फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के रामनगर के पास एक अज्ञात करीब 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर घायलावस्था में पड़े होने की सूचना पर डायल 100 पीआरवी-19 मौके पर पहुँच उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर सफ़ेद कपड़े में पैक करके ले गयी। यहाँ उसे सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर लाया गया। जहाँ कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। चर्चा रही अगर उस जिन्दा व्यक्ति को कपडे में पैक करके नहीं लाया जाता तो उसकी शायद जान बच सकती थी। दूसरी गौर करने वाली बात यह आखिर पुलिस को ऐसा क्यूँ सूझा कि जिन्दा गंभीर घायल को पैक कर लाई। इस बारे में एसओ मक्खनपुर का कहना रहा सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुँची थी, हमने तो खुला ही भिजवाया था हमारे यहाँ से पैक कर नहीं भेजा गया, वह घटना तो शायद टूण्डला की है, जबकि जिला अस्पताल में गंभीर घायल के लिए गए फोटोज साफ़ साफ़ बयां कर रहे थे पुलिस की हकीकत।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र