Translate

Monday, August 13, 2018

पुलिस ने निर्दोष व्यक्ति को अपराधी बना कर भेजा जेल पत्नी ठोकती रही निर्दोष होने का दावा

अबला की पुकार न्याय करो सरकार पुलिस ने उजाड़ा परिवार

महिला के पति को आगरा पुलिस ने बनाया अपराधी खोलना चाहती हिस्ट्रीशीट

आगरा ।। जनपद में एक तरफ से जहां  सूबे की सरकार बार-बार पुलिस को जनता की रक्षा करने तथा भलाई का पाठ पढ़ाती है तो वहीं  आगरा    की पुलिस चंद चाटुकार हाथों की कठपुतली बन रक्षक की जगह शहर वासियों के लिए भक्षक साबित हो रहे हैं जिस कारण पुलिस से उठ जाएगा भले लोगों का भरोसा जहां एक महिला अपने पति को निर्दोष होने का दावा ठोकती रही रो-रो कर बेहोश हो जाती है तो वहीं योगी सरकार की पुलिस के द्वारा बिना जांच किए हुए ही  महिला के सुहाग को जेल भेज कर वाहवाही लूट रही है   वाह री योगी सरकार तथा सरकार में काम करने वाले पुलिसकर्मी अगर ऐसा ही करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब भले लोगों का पुलिस से भरोसा उठ जाएगा पुलिस चाहे तो बेगुनाहों को न्याय दे सकती है और चाहे तो उसको बहुत बड़ा अपराधी बना सकती है यहां पर यह जुमला सटीक बैठता है कि पुलिस किस तरह रस्सी का सांप बनाती है यह पुलिस की जादूगरी किसी से छुपी नहीं है यह कहना एक दिल्ली की पीड़ित महिला कविता का है पीड़िता का यह भी कहना है कि आगरा पुलिस ने मेरा हंसता खेलता परिवार तबाह कर दिया पीड़िता ने अवाम ए हिंद की टीम को बताया कि मेरी बेटियों की छुट्टी पड़ी थी तो मैं अपने पति के साथ अपने मायके आई थी क्योंकि मेरी ससुराल भी दिल्ली में है मेरे मां के घर पर आगरा उत्तर प्रदेश की पुलिस नंद नगरी पुलिस चौकी की पुलिस को लेकर मेरे घर पर आए उनके नेम प्लेट पर नाम विजय सिंह लिखा था पूछने पर पता चला कि हम आगरा थाना लोहा मंडी उत्तर प्रदेश की पुलिस कुछ पूछताछ के लिए आप लोगों की यहां आए हैं आपके यहां पर आशु नाम का व्यक्ति रहता है वह कहां है हमने कहा कि आशु का पता नहीं है  उन्होंने मेरे पति आकाश को घर के अंदर से उठाया और मारपीट करने लगे हमने कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि यही है आशु है है जबकि पीड़िता ने बार-बार बताया कि यह मेरे पति आकाश हैं यूपी पुलिस ने मेरे पति की आई डी दिखाने को कहा तो मैंने अपने पति की आईडी दरोगा को दे दी आगरा पुलिस को दरोगा विजय सिंह  ने आईडी लेकर अपनी जेब में रखकर मेरे पति से मारपीट करते हुए जबरदस्ती कार में डाल ले गए इसकी सूचना हमने सो नंबर पर देकर कहा कि हमारे पति को आगरा की पुलिस  बिना कारण के उठा ले गई है हम आगरा लोहा मंडी थाने 6 अगस्त को 10:बजे आगरा पहुंचे तो लोहा मंडी पुलिस ने हमको आकाश से मिलने नहीं दिया और हमें थाने से गाली गलौज देकर भगा दिया जब हमने इस बात की उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई तो हमारी किसी भी उच्च अधिकारी ने सुनवाई नहीं की जब हम कप्तान साहब के यहां प्रार्थना पत्र दिया तो 9 अगस्त को पता चला कि थाना न्यू आगरा में मेरे पति को बंद कर दिया है वहां पर मैं मिलने गई तो मुझे केवल 10 मिनट मिलने का मौका दिया गया बाद में हमें थाने से भगा दिया गया पीड़िता का कहना है कि यूपी सरकार से  अबला की  गुहार है  निर्दोष पति के साथ  न्याय किया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के साथ कार्रवाई की जाए महिला का यह भी कहना है कि मेरे पति पर दिल्ली में कभी कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं है मेरे पति निर्दोष हैं मैं चीखती चिल्लाती रही रोती रही लेकिन आगरा की पुलिस थाना न्यू आगरा  की पुलिस ने मेरी एक नहीं सुनी और मेरे पति को किसी षड्यंत्र के तहत बहुत बड़ा अपराधी घोषित कर जेल भिजवा दिया और हमारे हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया वही मेरे पति को थर्ड डिग्री दी गई जबकि दिल्ली पुलिस चौकी पर मेरे पति की तलाशी में कुछ नहीं था बाद में आगरा पुलिस ने मेरे पति पर लूट आदि डकैती तमंचा चाकू कहां से निकाला यहां आगरा पुलिस की जादूगरी नहीं तो और क्या है आखिर कब तक निर्दोष लोगों को अपराधी बना कर जेल भेजती रहेगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंग ने युवक को किया लहूलुहान पहुंचाया अस्पताल

