Translate

Thursday, November 22, 2018

हत्या कर शव जलाने के मामले में फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के गांव  नगला बरी में महिला की हत्या कर लाश को जलाकर सबूत नष्ट करने के मामले में गुरुवार को फोरेसिंक टीम ने मौके पर पहुचकर साक्ष्य जुटाए वही बुधवार को एसपीआरए ग्रामीण अखिलेश नारायन व क्षेत्रधिकारी  एत्मादपुर अतुल सोनकर ने भी घटनास्थल की जांच की गांव नगला बरी निवासी उषा देवी (40) वर्ष पत्नी महेश बाबू उर्फ कन्हैया की मगलवार की रात को मौत हो गई थी।भाई के ने घर मे जलाकर हत्या करने और फिर सबूत मिटाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिए जाने का आरोप लगाया था।मामले मे पुलिस ने मृतका के भाई अरविंद कुमार की तहरीर पर सास कमला देवी, पति महेश, के अलावा चचेरे देवर योगेश,महेंद्र सिंह, और सुरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए बुधवार की दोपहर एसपी ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी और फोरेसिंक टीम पहुंची टीम ने लाश को फुकने वाले स्थान से साक्ष्य जुटाए वही परिवार के करीबी घटना को जलने से हुआ हादसा बता रहे हैं।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पार्टी के हित मे कार्य करता रहूंगा: सौरभ सिंह

भारती जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह जी नगर अध्यक्ष सौरभ पांडेय  ने युवा मोर्चा की टीम गठित कर के दी सभी को एहम जिम्मेदारी

रायबरेली ।। भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने वालो  को युवा मोर्चे में अहम जिम्मेदारी देते हुए सौरभ सिंह (अमित) को महामंत्री नियुक्त किया गया है नगर उपाध्यक्ष शिखर गुप्ता , राजेश द्विवेदी, मुदित अवस्थी, नवीन द्विवेदी, गौरव अग्रहरि, आलोक त्रिवेदी,नगर महामंत्री सौरभ सिंह ( अमित) ऋषभ वर्मा,कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता,कार्यालय प्रभारी जोंटी गुप्ता,मीडिया प्रभारी धीरज शुक्ला,नगर मंत्री शिवम गुप्ता,रवि बाबा,संदीप त्रिवेदी,अनूप गुप्ता,विनय प्रकाश विनय कुमार कार्यसमिति सदस्य अमन पांडेय पद ग्रहण करने के बाद जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सुधीर जी का  नगर अध्यक्ष सौरभ पांडेय (मयंक) का धन्यवाद ज्ञापित किया वही पार्टी द्वारा मिली जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाने का विश्वास भी दिलाया और साथ ही पार्टी के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को निभाते रहेंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए सदैव काम करते रहेंगे नवनियुक्त होने पर सभी पदाधिकारियों  को  जिला अध्य्क्ष एवम नगर अध्यक्ष से मिली बधाई दी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, November 21, 2018

गुरूवेन्द्र जी के अपमान के विरोध मे 26 को धरना

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वरिष्ठ कवि एवं लोकतंत्र सेनानी पण्डित गुरूवेन्द्र तिवारी का गत 22 अक्टूबर को अचानक निधन हो गया जिसकी सूचना के बाद भी प्रशासन द्वारा राजकीय सम्मान न दिए जाने के विरोध मे आगामी 26 नवम्बर को कानपुर के फूलबाग धरना दिया जाएगा। यह जानकारी वरिष्ठ समाज सेवी एवं राष्ट्रीय महामंत्री चतुर्भुज त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति से बताया।

Friday, November 16, 2018

यातायात जागरूकता रैली निकली गयी

रायबरेली। मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने व कम करने के लिए प्रदेश में नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। जिले में भी लोगो को यातायात के नियमो के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है।जिसके चलते यातायात पुलिस कई तरीकों से लोगो को जागरूक कर रही है।इसी कड़ी में आज स्कूली छात्राओं के साथ मिलकर पुलिस ने रैली निकाली और लोगो को जागरूक किया। जानकारी के अनुसार यातायात प्रभारी अनिल सिंह ने शहर के एक पब्लिक स्कूल की छात्राओं के साथ एक रैली सुपर मार्केट से लेकर शहर में निकाली और लोगो को नियमो को पालन करने के लिए जागरूक किया।इसमे छात्राओ ने लोगो को जागरूक करने के लिए  दुर्घटना से देर भली जैसे नारो को लगाकर लोगो को उनकी सेफ्टी की याद भी दिलाई। क्षेत्राधिकारी सदर शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि यातायात माह चल रहा है जिसमे आज पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया था।लोगो को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है जिससे लोगो मे जागरूकता आये और मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नौबस्ता गल्ला मंडी पहुंचे सी एम योगी किसान से पूछा सब ठीक है

