Translate

Wednesday, April 25, 2018

अछनेरा में एक 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

आगरा ।। बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं  रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन एक के बाद एक  घटना  हर रोज बढ़ती जा रही है। सख्त कानून होने की खबर सुनने के बाद भी  दुराचारी लोग  अपनी मानसिकता में बदलाव नहीं ला रहे। 3 दिन के अंदर 4 घटनाएं  आगरा में  घटित हुई  जिसमें से एक आरोपी  गिरफ्तार हुआ और अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं । थाना एत्माद्दौला के  टेढी बगिया में बच्ची के साथ घटना, थाना खंदौली में  नाबालिग की  दुराचार के बाद हत्या की गयी, थाना फतेहपुर सीकरी  बच्ची के साथ  दुष्कर्म । अब एक और मामला थाना अछनेरा क्षेत्र का है यहाँ 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है । पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर  दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद,  आरोपी को  गिरफ्तार, कर लिया और पुलिस कानूनी कार्यवाही कर रही है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नही

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विकास  खण्ड क्षेत्र  के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली बोरिंग आदि मे किसानों  को  शासन द्वारा जो सुविधाएँ दी गयी है। उनका लाभ किसानों को नही मिल पा रहा है। किसानों का कहना है कि लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी के चलते हम सभी किसानों को योजना के बारे मे जानकारी नहीं मिल पाती है।शासन द्वारा जो सुविधाएँ किसानों को दी गयी है उसकी जानकारी लाभार्थियो को नहीं मिल पाती है जिसके चलते किसानों का शोषण होता रहता है। लाभार्थियो की माने तो वोरिग कराने के लिये उनको सिर्फ़ बोरिग का सामान मिल पाता है उसमें भी पाइप आदि की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं  दी जाती हैं। वोरिग कराने के लिए जो लेवरी आदि  का पैसा भी लाभार्थियो को ही देनी होती हैं। ज़्यादातर वोरिग चलती हुई नहीं मिलती है। लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है। योजना की पूर्ण जानकारी लाभार्थियो को नहीं दी जाती हैं जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पङता है। लाभार्थियो ने ज़िला प्रशासन से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गाॅव के प्रधान व ग्राम सचिव की मिली भगत के चलते विकास कार्य को सुचारू ढंग से नही

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विकास खण्ड क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणो ने खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से आवास, शौचालय, राशन कार्ड आदि की मांग की है ।बताते चले ग्राम भोगियापुर के ग्रामीणो ने ब्लाक पर आकर खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है ।जिसमे ग्रामीणो बताया है कि गाॅव के प्रधान व ग्राम सचिव की मिली भगत के चलते विकास कार्य को सुचारू ढंग से नही किया जा रहा है ।शौचालय आदि भी पात्रो को न देकर मनमाने तरीके से दिया जा रहा है ।गाॅव मे साफ सफाई की व्यवस्था नही हो रही है । ग्रामीणो ने यह भी बताया कि गाॅव मे सफाई कर्मी कभी देखने को नही मिलता है और न ही गाॅव साफ सफाई ही होती है ।गाॅव मे गंदगी होने से बीमारियो का खतरा बराबर बना रहता है । आवासो को भी पात्रो को नही दिया जा रहा है ।पानी के लिए लगे हैण्ड पम्प भी शो पीस वनकर रह गये है ।नाली ,खण्जा आदि भी अपने तरीके से वनवाने का निर्णय ले लिया जाता है ।परिवार रजिस्टर की नकल आदि के लिए भी ग्रामीणो को महीनो चक्कर काटने पडते है ।राशन आदि लेने के लिए ग्रामीणो को दिक्कत का सामना करना पडता है । उचितदर विक्रेता के यहाॅ  पर्वेक्षणीय अधिकारी / कर्मचारी कभी नजर नही आते है ।ग्रामीणो की समस्या को सुनने वाला कोई नजर नही आरहा है । ग्रामीणो ने गांव की समस्याओ को कईबार उच्चाधिकारियो को अवगत कराया परन्तु अभीतक कोई सुधार होता दिखाई नही दे रहा है ।ग्रामीणो ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है ।प्रार्थना पत्र पर कुषमा देवी,मुन्नी देवी, मनोज कुमार , रामप्रताप ,रामलडैते,ऊषा देवी सहित लगभग तीन दर्जन लोगो के हस्ताक्षर मौजूद है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम पंचायतो में ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के चलते विकास कार्य नहीं हो पा रहा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। विकासखंड क्षेत्र के  अंतर्गत  ग्राम पंचायतो में ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के चलते विकास कार्य नहीं हो पा रहा है ।बताते चलें की  ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत मिशन व सरकार की अहम योजनाओं पर उंगली उठाई है और कहां है कि उनकी ग्राम पंचायत में सैकडों कूड़ेदान आए और शौचालय भी आए परंतु ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते लगवाए व बनवाए नहीं गए जनता ग्राम प्रधान से लेकर आला अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काटती घूम रही है फिर भी इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है इसी तरह ग्राम पंचायत में लगे नल नाली खडंजा आवास इत्यादि विकास कार्य भी अधूरे है।ग्रामीणो  को परिवार रजिस्टर की नकल , मृत्यु , जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि बनवाने के लिए महिनो चक्कर काटने पड़ते हैं जिससे ग्रामीणो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी  तरह लगभग कुछ  ग्रामपंचायतो  को छोडकर शेष सभी ग्राम पंचायतो मे सरकार की अहम योजनाओं को भी ग्राम प्रधान, जिम्मेदार पलीता लगाते हुए नजर आ रहे है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, April 24, 2018

