Translate

Thursday, August 23, 2018

ईद की नमाज बड़े अकीदत के साथ अदा की तथा मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी

मोहम्मदी खीरी।। ईद उल अजहा का त्यौहार बड़े अकीदत के साथ में नगर सहित पूरे क्षेत्र में शिया और सुन्नी दोनों फिरको ने नमाज अदा की तथा मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी मोहम्मदी नगर की  मस्जिदों में नमाज अदा की गई वही बर बर सिसोरा नासिर इब्राहिमपुर बन का गांव खजूरिया मूडा निजाम में भी बड़ी अकीदत के साथ नमाज अदा हुई प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उप जिलाधिकारी वीडी बर्मा पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद प्रभारी तहसीलदार सजय कुमार निरीक्षक बी डीके सिंह कस्बा इंचार्ज जे पी यादव SI अरुण कुमार और वरुण तेवतिया लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में भ्रमण पर रहे नगरपालिका की ओर से सफाई और चुना की बेहतर व्यवस्था की गई तथा प्रतिबंधित पशु को रोकने के लिए नगर पालिका की टीम जिन मस्जिदों में नमाज अदा हो रही थी वहां तैनात रही।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी समुदायिक स्वस्थय केन्द्र चढ़ा अव्यवास्थाओ की भेट

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी बिकास क्षेत्र मे मात्र एक ही समुदायिक स्वस्थय केन्द्र है जहॉ पुरे क्षेत्र से लोग इलाज के लिए अाते है।परन्तु बीते कुछ दिनो से  समुदायिक स्वस्थय केन्द्र जोकि दुसरो का इलाज करता है वह ही बीमारीयो मे ग्रस्ति होता जा रहा है।बताते चले बीते दिनो मे हुई बारिस से मोहम्मदी स्वस्थय केन्द्र मे जल भराव की समस्या से लोग जूझ रहे है। जिससे लोगो मे कई बीमारीयॉ बनने लगी है।परन्तु जिम्मेदारो की सेहत पर इसका कोई असर नही।इसी तरह स्वस्थय केन्द्र मे दबाओ आदि मे भी मरीजो के साथ की जा रही है हेरा फेरी पर्चे पर कुछ तो हाथ मे कुछ जानकारी के मुताबिक स्वस्थय केन्द्र मे डॉक्टरो का आभव है इसलिए तमाम अव्यवास्थाएं बनी हुई है।क्षेत्र की जनता ने इन तमाम अव्यवास्थाओ को दूर करने की मॉग की है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्रावण मास के तृतीय सोमवार को बाबा टेढेनाथ की पावन धरा पर किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी  विकास क्षेत्र के समाज सेवी शिवेंद्र सिंह सोमवंशी व उनकी युवा टीम के द्वारा बाबा टेढेनाथ धाम की पावन धरा पर किया गया वृक्षारोपण जिसमें तमाम ग्रामीण भाई-बंधु सहित युवा साथियो ने  मिलकर टेढेनाथ बाबा के पावन धाम के दर्शन कर गोमती नदी के किनारे अपने हाथो से पौधरोपण किया और आमजन मानस से स्वच्छता व प्रकृतिक सौन्दर्य को बनायें रखने की अपील की साथ ही वह के मल्लाहो से निवेदन किया की वो इन पौधो को सुरक्षित बनायें रखने मे मेरा सहयोग करे।जिस पर उन मल्लाहो ने उन्हे आश्वासन दिया की वो पौधो को सुरक्षित बनायें रखने मे अपनी कोई कसर नही छोडेगें इस अवसर पर उनके युवा साथी रामप्रताप,अबधेश सिहं,मनोज कुमार,रामऔतार,जसकरन,देशराज आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक ने भारी बल के साथ शहर के मुख्य मार्गों व चौराहों पर की गयी चैकिंग

https://youtu.be/ZmD4yX04hX8

Wednesday, August 22, 2018

अचानक पैदल बीएसए ऑफिस पहुंचे युवा आईएएस, इसके बाद जो हुआ उसने कर्मचारियों के होश उड़ा दिए

