Translate

Monday, September 24, 2018

व्यापारी की आँखों मे मिर्च झोंककर 6,66 लाख लूटे

आगरा ।। थाना फतेहाबाद फिरोजाबाद फतेहाबाद मार्ग पर रविवार की सुबह बरी मोड़ के समीप स्कूटर सवार बदमाशों ने व्यापारी की आँखों मे मिर्च झोंककर उससे6,66लाख रुपये और दो मोबाइल लूट लिए विरोध करने पर व्यापारी और चालक को तमंचे की बट से पीटकर घायल दिया व्यापारी के साथ लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मंच गया  मौके पर पुलिस और  एसपीआरए ने घटना पर पहुंच कर जांच की साथ ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। कस्बे के बाह रोड निवासी व्यापारी रजत गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता रविवार की सुबह भाड़े पर लोडिंग वाहन मैक्स लेकर फिरोजाबाद पान मसाला बिस्किट  आदि सामान लेजा रहे थे फतेहाबाद फिरोजाबाद मार्ग पर बरी मोड के समीप पर पहले से खड़े स्कूटर सवार दो लोगों ने उन्हें हाथ देकर रुकने का इशारा किया इस पर चालक प्रिंस ऊर्फ सेकी पुत्र मनोज गुप्ता निवासी पुरानी गल्ला मंडी फतेहाबाद ने वाहन रोक दिया वाहन रुकते ही बदमाशों ने गाड़ी की चाभी निकाल ली साथ ही व्यापारी से रुपयो की मांग की इकार करने पर मारपीट शुरू रजत गुप्ता और बदमाशों के मध्य हाथापाई होने लगी इसी बीच बदमाशों ने चालक और व्यापारी की आँखों मे लाल मिर्च पाउडर डाल दिया इस पर भी व्यापारी ने एक बदमाश को खेत मे गिरा दिया तभी दूसरे बदमाश ने तमंचा निकाल लिया व्यापारी और चालक को पीटकर घायल कर दिया बदमाश व्यापारी से 6,66 लाख रुपये से भरा बैग मोबाइल और पच्चीस हजार रुपये के इनामी कूपन आदि लूट ले गए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज बुखार का प्रकोप जारी, किशोर की मौत

बन्डा, शाहजहाँपुर ।। तेज बुखार और वायरल शाहजहाँपुर जिले में इन दिनों तेजी से फैल रहा है । जिसके कारण दिन प्रतिदिन कई लोग मर रहे हैं । सरकार की तरफ से इस वायरल से बचने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं मगर इस रोग के फैलने में कोई भी कमी नहीं हो रही है और न ही इससे होने वाली मौतों में। इसी वायरल की चपेट में आये बन्डा थाना क्षेत्र की गायत्री नगर कालोनी के रहने वाले शशिकांत मिश्रा का इकलौता पुत्र विकास मिश्रा उम्र 18 वर्ष बीते शुक्रवार को घर से मैच खेलने के लिए निकला था । विकास मैच खेलकर घर वापस आया और आते ही बेहोश हो गया । आनन फानन में परिजन उसे पहले तो एक डॉक्टर के पास ले गए वहां से डॉक्टर ने उसे कहीं और दिखाने के लिए कहा । उसके बाद परिजन उसे बन्डा के ही एक निजी अस्पताल ले गए।  जहां से भी डॉक्टर ने उसे बरेली के गंगाशील अस्पताल में रेफर कर दिया । दो दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद वहां से भी विकास के परिजनों को निराशा ही हाथ लगी । वहां के डॉक्टरों ने उसे राममूर्ति मेडिकल अस्पताल बरेली को रेफर कर दिया मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी ।  विकास 11वीं कक्षा का छात्र था। विकास की दो बहनें हैं जिसमें से बड़ी बहन अंशू की शादी हो चुकी है तथा छोटी बहन रीशू अभी पढ़ाई ही कर रही है । विकास की इस अचानक हुई मौत से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है ।