आगरा।। थाना शाहगंज की सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के अंतर्गत बाल्मिक बस्ती शिवनगर मैं दबंग  शारदा प्रसाद के पुत्र सुदामा ने बाल्मीकि समाज के  अरुण पुत्र कल्लू पर जानलेवा हमला कर दिया जब वह  घर का पंखा उठाने के लिए राधे वाली गली में गया था आरोपी वहां पर अपने दोस्तों के मदिरापान कर रहा था आरोपी ने अरुण को देखा तो उसे पकड़ कर घसीटते हुए अपने घर में ले जाकर  बुरी तरह से लाठी-डंडों से मारा जिससे पीड़ित के गंभीर चोटें आई  कई घंटे तक अपने घर में बंधक बनाए रखा  किसी तरह मौका पाकर घर से निकल पीड़ित  खून में लथपथ होकर अपने घर पहुंचा खून में लतपत परिजनों ने अरुण को देखा तो उनके होश उड़ गए और वह अरुण को लेकर आनन-फानन मैं थाना शाहगंज पहुंचे जहां पर उन्होंने घटना की जानकारी थाना शाहगंज पुलिस को दी पुलिस ने तहरीर लेकर पीड़ित का मेडिकल करा लिया मगर आरोपी दबंग सूदखोर के कोई भी गिरफ्तारी जैसा कदम नहीं उठाया आरोपी दबंग सूदखोर का पुत्र है जो पहले भी कई लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है पुलिस से सांठगांठ अपने ऊंची राजनीतिक पहुंच के कारण वह हर बार पुलिस की गिरफ्त से बच निकलता है  जिस कारण  हौसले बुलंद है और वह बार-बार लोगों पर जानलेवा तक हमले करता है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है अब देखना है कि एसएसपी के आदेशों को थानेदार तवज्जो देते हैं या नहीं  आने वाला समय ही बताएगा और एसएससी ऐसी लापरवाह गैर जिम्मेदार थानेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैलाश मेले की व्यवस्था देखने साइकिल से पहुंचे पुलिस कप्तान अमित पाठक

आगरा । श्रावण मास के तीसरे सोमवार को लगने वाले कैलाश महादेव मंदिर के मेले की व्यवस्था को देखने के लिए आगरा एसएसपी साइकिल से ही पहुंच गए। उन्होंने मेले की व्यवस्था को देखा और मंदिर में पूजा अर्चना की। एसएसपी के पहुंचने से वहां तैनात पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कैलाश महादेव मंदिर पर मेला लगता है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए सोमवार सुबह आगरा के कप्तान अमित पाठक साइकिल से कैलाश महादेव मंदिर पर पहुंच गए। उनको देखते ही सुरक्षा व्यवस्था देख रहे पुलिस अधिकारी में खलबली मच गई। उन्होंने रास्ता साफ करवाया और एसएसपी को मंदिर तक पहुंचाया, जहां उन्होंने ौौजलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। उसके बाद मंदिर के आसपास की व्यवस्था को चेक किया। एसएसपी अमित पाठक यमुना घाट की तरफ भी पहुंचे वहां बहती यमुना किनारे लोगों को हटवाया। वहां लगे गोताखोरों को अलर्ट किया और स्पष्ट चेतावनी भी दी। यमुना के किनारे किसी भी व्यक्ति को बैठने नहीं दिया जाए गोताखोर अलर्ट रहें मंदिर में व्यवस्था को ठीक बनाए रखें संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखें कोई भी किसी भी प्रकार की घटना घटित ना हो। मेले में अधिकांश चेन स्नेचिंग की घटनाएं होती हैं महिलाएं चेन स्नेचिंग की घटना करती है।

