Translate

Friday, July 27, 2018

एडीजी जोन बरेली द्वारा बेरिक, परिसर व थाना बण्डा का किया निरीक्षण

शाहजहाँपुर।।एडीजी जोन बरेली द्वारा पुलिस लाइन में महिला रिक्रूट आरक्षी ना0पु0 के आधारभूत प्रक्षिक्षण सत्र के दौरान बेरिक परिसर,मेस आदि के साथ यूपी 100 के  वाहनों व थाना बंडा का आकस्मिक  निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महिला रिक्रूट आरक्षी को साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने व यूपी 100 के कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने व उपकरणों के रखरखाव एवं थाना प्रभारी बंडा को कार्यालय के अभिलेखों का बेहतर रखरखाव व थाना परिसर की स्वच्छता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवम रिक्रूट आरक्षियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए  उनके दायित्वों एवम विभाग के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी देकर उनका उत्साहवर्धन किया।


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अमरूद तोड़ने से मना करने पर युवती व उसकी मां को पीटा

बण्डा, शाहजहाँपुर।। थाना क्षेत्र की एक युवती ने अमरूद तोड़ने आये कुछ बच्चों को को जब अमरूद तोड़ने से मना किया तभी बच्चों के परिवार वालों ने युवती व उसकी मां की जमकर पिटाई कर दी , और सबसे बड़ी बात यह है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की । बण्डा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढका घनश्याम की रहने वाली सुनीता देवी पुत्री बाबूराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 तारीख को दिन के करीब 12 बजे गांव के कुछ बच्चे अमरूद तोड़ने आये थे जिन्हें अमरूद तोड़ने से मना किया तभी गांव के ही सरनाम, राजपाल पुत्रगण लेखराज, सुमित्रा पत्नी लेखराज व लेखराज पुत्र उमराय ने गन्दी - गन्दी गालियां देते हुए उसे व उसकी माँ के साथ मारपीट की, जिसकी तहरीर पुलिस को युवती ने 23 तारीख को ही दी थी मगर पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी । आज युवती ने फिर से बन्डा एसओ को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

बण्डा,शाहजहाँपुर राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हुआ बड़ा हादसा

बंडा,शाहजहाँपुर।। बंडा क्षेत्र के गांव किशनपुर पड़री में 132 केवी लाइन का तार टूटने से  एक नवयुवक  गंभीर रूप से घायल हो गया ।  132 केवी लाइन का तार 2 दिन पहले टूट गया था उसी को  जोड़ने के लिए कल शाम से एसडीओ ब जेई ने पास के झाले से भूपेंद्र सिंह उम्र  20 साल दस्तक पुत्र जसविंदर सिंह का तार खींचने के लिए ट्रैक्टर बुलाया । और आज सुबह 11:00 बजे तार खींचते समय गिररी  टूट गई और ट्रैक्टर चालक सहित ट्रैक्टर उल्टा होकर पलट गया और ट्रैक्टर चालक भूपेंद्र सिंह नीचे दब गया । और वहां पर खड़े जेई,एसडीओ ब वहां पर काम कर रहे हैं अन्य 13 मजदूरों ने बड़ी कठिनाई के साथ भूपेंद्र को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला । बिजली विभाग के कर्मचारी उसे आनन-फानन में बंडा के प्राइवेट अस्पताल में ले गए ।  डॉक्टरों  ने नाज़ुक हालत देखकर उसे बरेली को ले जाने के लिए कहा एसडीओ ब जे ई ने अपनी ही गाड़ी से भूपेंद्र सिंह को बरेली ले गए । 132 केवी की लाइन को खींचने के लिए किसी बड़े वाहन को बुलाया होता हल्का वाहन होने की वजह से ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया ।खबर लिखे जाने तक भूपेंद्र की हालत काफी नाजुक बनी हुई है ।

बण्डा,शाहजहाँपुर राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

काँवड यात्रा सकुशल पूर्ण कराने के आवश्यक निर्देश : पुलिस महानिरीक्षक

शाहजहाँपुर।। जनपद में पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली द्वारा शाहजहांपुर पुलिस लाइन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/थाना प्रभारियो को आगामी काँवड यात्रा सकुशल पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

