Translate

Wednesday, August 1, 2018

सपा नेता दिनेश यादव ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से मृतक आमीन को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार देने की करी मांग

आगरा।। जनपद के ग्राम गढ़ी बाजरा में  27 जुलाई को भारी वर्षा होने के कारण 5 बच्चे तालाब में उतर गये। तालाब में गहरा होने के बच्चे डूबने लगे । तभी तालाब के पास से गुजर रहे आमीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गढ़ी बाजरा ने डूबते पांचो बच्चो को बचा लिया था।  लेकिन दुर्भाग्य से आमीन का पैर फिसलने के कारण तालाब में डूब गया।  और अपनी जान गवा बैठा। मृतक आमीन की आर्थिक स्तिथि पहले से ही खराब थी। मृतक आमीन के परिवारीजनों को सपा नेता दिनेश यादव ने दो दिन पहले दस हजार रुपये देकर आर्थिक सहायता की थी। सपा नेता दिनेश यादव ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया है कि 5 बच्चों की जान बचाकर अपनी जान देने वाले आमीन को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार दिया जाए। तथा उसके परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने कलान में बाढ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों का निरीक्षण किया

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने कलान में बाढ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील कलान के ग्राम पाहरुआ, मईखुर्द कलां व परौर में निरीक्षण किया तथा पाया कि रामगंगा नदी के पास स्थित ग्राम पाहरुआ के प्राथमिक विद्यालय का बाढ से ढहने की संभावना के मद्देनजर जिलाधिकारी ने विद्यालय को निष्प्रयोज्य घोषित कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चों के पढने के लिए सुरक्षित स्थान पर बैठने की व्यवस्था की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ प्रभावित ग्रामों की हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों पर पैनी नजर रखें किसी भी ग्रामीण की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर समस्या का समाधान करें। समय समय पर क्षेत्रीय अधिकारी बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पूरी निगरानी रखें यदि किसी ग्राम में अप्रिय घटना घटती है या बाढ संबंधी सूचना पर प्रभावी कार्यवाही नही की जाती है तो उसके लिए क्षेत्रीय अधिकारी ही पूर्णतया उत्तदायी होगें और उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि पूरे जनपद सभी अधिकारियों का उत्तरदायित्व है कि वह अपने क्षत्रों में बाढ प्रभावित इलाकों पर नजर रखें जिससे कि किसी भी तरह से ग्रामीणों को बाढ समस्या से जूझना न पडे और उनकी हर सुविधा का प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने अपने दौरे के दौरान बाढ प्रभावित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिन ग्रामीणों के आवास बरसात में गिर गये है उनको मुख्यमन्त्री आवास योजना के तहत सहायता की जायेगी। उन्होंने ग्राम प्रधानों व सचिवों को निर्देशित किया कि ऐसे प्रभावित ग्रामीणों की सूची बनाकर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि बरसात के मौसम में नालियो में बलीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवाइयों का छिडकाव करें। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि जहां जहां हैण्डपम्प खराब पडे है उनको रिबोर कराकर चालू कराये। जिलाधिकारी ने पाहरुआ गांव के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए उपजिलाधिकारी कलान को दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ग्राम परौर में खडंजे में खामियां पाये जाने पर ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश डीपीआरओ को दिये। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र में बाढ संबंधी कटान आदि संबंधी कार्यो को शीघ्र पूरा कराये। जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देश दिये कि ग्राम पाहरुआ में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु नाला बनाकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिष्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम कलान, डीपीआरओ, बीएसए सहित जिले के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार पर मारा छापा

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार पर मारा छापा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने मगंलवार को अपराहन में जिला कारागार पहुॅचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी था। जिलाधिकारी ने पुलिस बल को तीन टीमों में बांटकर एक साथ बैरकों में भेजा  और स्वयं भी एक टीम के साथ बैरक में पहुॅचकर तलाशी शुरू करा दीं। कैदियों को बैरको से बाहर निकालकर उनके सामान की पुलिस कर्मियों द्वारा तलाशी ली गयी कि कोई आपत्तिजनक सामान तो नही रखा गया है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुुलिस अधीक्षक सभी बैरकों में भी गये जहां पर उन्होने तलाशी करायी। पुलिस बल द्वारा सभी बैरकें चेक की गयी। महिला बैरकों की तलाशी महिला कर्मियों द्वारा कराई गयी। निरीक्षण के दौरान जेल में कोई आपत्तिजनक सामान नही मिला। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान को टायलेट की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होने जेल अधीक्षक को यह भी निर्देश दिये कि अपने नेतृत्व में इस प्रकार के औचक निरीक्षण समय समय पर कराते रहें जिससे कोई भी कैदी इस प्रकार का सामान रखने की हिम्मत न कर सके। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह, सीओ अरूण कुमार, जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, सहित जेल प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खराब निर्माण पर ठेकेदार के विरूद्व एफआईआर के निर्देश,जेई के विरूद्व भी जाॅच के बाद होगी कार्यवाही

