Translate

Sunday, September 2, 2018

क्रांतिकारी संत मुनि तरुण सागर जी महाराज नहीं रहे। देश व विदेश में दुख की लहर

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दिल्ली।। जो  कड़वे प्रवचन के द्वारा संपूर्ण विश्व में अलख जगाने वाले पूज्य तरूण सागर जी महाराज का देवलोक गमन कल रात्रि 3:18  पर हो गया है प्रवचनों से समाज को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाले क्रांतिकारी राष्ट्रसंत पूज्य मुनिश्री तरुण सागर जी महाराज का देवलोकगमन सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। पूज्य मुनिश्री तरूणसागर जी महाराज को श्रधेय अनिल कृष्ण महाराज जी व देशवासियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। और इस दुख की घड़ी में ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

भारत माता का एक और बेटा गंगा की निर्मल धारा में विलुप्त हो गया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।शुक्रवार की यह शाम लोगो को खास कर बिठूर के निवासियों के जेहन मे लम्बे समय तक दस्तक देती रहे कि पत्थर घाट पर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को नम आंखों से बिठूर की जनता एवं भाजपा पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों विधायकों सांसदों ने श्रद्धांजलि देकर उनके अस्थियों को गंगा मां को समर्पित किया l बीते कुछ समय पहले लंबी बीमारी के बाद भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था l उनके अस्थि के कलश को भारत के विभिन्न तीर्थों पर ले जाया गया । जिसमें से एक कलश आज बिठूर तीर्थ के पत्थर घाट पर गंगा में अर्पित करने के लिए लाया गया l  कलश यात्रा के बिठूर पहुंचने से पूर्व रावतपुर में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पूजन किया गंगा बैराज पर रमेश वर्मा ईश्वरी गंज ग्राम प्रधान आकाश वर्मा ने अस्थि कलश का पूजन किया । तो सिंहपुर तिराहे पर दिनेश अवस्थी राजेश यादव मनोज मिश्रा ने । बैकुंठपुर गांव के पास भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश गौतम सुशील कुमार दुबे अनुराग द्विवेदी शिवम दीक्षित शंकर नेता राजीव दीक्षित अभिजीत त्रिवेदी ने अस्थि कलश का पूजन किया। जब अस्थि कलश यात्रा बिठूर लक्ष्मीबाई चौराहा पर पहुंची तो रमेश प्रधान राहुल मिश्रा स्वामी विरजानंद अवधूत जय नारायण दास डॉक्टर इंदिरा दीक्षित मुन्ना लाल शर्मा जी गुड्डू मिश्रा ने पूजन किया । बिठूर के पेशवा नगर में अनिल द्विवेदी ने अस्थि कलश का पूजन किया l अस्थि कलश यात्रा का बिठूर चुंगी चौराहे से पत्थर घाट तक बिठूर की जनता द्वारा पुष्पों वर्षा से अपने प्रिय नेता को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की l अस्थि कलश यात्रा नाना राव पेशवा स्मारक से पैदल पत्थर घाट तक पहुंची वहां बिठूर तीर्थ पुरोहित गंगा सभा द्वारा 11 आचार्य ने वेद मंत्रों द्वारा अस्थि कलश का पूजन किया अस्थि कलश के पूजन के उपरांत मंच पर उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मंत्री सत्यदेव पचौरी मंत्री मोहसिन रजा सांसद देवेंद्र सिंह भोले विधायक अभिजीत सिंह सांगा अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी के अलावा पार्टी कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शुक्ला मनोज शुक्ला पुष्कर शुक्ला अनिल द्विवेदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की l इसके उपरांत गंगा की निर्मल धारा में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की हस्तियों को विसर्जित किया गया l और देश का एक महान बेटा गंगा की निर्मल धारा में विलीन हो गया l

द्विवेदी जी ने खेल कूद प्रतियोगिता को दी हरी झण्डी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मंधना के बीपीएमजी इण्टर कालेज ग्राउंड में टारगेट एकेडमी के डायरेक्टर संजय जी के द्वारा जिला स्तरीय दौड़ एवं ऊँची कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बीपीएमजी कालेज के प्रबंधक  कृष्ण दत्त द्विवेदी एवं मंधना चौकी प्रभारी मोहम्मद उस्मान  उपस्थित रहे।