शाहजहाँपुर से ब्यूरो चीफ गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन युवकों ने महिला का किया गलत वीडियो वायरल, बदनामी के डर से महिला ने लगाई फाँसी

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी 36 वर्षीय नीलम पत्नी कैलाशचंद्र की आज दोपहर फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई। घर आने पर जब पति ने महिला को फंदे पर लटके देखा तब पता चला। पति ने बताया 16 जून 2018 को गांव के ही तीन युवकों ने उसकी पत्नी का गलत वीडियो वायरल किया था जिसको लेकर तीन युवकों के खिलाफ़ थाने में तहरीर दी थी कोई कार्यवाही नही होने से परेशान थी इसी मामले में आज कोर्ट में बयान होने थे वह पत्नी से तैयार होने की कहकर गाड़ी करने चला गया था लौटकर आया तो फंदे पर लटकी मिली। मौके पर सीओ जसराना प्रेमप्रकाश और इंस्पेक्टर जसराना मुनीश चंद्र भी पहुँच गए। ये सारी जानकारी जसराना संवाददाता के माध्यम से प्राप्त हुई। इंस्पेक्टर जसराना ने फोन पर बताया महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और दी गई तहरीर पर मुकदमा पहले ही दर्ज कर लिया गया था कल महिला का मेडिकल हुआ था आज कोर्ट में बयान होने थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अवैध कब्जे के मामले में सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में 59 भू-माफिया चिन्हित किये गये है। जिनमें से 58 भू-माफिया राजस्व विभाग द्वारा तथा एक भू-माफिया पंचायत राज विभाग द्वारा चिन्हित हुआ है। भू-माफिया के अंतर्गत तहसील जसराना के महाराज सिंह पुत्र मुन्नीलाल व स्वामीशरण सिंह पुत्र हुकुम सिंह के विरूद्व आईपीसी की धारा 447 व 434 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैै। जसराना के एवरन सिंह व ब्रेशन सिंह पुत्रगण लाले सिंह निवासी खुशकपुरा के विरूद्व राजस्व संहिता कि धारा 129 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराते हुये अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन मुक्त कराई गयी। इसी प्रकार टूंडला निवासी धर्मेश यादव व अवधेश यादव पुत्रगण कृष्णपाल के विरुद्ध द्वारा ग्राम मोहम्मदाबाद में कब्जा की गयी जमीन मुक्त कराते हुए धारा 420, 409, 447,448, के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। बदनपुर फिरो0 में खेतपाल सिंह पुत्र महाराज सिंह के विरूद्व आईपीसी की धारा 447 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराते हुए भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। टूण्डला तहसील में रामवीर पुत्र नेत्रपाल व जितेन्द्र पुत्र रामवीर नि0 चिलासनी के विरूद्व धारा 198डी(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गयीं। सुनील कुमार व मुनील कुमार पुत्रगण साहब सिंह निवासी ग्यामई तहसील शिकोहाबाद के विरूद्व आईपीसी की धारा 198 डी के अंर्तगत अंतर्गत कार्यवाही की व कब्जा मुक्त कराया गया। जगदीश पुत्र होरीलाल व रामसेवक पुत्र शंकर सिंह व रामबे्रश पुत्र जगदीश नि0 फजलनगर, शिकोहाबाद तह0शिकोहाबाद को धारा 198 डी (2) के तहत कार्यवाही की गई। नैपाल सिंह, वीरपाल सिंह प्रेमपाल सिंह पुत्रगण सूरज सिंह व थाना सिंह, कमलेश कुमार पुत्रगण लोचन सिंह समस्त निवासीगण फतेहपुर कटैना, तह0 शिकोहाबाद के विरूद्व लोक सम्पत्ति अधिनियम की धारा 3/5 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया। विशुनदयाल पुत्र कमल सिंह नि0 इटाहरी जसराना को आईपीसी 447 एवं 