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। नौबस्ता गल्ला मंडी धान क्रय केंद्र पहुचे मुख्यमंत्री वहां क्रय केंद्र में कितना धान खरीदा गया जाचा साथ ही धान लेकर आए किसान से पूछा कोई बिचोलिया तो पैसा नही मांगता कोई समस्या तो नही धान बेचने आए किसान ने कहा कोई समस्या नही।

जल्द ही अब तम्बाकू बेचने वालों पर होगी कार्यवाही स्वास्थ विभाग

रायबरेली। सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू उत्पादों के उपयोग व बेचने वालों पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई टीम ने आज बस स्टैंड के पास अभियान चलाकर दुकानों पर बिकने वाले तम्बाकू उत्पादों को जब्त कर नष्ट कराया वही कुछ लोगो पर जुर्माना लगाकर उनसे वसूली भी की।टीम की कार्यवाही देख स्टैंड पर अफ़रा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर तम्बाकू के उपयोग को सार्वजनिक स्थानों पर रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और इसके लिए जिला स्तर पर एक टीम भी बनाई गई है जो लोगो को लगातार जागरूक कर रही थी लेकिन फिर भी कोई प्रभाव पड़ते न देख आज टीम ने सांकेतिक तौर पर  जिले के बस स्टॉप के पास संचालित दुकानों पर छापेमारी की और जिन दुकानों पर गुटखा या तम्बाकू से बने उत्पादों की बिक्री हो रही थी उन्हें जब्त कर मौके पर ही नष्ट कराया गया साथ ही दुकानदारो पर जुर्माना भी किया गया।इस दौरान टीम के साथ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।टीम में शामिल औषधि विभाग के अधिकारी रमा शंकर पटेल ने बताया कि टुबैको एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों के 100 यार्ड के अंदर निकोटिन के उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लोगो को लगातार जागरूक किया जा रहा था लेकिन कोई मां नही रह था इसलिए आज सांकेतिक तौर पर छापेमारी की गई जिसमें कुछ लोगो पर जुर्माना लगाया वही उतपादो को नष्ट भी कराया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हथियारों के बल पर भाई बहन को लूटा भाई को मारी गोली