थाना जीआरपी का पुलिस उपाधीक्षक रेलवे ,द्वितीय अनुभाग लखनऊ द्वारा आकस्मिक निरीक्षण

शाहजहाँपुर।। जनपद के रेलवे स्टेशन थाना जीआरपी में श्री कृष्ण कान्त शुक्ला पुलिस उपाधीक्षक रेलवे ,द्वितीय अनुभाग लखनऊ द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया और थाने में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगणों की मीटिंग की गयी । मीटिंग में  अपर पुलिस महानिदेशक ,रेलवे उ.प्र. लखनऊ , पुलिस महानिरीक्षक रेलवे उ.प्र.लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ एवं अन्य उच्चाधिकारी स्तर से प्राप्त आदेशों व निर्देशों से अधिकारी व कर्मचारीगणों को अवगत कराते हुए अक्षरशः अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही साथ उनकी समस्याओं को पूंछा गया तो किसी अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई । मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक श्री राधेश्याम राव, श्री बलजीत सिंह यादव चौकी प्रभारी रोजा, उ.नि. श्री प्रमोद कुमार सिंह, उ.नि.श्री देवेन्द्रनाथ पटेल व अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे ।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री जी पिलाते रहे घुट्टी, पर ये मन्दाकिनी को स्वच्छ न रहने देगे

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। व्यक्ति की मानसिक्ता ही विक्रित हो तो भला निति वाक्य उसे क्यो अच्छा लगेगा। इस संवाददाता ने जो चित्रकूट मे मन्दाकनी के घाट किनारे देखा कैमरा विचलित हो गया और जो रामघाट पर देखा आपको परोस दिया। श्री राकेश अवस्थी ने बताया  कि  तुलसी दास ने इसी रामघाट पर चन्दन घिसा था भगवान राम ने तिलक किया था जब चौदह वर्ष के लिए वन गये थे तब उन्होने काफी समय इस चित्रकूट धाम मे निवास किया था। मन्दगति से प्रवाहित इस नदी की दुर्गति यह है कि यही रहने वा रामनाथ को जब उनके द्वार मन्दाकनी के जल को दूषित करने के अपराध को पूछा जवाब मे उन्होने कहा अरे ये तो हम रोज करते है प्रशासन ने कभी नही रोका समझने वाली बात यह है केन्द्र सरकार ने अलग विभाग नदियो को साफ रखने के लिए तैनात किये है। देखे यहाँ का प्रशासन कब चेतता है।

चोरों ने दिन दहाड़े एक घर को किया साफ । दो गिरफ्तार

आगरा।। आगरा में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। वे आये दिन किसी न किसी घर घर को अपना निशाना बना रहे हैं। इधर पुलिस कप्तान चोरों को पकड़ने के लिए अपना अभियान भी चला रहे हैं लेकिन चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। मामला थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी के पास सुमित नगर का है। यहाँ चोरों ने दिनदहाड़े देवेंद्र सिंह के घर में हाथ साफ किया। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों चोरों को चारों तरफ से घेर लिया। और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। सोनू यादव ने बताया कि वह घर पर टीवी देख रहा था। अचानक उसकी नजर घर में घुसते चोरों पर पड़ी । और वह हल्ला करते हुए चोरों की तरफ गया तो चोरों ने उसके सिर पर ईट से प्रहार कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को अपनी हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही कर रही है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साजिश कर्ताओं द्वारा विधायक को गैंगरेप में फ़साने का हुआ वीडियो वायरल

