Translate

Wednesday, August 8, 2018

जेपी टाउनशिप रद्द करो किसानों पर लगे मुकदमे वापिस करो

आगरा।। एत्मादपुर तहसील मे पांच साल से खाली पड़ी भूमि किसानों को वापस करो जेपी टाउनशिप रद्द करो खसरा खतौनी में किसानों के नाम दर्ज करो किसानों पर लगे मुकदमे वापस करो चोर डकैतों की तरह खेत जोतने पर किसानों को धमकाना बंद करो के नारे लगाते हुए किसान कार्यालय छलेसर से हेमकुमार व हेत सिंह बघेल के नेतृत्व में टैक्टर और मोटरसाइकिल से रास्ते भर नारे लगाते हुए तहसील परिषद में प्रवेश किया परिषद के गेट पर जाकर किसानों ने एक सभा की जिसकी अध्यक्षता राकेश सिकरवार प्रधान और दलबीर सिंह पूर्व प्रधान ने संयुक्त रूप से की सभा का संचालन एडवोकेट नरेंद्र शर्मा ने किया किसान सर्वेश सिकरवार ने कहा कि हम खेत न जोतें तो आखिर क्या करें हम खेती के अलावा कुछ करना नहीं जानते किसानों की सरकार देश और प्रदेश में होते हुए भी पुलिस हमें खेत जोतने से रोक रही है और हमें जेपी से फर्जी मुकदमा लिखवाकर फंसाने की धमकी दे रही है हम आज अपना रोना उप जिलाधिकारी एत्मादपुर  से रोंने आए हैं किसान कुशलपाल नादऊ ने कहा कि धरना प्रदर्शन आंदोलन हमारा शौक नहीं है हम मजबूरीवश वाध्य हुए हैं 2019 के चुनाव पर आगरा के किसान आंदोलन पर सबकी नजर है सभा के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया मांग पत्र पढ़ने के बाद वहीं उप जिलाधिकारी ने कहा कि बातचीत से ही समस्या का हल निकलता है आज आपके ज्ञापन पर आज ही उच्च अधिकारियों से बातचीत कर हल निकालने की कोशिश करूंगा आप को रोकने के लिए पुलिस खेत में नहीं जाएगी ज्ञापन में मनोज शर्मा,दीवान सिंह, धर्मवीर सिंह, रघुवीरसिंह, भोला सिंह, प्रणवीर सिंह,हरवीर सिंह, माधव भैया शैलेंद्र यादव, शिशुपाल, नंदकिशोर, घनश्याम, चोखेलाल, शिव सिंह, अरविंद, श्रीकृष्ण,रामजी लाल, धर्मेंद्र, नारायण सिंह, गुरदयाल, बंशीलाल, छेदीलाल, बच्चू सिंह, रामनारायण, छविराम, यशपाल,संजू, देवेंद्र बघेल आदि उपस्थित थे

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने वितरित की ड्रेस व किताबें। खिले नॉनिहालो के चेहरे

विधायक ने वितरित किया ड्रेस ,खिले नौनिहालों के चेहरे

आगरा । प्राथमिक शिक्षा शिक्षा की रीढ़ है ।प्रदेश सरकार इसके सुधार के लिए संकल्प बद्ध है। वे आज निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान प्राथमिक विद्यालय अमानाबाद(कनराऊ) मे निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे ।शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिक विद्यालय कनराऊ में निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्य क्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक रामप्रताप सिंह चौहान व बतौर विशिष्ट अतिथि विष्णु प्रधान मौजूद रहे। अतिथियों ने छात्र छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस वितरित किया ।ड्रेस मिलते ही नौनिहालों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।कार्य क्रम को सम्बोधित करते हुये श्री चौहान ने कहा कि सरकार प्राथमिक शिक्षा के सुधार के लिये निरंतर प्रभावी क़दम उठा रही है । सरकार द्वारा बच्चो को निःशुल्क ड्रेस ,जूता मोजा ,बैग आदि उपलब्ध कराया जा रहा है ।ताकि हमारे बच्चे कान्वेंट स्कूल से किसी भी तरह पीछे न रहे ।उन्होने मौजूद अभिभावकों से बच्चो को रोज़ स्कूल भेजने की अपील की । इस मौके पर बीजेपी के अनेकों कार्यकर्ता व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, August 7, 2018