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 के अंतर्गत कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया। सर्वेश कुमार यादव पुत्र राधेश्याम व बखेडी सिंह यादव पुत्र मोहर सिंह व पप्पू यादव पुत्र बखेडी सिंह व ओमवीर यादव पुत्र बखेडी सिंह व जितेन्द्र सिंह यादव पुत्र बखेडी सिंह व सत्यवीर सिंह यादव पुत्र बखेडी सिंह निवासी सूरतपुरा भाग फरिहा को आईपीसी 447 व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवासरण अधि0 के अंतर्गत कब्जा मुक्त कर कार्यवाही की। गंगा सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी नगला पसी भाग उडेसर रूद्रसिंह तह0 जसराना को आईपीसी के विरूद्व धारा 447 के अंतर्गत कार्यवाही की। नरेन्द्र सिंह पुत्र वासुदेव व जोध सिंह पुत्र श्यामलाल व राजेन्द्र सिंह व विजेन्द्र सिंह पुुत्रगण भगवान सिंह व श्री किशन पुत्र उजागर सिंह व शिशुपाल सिंह पुत्र नत्थूसिंह निवासीगण छीतली भाग जैतपुर तह0 जसराना में आईपीसी की धारा 447 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। राजवीर सिंह राधेश्याम  व मुकुट सिंह पुत्रगण व मुकट सिंह पुत्रगण जागन सिंह एवं दिनेश चंद्र पुत्र नाथूराम नि0 न0 नरैनी तह0 सिरसागंज के विरूद्व धारा 198 ए एवं 504 भा0दंसं0 के तहत कार्यवाही की गई। रमेश चंद्र पुत्र सत्यदेवी सिंह व दोनो के पुत्रगण नि0 महिबुललापुर कैरावली तह0 सिरसागंज के विरूद्व  3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 के तहत कार्यवाही की गई। मंजेश कुमार व विकास पुत्रगण लोहन सिंह व उदयवीर सिंह पुत्र प्रताप सिंह नि0 भारौल तह0 सिरसागंज के विरूद्व धारा 198डी(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। भूपेन्द्र पुत्र अर्जुन सिंह व क्षेत्रपाल पुत्र सोबरन सिंह व अमर सिंह पुत्र सोबरन सिंह नि0 न0 गवे थाना एका तह0 जसराना के विरूद्व  धारा 198 डी(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। अब्दुल हई पुत्र हमीद व रसीद पुत्र हफीज नि0 गांगनी दरवाजा, कस्बा फरिहा थाना फरिहा तह0 जसराना के विरूद्व आईपीसी की धारा 447 व 3(2)ड सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवासरण अधि0 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। सिपाहीलाल पुत्र सत्यराम व रामवीर सिंह पुत्र सिपाहीराम व मानपाल पुत्र रामवीर सिंह व ओसपाल पुत्र रामवीर सिंह नि0 जेडा एका थाना एका तह0 जसराना के विरूद्व आईपीसी की धारा 447 व 3,5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवासरण अधि0 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। नौवत सिंह व मिलाप सिंह पुत्रगण प्यारेलाल एवं रामवीर, संतोष व राजेश पुत्र चंदन सिंह नि0 न0 जगन्नाथ, तह0 जसराना थाना एका के विरूद्व धारा 198डी(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। जिला पंचायत विभाग द्वारा ताहिर हुसैन पुत्र मुख्तार हुसैन निवासी 24/5 लेबर कालोनी शहर फिरोजाबाद तह0 फिरोजाबाद के विरूद्व कार्यवाही की।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों को क्रम में यह कार्यवाही की गयी हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अवैध कब्जा होने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी एवं सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध कब्जे को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गुरू महोत्सव पर पूरी रात राम नाम संकीर्तन चला

