Translate
Saturday, August 18, 2018
Thursday, August 16, 2018
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के पैतृक गांव बटेश्वर में शोक की लहर
आगरा ।। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन की खबर गुरूवार शाम आते ही अटल जी के पैतिृक गांव बटेश्वर में शोक की लहर दौड़ पडी। गांव में सुबह से ही चौपाल घर पर टीवी लगा कर ग्रामीण उनके स्वास्थ की जानकारी ले रहे थे। लेकिन जैसे ही शाम होते निधन की खबर आई सब की आखें नम हो गई।बटेश्वर आगरा का तीर्थ स्थल भी है। जहां भगवान भोल नाथ का मंदिर है। अटल जी के अच्छे स्वास्थ के लिए सुबह से ही बटेश्वर मंदिर में साधु संत पूजा पाठ कर रहे थे। अटल जी आगरा के बाह तहसील के बटेश्वर से गहरा नाता रखते थे। उन्होने जिनका बाल्य अवस्था अपने पिता के साथ बटेश्वर गांव की गलियों में बीता था। जो कि पढाई लिखाई करने के लिए परिवार के साथ ग्वालियर चले गये थे। गांव बटेश्वर में आज भी उनका पैतिृक आवास भी है। अटल जी ने प्रधानमंत्री बनने पर रेलवे लाइन स्थापित कराई थी। ताकि गांव का विकास हो सके। साथ ही तीर्थ स्थल पर पर्यटन को बढावा मिल सके। अटल जी ने राजनैतिक क्षेत्र में भी आगरा में कई बार बडी बडी सभाओं को सम्बोधित भी किया। जहां अटल जी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जमा रहती थी। आगरा से अटल जी की भांजी बहू निर्मला दीक्षित महिला आयोग की सदस्य सुबह ही उनसे मिलने के लिए एम्स पहुंची थी। जो कि दोपहर को उनके दिल्ली आवास पर भेज दिया गया था। जिन्होने बताया कि उनके सभी रिश्तेदारों को दिल्ली आवास पर बुला लिया गया था।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जनआधार कल्याण समिति ने श्रद्धान्जली कार्यक्रम का आयोजन किया
फिरोजाबाद।। सामाजिक संस्था चिराग सोसायटी एवं स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति के सहयोग से जनआधार कल्याण समिति ने बुधवार की शाम 15 अगस्त को कार्यक्रम श्रद्धान्जली का आयोजन किया। भारत वर्ष के 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद फिरोजाबाद जिला मुख्यालय के निकट स्थित शहीद स्मारक, सिविल लाइन में अमर जवान ज्योति पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आयोजित कार्यक्रम में बारिश की भी परवाह न करते हुए निर्धारित समय से पहुंचकर वीर सपूतों को याद करते हुए उनकी तस्वीरों के समक्ष दीपक जलाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम श्रद्धान्जली में मुख्य रूप से जफ़र आलम (सदस्य) बाल कल्याण समिति, दीपक तिरंगा (सचिव) स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति, प्रोफेसर पी.पी. यादव (शिकोहाबाद), राजीव अग्रवाल (पूजा डिटर्जेंट), नीरज मिश्रा (प्रभारी निरीक्षक थाना मटसेना), प्रवीन कुमार शर्मा (सचिव) जनआधार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश, यासीन अब्बास (सदस्य) चाइल्ड लाइन, अंकित वर्मा (योगाचार्य) सहित विजय वर्मा, राजकुमार शर्मा, विवेक शर्मा, लक्ष्मण सिंह, अंकित वर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धान्जली अर्पित की।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Tuesday, August 14, 2018
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला बेला में खुलेआम लिखी जा रही है बाहर की दवाई
रायबरेली । सत्ता पक्ष में बैठे नेता हो या प्रशासनिक अधिकारी किसी का भी आदेश बेला बेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के लिए मायने नहीं रखता हैl वहां के डॉक्टर खुले आम गरीब जनता और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैंl और इनका साथ प्राइवेट मेडिकल स्टोर वाले भी बखूबी देते हैंl मेडिकल चलाने वाले डॉक्टरों से कमीशन की दवाई लिखवाते हैं और उन्हें फायदा पहुंचाते हैंl फिर मरीज को चाहे आराम मिले या फिर नहीं उनसे कोई मतलब नहीं है बताते चलें कि bjp सरकार में सरकारी अस्पताल में बाहर की दवाई ना लिखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी सरकारी डॉक्टर सरकारी अस्पताल से बाहर के लिए दवाई नहीं लिखेगाl मरीज को अस्पताल से ही दवाई मिलेंगे लेकिन सरकारी अस्पतालों में इसका उल्टा काम हो रहा हैl प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला बेला में मरीजों को कमीशन वाली दवाएं बाहर के मेडिकल स्टोरों से लिखी जाती हैl और जब मरीज इस बात का विरोध करते हैं तो डॉक्टरों द्वारा यह कहा जाता है कि यह दवाएं अस्पताल में नहीं हैl स्वास्थ्य केंद्र के सामने खुले शिव मेडिकल स्टोर से डॉक्टरों द्वारा कमीशन की दवाई लिखी