आगर से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रेन से गिरकर 23 बर्षीय युवक की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

अगरा।। बरहन रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक अमित कुशवाह (23) पुत्र जसवंत  सिंह निवासी मधावली जनपद फिरोजाबाद के रहने वाला बताया जा है। वह अपनी बहन को बुलाने के लिए टूण्डला रेलवे स्टेशन से मडराक स्टेशन के लिए ट्रेन में बैठा था। वह मडराक नयेनगर गाँव  के लिए जा रहा था। दिल्ली मेमू पैसेंजर छूटने के कारण वह पूर्वा एक्सप्रेस 12303 में चढ़ गया। और बरहन जंक्शन पर करीब 6:53 पर ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। और शव की शिनाख्त की। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची  जीआरपी ने सब को कब्जे में ले लिया।और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़ितों की शिकायत न सुनने वाले थानेदार वख्से नहीं जाएंगे। होगी कार्रवाई : एसएसपीअमित पाठक

आगरा।।  पुलिस कप्तान ने ऐसे थानेदारों को अपनी रडार पर लिया है। जो पीड़ितों की फरियाद पर ध्यान न देकर भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतते हैं। वैसे भी एसएसपी अमित पाठक अपने पुलिस थानेदारों को कई बार सूचित कर चुके हैं कि पीड़ितों की फरियाद न सुनने वाले एवं कार्य में लापरवाही भ्रष्टाचारी में लिप्त थानेदारों को कभी नहीं बख्शा जाएगा। इसी के चलते आगरा कप्तान साहब ने एक अनोखी पहल कर हर थाने की गोपनीय जांच कराई है। सूत्रों के अनुसार कई थानों के थानेदारों पर गाज गिर सकती है। यह सब आगरा जनपद की पुलिस को सुधारने के लिए एसएसपी अमित पाठक जी ने  हर संभव प्रयास किए हैं। चाहे वह पीड़िता की शिकायत न सुनने का मामला हो या फिर कार्यवाही न करने की बात हो या  पुलिस की वसूली की बात हो। उन्होंने पहले भी बड़ी से बड़ी कार्यवाही की है। जिससे जनता में एक अच्छा संदेश पहुंचा है। आगरा की जनता आगरा पुलिस कप्तान की सराहना करने लगी हैं। तथा कप्तान का यह भी कहना है कि मुझे पीड़ितों की शिकायत सुनने के बाद कार्यवाही करने वाले थानेदार ज्यादा प्रिय है और प्राथमिकता पर हैं। सूत्रों के अनुसार जिले भर के थानों में से करीब डेढ़ दर्जन थानों के थानेदारों पर कार्यवाही की गाज गिरना तय है। अब देखना होगा कि कप्तान साहब की किन किन थानेदारों पर गाज गिर सकती है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।बिल्हौर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद संगठन के क्षेत्रीय लोगों द्वारा हरदोई से कानपुर जा रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिल्हौर कोतवाली के  पास रोककर स्वागत किया गया। बिल्हौर क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संगठन से जुड़े लोगों ने हरदोई से कानपुर जा रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण  तोगड़िया व प्रदेश अध्यक्ष अतुल द्विवेदी का सूचना पाकर बिल्हौर कोतवाली के सामने एकत्रित हो राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष का रोककर माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर मुख्य रूप से सांभी निवासी एड. अनुराग द्विवेदी ,हितेश भदौरिया ,सानू पाल ,,रानू पाल ,अविरल शुक्ला, कपिल पाल व रजनीश कठेरिया आदि मौजूद रहे।