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र में लूट का शिल शिला जारी पुलिस नहीं कर पा रही लूटो का खुलासा कभी अपाचे तो कभी पल्सर सवार बदमाश लूट को दे रहे अंजाम बरहन क्षेत्र में पल्सर सवार बदमाशों का कहर जारी है। वह दिन दहाड़े लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है। शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे नगला हरी राम स्थित खांडा बम्बा के पास पल्सर सवार दो बदमाशों ने भाई बहन को लूट लिया लूटपाट के दौरान भाई ने एक बदमाश को मौके पर दबोच लिया और उससे हाथापाई करते हुए शोर मचाने लगा इस बीच बदमाश ने तमंचे से उसे गोली मार दी गोली उसके पेट में लगी गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा भाई को गिरता देख बहन ने शोर मचाना शुरू कर दिया इस बीच खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण आ गए ग्रामीणों को आता देख बदमाश भाग गए बदमाश भाई बहन से नगदी और आभूषण लूट ले गए सूचना पर एसपी क्राइम मनोज कुमार सोनकर एसपीआरए डॉ अखिलेश नारायण क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर थानाध्यक्ष बरहन नवीन कुमार  चौकी इंचार्ज आबलखेड़ा सहित कई पुलिस की गाडिया मौके पर पहुंची बदमाशों की खोजबीन की लेकिन उनका कोई भी पता नहीं चल सका प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सर कोरिया हाथरस निवासी जितेंद्र पुत्र देवीराम की ननिहाल गांव इमलिया थाना पचोखरा फिरोजाबाद में है जितेंद्र के घर में शादी है वह अपनी बहन को ननिहाल लेने नगला इमलिया गया था वहां से बहन पुष्पा को बाइक पर बैठाकर घर ले जा रहा था जितेंद्र बहन को लेकर नगला  हरिराम ताल स्थित खांडा बम्बा से निकल रहा था तभी पल्सर पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया बदमाशों को देख पुष्पा देवी ने कुछ आभूषण नहर में फेंक दिए इस बीच बदमाशों ने दोनों के साथ लूटपाट शुरू कर दी बदमाशों ने बचे कुचे आभूषण लूट लिए और जितेंद्र से नगदी लूट ली लूटपाट के दौरान जितेंद्र ने एक बदमाश को पकड़ लिया था। बदमाश से हाथापाई करते हुए शोर मचाने लगा शोर गुल सुन कर खेतों पर काम कर रहे किसान जितेंद्र की ओर भागे किसानों को आता देख और जितेंद्र के द्वारा हाथापाई करते देख बदमाश ने उसे गोली मार दी गोली उसके पेट में लगी गोली लगते ही जितेंद्र का साहस टूट गया और वह जमीन पर गिर पड़ा भाई को जमीन पर गिरता देख बहन जोर से चीखने लगी इस बीच किसान भी आ गए किसानों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर   पुलिस पहुंच गई पुलिस ने पुष्पा देवी से पूछताछ की पुष्पा देवी ने पुलिस को बताया कि बदमाश सोने की चेन अंगूठी कानों के कुंडल ले गए हैं कुछ आभूषण मैंने नहर में फेंक दिए थे जो कि पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिए है। पुष्पा देवी ने बताया बदमाशों ने जितेंद्र से बैग छीना है बैग में लाखों रुपए रखे थे जो की शादी में लगाने थे जितेन्द्र शादी के लिये रुपए लेकर आया था एसपीआरए ग्रामीणों ने बताया बदमाशों की तलाश जारी है। जल्दी ही पकड़ लिये जाएगे थाना बरहन में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। बता दें पल्सर बरहन पुलिस के लिए सर दर्द बन गई है।वह आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रही है। दिनदहाड़े लूटपाट चोरी की वारदातें हो रही हैं। लेकिन पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम हो गई है। पुलिस ने घुटने टेक दिए हैं ।क्योंकि अभी तक पुलिस ने दर्जनों हुई वारदातों का खुलासा नहीं किया है हाल ही में दंपत्ति को बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा था इसके अलावा कस्बे में कई चोरियों हो गई थी ऐसा क्यों लग रहा है।की  कुछ दिन पहले चौकी में बैठे कुत्ते ने साबित कर दिया था कि अभी यहां की पुलिस पूरी तरह निश्चित हो गई है।मुझे ही बदमाशों को पकड़ना होगा लेकिन खिंसियाई पुलिस ने बदमाशों को पकड़ना तो दूर कुत्ते को ही जिला बदर कर दिया अपना गुस्सा बदमाशों की वजह कुत्ते पर उतार डाला कुत्ते को तो जिला बदर कर दिया लेकिन बदमाश क्यों नहीं पकड़ में आ रहे यह एक पुलिस के लिए सवालिया निशान है कुत्ते के जिला बदर करने से कुछ नहीं होगा जब तक के बदमाश पकड़ में नहीं आते अगर पुलिस खुलासा करती है तो उनकी एक बड़ी जीत भी मानी जाएगी देखते हैं भाई बहन की लूट और दंपत्ति की लूट का खुलासा कितने दिन में पुलिस कर पाएगी लेकिन आबलखेड़ा चौकी पर ट्रकों से अबैध वसूली का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा गुरुवार को चौकी के सिपाही द्वारा गुंडई से ट्रकों से वसूली की जा रही थी उसका मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि दिनदहाड़े शुक्रवार को भाई-बहनों से लूट हो गई। शाम की समय एसएसपी अमित पाठक ने घटना ईस्तल पर पहुंचे घटना का जायजा लिया

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बिठूर को बनाएगे आदर्श गाँव

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। केन्द्र सरकार की योजना के तहत बिठूर को भी आदर्श गाँव बनाया जाएगा यह खुलासा केन्द्र सरकार के  पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय के युगल जोशी ने केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के होने वाले कार्यक्रम के तहत प्रवास के बारे मे बताया। उन्होने बताया कि मंत्रालय की देश भर मे चलाई जा रही ब्रहद ब्योहार परिवर्तन योजना के तहत खुले शौचालय मुक्त कराने मे पूरी सफलता मिली है। इस दिशा मे मंत्रालय को 96प्रतिशत सफलता मिल गयी है योजना थी कि गंगा किनारे बसे गाँव मे शौचालयों का निर्माण हो। किसके चलते बावन जिलो के 4470 गांवों मे सुविधाओं के तहत सालिड लिक्विड बेस्ट मेनेजमेन्ट जल संरक्षण आधुनिक शव दाहग्रह जैविक खेती जैसी सुविधाओं से लैस हो जिसके तहत अभी पच्चीस गाँव के लिए माडल पायलट तैय्यार किये गए है उनमे बिठूर को भी रक्खा गया है उसी योजना के तहत रमेल  को आदर्श गाँव की सूची मे सामिल किया गया है।विद्युत चालित  शव दाह ग्रह यहाँ भी बनाया जायगा जिसका शिलान्यास मंत्रीउमा भारती सत्रह तारीख को करने आ रही है डायरेक्टर जोशी ने कई प्रस्तावित स्थानो का भी अवलोकन किया।