मंधना के कन्या जूनियर हाईस्कूल पाठशाला  में प्रधानाध्यापिका पद नियुक्ति, हुआ खेल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुरसूबे की सरकार भ्रष्टाचार को नेस्तनाबूद करने के लिए दिन रात एक कर एड़ी से चोटी तक जोर लगाये है और सरकारी गैर सरकारी तंत्र सरकार को चुनौती देते हुए लाखों रुपये का खेल कर सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए नजर आ रहा है।शिकायतकर्ता ने कानपुर नगर के बी यस ए व एक अशासकीय विद्यालय के प्रबंधतंत्र पर प्रधानाध्यापिका पद की भर्ती में नियम नीति निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये ले देकर अयोग्य अभ्यर्थी की भर्ती करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री  समेत शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को पत्र भेजकर जांच कर कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।जानकारी के मुताबिक वाकया इस प्रकार है कानपुर नगर के सुरार गांव निवासी अधिवक्ता डॉ अरुण पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ प्रभात कुमार बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह सहायक मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल के कमिशनर सुभाष चन्द्र वर्मा समेत पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि कानपुर नगर के मंधना में संचालित कन्या पाठशाला जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापिका का पद काफी अर्से से रिक्त चल रहा है।जिस पर नियुक्ति के लिए विद्यालय के प्रबंधतंत्र 8 जुलाई 18 को सम्मानित समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवाया था और 03 अगस्त 18 को साक्षात्कार के लिये तिथि नियत की थी।अधिवक्ता डॉ अरुण पाण्डेय ने बताया कि कन्या पाठशाला जूनियर हाईस्कूल मंधना में प्रधानाध्यापिका पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थिनी दीपिका पुत्री ब्रह्मानन्द पाण्डेय ने भी नियम नीति निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन पत्र भेजा था।जिसके उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात शहाब सरताज उर्फ शीलू नाम के कर्मचारी ने अभ्यर्थिनी दीपिका को अपने कार्यालय बुलाया था  जब वह अपने अभिवावक ससुर महेश चंद्र द्विवेदी के साथ उक्त कर्मचारी ने निदेशानुसार बी यस ए कार्यालय पहुंची तो वहां पर पहले से ही कन्या पाठशाला जूनियर हाईस्कूल मंधना के प्रबंधक के के मिश्र व पूर्व प्रबंधक बाबू लाल त्रिपाठी मौजूद थे।डॉ पाण्डेय ने भेजे गए शिकायती पत्र में आगे बताया कि सभी ने एक राय होकर अभ्यर्थिनी दीपिका से उक्त पद पर नियुक्ति हेतु 35 लाख रुपये की मांग करते हुए अभ्यर्थिनी व अभिवावक कि टीका टिप्पणी करने पर कर्मचारी शहाब सरताज उर्फ शीलू ने सफाई देते हुए बताया कि उपरोक्त पद के लिए सुनिश्चित की गई 35 लाख की धनराशि में 10 लाख रुपये बी यस ए साहब के साथ साथ 1 लाख रुपये मेरे हिस्से में शेष 24 लाख रुपये कन्या पाठशाला जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक के के मिश्र व पूर्व प्रबंधक बाबूलाल त्रिपाठी के हिस्से में होंगें।बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैनात कर्मचारी शहाब सरताज उर्फ शीलू ने 35 लाख रुपये की मांग पूरी न कर पाने की दशा में पात्रता सूची से हाथ धोने की चेतावनी देते हुए मांग पूरी करने वाले को ही वरीयता के आधार पर प्रधानाध्यापिका पद पर नियुक्त करने की चेतावनी दी थी। अधिवक्ता डॉ अरुण पाण्डेय ने बताया कि जब अभ्यर्थिनी व अभिवावक महेश चंद्र द्विवेदी ने इतनी धनराशि का बंदोबस्त न कर पाने की असमर्थता जताते हुए योग्यता के आधार पर नियुक्ति करने की आरजू मिन्नत की तो कर्मचारी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और भृष्ट कर्मचारी शहाब सरताज ने तरह तरह से धमकी भरी चेतावनियां देते हुए यहाँ तक कह डाला कि बी यस ए साहब की कलम में ताकत है जो चाहे वही कर सकते हैं लेकिन साहब की कलम लिफाफे के वजन के अनुसार ही प्रधानाध्यापिका नियुक्ति प्रक्रिया में चलेगी।