Translate

Thursday, April 5, 2018

गंगा हरितिमा अभियान के क्रियान्वयन हेतु 09 अप्रैल को बैठक

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । प्रभागीय वनाधिकारी वन एवं वन्य जीव प्रभाग, मनोज कुमार खरे ने बताया कि गंगा हरितिमा अभियान के क्रियान्वयन हेतु मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश हेतु 27 मार्च के द्वारा गंगा के किनारे स्थित ग्रामों के समग्र विकास हेतु गंगा हरितिमा अभियान का आयोजन किया जाना है। इसके अतिरिक्त जलागम क्षेत्रों में बानिकी गतिविधियों द्वारा मृदा एवं जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण तथा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। गंगा हरितिमा अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में 09 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे गंगा ग्राम हेमतपुर में बैठक आयोजित की गयी है। उन्होंने कहा कि उक्त बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

पत्रकारों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया: जिलाधिकारी

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने आज ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों से कलेक्ट्रेट सभागार में भेंट किया। इस पर उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ भेंट वार्ता आगे भी होती रहेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा सहायक निदेशक सूचना शाहजहाँपुर भी उपस्थित रहे।

प्रदेश सरकार श्रमिकों के लिए भरपूर कार्य कर रही : मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या

आगरा। ताजनगरी में बुधवार को मंत्रियों का जमावड़ा था। प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या बुधवार सुबह ताजनगरी आगरा पहुंचे। मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने श्रम विभाग के कार्यक्रम में शिरकत की। शिरकत करने के बाद सर्किट हाउस लौटे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत की। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले प्रदेश सरकार के द्वारा श्रम विभाग और श्रमिकों द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया।मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का कहना था कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के लिए भरपूर कार्य कर रही है और आने वाले दिनों में यह कार्य सबके सामने दिखने वाले हैं। इसके बाद स्वामी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या दलित समाज के द्वारा किए गए हिंसात्मक आंदोलन पर बोलने से पीछे नहीं हटे।कभी बसपा में रहने वाले मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या आज भाजपा के साथ हैं। यही वजह है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दलितों के हिंसात्मक आंदोलन पर बोलते हुए मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने तरकश से तीर निकालें और बहुजन समाज पार्टी के ऊपर हमलावर हो गए।मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने साफ तौर पर कहा कि दलित समाज को हिंसात्मक आंदोलन के लिए उकसाने के लिए बसपा जिम्मेदार है। इसके अलावा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी हिंसात्मक आंदोलन के लिए पूरा सहयोग किया है। मौर्या का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी ने अपने कार्यकाल में SC-ST मामले में इसी तरीके से कार्य किया था मगर माननीय सर्वोच्च न्यायालय है इस नीति को पूरे देश में लागू कर दिया। जिसको लेकर बसपा बौखलाई हुई है।यही वजह है कि दलितों को हिंसात्मक आंदोलन के लिए बसपा के नेताओं को उकसाया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा किया गया निर्णय बिल्कुल सही : मंत्री सुरेश खन्ना

आगरा। आगरा आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने जहां अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की तो वहीं आगरा में आयोजित भारतीय जनता पार्टी और संघ की समन्वय बैठक में भी शिरकत की।कार्यक्रम में शिरकत के बाद नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का जोरदार स्वागत किया गया।मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने पहले उत्तर प्रदेश के नगर निगम के लिए किए गए कार्यों पर अपना पक्ष रखा। साथ ही साथ प्रदेश सरकार द्वारा नगर निगम और सफाई कर्मचारियों के लिए कैसा काम कर रही है। यह बात भी मीडिया को मंत्री सुरेश खन्ना ने बखूबी बताई।इसके बाद मंत्री सुरेश खन्ना उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दलित समाज द्वारा किए गए आंदोलन पर बोलने से पीछे नहीं हटे।  मंत्री सुरेश खन्ना का कहना था कि हाल ही में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जो हिंसात्मक आंदोलन किया है उसके पीछे विपक्षी दलों का हाथ है।मंत्री सुरेश खन्ना का मानना है कि दलित समाज को हिंसात्मक आंदोलन के लिए उकसाने के पीछे बसपा सपा और कांग्रेस तीनों ही दोषी हैं जिन पर कार्यवाही होनी चाहिए।मंत्री सुरेश खन्ना दलित समाज के हिंसात्मक आंदोलन को लेकर सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। मंत्री सुरेश खन्ना का कहना था कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा किया गया निर्णय बिल्कुल सही है। जिस पर दलित समाज को विपक्षी दलों ने बरगलाया और हिंसात्मक आंदोलन के लिए भी उकसाया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आल इण्डिया अल्पसंख्यक बोर्ड द्वारा 25 अप्रैल को आयोजित होगा कौमी एकता सम्मेलन

