Translate
Thursday, August 2, 2018
दिशा समिति बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवादः महेश गिरी
लोकल लेवल कमेटी का पुनर्गठन के आवेदन 9 अगस्त तक
जिलाधिकारी ने गन्ना शोध परिषद में चल रहे गन्ना व चीनी उत्पादन में सार्थक वृद्धि हेतु तकनीकी प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर स्मारिका का विमोचन किया
नवीन मंडी समिति मोहम्मदी में हुआ भंडारे का आयोजन
लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत नवीन मंडी समिति मोहम्मदी में विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष सावन महीने में हनुमान मंदिर में अखंड पाठ के बाद भंडारे का आयोजन जगपाल सिंह तोमर वाह उनके सहयोगियों के द्वारा किया जाता रहा है बताते चलें कि एक अगस्त को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कोटेदारों से लेकर अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों लोगों ने भंडारे में आकर भोज ग्रहण किया l
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कांवरियों की खड़ी गाड़ी में रोडवेज बस ने मारी टक्कर
चालक फरार हो जाने पर कांवरियों ने लगाया मुख्य मार्ग पर जाम
लखीमपुर खीरी।। नगर मोहम्मदी में शाहजहांपुर मोहम्मदी मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट हरिद्वार से जल भरकर वापस आ रहे गोला गोकर्ण नाथ का जत्था अनुबंधित रोडवेज बस ने मारी खड़ी गाड़ी में सामने से टक्कर जानकारी के अनुसार कांवरिया अपनी शिफ्ट बदलने के लिए रोड के किनारे इनोवा गाड़ी से खड़े हुए थे।गोला गोकरण नाथ की तरफ से शाहजहांपुर डिपो की आरे अनुबंधित बस यूपी 2765 ने टक्कर मार दी। जिससे गोला गोकरननाथ के रुपेश दीपक सुरेंद्र विपिन देवेंद्र गौरव विशु कुमार कांवरिया मौके पर घायल हो गए गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। गुस्साए कांवरियों ने मुख्य मार्ग को अपने वाहन लगाकर जाम कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने के अथक प्रयास किए लेकिन असफल रहीं। कांवरिया हेल्पलाइन संयोजक शिवम राठौर ने घायलों को तत्काल मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया घटना की जानकारी जिले के उच्च अधिकारियों को बताया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम बीडी वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद कोतवाली प्रभारी कस्बा इंचार्ज जेपी यादव ने गाड़ी मालिक को तत्काल कांवरियों की मांग पर गाड़ी ठीक कराने की बात को लेकर समझौते की बात पर रोड का जाम खोला गया। गाड़ी मालिक आने के बाद 30 मिनट तक वार्ता चलने पर असफल होने लगी मामला पुनः गर्म हो गया कांवरियों ने दोबारा जाम लगा दिया। कांवरियों की शर्त पर एसडीएम सीओ पूर्व जिला मंत्री विजय शुक्ला रिंकू शिवम राठौर ने दोनों पक्षों का आपसी समझौता करा कर जाम को खुलवाया जाम l खुलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु खुली बैठक का आयोजन
नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज में शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे व्रद्धवस्था पेंशन ,दिव्यांग ,विधवा पेंशन,आवास,शौचालय, एवम नए राशन कार्ड के आवेदनों का सत्यापन एवम निस्तारण किया गया नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड नंo1के समस्त वार्डवासियों का फॉर्म भरवाकर राशन कार्ड का सत्यापन किया गया और ऑनलाइन ऑफ लाइन फॉर्म की जानकारी दी गयी और फार्म के साथ क्या कागज लगने है वो बताया गया। इस मौके पर वार्ड नंo 1 के सभासद सुशील कुमार ,अंकित कुमार, शिवा दिक्षित ,तुफैल अहमद ,मीडिया प्रभारी विशाल श्रीवास्तव,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा सुशील श्रीवास्तव,बन्टू कुमार ,राजेश कुमार,रवि ज्ञानी,और 50 लोग नगर पंचायत की खुली बैठक में उपस्थित रहे ।
नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बारिश का कहर, कच्चा मकान गिरा मासूम की हुई मौत
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्हौर में कई दिनों से हो रही रूक रूक कर हो रही बारिश की वजह से बैडी अलीपुर में कच्चा मकान गिर गया। मकान गिरने से एक 6 वर्षीय मासूम रामू पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम बैडीअलीपुर की मलबे में दब कर दर्दनाक मौत हो गई । रामबाबू के दो पुत्र और एक पुत्री थी हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से मासूम बच्चे को मलबे से बाहर निकाला गया । वही सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे बिल्हौर उपजिलाधिकारी विनीत कुमार, तहसीलदार अमित गुप्ता, बिल्हौर थानाप्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह, शिवप्रताप, रामवीर, उमेश राजपूत, अफरोज खान, मौके पर पहूँचे उप जिलाधिकारी विनीत सिंह ने परिजनों को सांत्वना बधाते हुए शाशन प्रशाशन मुआवजा दिलाने का आस्वाशन दिया है।घटना स्थल पर पहुचे अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने प्रधान की मौजूदगी में प्रधान पर मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप कि प्रधान ने मृतक के परिजनो से आवास दिलाने के नाम पर बीस हजार रुपये मांगे का लगाया आरोप परिजनों ने कहा कि अगर उनके पास होता बीस हजार रुपय तो मिल जाता आवास ना जाती एक एक मासूम की जान उपरोक्त मामले में उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जांच कर कार्यवाही करने का भी आस्वासन दिया है l