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी ने डाकखाना चैराहे से सर्कुलर रोड का किया निरीक्षण कई जगह क्षतिग्रस्त मिली रोड जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मिल रही शिकायतो के आधार पर जेडाझाल परियोजना में पाइप लाइन डालकर पुनः गुणवत्तापूर्ण तरीके से रोड ठीक न किये जाने कि शिकायतों के आधार पर सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया। उन्होने डाकखाना चैराहा पहुॅचकर सर्कुलर रोड पर पाइप लाइन डालने के बाद बनाई गयी रोड की गुणवत्ता देखी।निरीक्षण में रोड की गुणवत्ता अत्यंत खराब मिली। इसके अतिरिक्त रोड पर जगह जगह गढढे हो रहे थे। इस रोड का निर्माण पाइप लाइन डालने के बाद कराया गया उन्होने जल निगम स्थाई निर्माण खण्ड-1 के इंजीनियर राकेश कुमार को निर्देश दिये कि रोड का मानको के अनुसार निर्माण कराने के लिए ठेकेदार को नोटिस दे और निर्माण ठीक न करने पर उसके विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई जाए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्थानीय निवासियों से भी बातचीत की और उन्हे आश्वासन भी दिया रोड जल्द ठीक कराई जायेगी। कई जगह रोड पर गढढे भी मिले तथा कई जगह ब्लैकटाॅप भी नही किया गया था।जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य सडको की भी जाॅच कराई जायेगी जहाॅ पर पाइप लाइन डालकर खराब गुणवत्ता का पेचवर्क किया गया है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह, चीफ इं0 नगर निगम, एक्सईएन जलकल, जल निगम स्थायी निर्माण खण्ड के इं0 राकेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी सचिन्द्र पटेल नर अचानक थाने का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद।। सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक  के द्वारा थाना नारखी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हवालात, कार्यालय तथा रजिस्टर नं0 04 व 08, मालखाना रजिस्टर, एच एस रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, समाधान दिवस रजिस्टर, तहसील समाधान दिवस रजिस्टर आदि चैक किये गये। थाने पर साफ-सफाई न मिलने पर  प्रभारी निरीक्षक नारखी को साफ-सफाई रखने के कड़े निर्देश दिये गये तथा थाने पर बिना वजह किसी व्यक्ति को नहीं बैठाया जाएगा थाना पर आने वाली जनता के व्यक्तियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाये तथा उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण किया जाये व छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल स्वयं घटना स्थल पर पहुँच कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेगं साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया शहर का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक सहित नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह ने भी किया शहर का निरीक्षक

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधकारी नेहा शर्मा ने प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर के बाहर मिल रहीं अतिक्रमण की शिकायतों को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने एसएसपी सचिन्द्र पटेल के साथ नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह सहित निरीक्षण करते हुये दुकानदारो से अपने सामने लगे अतिक्रमण को हटाने के लिए कल एक अगस्त तक का समय दिया है उसके बाद दो अगस्त को अतिक्रमण मिलने पर कार्यवाही करने की बात कही। अन्य स्थानों पर भी दुकानदारों को सचेत किया। बता दें यहां बाइको का स्टैंड और अतिक्रमण की कई दिनों से शिकायतें मिल रहीं थीं इसी को गंभीरता से लेते हुए ये कदम उठाया गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क धंसने से 50 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, कार सवारों की निकल गयी चीखें