बीएसए ऑफिस के कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाते तब तक उनकी कारगुजारियों का पहला खाका तैयाऱ भी हो चुका था।

आगरा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ऑफिस में हर तरफ बेफिक्री का आलम था। यहां के कर्मचारियों की फिरतरत के अनुरूप सुस्ती का माहौल था। अचानक एक युवा पैदल फुर्तीले अंदाज में ऑफिस में दाखिल होता है। इस युवा के कदमों में गजब की फुर्ती थी, तो निगाह बेहद चौकन्नी। जैसे ही कर्मचारियों की निगाह पड़ी उनका गला सूख गया, क्योंकि बिना किसी सूचना के अचानक पैदल ही बीएसए पहुंचने वाला कोई आम फरियादी नहीं बल्कि सीडीओ आगरा रविंद्र मांदड़ थे। बीएसए ऑफिस के कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाते तब तक उनकी कारगुजारियों का पहला खाका तैयाऱ भी हो चुका था। दरअसल सीडीओ आगरा रविंद्र मांदड़ अचानक पैदल ही बीएसए ऑफिस जा पहुंचे। उन्होंने पहुंचते ही निरीक्षण शुरू कर दिया। बीएसए कर्मचारियों को सीडीओ के आने की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। सीडीओ ने कार्यालय में घुसते ही गंदगी देख वहां उपस्थित कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई। सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कल तक बीएसए ऑफिस के किसी भी कौने में तंबाकू के पीक के निशान न मिलें। कार्य़ालय को व्यवस्थित किया जाए। इतना ही उन्होंने प्रभारी बीएसए नीलम को निर्देश दिए कि रोजाना सफाई के फोटोग्राफ उन्हें भेजे जाएं। अगल दोबारा निरीक्षण में गंदगी मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सीडीओ ने बाबुओं की जमकर क्लास लगाई। कौशल किशोर नाम के बाबू को अपने कार्य के बारे में जानकारी होने पर उन्हें निलंबित कर तत्काल उनका प़टल बदले जाने के निर्देश दिए। काफी दिनों से जमें हुए बाबू कुल्दीप, अंकित और यतेंद्र पाल सिंह के बारे में जानकारी मांगी गई कि ये कब से अपने पटवल पर जमे हुए हैं।
बाबू ठेकेदार और पटल सहायक के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए।दरअसल गत वर्ष 517 हैंडपंप लगाए जाने की धनराशि प्राप्त हुई थी, विभाग की तरफ से जिसमें से 258 हैंडपंप लगाए जाने की सूचना दी गई। सीडीओ द्वारा सर्वे कराए जाने पर आठ हैंडपंप मौके पर लगे हुए नहीं पाए गए, इसके अलावा 259 हैंडपंप अभी तक विद्यालयों में नहीं लगाए गए हैं। इस मामले में सीडीओ रविंद्र कुमार मांदड़ ने सहायक लेखाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, पटल सहायक औऱ ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के बीएसए को निर्देश दिए। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा द्वारा अपने कार्यों में लापरवाही बरतने के लिए जमकर क्लास लगाई और कार्यशैली में सुधार की चेतावनी दी। वही वरिष्ठ सहायक लक्ष्मी नारायण को कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। बाबू लक्ष्मीकांत को अपने कार्यों की जानकारी न होने के चलते उनकी वेतन वृद्धि रोके जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा लगातार आ रही शिकायतों के चलते बाबू गिरीश कुमार से चार्ज लेते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांचे के आदेश दिए।

सीनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो दिवसीय प्रदर्शनी का डॉ० म्रदुला कठेरिया ने किया शुभारंभ  डायमंड व हीरे की विशाल प्रदर्शनी मे ग्राहको ने उठाया विशेष छूट का लाभ