प्रो नाउन की परिभाषा न बताना शिक्षक ने दी यातना

कानपूर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  शास्त्रो मे माता पिता यहाँ तक उस भगवान रूपी परम शक्तिशाली ईश्वर से कही बढकर गुरू को र्दजा दिया जाता है। पर  मन्धना के प्रेम रोड स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के एक मास्टर अंकित मिश्रा ने कक्षा सात की छात्रा सोनम की बस इस बात पर बेरहमी से पिटाई करदी क्यो कि उससे उन्होने अंग्रेजी व्याकरण मे सर्वनाम का अर्थ पूछ दिया। बच्ची सही जवाब न दे पाई। फिर क्या था गुरू के दिल दिमाग पर तैमूर की शैतानियत हाबी हो गयी और उन्होने हाथ मे छडी लेकर बच्ची की जमकर की पिटाई करदी । शाम बच्ची अपनी हथेली पर तेल लगा रही थी।जिसे इसी स्कूल मे का करने वाली उसकी माँ ने देख लिया। बाद बच्ची ने घर बगदौधी पहुंचे पिता मुन्नालाल तिवारी को सोनम ने दिखाए हाथ और दी जानकारी जिस पर नाराज मुन्ना लाल ने स्कूल जाकर शिकायत की लेकिन बकरीद इदल  जुहा की छुट्टी होने के कारण मास्टर से नहीं हो सकी मुलाक़ात पीड़ित मुन्ना लाल तिवारी का कहना है अभिभावक अपने बच्चो को पढने के लिए स्कूल भेजता है।बच्चा नही बता पा रहा है तो उसे बताओ न की बे रहीम से पिटाई कर दो वह दहशत जदा हो जाए। सवाल यह भी कि केन्द्र सरकार खासतौर पर प्रधानमंत्री मोदी जी देश के स्कूलों मे क्या अमूमन योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढाई अपनी सोच प्रसारित कर रहे है तब शिक्षकों मे तुलनात्मक प्रवर्तन नही आ रहा है। इस संदर्भ मे विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा है कि सम्बन्धित शिक्षक से बात करेगे।

परिवार से बच्चो के पुनर्वास पर हुई चर्चा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपूर सैन्ट्रल स्टेशन अधीक्षक आर.पी.एन. त्रिवेदी की अध्यक्षता में द्वितीय चाइल्ड हेल्प ग्रुप की मीटिंग के दौरान बच्चों की सुरक्षा व चाइल्ड ट्रैकिंग विषय पर रेलवे कर्मचारियों की बैठक का हुआ आयोजन चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोकने में सहयोग की अपील जिसमें कानपुर सेंट्रल के डिप्टी एसएस आर पी एफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा जीआरपी, इंस्पेक्टर राममोहन राय मुख्य, टिकट निरीक्षक दिवाकर तिवारी, रेलवे चाइल्डलाइन  डायरेक्टर कमलकांत तिवारी,   सीनियर सेक्शन इंजीनियर जेपी सिंह, मुख्य खानपान निरीक्षक अशोक भरवा, मुख्य पार्सल अधिकारी शिवपाल सिंह , चाइल्डलाइन समन्वयक विनय कुमार ओझा, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा ,चाइल्ड लाइन के  अन्य कार्यकर्ता , कुली महामंत्री सफाई कर्मी सुपरवाइजर आशीष कुमार गुप्ता, लगभग 100 कुली वेंंडर सफाई कर्मचारी व सेंट्रल स्टेशन पर कार्यरत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

असहाय की मदद करना ही असली मानवता होती है : नितिन कुमार

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर शेष चिल्ड्रेन्स होम किदवई नगर मे बकरीद इद अजअहा का पर्व बडे धूम धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथी रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के निदेशक नितिन कुमार नितिन ने कहा कि ईश्वर की अनुपम क्रीत दुनिया मे कुछ है तो वह है मनुष्य हमे चाहिए कि हम अपने जीवन मे अच्छे काम करे । जिस लायक है उससे बढ चढ़ कर लोगो की सहायता करे उन्होने गीत के बोल" इन्सान से इन्सान को हो भाईचारे यही पैगाम हमारा" बोल लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर बने व्यंजनों का एक साथ बैठकर लुत्फ उठाया गया। चिल्ड्रेन होम के प्रबन्धक कमल कान्त तिवारी ने कहा कि संस्था मे देश के हर पर्व को तरजीह दी जाती है ताकि बच्चो को हर धर्म की जानकारी मिल सके। इस मौके पर रोटरी के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता, विश्वजीत सिंह राठौर,हरिशंकर आदि मौजूद थे।