फिरोजाबाद।। जनपद में जमीअत उलमा हिन्द के नेतृत्व मेें सर्व धर्मगुरू की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें आल इण्डिया अल्पसंख्यक बोर्ड द्वारा 25 अप्रैल को आयोजित होने वाले कौमी एकता सम्मेलन की जानकारी देते हुए कहा कि बोर्ड में मुस्लिम, दलित, सिख, ईसाई व अन्य समाज के लोग एकजुट हो गये हैं और भारतीय संविधान के मुताबिक अमल करने की जरूरत बताई। बताते चले जनपद के शिकोहाबाद अडडा स्थित शान मैरिज होम पर जमीअत के शहर अध्यक्ष मौलाना अमीन अख्तर के जेरे इन्ताजाम आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इण्डिया अकलियती बोर्ड एवं जमीअत के कानपुर शहर अध्यक्ष हाफिज कारी अब्दुल कुददूस, आॅल इण्डिया माइनोरिटी बोर्ड नेशनल कोर्डीनेटर एवं आॅल इण्डिया चर्च आॅफ गोड के पादरी जितेन्द्र सिंह, भारतीय धनी पैंथर उत्तर प्रदेश के पैंथर धनीराम बौद्व, गुरूसिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरविन्दर सिंह लाड, राजवीर सिंह सिद्वार्थ, गुरूचरन सिंह, पादरी अनिल गिलबर्ट आदि ने संयुक्तरूप से वार्ता करते हुए कहा कि आल इण्डिया अल्पसंख्यक बोर्ड ने दलित, मुस्लिम, सिख, ईसाई व दीगर पिछडे लोगौं में इत्तिहाद की बुनियाद डाली है। हमारा उददेश्य अमन चैन, शान्ती पैदा करना है। चैन से जियो और जीनो दो हमारा मुख्य मकसद है। वार्ता में कहा गया कि सरकार की नीतियाॅ गलत हैं और भेद भाव किया जा रहा है अगर यही हालात रहे तो हम सब एकजुट होकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेगे। वही संयुक्त वार्ता में जानकारी देते हुए कहा गया कि 25 अप्रेल को फिरोजाबाद जाटवपुरी बस्सन हाॅस्पीटल के पास मैदान में आयोजित होने वाले कौमी एकता सम्मेलन में देश के विख्यात राष्ट्रीय अध्यक्ष जमीअत उलमा हिन्द मौलाना अरशद अली मदनी और डा0 भीमराव अम्बेडकर के पौत्र प्रकाश राव अम्बेडकर तथा पेन्टी कौशटल मिशन के राष्ट्रीय महासचिव डा0 आर0 अब्राहम, अनु0 जाति जनजाति महासभा के महासचिव के0पी0 चैधरी सहित विभिन्न धर्मगुरू समाज को एकजुटता, भाईचारा, प्यार मोहब्बत का पैगाम देगें। उन्होनें कहा कि मण्डल स्तरीय इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगौं के सम्मिलित होने की सम्भावना है। साथ ही वार्ता करते हुए कहा गया कि देश की आजादी में सभी लोगों ने कुर्बानियाॅ दी हैं लेकिन सरकार द्वारा दलित, मुस्लिम, पिछडों पर एक एक करके अटैक किया जा रहा है और अलग- अलग नीति अपनाई रही है जबकि सबके साथ एक ही नीति होनी चाहिए। उन्होनें संगठन को गैर राजनैतिक बताते हुए कहा कि हमारा संगठन कौमी एकता, प्यार​ ,भाईचारा, मुहब्बत की बात करता है, इसके बिना देश की तरक्की सम्भव नहीं है। हम सरकार के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हमारा संगठन सरकार की गलत नीतियों का विरोध करता है। सिख समुदाय की ओर से कहा गया कि गुरूद्वारों में फ्री लंगर होता है जहाॅ कोई जाति धर्म नहीं देखा जाता है और सरकार ने गुरूद्वारों पर लंगर सामिग्री पर भी जीएसटी लगा दिया जिससे दरबार से दो करोड रूपये का टैक्स जाता है जबकि मन्दिरों पर आने वाली सामिग्री पर कोई टैक्स नहीं है। कहा गया कि गुरूनानक जी ने जाति की प्रथा का तोडा है। तीन तलाक पर टिपणी करते हुए कहा कि इस्लाम की जानकारी न रखने वाले मुसलमान गलत ब्यानबाजी करते हैं। तीन तलाक के केस बहुत कम हैं लेकिन हिन्दू धर्म के लाखों लोगौं ने अपनी बीबीयाॅ छोड दी है जो पेन्शन व भरण पोषण के लिए भटक रहीं हैं।इस अवसर पर आल इण्डिया अकलियती बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाफिज शफीक, कारी नईम, कारी निसार, मुफती नदीम, मुफती फारूख, हाजी नईम नवाब, हाजी अजमेरी, हाफिज सऊद, हाफिज उबैद उल्ला, हाफिज जाहिद, हाफिज जुबैर आदि उपस्थित रहे। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर कार 5 दिन मे मिली अंडर पास बनने की मंजूरी