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। बिठूर के किला आबादी स्थित पुरातन दत्तात्रेय मन्दिर परिसर मे सदगुरू पुरुषोत्तम दास (जेरे)महाराज की संजीवनी समाधि स्थल पर विश्व गुरू पर्व महोत्सव बडी ही धूम के साथ मनाया गया। इस पुनीत अवश्य पर पूरी रात श्री राम जयराम जयजय राम तेरा अच्छरी मंत्र का संकेत ईश्वरी मे उद्घोष किया गया उपरान्त महाराजश्री की महारथी कर महाप्रसाद का वितरण किया गया।इस अवश्य पर ब्रजराज सिंह, गोपी शुक्ला,शीन राव ,उत्तम सिंह आदि मौजूद थे।उधर साई दरबार मे विशाल भण्डारा चला तो हरीराम,रामधाम,शिवधाम,सोहमधाम मे श्रीमद भागवत कथा का समापन हो गया।

बीते चार दिनो से न्यू गुरहा गाँव मे बिजली नदारद जनता परेशान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर, कानपुर हाईड्रिल के जेई औऱ एस0 डी0 ओ0 की निजी उदासीनता से बिठूर रोड  पचौरी के पीछे वाली साइड मन्ना के न्यू गोरहा  मंधना मे चार दिन से  बिजली गायब ग्रामीण परेशान है। बताया तो यह जाता है कि सब स्टेशन पर कार्यरत लाइन मैंने बेहद लापरवाह एव उदासीन  है औऱ जे0 ई0 के नियंत्रण से बाहर है। सवाल यह उठता है कि शासन के निर्देशों को भी दर किनार करते है । लेकिन इन अधिकारियों के कान पे जु नही रेंग रही है।नरक का जीवन जीने पर मजबूर हैं यहा के नागरिक गण,14 किलोमीटर घूम कर आई लाइन पर रेगुलर फाल्ट होते हैं।ये सारी जानकारी होने पर भी कोई रास्ता नही निकाला जाता जिस कारण हालात बद से बत्तर हो गये।बिना लाइट के मीटर बिल उसी रेसियो से विभाग द्वारा भेजे जा रहे है।जा जनता पूरी तरह से आंदोलन के मूड़ में है।इसी  गोरहा में निवास कर रहे।एन.एच.आर.ए.सी.के चेयरमैन मो0 उस्मान अली ने इसे गम्भीरता से लेते हुए चेतावनी दी है और कहा है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुवा तो मंधना बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा । जिसकी पूरी जिम्मेदारी  हाईड्रिल प्रशासन की होगी।

बरसते पानी मे श्रद्धालुओ ने गंगा के शीतल जल मे जमकर डुबकी लगाई

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज ब्रह्मावर्त घाट समेत अन्य कच्चे पक्के घाटो पर हजारो श्रद्धालु ने गंगा की शीतल धारा मे डुबकी लगाई। बाद किया दान पुण्य और की मन्दिरों मे पूजा अर्चना। गुरू पर्व था सो लोगो ने अपने माने हुए गुरू  जनो के चरण वन्दना कर आशीष प्राप्त किया। और उन्हे अपनी श्रद्धानुसार दान दिया बताते चले की इस पूरी दुनिया को बनाने वाले जिसे परमात्मा कहते है वे भी गुरू जैसे महान शब्द के आगे नतमस्तक हो जाते है। माता को छोड सभी गुरू के सामने अपने मन और मस्तक को नवाते है।

पर्यटको के मनोरंजन के लिए विशेष रूप से मँगाई गयी चार पायडल वोट : उमेंद्र कुमार

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर l बिठूर जैसे हिस्टोरिकल प्लेस खासकर नाना राव स्मारक परिसर मे बनाए गए तालाब मे भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटको अलावा विदेशी सैलानियों के आकर्षण तथा हल्के मनोरंजन के लिए इस बार खास कर रूडकी से  पायडल वोट मंगवाई गयी है।बताते चले उत्तर प्रदेश पर्यटक निगम द्वारा बिठूर के नाना साहब धोडूपंत स्मारक बदला स्वरूप नाना राव स्मारक पार्क के सह प्रबन्धक उमेंद्र यादव ने बताया अभी तो चार वोट मगायी गयी है। एक वोट की कीमत  ₹75000 बताई जा रही है l बिठूर आने वाले पर्यटक 1 अगस्त से इन आकर्षक वोटों की शानदार सवारी कर पाएगे l पर्यटको मे खासकर सहयात्री बच्चो के मनोरंजन के लिए  15 अगस्त तक विद्युत चालित झूला (रहट) लगवाया जाएगा। विद्युत चालित झूलों के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को फाइल भेज दी थी जिस पर स्वीकृति भी हो गई है। झूले लगने के बाद आने वाले विदेशी सैलानियों एवं कानपुर के अलावा आसपास के जिलों से आने वाले यात्रियों के लिए मनोरंजन का भरपूर  साधन होगा l फिलहाल विभाग की तरफ से आने वालो की तसल्ली को ध्यान मे रक्खा गया है। उन्होने हाल ही मे वोटों के लिए डाले गए  टेण्डर का खुलासा कर ये हुए कहा लगभग पैसठ हजार का हुआ है जिसमे चार वोट आएगी।