Translate

Friday, August 3, 2018

पशु चराने गया किशोर नदी में डूबा

आगरा । थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव धन्ना पुरा शेरब में 17 वर्षीय किशोर उटंगन नदी में डूब गया। किशोर गुरूवार सुबह घर से पशु चुराने के लिए निकला था। किशोर के डूबने की सूचना पर पहुंची पिनाहट पुलिस ने गोताखोरों के जरिए उसकी तलाश कराई लेकिन नहीं मिला। किशोर के डूबने की जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिनाहट के गांव शेरब निवासी 17 वर्षीय नरेंद्र उर्फ नंदा पुत्र बलराम रोजाना की भांति घर से गुरुवार सुबह 9बजे पशु चराने के लिए उटंगन नदी स्थित जंगल में गया था। पशु चरते-चरते नदी में चले गए नरेंद्र उन्हें नदी में निकालने के लिए चला गया तभी पैर फिसल जाने से वह नदी में डूब गया। किशोर को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाया शोरगुल से आसपास के लोग आ गए सूचना पर पिनाहट पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और नरेंद्र की तलाश शुरू कर दी कई घंटे तलाशने के बाद उसका पता नहीं चला। थाना प्रभारी का कहना है नदी का बहाव तेज है हो सकता है नरेंद्र तेज बहाव में आगे निकल गया होगा नदी में जाल डलवाया जा रहा है और उसकी तलाश की जा रही है। गोताखोर लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय किसान यूनियन का ब्रांच मैनेजर के खिलाफ गुस्सा फूटा

आगरा।। जनपद के बरहन में भारतिय किसान यूनियन (भानू) का पंजाब नेशनल बैंक के पास धरना प्रदर्शन हुआ। बैंक मैनेजर की बर्खास्तगी को लेकर रास्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान व सपा नेता दिनेश यादव पहुंचे। आपको बता दें कि बैंक मैनेजर ने डाक द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 8 लोंगो पर दलाली व कार्य मे बाधा पहुचाने को लेकर शिकायत पत्र थाना बरहन में भेजा था। इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया। और ब्रांच मैनेजर रतन सिंह को बर्खास्त की मांग करने लगे। इसी बीच पंजाब नेशनल बैंक के उप मंडल आरके अग्रवाल, एसडीएम अभिषेक सिंह, सीओ एत्मादपुर, एजीएम, आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। और यूनियन के पदाधिकारियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ  मैनेजर की बर्खास्तगी हो या मैनेजर खुद इस्तीफा दे, इस मांग पर अड़ गए। उपमंडल प्रवंधक व एसडीएम के काफी समझाने व ब्रांच मैनेजर के खिलाफ जांच करने व कानूनी कार्यवाही करने का भरोसा दिया। उसके बाद ही धरना समाप्त हुआ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क धंसने से रेत से भरा ट्रक पलटा, मजूदर की मौत

आगरा । कमलानगर में गुरूवार सुबह सड़क धंसक जाने से रेत से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक के मजदूर की मौत हो गई। वहां से गुजर रही एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गई। हालांकि उसका एक्टिवा ट्रक के नीचे दब गया। हादसा सुबह गुरुवार सुबह करीब सात बजे हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को हटाया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉश कालोनी कमला नगर स्थित सुभाष नगर में सुबह सात बजे झरना नाले से चालक रेत से भरा ट्रक लेकर कर्मयोगी चौराहे की ओर जा रहा था। सिंघल हलवाई के सामने सड़क धंसने से पलट गया और उसका आधा हिस्सा दीवार पर टकरा गया। इस बीच चालक कूद गया, लेकिन उसमें बैठा मजूदर नरायन सिंह पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी नगला रामबल नरायच ट्रक से नहीं निकल सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वही एक स्कूल की प्रघनाध्यापिका कृतिका निवासी कर्मयोगी एनक्लेच एक्टिवा से जा रहीं थी, ट्रक को सामने से आता देख वह एक्टिवा से उतर गईं और ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गई, लेकिन उसकी एक्टिवा ट्रक के नीचे दब गई।इस हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। सुभाष नगर चौराहे का रास्ता सकरा है, फिर भी यहां से ट्रक निकलते रहते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। हादसे के बाद से लोगों की भीड जुट गई उनका कहना था कि पुलिस पैसे लेकर नो एंट्री में ट्रकों को आने देती है। यदि पुलिस मुस्तैद होती तो ट्रक यहां आता ही नही।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मरीज लेकर जा रही एबुलेंस धूं-धूककर जली

