Translate

Wednesday, July 25, 2018

किसानों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया : सपा नेता राकेश यादव

आगरा ।। जनपद के रहन कलां एत्मादपुर टोल प्लाजा के पास किसानों द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करते हुए सपा नेता राकेश यादव ने कहा किसानों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा हमारी समाजवादी पार्टी  किसानों के लिए समर्थन करती है। हम लड़ाई को दिल्ली और लखनऊ तक क्यों नही लड़नी पड़े किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है। जब हमारा किसान खुशहाल होगा तब देश खुशहाल होगा तब देश तरक्की करेगा मनोहरपुर रायपुर रहन कलां घड़ी संपत्ति दलेलनगर घड़ी जगन्नाथ गदपुरा आदि गांव की जमीन अधिग्रहण गई थी उसका आज तक न तो कोई मुआवजा मिला है। खतौनी मै से नाम हटा दिए गए है। या तो मुआवजा दिया जाए या किसानों के नाम खतौनी में चढ़ाए जाएं टोल किसानों के लिए मुक्त किया जाए। पूर्व बसपा विधायक डॉ धर्मपाल सिंह, सपा नेता राकेश यादव, यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष विपिन यादव,सपा नेता सोमवीर यादव, सौरव, गौरव आदि धरने मे मौजूद।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, July 24, 2018

शहर विधायक मनीष असीजा ने किया जेड़ाझाल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

फिरोजाबाद जनपद में नगर विधायक मनीष असीजा ने जनता से जुड़े हर विकास कार्य को गंभीरता से लेते हैं इसी क्रम में उन्होंने खास प्रोजेक्ट जेड़ाझाल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां इसे शीघ्रता से पूर्ण कराने को कड़े निर्देश दिये तो प्रगति भी जानी। पता चला कि सिविल वर्क लगभग पूर्ण हो चुका है बिजली काम मोटर पम्पों की टेस्टिंग हो रही है। पिछले कई महीनों से नगर विधायक मनीष असीजा इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिये गंभीरता से जुटे हुये हैं। यही कारण है कि कार्य अब अपने अंतिम छोर पर है। नगर विधायक ने बताया कि उनका तो यही प्रयास है जिले की जनता को जेड़ा झाल का मीठा पानी जल्द से जल्द मिले। इस दौरान चीफ इंजीनियर, एक्सईएन जल निगम राकेश जी, जेई आदि साथ में मौजूद रहे।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के अंतर्गत बनायी गयी आठ सड़कों के उच्चीकरण का लोकार्पण किया

फिरोजाबाद जनपद में सपा सांसद अक्षय यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के अंतर्गत बनायी गयी आठ सड़कों के उच्चीकरण का लोकार्पण किया। इसमें फिरोजाबाद फतेहाबाद मार्ग से उस्मानपुर मार्ग ल0 6.5 किमी के उच्चीकरण, मुस्तफाबाद एका मार्ग से सिकन्दरपुर मार्ग ल0 6.5 किमी के उच्चीकरण, टूण्डला एटा मार्ग से न0अजब मार्ग ल0 7 किमी के उच्चीकरण कार्य, मक्खनपुर नसीरपुर मार्ग से गैलरई बदनपुर मार्ग ल0 6.15 किमी के उच्चीकरण कार्य फिरेाजाबाद दतावली मार्ग से न0 रामबक्स मार्ग ल0 6.3 किमी के उच्चीकरण कार्य, एका वसुंधरा मार्ग से सुराया मार्ग ल0 8 किमी के उच्चीकरण कार्य, फिरोजाबाद दतौली मार्ग से नगरिया मार्ग ल0 10 किमी के उच्चीकरण, एवं एनएच 2 से छीछामई मार्ग ल0 5 किमी के उच्चीकरण कार्य का लोकार्पण शामिल है।इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा,मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा, एमएलसी डा0 दिलीप यादव, एमएलसी डा0 असीम यादव, रामआसरे यादव, एक्सईएन पीएमजीएसवाई उदयवीर सिंह मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद के सभी अधिकारी वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूरी तत्परता के साथ प्रतिभाग करें : जिलाधिकारी

