंतर्गत मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

फिरोजाबाद।। चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम "आओ बच्चों के मित्र बनें" के अंतर्गत मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें बाल तस्करी, बालश्रम, बाल यौन शोषण के खिलाफ यात्रियों, बेण्डरों, कुलियों, R.P.F. एवं G.R.P. कर्मियों को जागरूक किया गया। स्टेशन अधीक्षक फिरोजाबाद आर के त्रिपाठी ने कहा कि चाइल्ड लाइन द्वारा समय समय पर जागरूकता के कार्यक्रम किये जाते हैं जिससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को बच्चों को सुरक्षित कैसे रखा जाये इसकी जानकारी प्राप्त होती है यह एक सराहनीय कार्य है।थानाध्यक्ष बी.एन. दुबेदी एवं प्रभारी निरीक्षक जी.आर.पी.  मनोज कुमार ने कहा कि हमारे स्टेशन पर प्राप्त होने वाले सभी लावारिस और  गुमशुदा बच्चों को चाइल्डलाइन के माध्यम से संरक्षण दिलाया जाता है और एक बड़ी संख्या में चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया है जिसमें 2 अप्रेल 2018 में 1098 के माध्यम से मानव तस्करी कर 9 बच्चों को ले जा रहे 4 तस्करों को जीआरपी ने रेस्क्यू की कार्यवाही करते हुए मुक्त कराया था जो जो इस संस्था का बेहतर प्रयास है। बाल कल्याण समिति/ न्यायपीठ फिरोजाबाद के सदस्य जफ़र आलम ने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से हम बच्चों के संरक्षण और उनके अधिकारों को सुरक्षित कराने के उद्देश्य से समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम किये जाते हैं ताकि लोग संकट में फंसे  बच्चों की मदद कर सकें। संस्था को प्रति वर्ष सैकड़ों बच्चे लावारिस अवस्था में प्राप्त होते हैं। संस्था की जिम्मेदारी है कि बच्चों को संरक्षण दिलाया जाये। इस हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर बच्चों के मित्र बनने का वादा किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फिरदौस अंजुम, जीत चांदना, जीशान, सीमा, नाज, अफसाना, नाजिया, रुकईय्या अजमत, फैजान, तरन्नुम, यासमीन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक बार फिर गरीब बुजूर्ग महिला पर हुआ भ्रष्टाचार।जिम्मेदर बने जान कर अनजान

लखीमपुर खीरी।। जनपद की कोतवाली पसगवॉ के अन्तर्गत ग्राम हुल्लापुरवा मजरा बरखेरा की निवासनी बिद्यावती पत्नी रामेश्वर का खेत को लेकर काफी समय झगड़ा विवाद चल रहा है जिसकी शिकायत बिद्यावती ने तमामा जिम्मेदार अधिकारीयो/कर्मचारीयो से की पर अभी तक कोई समाधान नही हो पाया जिससे विपक्षियों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद होते जा रहे हैं।महिला की माने तो चौकी से लेकर पसगवॉ कोतवाली पूर्ण रुप से विपक्षियों पर मेहरबान है जिसके रहमों करम से ही विद्यावती के खेत का गन्ना  विपक्षी जबरन काट रहे हैं जबकि उपजिलाधिकारी मोहम्मदी ने चौकी प्रभारी को सख्त लिखित आदेश दिया है।कि महिला के  खेत पर जबरन कब्जा न होने दे व गन्न ना काटा जाए फिर भी चौकी प्रभारी की मेहरबानी के चलते लगातार गन्ना कट रहा है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है की  उपजिलाधिकारी का चौकी प्रभारी के लिए कोई आदेश मायने नहीं है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र