सीएचसी कर्मी ने उपचार के नाम पर चार हजार उगाही की

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्हौर  थाना अंतर्गत निवासी ग्रामीण ने गत दिनों पड़ोसियों द्वारा मारपीट से घायल हुई पत्नी व बेटे के मेडिकल के लिए पहुंचने पर सी एच सी मे मौजूद कर्मचारी द्वारा उपचार के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया।जुड़वा जमौली निवासी संत कुमार ने बताया की 25 जुलाई को पड़ोसियों की मारपीट उसकी पत्नी व बेटे के गंभीर चोटें आई थी जिसकी शिकायत के दौरान उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर भेजा गया था । वहां ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी संतोष कुमार ने  उसे  एक तरफ बुलाकर दोनों के वहीं उपचार के लिए ₹4000 ले लिए किंतु दोनों को कानपुर रेफर कर दिए जाने से इलाज के बाद वापस लौटने पर इलाज ना होने कारण संतोष से पैसे वापस मांगे तो वह झगड़ा फसाद के लिए तैयार हो गया ।संतराम ने इस संबंध की जांच सीएचसी अधीक्षक अरविंद भूषण से न कराए जाने व अधीक्षक  पर आरोप लगाते हुए बताया कि दोनों लोग मिले हुए हैं तथा कुत्ता काटने के इंजेक्शन में धन उगाही कर आपस में बांट लेते हैं। ऐसी स्थिति में संत कुमार ने किसी दूसरे से जांच कराकर  पैसे दिलाने व आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।

कानपुर रेलवे स्टेशन पर लोगो को किया जागरूक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन कानपुर के द्वारा  ग्रुप आउटरीच का रखा गया जिसमें प्लेटफार्म नम्बर 1से 9 तक सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों,वेंडरों  ,कुली ,सफाई कर्मचारियों,दुकानो  को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जागरूक किया इस मौके पर रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य दिनेश सिंह रीता सचान संगीता सचान स्वयंसेवी अनामिका मिश्रा आलोक बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।

अनाथ बच्चो के साथ पिता की पुण्य तिथि मनाई

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। किदवई नगर स्थित सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी भवन मे आर जी एकेडमी के प्रबन्धक अ भा पि व महासभा के महासचिव विजय चौरसिया ने अपने गोलोकवासी पिता रामगिरीश की पुण्य तिथी मनाई। इस मौके पर उन्होने बच्चो के लिए विशेष रूप से लाए उपहार वितरण किए । उन्होने कहा कि बच्चो के लिए मा और बाप ईश्वर का दिया हु वरदान ही है । ये बच्चे कल अपने जीवन मे क्या कुछ कर जाएंगे कुछ कहा नही जा सकता फिलहाल समाज और ऐसी संस्थाओ को चाहिए इनके उज्वल भविष्य को निकालने के लिए बराबर प्रयास करते रहे। मौके पर चौरसिया की माता श्रीमती चन्दा देवी,शु चि सो के चेयरमैन कमलकान्त, मनोज, अजय,ज्योति,जयकिशन, सोनू, सुरेश, आशू यादव आदि मौजूद थे।

नगर पंचायत द्वारा किया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव

कानपुर सेमधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर शिवराजपुर मे बरसात के चलते हुए जल भराव के कारण फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए नगर पंचायत द्वारा नगर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया । व बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए। बताते चले शिवराजपुर द्वारा नगर में पिछले दिन हुई भारी बरसात के चलते हुए जल भराव के कारण बढ़ती बीमारी पर रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का गलियों व नालियों मे नगर पालिका कर्मियों द्वारा छिड़काव कराया। तथा साथ ही चेयरमैन विनोद तिवारी अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने नगर वासियों को बीमारियों से बचाव के लिए उपाय बताते हुए घर के आस-पास जल का भराव ना होने देना व पीने का पानी ढक कर रखने को  ताकीद किया और साथ ही कराए जा रहे छिड़काव का निरीक्षण किया।