आगरा । थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव धन्ना पुरा शेरब में 17 वर्षीय किशोर उटंगन नदी में डूब गया। किशोर गुरूवार सुबह घर से पशु चुराने के लिए निकला था। किशोर के डूबने की सूचना पर पहुंची पिनाहट पुलिस ने गोताखोरों के जरिए उसकी तलाश कराई लेकिन नहीं मिला। किशोर के डूबने की जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिनाहट के गांव शेरब निवासी 17 वर्षीय नरेंद्र उर्फ नंदा पुत्र बलराम रोजाना की भांति घर से गुरुवार सुबह 9बजे पशु चराने के लिए उटंगन नदी स्थित जंगल में गया था। पशु चरते-चरते नदी में चले गए नरेंद्र उन्हें नदी में निकालने के लिए चला गया तभी पैर फिसल जाने से वह नदी में डूब गया। किशोर को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाया शोरगुल से आसपास के लोग आ गए सूचना पर पिनाहट पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और नरेंद्र की तलाश शुरू कर दी कई घंटे तलाशने के बाद उसका पता नहीं चला। थाना प्रभारी का कहना है नदी का बहाव तेज है हो सकता है नरेंद्र तेज बहाव में आगे निकल गया होगा नदी में जाल डलवाया जा रहा है और उसकी तलाश की जा रही है। गोताखोर लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र