आगरा । बहन-भाई के पवित्र त्योहार की चमक को ओर अधिक चमकदार बनाने के लिए होटल पीएल पैलेस मे दो दिवसीय विशाल आभूषणो की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया | जिसमे कलकत्ता, मुंबई व कोयंबटूर की हीरे व सोने के बेहतरिन डिजायन्स को ग्राहको के मध्य प्रस्तुत किया गया | छवि ज्वैलर्स हीरे व सोने के आभूषणो की प्रदर्शनी का शुभारंभ एससी आयोग के अध्यक्ष प्रो रामशंकर कठेरिया की धर्मपत्नी डॉ० म्रदुला कठेरिया ने किया | 
आयोजक केशव अग्रवाल ने बताया कि आगरा मे रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान मे रखते हुए प्रदर्शनी मे आभूषणो की अलग-अलग रेंज को प्रस्तुत किया गया | जिसमे ग्राहको को आभूषणो की बुकिंग पर विशेष छूट का लाभ दिया जा रहा है| प्रदर्शनी की व्यवस्था छवि ज्वैलर्स की टीम द्वारा संभाली | प्रदर्शनी का समापन 21 अगस्त को किया जाएगा | इस अवसर पर प्रमुख रूप से रजनी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, गौरव बंसल, मुकेश नेचुरल, निधि बंसल, रिचा जैन, प्रतिभा जिंदल, विकास बंसल लड्डू भाई, आलोक जैन, अनूप अग्रवाल आदि मौजूद रहे |

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फुटपाथ पर बनाई खूबसूरत नर्सरी, लोगों की राह में यूं बिखरे रहते फूल

हालात यह है कि पैदल राहगीरों को भी फुटपाथ की बजाय बीच सड़क पर चलना पड़ रहा है।

आगरा।। यूं तो रंगबिरंगे फूल सबको पसंद आते हैं। खासतौर पर सर्दी के मौसम में तो फूलों की कई किस्में देखने को मिलती हैं। लेकिन स्मार्ट सिटी बनने जा रहे आगरा शहर में अधिकांश फुटपाथ अतिक्रमण से ढक चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। हालात यह है कि पैदल राहगीरों को भी फुटपाथ की बजाय बीच सड़क पर चलना पड़ रहा है।रामबाग चौराहे के आस-पास के क्षेत्र में भी यह हाल देखे जा सकते है। रामबाग चौराहा की तरफ से एतमदौला को जाता हुआ रोड की तरफ वाहनों का भारी दबाव है। इसके बावजूद यहां पर फुटपाथ पर पौधों की बिक्री के लिए फूलों और पेड़-पौदों की नर्सरियां लगा ली गई है। इन नर्सरी के कारण फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को सड़क पर वाहनों के बीच चलना पड़ रहा है। वाहन चालकों व राहगीरों का कहना है कि अगर समय रहते नगर निगम व प्रशासन ने इन पर सख्ती से अंकुश नहीं लगाया तो यहां भी हालात शहर के अन्य क्षेत्रों जैसे हो जाएंगे वही शहर में कई जगह फूलों की नर्सरी बन चुकी है। इनमें कटरा सीता नगर के डूब क्षेत्र, रामबाग चौराहा, अन्य इलाके शामिल हैं। हालांकि इन नर्सियों से फूल, पेड़-पौधों की बिक्री तो होती है। लेकिन अतिक्रमण के चलते कई बार लोगों को परेशानियां होती हैं वही
फुटपाथ पर नर्सरी लगाकर पौधों की बिक्री करने वालों को देखकर अन्य अतिक्रमियों के हौसले भी बुलंद होते हैं। ठेले व फुटपाथ पर अन्य सामान बेचने वाले भी इनके साथ कतार में खडे़ होने लग गए हैं। जिससे फुटपाथ पैदल चलने वालों के लिए होती है लेकिन इन फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर लिए जाने से पैदल राहगीर सड़क पर चलते है। एेसे में सड़कों पर सरपट दौड़ते वाहनों की चपेट में आने से दुर्घटना की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता। फुटपाथ पर अतिक्रमण करना गलत है। अतिक्रमियों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाही की जाती रही है। अगर कोई अतिक्रमण कर रखा है तो उसे हटाया जाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाली युवती की गिरफ्तारी के लिए दिया ज्ञापन