कर्मचारी की धमकियों से दो चार होते हुए अभ्यर्थिनी दीपिका कन्या पाठशाला जूनियर हाईस्कूल विद्यालय मंधना कानपुर नगर उक्त पद पर साक्षात्कार के लिए नियत तिथि 03-08-18 को नियत समय पर पहुंची और कक्ष में प्रवेश करते किया तो वहां पर पहले से ही मौजूद बी यस ए कानपुर नगर के प्रतिनिधि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव ने तपाक से सवाल करते हुए कहा तुम्हीं दीपिका हो जिसे सुनकर अभ्यर्थिनी सन्न रह गई और मांग पूरी न कर पाने के चलते पूर्वाग्रह से ग्रस्त चयन प्रक्रिया के जिम्मेदार अधिकारी व प्रबंधतंत्र ने जान बूझ कर साक्षात्कार के दौरान न तो अभ्यर्थिनी के मूल दस्तावेज इत्यादि देखे और न ही योग्यता इत्यादि को तवज्जों देते हुए किसी प्रकार की जानकारी ली।बल्कि साक्षात्कार के उपरांत अभ्यर्थिनी दीपिका के ससुर महेश चंद्र द्विवेदी को कक्ष में बुलाकर सन 2020 में विद्यालय में एक पद रिक्त होने की बात कहते हुए तय धनराशि की व्यवस्था जुटाने की नसीहत देते  हुए चलता कर दिया।जिससे  अभ्यर्थिनी बुरी तरह टूट गई और सक्षम अधिकारी का दरवाजा खटखटाया तो अधोहस्ताक्षरी ने बी यस ए कानपुर नगर प्रवीण मणि त्रिपाठी से सम्पूर्ण प्रकरण पर जरिये दूरभाष वार्ता करते हुए 25 जुलाई 18 को उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव सर्वश्री देव प्रताप सिंह द्वारा जारी 1553/68/3/2018 के अनुक्रम में नियुक्ति प्रक्रिया संपादित कराने का निर्देश दिया तो बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस तरह के किसी भी पत्र की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए चयन प्रक्रिया पहले से प्रचलित होने की बात कह दो टूक जवाब देते हुए नियुक्ति प्रक्रिया में हुए लाखों रुपये के खेल पर पर्दा डाल दिया।कन्या पाठशाला जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में मनमाने तरीके से नियम नीति निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए ले देकर प्रबंध समिति के निकट संबंधी को अधिकारीयों कर्मचारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते मनमाने तरीके से चयन करने का खेल शुरू है।गौरतलब हो कि मंधना में संचालित कन्या पाठशाला जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में प्रधानाध्यापिका पद पर नियुक्त प्रक्रिया में छेद ही छेद है। आवेदिका दीपिका का मोबाइल नंबर बी यस ए कार्यालय के कर्मचारी शहाब सरताज उर्फ शीलू के पास कैसे पहुंचा।जब वह  सरताज के बुलावे पर अपने अभिवावक महेश चंद्र द्विवेदी के साथ कार्यालय पहुंची तो वहाँ प्रबंधक के के मिश्र व पूर्व प्रबंधक बाबूलाल त्रिपाठी क्यों मौजूद थे।साक्षात्कार के लिए पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव ने आखिर अभ्यर्थिनी दीपिका के पहुंचते ही प्रश्न उत्तर कर हैरत में क्यों डाल दिया और बिना मूल अभिलेख देखे सुने उसे रुपये का प्रबंध करने की राय देते हुए 2020 में एक पद रिक्त होने की नसीहत दे डाली।यह सारे यक्ष प्रश्न गले नहीं उतर रहे।प्रधानाध्यापिका पद पर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्णतया कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर साजिश के तहत अधिकारियों कर्मचारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते लाखों रुपये की लूट खसोट कर अयोग्य अभ्यर्थी की नियुक्ति करने में प्रबंधतंत्र और बेसिक शिक्षा अधिकारी के बीच खिचड़ी पक रही हैं।जो पूर्णतया गैर कानूनी है।अधिवक्ता डॉ अरुण पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य आला अधिकारियों को भेजे पत्र में कन्या पाठशाला जूनियर हाईस्कूल के प्रबंध तंत्र व बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमे भृष्ट अधिकारियों कर्मचारियों पर आरोपो की झड़ी लगाते हुए नियुक्ति प्रक्रिया में हस्तपक्षेप की मांग करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने की मांग की है।उन्होंने अपने शिकायती पत्र के माध्यम से यह भी बताया है कि इस संबंध में ऐसे अमूल चूल परिवर्तन की जरूरत है कि जिससे भृष्ट प्रबंधतंत्र व कतिपय अधिकारियों की इतनी बड़े पैमाने पर किये जा रहे भृष्टाचार के खेल पर अंकुश लग सके।उन्होंने ने सम्पूर्ण प्रकरण की सतर्कता अधिष्ठान द्वारा जांच कराये जाने की भी पुरजोर मांग की है ।