आगरा । आगरा में बाईपास मार्ग पर लगड़े की चौकी के निकट गुरुवार दोपहर मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस में आग लग गई। एम्बुलेंस में आग लगते ही चालक और परिचालक गाड़ी से कूदकर भाग गए, लेकिन उसमें सवार मरीज और तीमारदार जान बचाने के लिए चीख पुकार करने लगे। इस बीच बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और उन्होंने मरीज और उनके तीमारदारों को बाहर निकाल लिया। सूचना पर पुलिस पहंुच गई और उन्होंने फायर सर्विस कार्यालय को सूचना देकर दमकलों को बुलाया। मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया और उसके अन्दर रखे गैस के सिलेंडर को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाईपास पर स्थित ओम डाइग्गोनिसक सेंटर की एम्बुलेंस मरीज लेकर जा रही थी। करीब 12 बजे लगड़े की चौकी से निकल रही थी तभी उसके इंजन से उठी चिनगारी ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते गाड़ी से आग की लपटें उठने लगीं। एम्बुलेंस में आग लगते ही चालक और उसका साथी घबरा गया और वे मरीज और तीमारदार को छोड़कर भाग गए। इधर एम्बुलेंस में लग रही आग को देख बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और उन्होंने मरीज और उनके तीमारदारों को बाहर निकाला। सूचना पर थाना न्यूआगरा और हरीपर्वत का फोर्स मौके पर पहुंच गई और दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक न्यूआगरा ने बताया एम्बुलेंस में मरीज के अलावा तीन तीमारदार थे। वे सकुशल निकाल लिया गया है। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ है। नर्सिग होम में संचालक से बात की जाएगी और भागे चालक परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मरीज को नर्सिग होम में भर्ती करा दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों की जमीन भू अभिलेख में नहीं दर्ज हुई तो दिल्ली से लेकर के लखनऊ तक जाम करवा दूंगा : राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह

आगरा।। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में चल रहे रहन कलां टोल प्लाजा पर जमीन अधिग्रहण के संबंध में 11 दिन आक्रोश फूट पड़ा जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने एडीए के अधिकारी BC को डेढ़ घंटे तक धरने पर बिठा के रखा जिलाध्यक्ष ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे हैं वही बात करेंगे जब तक नहीं जाओगे आप जब तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं आ जाएंगे हजारों महिलाओं पुरुषों के साथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह सभा को संबोधित करते हुए कहा अगर 2 दिन के अंदर किसानों की जमीन भू अभिलेख में नहीं दर्ज हुई तो दिल्ली से लेकर के लखनऊ तक जाम करवा दूंगा इसी बीच टीकम सिंह तोमर सांसद प्रतिनिधि भी आ गए उन्होंने कहा जल्दी ही समस्या का समाधान किया जाएगा जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एस पी ट्रैफिक और पीपीएस अधिकारी सुनीता सिंह के इस्तीफे के बाद पुलिस महकमे में खलबली

आगरा।। जनपद की एस पी ट्रैफिक और पीपीएस अधिकारी सुनीता सिंह के इस्तीफे के बाद जहां पुलिस महकमे में खलबली है। तो वहीं सुनीता सिंह ने साफ कर दिया है कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है । सुनीता सिंह का इस्तीफा पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक तरफ आईजी रेंज राजा श्रीवास्तव ने सुनीता सिंह के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा मैंने एसपी ट्रैफिक आगरा सुनीता सिंह के इस्तीफे को आगे बढ़ाया है। तो वहीं सुनीता सिंह ने फोन पर बात के दौरान कहा कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है । इसका जवाब आईजी रेंज राजा श्रीवास्तव ही देंगे। पीपीएस अधिकारी और एस पी ट्रैफिक से हुई बातचीत में अभी तक नहीं हुआ है कि इस्तीफे का कारण क्या है। मगर एक तरफ जहां आईजी रेंज राजा श्रीवास्तव ने इस्तीफे की पुष्टि की है ।तो वहीं सुनीता सिंह एसपी ट्रैफिक ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। इसके अलावा सुनीता सिंह ने यह भी कहा कि यह सारी खबरें झूठी चल रही है । अब देखना होगा कि आगरा की एसपी ट्रैफिक सुनीता सिंह के इस्तीफे के इस मामले में क्या सामने आता है । फिलहाल सुनीता सिंह के इस्तीफे के इनकार करने के बाद इस मामले में एक और नया मोड़ सामने आ गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी सरकार में योगी के अधिकारी कानून की उड़ा रहे धज्जियां, सिविल ड्रेस में पहुंचे दरोगा