आगरा। थाना एत्माद्दौला में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में विधायक को फंसाने की साजिश उजागर हुई है। सोमवार को इसका ऑडियो वायरल हुआ। विधायक ने यह ऑडियो देर शाम एसएसपी को सौंपा है। अब इसमें मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी भी हो रही है। बताते चले कि 15 अप्रैल को कुछ युवकों द्वारा एत्माद्दौला क्षेत्र की एक किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया था। रविवार तड़के उस किशोरी के बरामद होने पर मामला खुला। सोमवार की शाम इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ। इस मामले में विधायक रामप्रताप सिंह चौहान को फंसाने की साजिश रचने की वार्तालाप उजागर हो रही है। इस ऑडियो में कुछ लोग दुष्कर्म मामले में भी बात कर रहे हैं। उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप केस का आरोप लगने के बाद आगरा में भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान पर भी रेप केस में फंसाए जाने की साजिश का ताना बाना बुना गया। भाजपा विधायक रामप्रताप सिंह चौहान की विपक्षियों ने नाबालिक बच्ची के साथ रेप केस में भाजपा विधायक के खिलाफ पूरी साजिश रच डाली। बच्ची को कहां कैसे चोट दिखानी है। विधायक की क्षेत्र में कैसे बदनामी करनी है और होर्डिंग लगाकर आगरा में सांप्रदायिक माहौल कैसे बिगाड़ना है। इसकी एक रणनीति तैयार की गई। पर कहते हैं कि अपराधी कितना भी चालाक हो सबूत छोड़ जाता है। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ। एत्मादपुर से बीजेपी के विधायक राम प्रताप सिंह चौहान के विपक्षियों ने नाबालिग बच्ची के साथ रेप केस में फंसाने की साजिश रची। विपक्षियों का ऑडियो वायरल हो गया। 49 मिनट के इस ऑडियो में साफ तौर पर विपक्षी विधायक को नाबालिग बच्ची के रेप केस में फंसाने की साजिश रच रहे हैं। विधायक के खिलाफ होर्डिंग लगाकर क्षेत्र में बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का ताना बाना बुना जा रहा है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिनदहाड़े चोरी करना पड़ा भारी, चोर की जमकर हुई पिटाई

आगरा। यमुनापार में एक मकान में चोरी करते समय दो चोर पकड़े गए। घर में चोरी करने के दौरान एक चोर को स्थानीय निवासियों ने मौके पर पकड़ा जबकि दूसरा चोर जान बचाने के लिए घर के बने शौचालय में छिप गया। स्थानीय निवासियों ने एक चोर को मौके से पकड़कर उस में जमकर धुनाई लगा दी। जबकि दूसरा चोर लगभग 2 घंटे तक शौचालय में ही छुपा रहा। जब वह भागने के लिए बाहर निकला तो उसे भी पकड़ लिया गया। घटना थाना एत्माद्दौला के नवीन गल्ला मंडी स्थित सुमित नगर की है। आज सुबह करीब 11:30 बजे सुमित नगर निवासी देवेंद्र चौहान जिनकी पत्नी अनीता अपने किसी रिश्तेदार को देखने घर पर ताला लगाकर हॉस्पिटल गई हुई थी। इसी बीच दो चोर राजकुमार पुत्र रामबाबू निवासी बंबा नाई की सराय अपने साथी के साथ उनके घर में दीवार फलांग कर घर में कूद गया। जब चोर चोरी करने के इरादे से अंदर कमरे में घुसे तभी सामने मकान में रहने वाले निवासियों ने देख लिया और उन्होंने क्षेत्र में शोर मचा दिया। मौके पर आए मकान मालकिन और स्थानीय निवासियों ने घर को घेरकर एक चोर को पकड़ लिया। चोर को पकड़ने के बाद सभी ने चोर की जमकर पिटाई लगाई और उसका वीडियो बना लिया जबकि दूसरा चोर जान बचाने को शौचालय में छुप गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब उन्होंने चोर को पकड़ा तो वह है कमरे के अंदर रखी अलमारी से गहने चुराने की कोशिश कर रहा था। वही मकान मालकिन का कहना था कि उन्होंने पकड़े गए चोर को पिछले 2 दिन से लगातार क्षेत्र में बाइक से घूमते हुए देखा है। यानी कि चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में रेकी कर रहे थे। इतना ही नहीं इस घटना के 1 घंटे बाद शौचालय में छिपा चोर जैसे ही भागने के लिए बाहर निकला तभी स्थानीय निवासियों ने उसे भी पकड़ लिया ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नशे का शौक पूरा करने के लिए रखा अपराध की दुनिया में कदम

आगरा। फोर्ट जीआरपी को बीती रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर जीआरपी आगरा फोर्ट ने ट्रेन वॉशिंग स्टेशन के पास से दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा है। यह शातिर अपराधी चलती ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जीआरपी आगरा फोर्ट में दोनों शातिर चोरों से 14 से अधिक मोबाइल नगदी और अपराधिक वारदातों में प्रयोग होने वाले नशीला पदार्थ और हथियार भी बरामद किए है। सीओ जीआरपी ने एक प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले को का खुलासा किया। सीओ जीआरपी ने बताया कि दोनों शातिर चोर पुराने वेंडर हैं जिन्होंने अपने नशे की आदत को पूरा करने के लिए अपराधिक दुनिया में कदम रख दिया। यह दोनों वेंडर अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। इससे पहले भी यह दोनों चोर चोरी की वारदात में जेल जा चुके हैं।
सीओ जीआरपी का कहना है कि इन दोनों शातिर चोरों को रिमांड पर लिया जा रहा है जिससे कई और वारदातों का खुलासा हो सके। फिलहाल अभी इन चोरों से 2 दर्जन से अधिक स्मार्टफोन बरामद कर लिए गए हैं। यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह चाहते किन-किन अपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र