विद्युत कैम्प लगा तीन लाख वसूले तो अड़तीस हुए विच्छेदित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर शिवली नगर पंचायत में विद्युत विभाग द्वारा वृहद कैंप लगाया गया जिसमें बकाए पर 22.50 लाख रुपये बकाया के 38 कनेक्शन विच्छेदित किए गए तथा मौके पर ₹3 लाख जमा कराए गए । तथा 7 लोगों को नए कनेक्शन दिए गए I इस कैंप में मुख्य अभियंता कानपुर जोन द्वारा समय दिया । तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कैंप की सफलता में सहयोग किया गया।

हमारे बच्चो का भविष्य मे प्राण वायुदाता है ये पेड पौधे : ज्ञान प्रकाश

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आज इन्दिरानगर के रामलीला पार्क में नगर निगम के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि हम स्वार्थवस अपने बच्चों को आधुनिकतम सुख सुविधा उपलब्ध कराने के लिये करोडों रूपये व्यय कर देते है। पर उनके भावी भविष्य के लिये प्राण वायु उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक एक पेंड लगाने में दुनिया के सबसे गरीब इंसान बन जाते हैं। अग्रवाल जी हर साल अपनी संस्था के प्रयास से सैकड़ों वृक्ष ही नहीं लगवाए । वरन उनके बडे होने तक उनकी देखभाल का पूरा ध्यान भी रखते आ रहे है। आप की संस्था मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के प्रति पूर्ण समर्पित रही है । अग्रवाल ने  संस्था के अतीत मे कराए गए कार्यो का खुलासा करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर 2014 के स्वच्छता भागीदारी में जिला प्रशासन से संस्था पुरस्कृत  रही है। इस अवसर पर एन के बाजपेयी ने मीठा वितरण करा कर उपस्थित लोगो का मुहँ मीठा कराया। इस अवसर पर नीरज गोयल, राहुल दुबे, डा0 सुनील गुप्ता,भूषण सिंह, सुनील कपूर व भारी जनसमूह उपस्थित रहा।