आई टी आई मे आयोजित दीक्षांत समारोह बङे धूमधाम से सम्पन्न हुआ

औरेया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरेया। अटसू के आई टी आई मे आयोजित दीक्षांत समारोह बङे धूमधाम से सम्पन्न हुआ। दीक्षान्त समारोह मे मेधावी छात्र छात्राओ को दिये गये प्रमाण पत्र।औरैया-व्यावसायिक शिक्षा एवँ कोशल विकाश दीक्षान्त समारोहआई टी आई अटसू मे बङे धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि मे दिबियापुर विधायक लाखन सिह ने कोशल विकाश के छात्र छात्राओ को पढाई मे रूचि रखने की बात कही।समारोह के दौरान  बच्चो के द्वारा नृत्य गायन प्रस्तुत किया गया।मन्च पर् मोजूद प्राचार्य के. के. दोहरे  सासद प्रतिनिधि गोपालमोहन शर्मा  सी ङी ओ सत्येन्द्र नाथ चोधरी नगर पालिका अध्यक्ष रामेशवर दयाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मोहम्मदी पुलिस-प्रशासन के द्वारा यातायात सुरक्षा के तहत निकाली गई रैली

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। पुलिस द्वारा नवंबर माह में यातायात माह मनाया जाता है उसी के परिपेक्ष में आज कोतवाली मोहम्मदी के माध्यम से यातायात माह के अंतर्गत जागरूकता सड़क सुरक्षा के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक  डीके सिंह ने  कोतवाली में सभी विद्यालयों को बच्चों को  सड़क सुरक्षा के साथ  अपने पिता और भाइयों को हेलमेट लगाने की शपथ दिलाई  इस रैली में जे पी इंटर कॉलेज ,पीडी इंटर कॉलेज, कृष्णा इंटर कॉलेज ,दून पब्लिक.,यूडी चिल्ड्रन अकादमी के बच्चों ने इस रैली में भाग लिया इस रैली का नेतृत्व नवागुतक  पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने संयुक्त रूप से किया यह रैली रामलीला मैदान से होती हुई रामलीला चौराहा ,बरबर चौराहा , बाजार गंज ,होते हुए पुतननी  चौराहा ,से पी डी इंटर कॉलेज से हनुमान मंदिर होते हुए कोतवाली में समाप्त हुई बच्चे रैली में  यह नारा लगा रहे थे  गलत साइड में जाओगे व्यर्थ में जान गवाओगे ,ए भाई जरा देख के चलो  दुर्घटना से देर भली कोतवाली मे  बच्चों को  जलपान भी कराया गया इस रैली के बारे में पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा उपाध्याय ने बताया नवंबर में यातायात माह मे यातायात जागरुकता माह मनाया जाता है और उसके माध्यम से जनता को जागरूक किया जाता है तथा यातायात के नियमों के बारे में भी अवगत कराया जाता है ताकि जीवन सुरक्षित रहे और आवागमन में कोई दिक्कत ना आए वहीं प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया इस रैली का उद्देश्य निर्धारित सीमा से अधिक अपने वाहन न चलाएं मोड़ पर हारन बजाऐ बजाएं सड़क पर चलते समय यातायात संकेतों का पालन जरूर करें ,नशीली चीजों का प्रयोग कर वाहन को न चलाएं सड़क पर चलते समय हमेशा सचेत रहें तथा वाहनों को अपने ही साइड में चलाएं तथा जहां विद्यालय हो और बच्चों का आवागमन जारी हो वहां पर   वाहनों को  धीमी गति.मे चलाए आपका जीवन बहुमूल्य है  इस रैली में इंस्पेक्टर आर एस यादव कस्बा इंचार्ज जेपी यादव एसआई अरूण कुमार ,जे पी इंटर कॉलेज के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह कृष्णा इंटर कॉलेज के राजीव कुमार पी वी इंटर कॉलेज विनोद श्रीवास्तव विमल अवस्थी आरक्षित दिलीप यादव पवन सिंह श्याम सिंह जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र