सपा की लोकतंत्र बचाओ साइकिल रैली निकाली

कानपूर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शिक्षक पार्क परेड में समाजवादी पार्टी द्वारा लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा का आयोजन समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष माननीय अब्दुल मोइन खान जी द्वारा किया गया जिसमें आर में आर्यनगर विधानसभा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाकर  की केंद्र और यूपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रैली निकाली जिसमें शैलेंद्र यादव उर्फ मिंटू नगर उपाध्यक्ष आशु खान नगर उपाध्यक्ष कुलदीप यादव नगर प्रवक्ता शैलेंद्र राहुल यादव अरविंद यादव जावेद जमीन जमील नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा फैजी खान अरहान खान राकेश कुमार कश्यप करन कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने किया औचक निरीक्षण

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। बिल्हौर के क्षेत्रीय लोगों की शिकायत के बाद शनिवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक  ने व्यवस्था की जानकारी लेते हुए शिकायतें सही पाय़ी तथा कर्मचारियों को कार्य प्रणाली में सुधार की बात कही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर को लेकर क्षेत्रीय लोगों से स्टाफ व व्यवस्थाओं में अनियमितताओं से संबंधित शिकायतों पर आज शनिवार दोपहर लगभग 11 बजे क्षेत्रीय विधायक भगवती प्रसाद सागर व एसडीएम हिमांशु गुप्ता सीएचसी बिल्हौर पहुंचे जहां मौके पर फार्मासिस्ट बृजेंद्र गुप्ता व डॉक्टर गणेश मरीजों की व्यवस्था संभाले हुए थे। स्टाफ के लोगों का एक के बाद एक आना जारी था सीएचसी में पोस्टेड लगभग आधा सैकड़ा स्टाफ में से आधा स्टाफ ही ड्यूटी पर पहुंचा वहीं लगभग 11:30 बजे चिकित्सा अधीक्षक अरविंद भूषण सीएचसी पहुंचे और महिला डॉक्टरों में डॉ प्रीति सचान व डॉ शैलजा अवस्थी आज ड्यू होने के बाद भी ड्यूटी पर नहीं पहुंची। निरीक्षण के दौरान सीएचसी परिसर में डॉक्टरों के लिए आवास आवंटित होने के बावजूद डॉक्टर ना तो अपने आवास पर रुकते हैं और ना ही समय से ड्यूटी करते हैं। सीएचसी भवन की सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं मिली। दवा की जानकारी लेने पर स्टोर में ताला बंद मिला और स्टोर अधीक्षक अशोक श्रीवास्तव के पास स्टोर की चाबी और उनके ड्यूटी पर ना आनी की जानकारी मिली। मरीजों से पूछने पर कुछ मरीजों ने दवा मिलने तथा कुछ ने बाहर से लेने की बात कही। सीएससी में लगी लाखों रुपए की एक्सरे मशीन भी बंद मिली और एक्स रे के लिए पोस्टेड सौम्या गुप्ता नर्स का काम करती दिखी ।देर से पहुंचे अधीक्षक अरविंद भूषण स्टाफ की लगने वाली बायोमेट्रिक अटेंडेंस व्यवस्थित नहीं दिखा सके ।इसी के साथ विभागीय लोग ड्यूटी चार्ट दवाई चार्ट चेक पॉइंट कुछ भी व्यवस्थित नहीं दिखा सके। और लैब इंचार्ज संजीव वर्मा पिछले माह हुई जांच संबंधित कोई भी साक्ष्य नहीं दिखा सके। जानकारी लेने पर लोगों ने बताया अरौल पीएचसी में कार्यरत गणेश प्रसाद ही केवल इमरजेंसी ड्यूटी के नाम पर अस्पताल में दिखाई पड़ते हैं। क्षेत्रीय विधायक भगतीसागर ने अस्पताल में सुविधाओं व व्यवस्थाओं की ऐसी दयनीय स्थिति देख स्टाफ को कार्य में सुधार करने व एसडीएम हिमांशु गुप्ता से स्थिति की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही।एसडीएम बिल्हौर  हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनेकों अनियमितताएं मिली है रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और अनियमितता में जल्द सुधार किया जाएगा।                        