जल संस्थान बिना एरिया मैप करवा रहा पाइप लाइन का काम

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। तकनिकी सेवा मे लगाए गए कर्मचारी अपने काम मे दच्छ होने चाहिए। पर लगता है कानपुर जल संस्थान के अभियन्ता बेगारी भुगतना चाहते है। वरना इन्द्रा नगर इलाका तुलसी पार्क जहाँ हाल ही मे सड़क बनवाई गयी और जल संस्थान के गैर जानकारों ने सड़क खोद कर रख दी जिसके चलते लोगो को आवागमन मे दिक्कत हो रही है। मजे की बात यह है जब इस बात की जानकारी अवर अभियन्ता को फोन से दी गयी तो जनाब बोलते है दूसरे पुराने ब्यक्ति जो जानकार है को भेजता हू। सवाल यह है कि जनता की गाढी कमाई का धन जो टेक्स के रूप मे सरकार के खाते मे जागती है साथ लाखो रूपये खर्च कर सर्वेयर से क्षेत्र का वर्किंग मैप तय्यार करवाया जाता है। तो उस नक्शे को दराज मे अचार डालने के लिए रक्खा जाता है। यह इस लिए लिक्खे गया क्यो कि आज देश को इक्कीसवीं सदी का सरकार लग चुका है देश निकट भविष्य मे देश वासियो को बुलेट ट्रेन पर सफर करवाने वाले है अपने ओजस्वी प्रधान मंत्री। और जल संस्थान के अभियन्ता 18वी सदी मे सफर कर रहे है। सूत्र बताते है साहब सीट नही छोड सकते अब बेचारा लेबर कुटिया फीता लेकर गढा खोदता तो वह साहब की सीट पर न बैठता चलिये साहब जनता की समस्या है झेल लेगी हमे क्या।

नगर पंचायत नवाबगंज के वार्ड नम्बर 5 में हुई खुली बैठक

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं व प्रधानमंत्री आवास के लाभर्तियो हेतु वार्ड नम्बर 5 शीतल गंज की खुली बैठक का आयोजन किया गया आज जिसमे प्रमुख बिंदु , स्वच्छ भारत मिसन, वृद्धावस्था पेंशन ,दिव्यांग पेंशन, विधवापेंशन, आवास, शौचालय, एवम सभी पात्र जनता के नए राशन कार्ड पेंशन के आवेदनों का सत्यापन एवम निस्तारण किया गया नगर पंचायत कार्यालय में  वार्ड नंo 5 शीतल गंज के ज्यादातर वार्ड वासियों का फॉर्म भरवा कर राशन कार्ड का पेन्सन का  सत्यापन किया गया और जो फर्म  ऑनलाइन होंगे व जो  ऑफ लाइन फॉर्म भरे जायँगे उसकी जानकारी दी गयी और किस योजना फार्म के साथ क्या कागज लगने है वो बताया गया   इस मौके पर वार्ड नंo 05 के सभासद श्रीमती अल्का,वरिष्ठ सहायक श्री संजीव मिश्र, अंकित कुमार, शिवा दीक्षित , तुफैल अहमद, बन्टू राजपूत ,,रंजीत वर्मा, रवि ज्ञानी, आशीष कुमार,शारिक,और नगर पंचायत की खुली बैठक में लगभग 60 लोग आकर शासकीय योजनाओं का लाभ लिया और नगर पंचायत का पूरा स्टाप उपस्थित रहा।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रह कलेश के चलते एक युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त की

डायल 100 ने साँसे चल रही थी तभी पहुँचाया अस्पताल

फ़िरोज़ाबाद जनपद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग की ऑफिस के सामने छारबाग का रहने वाला युवक सुमुखी लाल  पुत्र  कुमरपाल जो कि बर्फ बेचके अपने परिवार का पालन पोषण करता है कुछ दिनों पहले उसमें और उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था जिसके चलते वह अपने मायके चली गई थी इसी बात को लेकर मौहल्ले वाले उसे ताहिने मारने लगे इसी बात को लेकर वह परेशान रहने लगा तभी उसकी बीवी ससुराल आई उसे ऐसी कई बार बात सुनने को मिली किसी इसी बात को चलते हुए उनके पति बर्फ बेच कर आए और साथ में शराब का पौवा भी लाए जिसको उन्होंने गिलास में डाल कर और उसमें जहर डालकर पी लिया तभी वहां से छारबाग से होते हुए डायल 100 की गाड़ी निकल रही थी कि अचानक वहां भीड़ लगी देखी तो पुलिस ने गाड़ी रोक ली जब वहां के लोगों ने बताया कि इसने जहर खा लिया है जब पुलिस वालों ने देखा तो उसकी सांसे चल रही थी उसे तुरंत ही आनन फानन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

