Translate

Wednesday, April 18, 2018

थाना प्रभारी उत्तर प्रवेश कुमार ने सूचना मिलते ही तत्काल सब इंपेक्टर कौशल किशोर को घटना स्थल पर भेज आरोपी को लिया हिरासत में

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में थाना उत्तर क्षेत्र के दुली मौहल्ले निवासी वृद्ध किशनलाल का जो मामला अश्लील हरकत करते आज सुबह चर्चा में आया है, विशेष सूत्रो के माध्यम से उसकी जो कहानी सामने आयी है उस पर जरा गौर करें और सावधान रहें अपने आसपास के वातावरण में ऐसे लोगो से। बता दें इस वृद्ध की परचून की दुकान है बीती सायं बालिका खेलते हुए इसकी दुकान पर आई थी तो इसने बहला फुसला कर उसे दुकान के अंदर बिठा लिया, सूत्रो के अनुसार यहाँ वह बालिका संग अश्लील हरकत करने लगा।यह। सब किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया। जो वीडियो अपने परिचितों को डाला गया, इस दौरान बालिका के परिजनों ने भी यह वीडियो देखा तो वृद्ध को पहचान गए, जिसको लेकर आज सुबह हंगामा करने लगे तो मौके पर थाना उत्तर के एसआई कौशल किशोर पुलिस के साथ पहुँच गए और वृद्ध को पकड़ थाने ले आये। यहाँ थाना प्रभारी उत्तर प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया वृद्ध द्वारा चार वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है उससे पूछताछ चल रही है, इस मामले को विस्तार से बताने का सिर्फ और सिर्फ यही उद्देश्य है कि अपने नौनिहालों का विशेष ध्यान रखें और आसपास के वातावरण में ऐसी गंदी मानसिकता के लोगो से दूर रखें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सूबे के कैबिनेट मंत्री प्रो एसपी बघेल 23 अप्रैल को रखेंगे अपना पक्ष

फ़िरोज़ाबाद।।टूंडला सुरक्षित विधानसभा से विधायक और सूबे के कैबिनेट मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल के ख़िलाफ़ दाखिल चुनाव याचिका की सुनवाई अब 23 अप्रैल को होगी,प्रो बघेल के अधिवक्ता सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि वह अपने पिता की बीमारी के चलते जवाबी हलफनामा दाखिल नही कर सके,हाईकोर्ट ने बघेल को कई बार समय देने के बाद भी जवाब दाखिल ना करने पर फ़टकार लगाई,ये आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने टूंडला के पूर्व विधायक राकेश बाबू की चुनाव याचिका पर दिया है उनका आरोप है कि प्रो बघेल अन्य पिछड़ा वर्ग के होते हुए एससी सीट पर चुनाव लड़ा है इसलिए उनका चुनाव रद्द किया जाए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फरियादी को सुने बिना शिकायत निस्तारित करने वाले अधिकारी होंगे जिम्मेदार-प्रभारी जिलाधिकारी