आगरा। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर उस समय कोहराम मच गया जब एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड धंस जाने से भीषण हादसा हो गया। एक्सप्रेस वे से गुजर रही एक लग्जरी गाड़ी 50 फीट गहरे गड्ढे के बीचों बीच फंस गई। इस घटना से कार सवार लोगों की चीखें निकल गयी। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मोके पर पहुँच गयी और रेस्क्यू का कार्य शुरु हो गया। कई घंटे चले रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद गाड़ी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन जिस व्यक्ति ने इस हादसे को देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए। इस हादसे की तस्वीर देखकर ही लोगों के दिल में डर घर कर गया। घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना डौकी के वाजिदपुर की पुलिया के पास का है। भारी बारिश के बाद इस क्षेत्र की सर्विस रोड धंस गयी जिसके कारण सर्विस रोड के पास 50 फीट गहरा गडढा हो गया। बुधवार सुबह मुंबई से कार खरीदकर कुछ लोग एक्सप्रेस वे से कन्नौज जा रहे थे। तभी अचानक वाजिदपुर की पुलिया के पास गाड़ी सर्विस रोड के बगल में हुए 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर कर गड्ढे के बीचों बीच घंस गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे जो गड्ढे में फंस गए। इन्हें बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू टीम जुट गई।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करंट लगने से युवक की मौत

आगरा।। थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत किशोर कुमार पुत्र राम खिलाड़ी उम्र 35 वर्ष निवासी गांव पोईयो में  किशोर कुमार खेत में लौकी तोड़कर बिजली के पोल के पास पानी में धो रहे थे। अचानक करंट आने से मौके पर मौत हो गई।बताया गया है कि किशोर कुमार ने रेन्ट पर खेत लेकर उस में लोकी की थी उस से घर का  पालन पोषण चल रहा था दो लड़की एक लड़का हैं रोज की तरह लोकी तोड़ कर खेत में बने  बिजली पोल की खेच में करेंट आने से मौत हो गई जिसमें ग्रामीणों की मदद से डायल 100 नंबर पर कॉल करके थाना खंदौली को  सूचना दी ग्रामीणों का कहना है कि जो बिजली विभाग की लापरवाही से पहले यहां पर फॉल्ट हुआ था और विद्युत पोल गिरने की कगार पर हैं  अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। उस में पहले से करंट आ रहा था। थाना खंदौली मैं फोर्स के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर  पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

आगरा । एत्मादपुर में नलकूप कनेक्शन पर ली गई जीएसटी के खिलाफ ग्रामीणों का गुंस्सा फूट पड़ा। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में विद्युत विभाग सब स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने अभियंता का घेराव करते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। ग्रामीणों ने विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कस्बा एत्मादपुर निवासी सुखलाल, राजेन्द्र, होशियार सिंह ने बताया कुछ माह पूर्व प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी नलकूप कनेक्शन पर जीएसटी नहीं लगेगी। जब नलकूप के लिए कनेक्शन लेने पहुंचे तो उन्होंने जीएसटी लगाकर पैसे काटे। पूछने पर उन्होंने विद्युत सबस्टेशन से भगा दिया। इससे कुपित होकर बड़ी संख्या में किसान विद्युत सबटेशन पर पहुंच गए थे। उन्होंने अभियंता को ज्ञापन देने के बाद सरकार के द्वारा नलकूप पर जीएसटी न लगने की जानकारी दी। विद्युत विभाग के अभियंता अतुल कुमार ने बताया ग्रामीणों ने जो ज्ञापन दिया है। इसे प्रदेश सरकार पर भेजा जाएगा। अभी नलकूप के कनेक्शन पर जीएसटी न लगने का ऐसा आदेश नहीं आया है। इसलिए उनसे जीसएटी लगाकर पैसे लिए गए है। अगर सरकार का आदेश मिल जाता है तो जीएसटी नहीं ली जाएगी।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीआरपी ने तीन शातिरों को पकड़ा, भेजा जेल

आगरा । आगरा कैंट जीआरपी ने मंगलवार सुबह तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल और नकदी बरामद की है। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल दो लैपटॉप, दो चाकू और सात हजार सात रुपये की नकदी बरामद की है। तीनों बदमाशों के नाम नीरज निवासी गोतमबुद्ध नगर, रोहित निवासी मैनपुरी और मुर्तजा निवासी बिहार है। तीनों बदमाश रेल में यात्रा करने वाले लोगों के साथ लूटपाट किया करते थे। पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र