जाती हैl डॉक्टरों का जिस मेडिकल स्टोर से नेटवर्क होता है वहीं से मरीज को दवा लेने के लिए कहा जाता हैl उत्तर पारा बेला बेला का यह स्वास्थ्य केंद्र पहले भी बाहर से दवाई लिखने के लिए सुर्खियां बटोर चुका हैl परंतु स्वास्थ्य विभाग में सेटिंग गेटिंग के दम पर यह मेडिकल स्टोर संचालक डॉक्टरों से कमीशन की दवाएं लिखवाते हैंl और डॉक्टर भी मोटी कमाई के चक्कर में खुद दवाएं अस्पताल की ना लिखकर बाहर से दवाई लिखते हैं सैनी मेडिकल स्टोर में मरीजों से दवा खरीदने के लिए कहने वाले डॉक्टर साहब से जब मरीज पूछते हैं तो डॉक्टर साहब कहते हैं कि जल्दी ठीक होना है तो बाहर की दवाई लेनी पड़ेगी अस्पताल में दवाई सही नहीं आती हैl अब गरीब मरीज मरता क्या न करता उसे डॉक्टर की बात मानकर मेडिकल स्टोर से दवाई लेनी पड़ती हैl जिस पर स्वास्थ्य विभाग की नजरें भी नहीं पड़ती हैंl अब सवाल यह उठता है कि क्या स्वास्थ्य विभाग में बैठे जिम्मेदार अधिकारी इन मेडिकल स्टोर संचालक और बाहर से दवाई लिखने वाले डॉक्टरों पर कार्यवाही करेगा या फिर ऐसे ही खाओ कमाओ नीति से सारा सिस्टम चलता रहेगाl
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दीनशाह गौरा में अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
रायबरेली । ग्राम खोन्दपुर वि०ख० दीनशाह गौरा रायबरेली में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इसके साथ साथ वृक्षारोपण,नारा लेखन,स्वच्छता शपथ कार्यक्रम किया गया। राज्य प्रशिक्षक हर्षवर्धन सिंह ने कहा नेहरू युवा केंद्र विश्व का सबसे बड़ा युवाओं का संगठन है हमारे देश में 70% लोग युवा हैं हम लोग सकारात्मक दिशा में देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। जिला संयोजक शैलेंद्र सिंह ने कहा है कि नेहरू युवा केंद्र संगठन युवाओं को जागरुक करने के लिए सदैव तत्पर रहता है। कार्यक्रम में जिला सऺयोजक शैलेन्द्र सिंह राज्य प्रशिक्षक हर्षवर्धन सिंह पूर्व सेवाकर्मी उदयचंद पूर्व एन वाई सी आशुतोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली सड़कों की हालत खस्ता जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं इस ओर कोई ध्यान
रायबरेली ।। बरसात के मौसम में शहर की सड़कें जानलेवा साबित हो रही हैंl जिन पर किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता हैl परंतु इस ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं जाती हैl प्रशासन और शासन में बैठे अधिकारी भी अपना पीछा छुड़ाना चाहते हैंl वही जिले में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैl जिससे नगर पालिका में बैठे जिम्मेदार अधिकारी अनदेखा कर रहे हैंl नगर पालिका जिम्मेदार हाथों में आने के बावजूद भी नगर वासियों को इस भीषण जलभराव से निजात नहीं दिला पा रही हैl सदर विधायक आदित्य सिंह के प्रयासों से कुछ समस्याओं का निराकरण अवश्य किया गया हैl नगर वासियों की माने तो नगर में जलभराव की मुख्य समस्या नालियों की समय पर सफाई ना होना बताया गया हैl नगर पालिका इस मामले में ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई पड़तीl नगर वासियों द्वारा यह भी बताया गया है कि बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक है नगर पालिका द्वारा इस ओर कोई खास कदम नहीं उठाया जा रहा हैl जिससे जलभराव वाले इलाके में मच्छरों द्वारा बीमारियों का खतरा मंडराता रहता हैl जिले में सड़कों के जाल पूरी तरह खस्ताहाल हो चुके हैं वही बीजेपी नेताओं द्वारा इस तरफ ध्यान ना देना चिंता का कारण बताया जा रहा हैl भाजपा नेताओं द्वारा सिर्फ और सिर्फ स्वागत करना ही उनकी हताशा दर्शाता हैl शहर के विकास की चिंता ना कर के आने वाले नेताओं की स्वागत की चिंता सताती रहती हैl इसी का कारण है कि बीजेपी नगर पालिका जैसी महत्वपूर्ण सीट को गवां चुकी हैl
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अधेड़ ने ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बलभद्र खेड़ा मजरे देहली में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में 10 अगस्त 2018 को अधेड़ पर मतिराम एवं गणेश पर लाठी-डंडों से किए गए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल मतिराम ने बीती रात 2:00 बजे ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बलभद्र खेड़ा में रामचंद्र पुत्र नान्हू की पुत्री का बर्थडे था। उसी दरमियान हुए बच्चों के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी होने लगी देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठियां चटकने जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गयादीन पासी पुत्र बिंद्रा ने शिवगढ़ थाने में तहरीर दी थी कि शुक्रवार को रात करीब 8:00 बजे अमरदीप पासी पुत्र साहबदीन, संत शरण पासी पुत्र रामप्रकाश, शिव बख्श पासी पुत्र रामप्रकाश, रामचंद्र पुत्र नान्हू ने बच्चों के विवाद में मेरे भाई मतिराम (52) पुत्र रामस्वरूप व गणेश उम्र 56 वर्ष पुत्र बिंद्रा पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करके मरणासन्न कर दिया वहीं परिवार के अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी दी है। गयादीन ने बताया था कि मतिराम के बेहोश होने तक विपक्षी उन पर हमला करते रहे। जब उन्हें लगा की मौत हो गई है तब कहीं जाकर हमला करना बंद किया। सीएचसी शिवगढ़ में मतिराम की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था । जहां पर मतिराम की हालत नाजुक बनी हुई थी । उक्शित मामले में शिवगढ़ पुलिस ने गयादीन पासी की तहरीर पर अमरदीप ,संतशरण, शिव बख्श, रामचन्द्र के खिलाफ धारा 323, 504,506,308 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया था। बीती रात मतिराम ने ट्रामा सेंटर दम तोड़ दिया है जिसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर
रायबरेलीl पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी रायबरेली के निर्देशन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्ति की तलाशी वाछिंत अपराधी दविश के जरिये वारण्टी सुपर मार्किट में मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्ति होण्डा सिटी गाडी नं. युपी 72 ए 3684 में एचडीएफसी बैंक व एक्सीस बैंक के पास खडी करके बैठे थे तथा बार-बार गाड़ी से उतर कर दोनो बैंकों के एटीएम में जा व पुनः वापस आ रहे थे उनकी गतिवधि संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। यह वह व्यक्ति हो सकते है जो एटीएम मषीनों मे हेरा -फेरी व धोखाधड़ी करके जो लोग एटीएम से पैसा निकालने आते है उनका एटीएम बदल लेते है। मुखबरी खास की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर और घेरकर कर गाडी में बैठे तीनो व्यक्तियों को पकड़ लिया व जमा तलाषी में 5650 रूपये व तीन मोबाइल फोन 1 सेमसंग 2 आईटेल 3 विवों व सात एटीएम कार्ड व दो डीएल व एक आधार कार्ड के साथ बरामद किया गया। अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि हम तीनो व्यक्ति आये दिन घूम-फिरकर रायबरेली, प्रतापगढ़ व उसके आस -पास के जनपद व मध्यप्रदेश में जाकर आये दिन ग्राहकों के पासवर्ड को ट्रान्जिक्षन के समय नजदीक खड़े होकर गिरोह बनाकर देख लेते है तथा उक्त कार्ड हेरा फेरी से प्राप्त कर धनराशि का आहरण की लेते है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अषोक कुमार सोनकर पुत्र हरीलाल सोनकर निवासी अलवपुर बुखारी थाना मानिकपुर जनपद रायबरेली, महेश सोनकर पुत्र वंसीलाल सोनकर निवासी पूरे अलीनकी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़, संजय कुमार पुत्र मेवालाल निवासी मोहल्ला सुल्तानपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ तथा गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अषोक कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली, स्वाट प्रभारी राकेश कुमार सिंह मय स्वाट टीम रायबरेली, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी जहानाबाद थाना कोतवाली नगर रायबरेली, उपनिरीक्षक नारायण कुमार कुशवाह चौकी प्रभारी जहानाबाद थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक हरिषरण सिंह चौकी प्रभारी इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर आदि पुलिस टीम मौजूद रही।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
गूंगे बहरे अश को उसकी माँ से मिलवाया
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। अपने परिवार से बिछड़े ब्यक्ति के लिए कितना दःखद होता है यह तो बिछड़ने वाला ही बता सकता है। कानपुर शहर के फेथपुल गंज मे रहने वाले विनोद कुमार का तेरह वर्षीय पुत्र अश अचानक सेन्ट्रल स्टेशन पहुच गया। और एक ट्रेन मे चढने लगा। इसी वक्त स्टेशन के आउट रिच मे सक्रीय चाइल्ड लाइन की कार्यकर्ता अमिता तिवारी की नजर उस पर पड गयी। फिर क्या था उसे समझा बुझा पुलिस से सहायता ले बच्चे के परिवार को सूचना दी गयी। चाइल्ड लाइन के संस्थापक कमल कान्त तिवारी ने बताया उसके परिजनों को ढूंढने मे काफी दिक्कत हुई। बाद पता चला किसी बात से नाराज हो वह घर से निकला था। फिलहाल बच्चा अपने परिवार मे पहुच गया है श्री तिवारी ने आक्रास टाइम्स को पत्र द्वारा अवगत कराया।