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

फिरोजाबाद।।जनता की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मंगलवार को तहसील सभागार सिरसागंज में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापरक निस्तारण करते हुए आख्या तहसील को उपलब्ध कराएं अन्यथा की स्थिति में दोषी अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि निस्तारित शिकायतों की समीक्षा नियमित रूप से समीक्षा मा0 मुख्यमन्त्री महोदय द्वारा स्थापित किये गये काल सेन्टर के माध्यम से की जा रही है। उन्होने बताया कि जिन शिकायतकर्ताओं का फीडबैक सन्तोषजनक नहीं पाया जायेगा, उन शिकायतों को ‘सी‘ श्रेणी के अन्तर्गत चिन्हित करते हुए वापस भेज दिया जायेगा। इस प्रकार ‘सी‘ श्रेणी चिन्हित शिकायतो से आई0 जी0 आर0 एस0 पोर्टल पर अंको की कटौती की जाती हैं और जनपद की रैकिंग पर भी पीछे हो जाती हैं। इसलिये सभी विभागीय अधिकारी शिकायत निस्तारण करते समय गम्भीरता से शिकायतकर्ता को सुने और उसे पूरी तरह सतुष्ट करेें। एक ही शिकायत के लिए शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनमें से दो को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को गुणवत्तापरक निस्तारण एक सप्ताह के भीतर किये जाने के दिशा निर्देश के साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारियोें को अन्तरित कर दिया गया। मेडिकल टीम द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कैम्प लगाकर पांच दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विकास खंड मदन के ग्राम आटेपुर श्रीनिवास, सज्जन सिंह, शिवराज सिंह, रक्षपाल सिंह आदि ने चकमार्ग का सीमांकन कराकर अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके चकों के लिए चक मार्ग खाता संख्या 431 गाटा संख्या 581 के लिए चकमार्ग चकबन्दी नक्शा में दर्ज है और खतौनी में भी दर्ज किया जा चुका है तथा चकबंदी कानूनगो व चकबंदी लेखपाल और तहसील लेखपाल द्वारा सीमांकन करा लिया गया है फिर भी गांव के कुछ दबंगों द्वारा उस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। प्रभारी जिलाधिकारी ने तहसीलदार सिरसागंज को निर्देश दिए कि पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर देखें और यदि अवैध कब्जा मिले तो कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने अन्य चकरोडों पर भी कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार को निर्देश दिए कि राजस्व टीम को सक्रिय करते हुए ऐसे किसी भी अवैध कब्जे को समाप्त करायें। उन्होंने कहा कि आज तहसील दिवस में आई सभी अवैध कब्जों की शिकायतों में मौके पर जाकर और नियमानुसार पैमाइश कराकर समस्या निस्तारित कराएं। सिरसाखास निवासी गुलनाज ने आवास दिलाये जाने का अनुरोध किया। जिसे प्रभारी जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मदनपुर को भेजते हुए नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये। संदीप कुमार निवासी उजरई ने उनके चाचा की मृत्यु का दिनांक परिवार रजिस्टर में दर्ज न करने की शिकायत की जिसे प्रभारी जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मदनपुर को भेजते हुये जांच किये जाने के निर्देश दिये। नगला हरी सिंह निवासी नेत्रपाल सिंह ने हैण्डपम्प रिबोर कराये जाने की शिकायत की जिसे प्रभारी जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मदनपुर को तत्काल आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु अन्तरित कर दिया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र कुमार ने पुलिस से सम्बन्धित मामलों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर उसके प्रभावी निस्तारण के लिये सम्बन्धित पुलिस अधिकारी को अन्तरित कर दिया। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिये कि पीड़ित को शिकायत दर्ज कराने में कोई समस्या नही होनी चाहिये और शिकायत का निस्तारण तत्परता से किया जायें।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी सिरसागंज चन्द्रभानु सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0दीक्षित, बेसिक शिक्षाधिकारी डा0 सच्चिदानन्द यादव, डी0आई0ओ0एस0 डा0 रितु गोयल, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज, जिला विकास अधिकारी अरविन्द चन्द्र जैन, तहसीलदार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ द्वारा भगवान परशुराम के अवतरण दिवस के अवसर पर किया हवन का आयोजन

आगरा।।  ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ द्वारा भगवान परशुराम के अवतरण दिवस के अवसर पर सेक्टर 4ए आवास विकास कॉलोनी ,आगरा में हवन का आयोजन किया गया जिसमे सर्वश्री नरेंद्र उपाध्याय,राकेश शुक्लाजी,जीवनराम शर्माजी,डॉ देवीचरन शर्माजी,प्रभात समाधियाजी,डॉ भोजकुमार शर्माजी,डॉ अनिल वशिष्ठ जी, राजमोहन शर्मा जी,शुशील गौतमजी,आश्वनी गौतमजी,डॉ विजय वशिष्ठजी, श्रीमती सुनीता सारस्वत जी,श्री सत्यदेव सारस्वतजी,डॉ पीयूष शर्मा ,डॉ माधवी शर्मा, श्रीमती कमलेश शर्माजी,माधव शर्मा,राघव तिवारी, योगेश शर्माजी,राजीव तिवारी जी,राहुल तिवारी विष्णूदत्त शर्माजी एवम अन्य गणमान्य ब्राह्मणों की ऊपस्थिति  रही।

सीनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एत्मादपुर के गांव अगवार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पति शादी से अपने घर लौटा तो पत्नी फाँसी के फंदे पर झूलती दिखाई दी

आगरा। एत्मादपुर के गांव अगवार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पति शादी से अपने घर लौटा तो पत्नी फाँसी के फंदे पर झूलती दिखाई दी।आनन फानन में पति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को दरवाजा तोडा और ग्रामीणों की मदद से लाश को नीचे उतारा।मृतक महिला का नाम रिंकी पत्नी पूरन सिंह बघेल बताया जा रहा है जिसकी 1 बेटी भी बताई जा रही है और मृतिका महिला के गर्भवती थी। इस घटना में जिसका कोई कसूर नही वो भी मौत के घाट उतार गया। महिला की मौत का कोई साफ जानकारी नही हो सकी है। गांव में दशहत का आलम ये था कि ज्यादातर ग्रामीण घर के पास तक नही आये। शव को हिरासत में ले पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जाँच में जुटी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा जलेसर रोड़ पर वेहोशी की हालत में मिला अज्ञात व्यक्ति

आगरा।। थाना बरहन के आगरा जलेसर रोड़ जनता इंटर कॉलेज नगला नत्था के पास अचेत अवस्था की हालत में अज्ञात व्यक्ति पड़ा था इसकी सूचना 100 डायल पर की गई लेकिन 100डायल नहीं मिला। एक घंटे के बाद 100 डायल पर सूचना दी गयी। तब कही जाकर मौके पर 100 डायल पहुँची । और अचेत अवस्था में मिले व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुचाया गया। उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष की करीब थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसने किसी नसीले विषाक्त  का सेवन करने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसके मुंह से खून निकल रहा था।  उसकी जेब से 50 रुपये मिले है। उसकी जेब में ऐसा कोई भी प्रूफ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस अपनी गाड़ी में लेकर उस व्यक्ति हो हॉस्पिटल पहुंचा गया है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आम आदमी पार्टी महिला मोर्चे के नेतृत्व में देश में महिला और बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में कैंडल मार्च किया

