आगरा।। एत्मादपुर तहसील मे पांच साल से खाली पड़ी भूमि किसानों को वापस करो जेपी टाउनशिप रद्द करो खसरा खतौनी में किसानों के नाम दर्ज करो किसानों पर लगे मुकदमे वापस करो चोर डकैतों की तरह खेत जोतने पर किसानों को धमकाना बंद करो के नारे लगाते हुए किसान कार्यालय छलेसर से हेमकुमार व हेत सिंह बघेल के नेतृत्व में टैक्टर और मोटरसाइकिल से रास्ते भर नारे लगाते हुए तहसील परिषद में प्रवेश किया परिषद के गेट पर जाकर किसानों ने एक सभा की जिसकी अध्यक्षता राकेश सिकरवार प्रधान और दलबीर सिंह पूर्व प्रधान ने संयुक्त रूप से की सभा का संचालन एडवोकेट नरेंद्र शर्मा ने किया किसान सर्वेश सिकरवार ने कहा कि हम खेत न जोतें तो आखिर क्या करें हम खेती के अलावा कुछ करना नहीं जानते किसानों की सरकार देश और प्रदेश में होते हुए भी पुलिस हमें खेत जोतने से रोक रही है और हमें जेपी से फर्जी मुकदमा लिखवाकर फंसाने की धमकी दे रही है हम आज अपना रोना उप जिलाधिकारी एत्मादपुर से रोंने आए हैं किसान कुशलपाल नादऊ ने कहा कि धरना प्रदर्शन आंदोलन हमारा शौक नहीं है हम मजबूरीवश वाध्य हुए हैं 2019 के चुनाव पर आगरा के किसान आंदोलन पर सबकी नजर है सभा के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया मांग पत्र पढ़ने के बाद वहीं उप जिलाधिकारी ने कहा कि बातचीत से ही समस्या का हल निकलता है आज आपके ज्ञापन पर आज ही उच्च अधिकारियों से बातचीत कर हल निकालने की कोशिश करूंगा आप को रोकने के लिए पुलिस खेत में नहीं जाएगी ज्ञापन में मनोज शर्मा,दीवान सिंह, धर्मवीर सिंह, रघुवीरसिंह, भोला सिंह, प्रणवीर सिंह,हरवीर सिंह, माधव भैया शैलेंद्र यादव, शिशुपाल, नंदकिशोर, घनश्याम, चोखेलाल, शिव सिंह, अरविंद, श्रीकृष्ण,रामजी लाल, धर्मेंद्र, नारायण सिंह, गुरदयाल, बंशीलाल, छेदीलाल, बच्चू सिंह, रामनारायण, छविराम, यशपाल,संजू, देवेंद्र बघेल आदि उपस्थित थे
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र