बंडा,शाहजहांपुर।। बंडा थाना क्षेत्र के गांव ढका घनश्याम में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा को भगवा रंग में  रंगे जाने की खबर को लेकर बंडा थाना के दरोगा सिविल ड्रेस में ही गाँधी के प्रतिमा के पास पहुंच गये । राष्ट्रपिता की प्रतिमा को भगवा रंग में रंगे जाने की खबर आज पूरे प्रदेश में बहुचर्चित हो गई । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है। इस खबर को लेकर प्रशासन के अधिकारी ढका घनश्याम पहुंचे और गांव वालों से भगवा रंग में लगे जाने वाली प्रतिमा के बारे में पूछा तो गांव वालों ने बताया की राष्ट्रपिता की प्रतिमा को ढाई वर्ष पहले प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक इस्नानशू तिवारी  ने अपने प्राथमिक विद्यालय में  पुताई करवाई थी उसी के बचे हुए रंग से राष्ट्रपिता की प्रतिमा की पुताई करवा दी थी । जिसको लेकर आज  पूरे प्रदेश में चर्चा चल रही है। मौके पर पहुंचे SDM पुवायां, नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी बंडा ने गांव के लोगों से निष्पक्ष पूछा कि इस प्रतिमा की पुताई कब की गई। तो गांव के लोगों ने ढाई वर्ष पूर्व की बताई है । जल्द में प्रतिमा की  पुताई नहीं की गई । गांधी जी की प्रतिमा काफी जर्जर हो गई और प्रतिमा के पास काफी गंदगी फैली हुई देखकर SDM पुवायां ने गांव के प्रधान को साफ सफाई रखने के लिए कहा और प्रतिमा के ऊपर छत्रछाया बनवाने के लिए कहा। SDM ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और गांव वाले से अपनी समस्याओं के बारे में पूछा। देखना यह है कि दरोगा को सिविल ड्रेस में वहां पहुंचना सही था किस तरह से दरोगा अपनी मनमानी करता है थाना परिसर बंडा में भी ड्यूटी के समय भी कभी पुलिस की ड्रेस में नहीं देखा गया ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा फिल्म निर्माता व समाज सेवी रामसूरत बिंद का हुआ सम्मान

हाथरस।। शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राष्ट्रीय कवि संगम व बृजभाषा सिनेमा (बृजवुड) के पदाधिकारीयों ने फिल्म निर्माता व समाज सेवी रामसूरत बिंद का बडी भव्यता के साथ स्मृति चिन्ह, राधाकृष्ण पटका व शॉल आदि प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर फिल्म निर्माता व समाज सेवी रामसूरत बिंद जी का परिचय फतेहाबाद तहसील निवासी मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार) ने उपस्थित सभी महानुभावों को कराया। फिल्म निर्माता व अभिनेता जैस चौहान ने बृजभाषा सिनेमा को लेकर फिल्म निर्माण से सम्बन्धित विषय रखा। आशुकवि अनिल बोहरे जी के संयोजन में लघु काव्यगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य (शहर कांग्रेस अध्यक्ष) ने की। रात्रि भोजन के पश्चात देररात तक होटल पहलवान में रामसूरत बिंद, जैस चौहान व मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने बृज भाषा सिनेमा (बृजबुड) पर कार्य करने के लिए एक बृजभाषी फीचर फिल्म के निर्माण के सम्बन्ध में चर्चा की, जैस चौहान द्वारा लिखित कहानी को बिंद साहब ने पसंद किया है। अक्टूबर माह से बृजभाषी फीचर फिल्म पर काम शुरू हो जायेगा।आपको बतादें कि इस फिल्म में बृज संस्कृति को प्रमुखता से दर्शाया जायेगा। रामसूरत बिंद जी ने बताया कि वे बृजभाषी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि वे स्वयं कृष्ण भक्त हैं। मूलत: आजमगढ के रहने वाले एवं साउदी अरब को अपना कर्मस्थली बनाया है और हृदय में तीर्थ मथुरा को बसाया है। कुलमिलाकर यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा। कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव - संजय कप्तान, आकाश पौरूष, अभिनेत्री हेमाराज, अनिल कुमार, कवि "बेचैन" आदि लोग मौजूद रहे।

हाथरस ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अमिताभ बाजपेयी के जन्म दिन पर लगाए एक सौ एक पौधे

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सपा युवा वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  रहे एवं वर्तमान मे आर्यनगर विधान सभा विधायक युवाओं के दिल की ताकत अमिताभ बाजपेयी का धूम धाम के साथ जन्म दिन मनाया गया।जिला पंचायत के प्रत्याशी रहे मन्ना के  हरिओम पाण्डे के निवास पर इक्यावन किलो का केक काटा गया। तो पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर  एक सौ एक पौधे लगाए गए इस मौके पर हाजी जिया,शुभाष द्विवेदी,आयसु पाण्डे, शीलू आदि मौजूद थे।

Thursday, August 2, 2018

श्री मद भागवत वह अमृत है जिसका पान कर जीव तर जाता है : पं कमल त्रिपाठी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सागर मन्थन से देवताओं को अम्रत कलश की प्राप्ति हुई थी।किन्तु श्री मद भागवत की कथा के श्रवण मात्र से सभी जन्मों के संचित पाप कर्मो से उद्धार हो जाता है और जीव आवागमन से मुक्त हो जाता है । यह बहुवचन श्री मद भागवत प्रवक्ता पं कमल त्रिपाठी ने बिठूर लव कुश नगर के अखण्ड  शिवधाम मे आयोजित संगीत मरी श्रीमद भागवत सप्ताह ग्यान योग्य एवं शिव रुद्राभिषेक के मंच से कहे। इससे पूर्व नगर कै  कई वार्डो से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। परिच्छित के रूप मे उरई के क्रष्ण कुमार दुबे यात्रा मे पैथी लेकर चल रहे थे।