कटरी के 15 गांव में घुसा गंगा का पानी, किसानों की रातों की नींद हराम ,लाखों का नुकसान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।।बिठूर के कटोरी इलाके मे गंगा का जलस्तर  लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते  कटरी के 15 गांव तक गंगा का पानी पहुंच गया है। यहां पर रहने वाले  7 हजार  लोगों के  घरों में पानी भर गया है उन्हें घरों को छोड़कर पलायन करना पड़ रहा है कटरी के गांव की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है परंतु अभी भी प्रशासन शायद इनकी तरफ से बेखबर है l अभी भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी कटरी के इन गांव वालों की सुध लेने नहीं पहुंचा l कटरी अंतर्गत आने वाले  15 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं पिछले 4 दिनों में गंगा का जलस्तर 110 सेंटीमीटर बड़ा है  कटरी के गांव प्रधान अशोक कुमार निषाद ने बताया कि जब आज  नया तहसीलदार हर्षला नाज को  फोन  करके कटरी के हालात के बारे में बताया गया तब वह मौके पर पहुंची प्रधान के कहने पर बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को राशन बटवाया गया l गंगा बैराज पर जलस्तर को मापने का मीटर गेज  पर प्रतिदिन बढ़ोतरी दर्ज होती जा रही है 1 दिन पहले 114. 68 माता गया था  जो कि बढ़कर 114.05 हो गया है कटरी के गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे यही स्थिति रही  तो किसानों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ सकता है अब जबकि गंगा बैराज के सारे गेट खुले हुए हैं उसके बाद भी भगवानदीन पुरवा, भोपाल पुरवा, गिल्ली पुरवा, दुर्गा पुरवा, शिवदीन पुरवा, मक्का पुरवा, लक्ष्मण पुरवा, बनिया पुरवा  गांव में रहने वाले हजारों ग्रामीणों के घरों में गंगा का पानी भर गया है अब ना उनके पास खाने को कुछ है और ना पीने को इन गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग के ऊपर से गंगा का पानी बह रहा है गांव के आसपास के तालाब पूरी तरह से भर चुके हैं इस गांव में रहने वाले किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है इनके खेतों में बोई गयी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई l ऐसा ही कुछ नजारा 2010 की बाढ़ में भी था जब मेरे मजरे के 7 गांव दुर्गा पुरवा भगवानदीन पुरवा, गिल्ली पुरवा, बनिया पुरवा, भोपाल पुरवा, मक्का पुरवा, लक्ष्मण पुरवा, पूर्ण रूप से बाढ़ की चपेट में आ गए थे वही गंगा बैराज पर जो प्रतिदिन मीटर गेज रीडर के तौर पर तैनात हैं उत्तम पाल ने बताया कि आज 8:00 बजे ली गई रीडिंग के अनुसार 114.68 डाउन 114. 05 मापा दर्ज की गई थी आज नरौरा बांध से 196057क्यूसेक पानी छोड़ा गया है वही हरिद्वार से 55499 क्यूसेक पानी छोड़ा  गया है तो गंगा बैराज से 413712क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया l वही  शुक्लागंज गेज कि सुबह 8:00 बजे 112.93 माफ दर्ज की गई जो कि  चेतावनी बिंदु से 6 सेंटीमीटर कम है l अगले 2 दिनों में गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़ने की संभावना है सरकारी पैमाना माने तो 6 सेंटीमीटर गंगा जी और बढ़ जाएं तो खतरे के निशान से ऊपर होंगी l

Wednesday, August 29, 2018

25 पेटी शराब बरामद ,एक युवक गिरफ्तार

एत्मादपुर,आगरा।। थाना बरहन पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग हुंडई एसेंट की कार से 25 पेटी शराब बरामद की है। वही एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा युवक का साथी फरार हो गया। दरअसल बुधवार दोपहर को चौकी इंचार्ज आवल खेड़ा अतिवीर सिंह के नेतृत्व में आगरा जलेसर मार्ग पर गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी। उसी वक्त पुलिस चेकिंग देखकर एक सफेद रंग की कार वापस तेजी से दौड़ने लगी। शक होने पर पुलिस ने कार का पीछा किया और थाना क्षेत्र के अंतिम गाँव कनराऊ के नजदीक कार को पकड़ लिया लेकिन तब तक कार से एक युवक फरार हो चुका था। पुलिस ने कार से तलाशी के दौरान करीब 25 पेटी (करीब 1200 क्वार्टर) हरियाणा ब्रांड देशी शराब बरामद की है और पकड़े गए कार के ड्राइवर अविनाश शर्मा उर्फ श्याम पंडित निवासी ताला नगरी हरदुआगंज है जिससे इस पूरे मामले में कड़ी पूछताछ की जा रही है।।

एत्मादपुर,आगरा से देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र