बंडा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, September 23, 2018

कागजों में सिमटा स्वच्छता का अभियान,लगे गंदगी के ढेर

आगरा।। सरकार विकास के वादे करती है लेकिन जब धरातल पर नजर पड़ती है तो दावों की पोल खुलती ही नजर आती है ऐसा ही नजारा रावली क्षेत्र का देखने को मिला जहां नगर निगम की मेहरबानियां के कारण स्वच्छता का अभियान कागजों में ही सिमट कर रह गया वहीं  सफाई न होने की वजह से रावली कूड़े से अट गया है। शहर का कोई ऐसा चौक व चौराहा नहीं होगा। जहां पर गंदगी के ढेर न लगे हों। गंदगी के ढेर लगे होने के कारण लोगों का वहां से निकलना दूभर हो गया है। यहां तक कि लोग वहां से मुंह पर कपड़ा ढांप कर निकलने को मजबूर हैं। नगर निगम के कर्मचारियों के उपेक्षित रवैये के चलते रावली व अन्य अनेकों जगहों पर कूड़े के ढेर लग गए हैं। सफाई कर्मचारियों द्वारा गंदगी के ढेर न उठाने की वजह से हवा के हल्के झोंके से भी गंदगी लोगों के घरों तक जा रही है अनिल शर्मा  के निवास के नजदीक भोलेनाथ शिव मंदिर सड़क पर बिखरा कूड़ा वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को अखर रहा है। यहां पर कूड़ा डस्टबिन से निकलकर सड़क पर फैल गया। आवारा पशुओं के उक्त ढेर में मुंह मारने की वजह से कूड़ा और ज्यादा बिखर रहा है। यह भी नहीं है कि इस बारे में इलाके के लोगों ने जिला प्रशासन को कई बार सूचना दी लेकिन आज तक जिला प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है।
यही स्थिति शहर के रावली  के  इलाकों की बनी है। इन इलाकों में कई जगहों पर गंदगी के ढेर लगे होने के कारण इलाके के लोगों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। रावली मंदिर के इलाकों के साथ शहर के  अन्य अंदरुनी इलाकों में कई जगहों पर गंदगी के ढेर लगे हैं। जिनके कारण वहां से निकलना बड़ा मुश्किल हो गया है। इस बारे में लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आयुष्मान भारत की जन आरोग्य योजना की शुरुवात की गई

रायबरेली।। सारे देश मे प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुवात की झारखंड के रांची से की वही  रायबरेली जिले में भी इस योजना का शुभारंभ बचत भवन में  किया गया। दरअसल देश के गरीबो व असहाय लोगो को बेहतर इलाज के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत के तहत जन आरोग्य बीमा योजना की शुरुवात की।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुवात रांची से की इसी के साथ हर जिले में इस योजना का शुभारंभ किया गया।रायबरेली में भी कलेक्ट्रेट के बचत भवन में इस योजना की शुरुवात की गई।जिले के कई विधायको के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष व एमएलसी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।इस योजना से जिले के 15 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी संजय खत्री ने बताया कि आज आयुष्मान भारत के तहत जन आरोग्य बीमा योजना की शुरुवात की गई है।जिससे गरीब तबके को मदद मिलेगी।जिले के पंद्रह लाख लोग इससे लाभान्वित होंगे अभी जिला अस्पताल के साथ ही 5 सरकारी अस्पतालों में व एक प्राइवेट अस्पताल में इस सेवा को शुरू किया जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना एत्माद्दौला के चौकी इंचार्ज डिविजन ने पेश की मानवता की मिशाल

आगरा।। एत्माद्दौला क्षेत्र के घाट तिराहे पर सुबह एक मंदिर को क्षति पहुंचने की सूचना पर चौकी इंचार्ज डिविजन पुष्पेन्द्र कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज ने लोगों को समझाकर मामले को शांत करवा दिया।घाट तिराहे पर चौकी इंचार्ज डिविजन अवैध रूप से रोड पर रखे खोखों को हटवा रहे थे तभी उन्होंने वहां कल्लू खां पुत्र खुदाबख्श को देखा जो पैर में सेप्टिक फैलने के कारण चलने में असमर्थ था। चौकी इंचार्ज डिविजन ने तत्काल उसको दवाई के लिए अपनी जेब से पांचसौ रूपए दिए और भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उन्होंने बेझिझक स्वयं को तत्पर रहने के लिए कहा। वही चौकी इंचार्ज के इस तरह के व्यवहार की लोग काफी सराहना कर रहे है ।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व्दारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय मे चैम्बर एवं शौचालय का किया उदघाटन