बन्डा,शाहजहाँपुर।। थाना क्षेत्र बन्डा में कई संगठनों के लोगों ने आज बन्डा एसओ को आपत्तिजनक वीडियों वायरल करने वाली युवती की गिरफ्तारी की मांग के लिए ज्ञापन देकर विरोध जताया है।दरअसल मामला बन्डा थाना क्षेत्र के रनमस्तपुर बुजुर्ग का है जहां 10 अगस्त 2018 को मालती नाम की युवती ने फेसबुक पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान करने वाली एक वीडयो बनाकर मिशन सुरक्षा परिषद नामक ग्रुप पर वायरल कर दी । जिसकी जानकारी होने पर बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक सुमित सिंह की ओर से युवती के खिलाफ 15 अगस्त को धारा 295 A आईपीसी व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । सुमित सिंह का कहना है कि इस मामले के संबंध में बन्डा पुलिस को सभी साक्ष्य उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन पुलिस ने अभी तक युवती को गिरफ्तार नहीं किया है । संगठन के सभी लोगों का कहना है कि यदि इस मामले में युवती की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो सभी संगठनों के लोग एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करेंगे।ज्ञापन देने वालों में सुमित सिंह, संजय अवस्थी , दीपक शुक्ला, मोहित पाण्डेय, विनीत तिवारी, राहुल दीक्षित, नितिन मिश्रा, गौरव सिंह, शिवकेश अवस्थी, रोशन मिश्रा विमलेश कुमार, रामासरे गुप्ता, चंचल कुमार, आलोक कुमार, नीलकमल, सुमित दीक्षित व  रोहित सिंह समेत कई लोग शामिल रहे ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बन्डा पुलिस ने मोबाइल व सोलर पैनल चोर गिरोह को पकड़ भेजा जेल

बंडा,शाहजहाँपुर।। बन्डा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 03: 30 बजे बृजपाल नगर कालोनी निवासी श्यामचरण के घर से चोरों ने सोलर प्लेट व एक मोबाइल चोरी कर लिया । चोरों को चोरी करते हुए प्रभाकर पुत्र श्यामाचरण ने देख लिया । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । जानकारी होने पर दरोगा राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन करके प्रभाकर के शक के आधार पर पुलिस ने राजू उर्फ़ रहिला निवासी ग्राम पसियापुर थाना बन्डा को गिरफ्तार किया गया । राजू की निशानदेही पर उसके अन्य पांच साथियों सुमित पुत्र सुन्दर , शिवकुमार पुत्र कालिका प्रसाद  निवासीगण पसियापुर, अशोक पुत्र विशाल, भूरे पुत्र विशाल निवासीगण ब्लाक रोड बंडा व शकील पुत्र शमशुद्दीन निवासी मोहल्ला गायत्री नगर कालोनी थाना बन्डा को हिरासत में लिया गया । पूछताछ के दौरान चोरों ने ग्राम उमरापुर थाना बन्डा निवासी तेजबहादुर पुत्र पित्तर सिंह के यहां से एक सोलर प्लेट व जिओ कम्पनी का मोबाइल फ़ोन की चोरी भी कबूल की है। चोरी में पुलिस ने चार सोलर प्लेट व दो मोबाइल बरामद किये हैं । पुलिस ने सभी अभ्युक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। दरोगा राजेश बाबू मिश्रा के नेतृत्व में बनी टीम में दरोगा योगेंद्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल संजीव कुमार, बंटी कुमार, अंकित कुमार व उदयवीर सिंह आदि का सहयोग रहा ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्योहारों को देखते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मचारियों को आदेशित

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज अध्यक्ष श्री दिलीप लश्करी व् अधिशाषी अधिकारी श्री कुलवंत सिंह ने नगर की सभी मस्जिदों का दौरा किया तथा सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मचारियों को आदेशित किया। बकरीद के त्यौहार को लेकर नगर की सरायं, दुर्गागंज व् पछियांव की मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सफाई नायकों को आस पास की स्वच्छता व् रास्तों पर चूना छिड़काव का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र