तहसील सदर के थाना नारखी क्षेत्र में फर्जी तरीके से राशन की दुकान का आवंटन किया गया

फिरोजाबाद ।। जनपद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव ओखरा में बहुत ही बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसका चुनाव कई बार निरस्त होता आया है इसी में 6 जुलाई को हुये राशन की दुकान के चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवार ने प्रशासन के साथ धोखाधड़ी करते हुये फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र दाखिल कर अपनी उम्मीदवारी पेश कर दी।इस चरित्र प्रमाण पत्र पर फिरोजाबाद के थाना नारखी की मोहर लगी है । देखिये यहां पुलिस की मोहर अपराधियों के लिये कितनी आसानी से उनके चरित्र को प्रमाणित करती है। वही इस मामले में उपजिलाधिकारी सदर की भी बड़ी लापरवाही सामने आयी है कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन उपजिलाधिकारी सदर फिरोजाबाद की अध्यक्षता में हुआ।कमेटी ने इस मामले में चरित्र प्रमाण फर्जी होने की शिकायत की थी फिर भी इसके के बावजूद शिकायत को दर किनार करते हुये राशन की दुकान का आवंटन आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के खिलाफ कर दिया। जबकि शिकायत कर्ता शिकायत कर रहा था तो उसकी सुनकर विचार करना भी मुमकिन नही समझा जबकि शिकायत कर्ता के जयपाल सिंह कुशवाह के खिलाफ थाना नारखी में अपराध संख्या 194 / 18 दर्ज है । जयपाल सिंह ने होली के दौरान थाना नारखी के एक हल्का इंचार्ज के साथ बदसलूकी करते हुये हाथापाई की थी और इसके बाद मौजूदा प्रधान के घर पर जयपाल के समर्थकों ने हमला किया था । इस मामले में जयपाल सिंह कुशवाह के खिलाफ थाना नारखी पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल की है । जयपाल सिंह ने प्रशासन के साथ धोखाधडी करते हुये फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र आपूर्ति विभाग को दिया है और आपूर्ति ने विभाग ने इस जाल साज के खिलाख कार्रवाई करने के बजाय दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर दी है,इस मामले में एसपी सिटी फिरोजाबाद राजेश कुमार सिंह ने शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय किसान यूनियन भानू (युवा प्रकोष्ठ) की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

आगरा। भारतीय किसान यूनियन भानू दुारा जिला  युबा कायंकारिणी घोषित आगरा भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप जी के आदेशानुसार आगरा जिला के युबा  जिला अध्यक्ष सोमवीर  यादव के द्वारा मंगलवार को पार्वती कोल्ड स्टोर जमाल नगर भैंस जलेसर रोड आगरा पर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें 17  पदाधिकारी बनाए गए  कार्यकारिणी गठन के समय भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर बच्चू सिंह चौहान ने  कहां कि किसानों की हर लड़ाई हमारा संगठन लड़ेगा इस दौरान राष्टीय सचिव बौबी यादव,बृजेश चौधरी जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र भारद्वाज पूरन सिंह जिला महासचिव जयप्रकाश जिला उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष एत्मादपुर अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष निरंजन सिंह परमार जिला सचिव युवा नाहर सिंह जिला संगठन मंत्री शिवम यादव जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर त्यागी जिला संगठन मंत्री वीरेंद्र त्यागी जिला सचिव नवल सिंह बघेल जिला संगठन मंत्री सत्येंद्र प्रताप सिंह जिला सचिव धर्मेंद्र सिंह चौधरी जिला उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह जिला सचिव राकेश बघेल जिला सचिव प्रेमपाल यादव जिला उपाध्यक्ष जान मोहम्मद जिला संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ संगठन आगरा मनोनीत किया गया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र