फतेहाबाद,आगरा।। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक व्दारा क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद के कार्यालय में चैम्बर कक्ष एवं शौचालय का उदघाटन किया गया।इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी संजय सागर को निर्देश दिए कि दीवार पर महिला हैल्पलाइन आदि का प्रिंट कराऐ तथा पोस्टर लगाया जाये। फतेहाबाद सर्किल के सभी प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने थानों में भी इसी तरह निर्माण कार्य कराए।साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि चोरी की 100वाइको से अधिक बरामद की गई है।वाइको की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए गांव गांव वाहनों की चैकिंग कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष एक लाख वाहनों के चालान हुऐ थे।लेकिन इस वर्ष छः माह के अंदर एक लाख चालान पूर्ण कर लिए गए। सातवें माह मे 70हजार, आठवें माह मे 80हजार वाहनों के चालान किये गए।माह9,10,11,22 मे 80हजार वाहनों के चालान होगे।जिससे इस बर्ष 5.50लाख वाहनों के चालान हो जायेंगे।उन्होंने उपजिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह से वाइक स्टैंड  का टेन्डर कराने के लिए कहा गया।थाना फतेहाबाद का नया भवन निर्माण के संबंध मे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शासन से पत्र नहीं मिला है।पत्र मिलने पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।थानों में खडे वाहनों के संबंध में उन्होंने बताया कि मालखाने के मालो के निस्तारण शीध्र कराये।ताकि अक्टूबर मे वाहनों की निलामी कराई जा सके।उन्होंने बताया कि 15सितंबर से 5अक्टूबर तक मालों का निस्तारण करने का अभियान चलाया जा रहा है।शमसाबाद फतेहाबाद मार्ग पर गांव गढ केपास बाईपास पर लोकनिर्माण विभाग व्दारा लगायें गये बोर्ड पर इटावा का ऐरो गलत होने के कारण बडे वाहन कस्वा के अंदर चले जाने के कारण कस्वा मे जाम की स्थिति हो जाती है।इस पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी को ऐरो ठीक कराने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वे  का उनके द्वारा सुरक्षा की दृष्टी से मैप तैयार किया गया है। जिसमें पीआरवी 28,57,02,23 तैनात की गई है। एक्सप्रेस वे पर  घटना घटित होने पर 100नंबर को डायल करे।अगर फोन नही मिलने की स्थिति में व्हाट्सएप पर सूचना लिखे तथा अपना लुकेशन अंकित करे।तुरंत पीआरवी पहुंच जायेगी।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा50लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।जिससे कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया गया है।जिससे पूरे जिले मे रेडियो को सुना जा सकेगा।सिगल वूस्टर लगाये जायेंगे।जिसे सभी थाना सुन सकेंगे।उन्होंने बताया कि एमजी रोड, फतेहाबाद रोड पर जिस तरह से अभियान चलाया गया था ठीक उसी प्रकार फतेहाबाद मे अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुलदीप की गला रेत कर हत्या करने वाले अभियुक्तो को मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी।। जिले की कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव बौधी खुर्द के प्रमोद के गन्ने के खेत मे पांच दिन पूर्व  बौधी निवासी कुलदीप पुत्र रामनिवास 22 वर्षीय की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी ।जिसके सम्बन्ध मे वादी रामनिवास पुत्र रामस्वरूप वर्मा निवासी बौधी खुर्द ने कोतवाली मोहम्मदी मे दिनांक 15-9-2018 को   मु.अ.स. 595/18 धारा 302 सुमित मिश्रा पुत्र रामगोपाल व अन्य अज्ञात  लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था । फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए  एक टीम को गठित किया गया था  जिसके चलते आज दिनांक 19-9-2018 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी डी0के0 सिंह, के नेतृत्व में निरीक्षक आर0 एस0 यादव ,उ0नि0 अरूण कुमार, आरक्षी रमाकांत राव , ने फरार चल रहे अभियुक्तो को रात्रि गश्त के दौरान गुरेला तिराहे पर सुमित मिश्रा ,आशुतोष मिश्रा,  पुत्र रामगोपाल मिश्रा ,सूरज पुत्र परमानन्द  कश्यप निवासी बौधी खुर्द को कोतवाली मोहम्मदी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोटेदारों की समस्याओं को लेकर मीडिया टीम ने उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लिमिटेड की मोहम्मदी गोदाम पर जानकारी ली