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी अधिकारी वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूरी तत्र्परता के साथ प्रतिभाग करें और प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से डीएफओ को उपलब्ध कराते रहें। डीएफओ सभी विभागों में वृक्षारोपण के दिये गये लक्ष्य के अनुसार पौधे उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक समन्वय स्थापित करायें तथा सभी विभाग दिये गये लक्ष्यों को 15 अगस्त से पूर्व हर हाल में पूर्ण करलें। उपरोक्त निर्देश जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वृक्षारोपण की प्रगति की समीक्षा करते हुये दिए। उन्होने बैठक में अनुपस्थित जीएमडीआईसी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दियें। उन्होने बताया कि मा0मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में वृक्षारोपण कार्यक्रम विशिष्ट हैं। इसलिए सभी विभाग इसमें पूरी इमानदारी के साथ दिये गये लक्ष्यों को पूर्ण करे तथा समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराये। उन्होने अवगत कराया कि इसकी जियो टेगिंग भी कराई जा सकती है इसलिए किसी भी दशा में गलत रिपोर्टिंग न करे। उन्होने कहा कि वृक्षो का महत्व किसी से छिपा नही है इसलिए यह कार्य समाज के हित में होने के साथ साथ दूरगामी रूप से हम सभी को लाभंवित करेगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जमीन की उपलब्धता, पौधों की उपलब्धता, गढढे खुदाने की प्रगति, पौधे रोपित करने की भी समीक्षा की। उन्होने बताया कि यह समय वृक्षारोपण के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है इसलिए इसमें सभी लोग मेहनत करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराये। जनपद में वृक्षारोपण के लिए दिये 18 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 8 लाख वृक्ष वन विभाग द्वारा एवं 10 लाख वृक्ष अन्य 22 विभागों के द्वारा लगाये जायेंगे। जिसमें पंचायती राज्य विभाग, आवास विभाग, राजस्व, नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, कृषि विभाग, पशु पालन, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग शामिल हैं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश कि लोगों को प्रेरित करके भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराये। बैठक के दौरान डीपीआरओ गिरीश चंद्र, डीएफओ उमाशंकर दोहरे, डीडीओ अरविन्द जैन सहित सभी सम्बन्धित विभागोें के अधिकारी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिजनों से मिलाया मासूम, अधिकारियों ने थपथपाई पीठ

आगरा । पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर सवालों के घेरे में रहने वाली यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। आगरा में पीआरवी 35 के सिपाही ने रोते हुए बच्चे को घर तक पहुंचाया। बच्चे को मिलते ही परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए गले से लगा लिया। वह घर के सामने से खेलते समय लापता हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात पीआरवी 35 की पुलिस को एक तीन साल का बच्चा रास्ते में रोता हुआ मिला। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को ढूंढ कर बच्चे के हवाले कर दिया। बच्चा मिलने पर जहां बच्चे की मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।, पीआरवी प्रभारी मंटोल सिंह, सिपाही चन्द्रभान सिंह और कांसलेन्द्र सिंह ने बताया कि हम लोग एक सूचना पर जा रहे थे नुनिहाई से थाना एत्माउदाौल्ला की निकल रहे थे कि रास्ते में एक रोता हुआ बच्चा मिला। डरे हुए उक्त बच्चे ने कुछ नहीं बताया। उसे गोद में लेकर हौंसला देते हुए जब उसके बारे में पूछा तो उसने अपना नाम तक नही बताया; पुलिस ने अपनी सूझबूझ से लोगों से जानकारी कर बच्चे को उसके घर वालो तक पहुंचाया जो नगला बिहारी का रहने वाला था। बच्चे के परिजनों ने पुलिस को बताया वह घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय कहीं निकल गया है। उसकी तलाश कर रहे थे। इधर बच्चे को घर तक पहुंचाने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई तो उन्होंने पीआरवी 35 की प्रशंसा करते हुए इनाम देने की घोषणा की।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक ही परिवार के आठ सदस्य लापता, हड़कंप

आगरा। एक ही परिवार के आठ सदस्य लापता होने से परिवार में हड़कंप मच गया है। इस वक्त परिवार अपने होशो हवास में नहीं है। रहस्यमय ढंग से लापता हुए परिवार के आठ सदस्यों का पिछले पांच दिन से कुछ अता-पता नहीं है।मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम इलाके के मोहम्मदपुर गांव के पास का है। दरअसल आपको बताते चलें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम इलाके में मोहम्मदपुर गांव के पास शैलेंद्र सिंघल का परिवार रहता था। शैलेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी मेघा चार बच्चे दो साल और एक सास भी थी। शैलेंद्र सिंघल कपड़े की दुकान और डेयरी चलाकर अपने परिवार की गुजर बसर करता था। थाना सिकंदरा पुलिस को शैलेंद्र सिंघल के भाई जितेंद्र सिंघल ने तहरीर दी है। जिसमें परिवार के 8 सदस्यों के रहस्यमय ढंग से लापता होने की सूचना दी गई है। सूचना पर इलाकाई पुलिस में हड़कंप मच गया है लापता सदस्यों में सांस उषा पत्नी मेगा परिवार का मुखिया शैलेंद्र सिंघल बेटा भावेश, मयंक, यश और साला आशीष और मनीष शामिल है।पिछले 15 जुलाई से लापता हुए परिवार के आठ सदस्यों का कुछ भी पता नहीं चल सका है। दिल्ली में एक ही परिवार के 11 लोगों की आत्महत्या और आगरा जिले में एक ही परिवार के आठ सदस्यों के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप है तो वहीं परिवार भी सकते में आ गया है कि आखिरकार परिवार के आठ सदस्यों को धरती निगल गई या आसमान खा गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रात को कमरे से आई गोली चलने की आवाज, युवक की हुई मौत में उलझी पुलिस

आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के नगला तुलसी में करीब रात 10 बजे ओम वीर पुत्र मुकुट सिंह ने सोते समय गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक पास से कोई भी हथियार नहीं मिला है ना किसी भी तरीके की पारिवारिक कलह का होना बताया है। गोली मृतक के सीने में लगी है। आनन फानन में परिजन रात्रि को ही मृतक को श्री कृष्णा हॉस्पिटल आगरा लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजनों ने मृतक को घर ले आये और घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना एत्मादपुर व co छत्ता फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। परिजनों ने किसी भी तरीके की कोई भी रंजिश से मना कर दिया है। अब देखना यह होगा कि मृतक ने आत्महत्या की है या उसका मर्डर हुआ है। क्योंकि मृतक के पास से किसी भी तरीके का कोई भी हथियार बरामद ना होना एक अलग सवालिया निशान खड़ा करता है। मृतक ओमबीर पर तीन बच्चे हैं। वहीं मृतक के भाई ने अज्ञात लोंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो व्यक्ति के अचेत होकर चौराहे पर गिरते ही भागा मेडिकल स्टोर संचालक, जाने क्यों

आगरा। नशे की लत लोगों को मौत के मुंह तक ले जा रही है।यमुनापार में मेडिकल स्टोर संचालक इस सस्ते नशे का धंधा कर रहे हैं जिसकी गिरफ़्त में हजारों लोग है। इस गिरफ़्त में अधिकतर रिक्शा चालक और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग है। सस्ते नशे के सेवन के चक्कर में एक व्यक्ति की जान चली गई तो एक दूसरा व्यक्ति जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। टिंचर पीने से एक की मौत से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है वहीं दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र के रामबाग चौराहा के पास की है। दो व्यक्तियों को अचेत अवस्था में सड़क के किनारे पड़े हुए देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों को एसएन भेज दिया जहाँ एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तो दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने एक मृतक की शिनाख्त कर ली है। मृतक दिनेश कुमार टूंडला का रहने वाला था जो आगरा में आकर मजदूरी का काम करता था। वहीं दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं पाई है।
लोगों का कहना था कि सस्ते नशे के चलते मजदूर वर्ग टिंचर का सेवन करता है। इन दोनों ने भी सुबह टिंचर का सेवन किया था।एत्माउद्दौला हाथरस रोड पर स्थित मेडिकल की दुकानों पर टिंचर की खरीद फरोख्त बड़ी मात्रा में होती है। वहीं इस घटना की जानकारी होने पर एक मेडिकल स्वामी तुरंत अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया। आरोप है कि वो अपनी दुकान पर टिंचर नाम का नशीला पदार्थ बेचता है। बता दें कि टिंचर में 90 से 97 प्रतिशत तक अल्कोहल होता है जो काफी खतरनाक होता है। मजदूर वर्ग सस्ता नशा होने के चलते इसका सेवन आसानी से करता है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। अगर मौत नशीले पदार्थ टिंचर से हुई है तो इसके खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्थापना से पहले दो ट्रक नीबू का चढावा दिया गया था

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र के लिए
कानपुर। महाराष्ट्र के डिस्टिक कोल्हापुर तालुका  अजरा के गाँव  चौहानवाडी मे आज श्रीहनुमान जी के नाम से विख्यात मन्दिर का अपने आपमे अचम्भि कर देने वाला इतिहास है। लगभग देढ सौ साल पहले स्थापना की गयी थी। बताते है ग्रामीणो की काफी मिन्नत के बाद और विद्व जनो के आग्रह पर दो ट्रकों मे नीबू भर लाया गया । बाद उन नीबूवो को संगमर्मर से बनी मूर्ती का उतारा किया गया था इसे गाँव वालो की श्रद्धा की पराकाष्ठ ही कहा जाएगा जो अपने भन्तो की बाधा बला को हर लेते है उन्हे बाधाओं से दूर रखने के लिए नीबूवो का प्रयोग किया था । गाँव के पुराने पुजारी कैलाश वासी सदाशिव पुरी बुवा और ग्रामस्थ दिलीप दलवी की माने तो हनुमान जी के इस विग्रह की स्थापना के बाद विपदाओं का समन हो गया। यू भी भारत अपने आपमे रहस्यों से भरा देश रहा है। अमूमन देखने मे आया ये बात अलग है कि नास्तिक प्रवर्तित के लोग इसे अन्धश्रद्धा कह सकते पर जब सच्चाई सामने आती है तो ब्यक्ति की जिस कथा को मैने लिखा श्रद्धा जागती है ये तो विग्यान भी मानता है और वह भी प्रमाण मिलने पर । आपको विश्वास हो जाएगा येतो सभी जानते है हनुमान को अमरत्व प्राप्त है वे कभी भी प्रगट हो सकते है ऐसा विद्वानों का मत है।

प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए गीतेश अग्निहोत्री

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। कानपुर देहात जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने, खबरों को सच्चाई के साथ प्रकाशित करने पर सांसद आदर्श गांव लालपुर शिवराजपुर  की तरफ से वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के अलावा कई गांवों को गोद लेकर सफाई स्वच्छता अभियान को आगे बढाने में मदद की। प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव व सीडीओ केएन सिंह भी कर चुके है। तारीफ गुरुवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी मैथा रामशिरोमणि ग्राम प्रधान संजू सिंह प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह व ग्राम सचिव राजेश यादव आदि मौजूद रहे।