कंटेनर की टक्कर से खांई में पलटी टैंपो ,कई लोग घायल
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्हौर सवारी भरकर जा रही टेंपो में पीछे से आ रहे कंटेनर की टक्कर से टेंपो खांई में जा गिरी । जिससे उसमें बैठी सवारी बुरी तरह घायल हो गई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह टेंपो से सवारियों को निकालकर एंबुलेंस व 100 नंबर पुलिस जीप से सीएचसी भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से चोटिल लोगों को कानपुर रेफर कर दिया गया। बिल्हौर से सवारी भरकर बांगरमऊ के लिए जा रहे टेंपो में नानामऊ तिराहे के पास पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी जिससे टेंपो रोड किनारे लगभग 10 फिट गहरी खांई में जा गिरा। वहीं भागने की कोशिश मे कंटेनर एक पेड़ से जा टकराया आसपास के लोगों ने दौड़कर टैंपू में फंसे घायलों आरती निवासी बांगरमऊ , किशन निवासी आवास विकास कानपुर ,अकेले लाल निवासी महाने पुर हरदोई ,अजय निवासी निगांव मनावा, राम गणेश निवासी निगाहों मनावा, रेखा निवासी आवास विकास कानपुर ,गुड्डी वआर्यन निवासी मोहन पुरवा व रामसेवक निवासी तकिया निगोही आदि को मौके पर पहुंची एंबुलेंस व 100 नंबर पुलिस जीप से सीएचसी भेजा। जहाँ मूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया । वही गंभीर रूप से घायल किशन ,रेखा व गुड्डी को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने चंद्रवार स्थित टीले वाले हनुमान मन्दिर प्रागंण में वृक्षारोपण किया
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में जिलाधकारी व एसएसपी ने वट वृक्ष लगाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल और मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने नीम का वृक्ष लगाकर सभी को वृक्षा रोपण करने का संदेश दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मन्दिर के जीर्णांद्वार एवं अन्य कराये गये कार्यां का प्रवर्तन निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पुराने समय में यहाँ पर भी भरपूर वन सम्पदा मौजूद रही होगी ऐसा हम लोगों ने इतिहास में पढ़ा है परन्तु हमारी अपनी बढ़ती हुयी जरूरतों एवं भौतिकवादिता ने वनों को नष्ट कर दिया जिसके दुष्परिणाम आज हम सभी के सामने है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से अपील की कि वह भावनात्मक रूप से अभियान से जुड़ें। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही योजनाओ का सफल क्रियान्वयन हो सकता है। उन्होने क्षेत्रवासियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी श्री राज सहित भारी संख्या में जन समूह मौजूद रहा।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Wednesday, August 1, 2018
भूमाफियाओ पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश : प्रभारी मंत्री डॉ नीलकण्ठ तिवारी
फिरोजाबाद। जनपद में राज्यमंत्री विधायी न्याय सूचना खेल एवं युवा कल्याण एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ नीलकण्ठ तिवारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की भौतिक प्रगति एवं विकास कार्यों की समीक्षा की।जिसमे समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जनपद के सभी गावो में विशेष अभियान चलाकर पात्रों को विधवा, वृद्धावस्था दिव्यांग पेंशन से संतृप्त करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने जनपद में एक विशेष वैन चलाकर उसमे सभी समन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ मेडिकल टीम भी रहेगी जो दिव्यांग व्यक्तियों का मौके पर ही प्रमाण पत्र दिया जाए एवं तत्काल आनलाइन कराकर कार्यवाही पूर्ण करायी जाय और शीघ्र ही जनपद को संतृप्त किया जाय। प्रभारी मंत्री ने एसएसपी सचिन्द्र पटेल को निर्देश दिए कि सभी थानों के बाहर आकर्षक पेंटिंग कराकर सभी थानों पर हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 181, 100 के साथ फायर हेल्पलाइन आदि नंबर पेंट कराये। उन्होंने अमृत योजना के अंतर्गत पार्कों का सौंदर्यीकरण पूर्णगुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी चिन्हित किये गए भूमाफियाओ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए।उन्होंने जन सुविधा केंद्रों के द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों को समय से जारी किया जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए मा प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराया जाए और जांच अधिकारी शिकायत कर्ता से सम्पर्क अवश्य करे। यदि शिकायत किसी मांग से संबंधित हो तो शिकायतकर्ता को भली भांति अवगत कराया जाय कि उसकी मांग पर कार्यवाही की यह स्थिति है और यह इस समयावधि में पूर्ण हो जाएगी जिससे वह पूरी तरह से संतुष्ट हो सके। बैठक के दौरान मा प्रभारी मंत्री जी ने शिक्षा व्यवस्था ठीक किये जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के एवं अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा हेतु चिन्हित विद्यालयों में अधयापक तैनात किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा, सीडीओ नेहा जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव, विधायक सदर मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा, एसएसपी सचिन्द्र पटेल , नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र