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद के विकासखंड मोहम्मदी मे
उ ०प्र०राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु नि०लि० मोहम्मदी पर पहुंची मीडिया टीम ने वहां मौजूद कोटेदारों एवं गोदाम प्रभारी तथा पर्यवेक्षक से जानकारी की गई डी गोदाम से गले की निकासी पर कोटेदारों को गल्ला तौल कर दिया जाता है या फिर बिना तौलके  ही दिया जाता हैं कोटेदारों ने बताया की गोदाम से गल्ला तौलकर दिया जाता है तथा गोदाम प्रभारी से हम लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है जबकि गोदाम की जांच करने के लिए उच्च अधिकारी समय-समय पर आते रहते हैं वहीं गोदाम प्रभारी ने बताया कि हम तो हर वक्त तैयार रहते हैं पता नहीं कब जांच होने लगे पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि हम लोगों की ड्यूटी प्रतिमाह यहां लगाई जाती है हम अपने सामने ही कोटेदारों को गल्ला दबाकर दिलाते हैं तथा किसी प्रकार की कोई घटतौली अगर संज्ञान में आती है उस पर कार्रवाई के लिए भी उच्च अधिकारियों को लिखते हैं।

एत्मादपुर ब्लाक के सामने भयंकर एक्सीडेन्ट चार लोगों की मौत

एत्मादपुर आगरा। आगरा कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत हो गई। घटना एत्मादपुर थाना क्षेत्र की है। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक कार्यालय के पास तेज गति से आ रही एक एंबुलेंस हादसा ग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि एंबुलेंस मरीज को छोड़कर जलेसर से आ रही थी । और लौटते समय वहां से सवारियों को बैठाकर आ रही थी ।तभी हाईवे पर गाय को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क पार करते हुए ट्रक में जा घुसी ।जिसमें ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एंबुलेंस के ड्राइवर आगरा के एत्माद्दौला का पप्पू, सवारियों में फर्रुखाबाद का पप्पू और शहाबुद्दीन शामिल है। जबकि चौथे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि राहत एवं बचाव कार्य करने वाली पुलिस और क्षेत्रीय लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए ।एंबुलेंस की बॉडी को काटकर शवों को बाहर निकाला गया । वहीं हादसे में एंबुलेंस हाईवे पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।मरने वालों की चीखें तक नहीं निकल पाई। यह कोई पहली बार नहीं हुआ जब आवारा पशु को बचाने के चक्कर में  कोई हादसा हुआ हो। इससे पहले भी कई बार आगरा में पशुओं को बचाने के चक्कर में हादसे हुए हैं और लोगों की जानें गई है।

एत्मादपुर आगरा से देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रोस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

एक बार फिर अधिवक्ताओं ने ठाना है मोहम्मदी को जिला बनाना है की मुहीम की हुई शुरूआत

लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी तहसील को जिला बनाने की बरसो से पुरानी मांग को लेकर आज फिर अधिवक्ताओं ने अपर सत्र न्यायालय के सामने किया प्रदर्शन सड़क पर लगाया जाम विदित हो कि पिछले कई वर्षों से अधिवक्ता प्रत्येक शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर मोहम्मदी को जिला बनाने के लिए प्रदर्शन करते हैं इस दौरान कुलदीप सिहं एड,समाज सेवी शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी सहित तमाम वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र