आगरा।। आज शहीद स्मारक संजय पैलेस में आम आदमी पार्टी महिला मोर्चे के नेतृत्व में देश में महिला और बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर विरोध करा और सरकार को जगाने का प्रयास किया। जो सरकार केवल नारे दे रही है सुरक्षा देने की बात पर अपने विधायक को बचाने का प्रयास होता है । स्वामी चिन्मयानंद का मुकदमा वापसी की कार्यवाही और ठोस कार्यवाही  न करने के महिलाओं में असुरक्षा और भय का माहौल बढ गया है ।सरकार को जगाने व बच्चियों के साथ हुई घटना के लिए मौन धारण कर श्रंद्धाजलि की । आज के विरोध प्रदर्शन में प्रियंका शर्मा, विजेता शर्मा, रीटा गुप्ता, बबीता अग्रवाल, नमिता बाजपेयी, कीरती गुप्ता, अंजली मित्तल, खुशबू मौर्य, रितका, गोपाल शर्मा, हिमांशु चौरसिया, जे.के. गुप्ता, तनु, कपिल, वाजपेयी, रामसेवक धाकरे, सूलेमान, सूलतान मलिक,  आदि उपस्थित थे ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क हादसे में दरोगा सहित पांच पुलिस कर्मी हुए घायल

आगरा।। थाना खंदौली के अंतर्गत एत्मादपुर खंदौली मार्ग पर सोमवार देर रात को वासजोखी गॉंव के पास खंदौली थाना पुलिस की गाड़ी भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से पलट गई ।जिसमें दरोगा सहित बैठे पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार्यवाहक थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह धामा उस्मानपुर से खंदौली थाना के लिए वापिस लौट रहे थे। बास जोखी गॉंव के पास आगे चल रहे भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी और पलट गई। जिसमें दरोगा विजेंद्र सिंह धामा, गाड़ी ड्राइवर रामबीर सिंह, सिपाही नरेंद्र यादव, प्रमोद कुमार, सुभाष चंद्र, घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर मौके पर पहुंचे। और घायलों को आगरा हॉस्पिटल पहुँचाया गया। उनका इलाज आगरा के अस्पताल में चल रहा है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद प्रतिनिधि की कार पर बरसाई गोलियां

आगरा।। थाना पिनाहट,  फतेहपुर सीकरी के सांसद चौ. बाबूलाल  के सांसद प्रतिनिधि पर सोमवार रात पिढोरा में बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया।पिढोरा के बरपुरा चौराहे पर वाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गाड़ी में सवार लोंगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि कुछ घंटे पहले उनके मोबाइल पर   जान से मारने की धमकी मिली थी। और पुलिस से शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया था । बताया जा रहा कि  मामला सोमवार रात 9 बजे का है फतेपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल के बाह विधानसभा प्रतिनिधि रामौतार वर्मा अपनी गाड़ी से जैतपुर की तरफ से पिढोरा वापिस लौट रहे थे। रास्ते मे वाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य लोग घबरा गये।उन सभी ने किसी तरह अपनी जान बचाई ।वाइक सवार फ़ायरिंग करते हुए फरार हो गये। सांसद प्रतिनिधि ने पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की है। पुलिस ने आरोप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका सुराग लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। सांसद चो बाबूलाल ने कहा है कि घटना के पीछे राजनीति विद्वेष भी हो सकता है। सांसद ने प्रतिनिधि रामौतार वर्मा को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ हमलाबरों का सुराग लगाने के लिए उच्च अधिकारियों से कहा है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते हुए पुलिस ने सटोरियों को किया गिरफ्तार

आगरा।। थाना एत्माउद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी में सट्टा लगाते हुए पुलिस ने 6 लोंगों को गिरफ्तार कर लिया है। आईपीएल मैंचों के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा है। दिल्ली के बुकी ने आगरा के कुछ सटोरियों को अपना नम्बर दे रखा था।पुलिस  ने मंगलवार को ट्रांस यमुना कॉलोनी और बल्केश्वर में छापेमारी कर 6 लोंगों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान सटोरियों में अफरा तफरी मच गयी।कई सटोरियों छत से कूदकर भाग गए। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सटोरियों के नाम गिर्राज गुप्ता उर्फ राजबीर निवासी ट्रांसयुमुना कॉलोनी फेस 1 , अनुराग निवासी सिरसागंज फिरोजाबाद, है। पुलिस ने इन सटोरियों से 2100 हजार रुपये, तीन मोबाइल, और 12900 पेटीएम से बरामद किए हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र