फिरोजाबाद ।। आईवी इंटरनेशनल स्कूल, में आठवाँ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।जिसके मुख्य अतिथि उप-जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार यादव तथा विशिष्ठ अतिथि एडीजे रमेश चंद कुशवाह, उप जिलाधिकारी सदर संगमलाल यादव , खण्ड शिक्षाधिकारी तरुण कुमार थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिक परीक्षाओं में अपनी अपनी कक्षाओं में अव्वल छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।हाईवे स्थित आईवी इंटरनेशनल स्कूल में 8 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया इस अवसर पर वार्षिक परीक्षाओं में अपनी- अपनी कक्षाओं में अव्वल छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा शील्ड आदि देकर पुरस्कृत किया गया । इससे पूर्व स्कूल के डायरेक्टर मनोहर सिंह यादव ने सभी अतिथियों का शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बोलते एडीजे रमेश चन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बच्चों को अपनी प्रतिभा का और निखार लाने की आवश्यकता है, जिससे वो अग्रसर हों । एबीएसए तरुण कुमार ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा में बच्चों के अलावा शिक्षकों व अभिभावकों का भी हाथ होता है । मुख्य अतिथि सीजेएम श्री अरविंद कुमार यादव ने कहा कि ये बच्चे ही देश के कर्णधार हैं । इन्ही में से कोई अधिकारी , कोई नेता बन सकता है । अंत में स्कूल की अध्यक्ष श्रीदेवी यादव, स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नंदनी यादव ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में पवन शर्मा, देश दीपक, निक्की गुप्ता, पवन उपाध्याय आदि मौजूद रहे ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र