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में ग्राम पंचायत लालई पर बन रहे सिक्स लेन अंडर पास हुआ है लेकिन कई दिन से चल रहा था धरना जसराना विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी साथ में मोहनदत्त गुड्डू लोधी शिकोहाबाद एसडीएम अमरीश कुमार बिंद जी  गाँव लोगों की मेहनत रंग लाई विधायक जी के प्रयास के बाद NHAI ने अंडर पास बनाने की मंजूरी दे दी ।
विधायक जसराना NHAI द्वारा दिये गये लेटर को लेकर ग्राम लालई पहुँचे जहाँ गाँव के लोग धरने पर बैठे हुए थे ग्राम बासियों को लेटर देते हुए माo विधायक  जसराना रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने झूस पिलाकर धरना खत्म कराते हुए जसराना विधायक  रामगोपाल पप्पू लोधी विधायक ने 31 मार्च को धरना स्थल पर ही कहा था अगर सुनबाई न हुई तो मैं खुद भूख हड़ताल पर बैठूंगा तभी से प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ था 31 तारीक से ही अधिकारी दिल्ली की दौड़ लगा रहे थे आखिर कार 5 दिन मे ही अंडर पास बनने को मंजूरी मिल गई।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सफेद हाथी बनी एम्बुलेंस ,मरीज अपने हाल पर ही जाते है अस्पताल

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के सरकारी जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर पर खड़ी रहती है एम्बुलेंस मगर मरीज वार्ड में पैदल ही जाकर शिफ्ट किये जाते है  ऐसा ही मामला आज चिलचिलाती धूप थी तभी इतनी गर्मी में एक बच्चा जिसको डायरिया की शिकायत होने पर उसे बच्चों वाले वार्ड में  भर्ती के लिए पैदल ही भेज दिया ,जब कि इतनी गर्मी में बच्चे को  बीमार होने के बाद भी दोपहर में अपने हाल पर ही जाने दिया आखिर सवाल ये है कि ये सफेद हाथी बनी ये एम्बुलेंस किस लिये ट्रॉमा सेंटर पर खड़ी रहती है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दुष्कर्म के आरोपी फूफा को पुलिस ने भेजा जेल

आगरा ।। थाना सिकंदरा क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। सगा फूफा किशोरी का कई महीनों तक शारीरिक शोषण करता रहा।  पिछले साल सितम्बर में आरोपी फूफा कृष्ण कुमार उर्फ किशन प्रसाद पुत्र  स्व.बालमुकुंद उर्फ डरूआ उम्र 53 वर्ष निवासी खडबईं उसके घर किशोरी को ले गया था । जहां नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद दुष्कर्म कर दिया। किशोरी के होश में आने पर ब्लेकमेलिंग और जान से मारने की धमकी देकर कई महीनों तक दुष्कर्म करता रहा । उसी आरोपी को आज सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर दुष्कर्म और पास्को एक्ट  संगीन धाराओं में जेल भेज दिया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेवेन्यू बार एसोशियेशन एसडीएम के स्थानान्तरण की माँग को लेकर उनके न्यायालय का अनिश्चित कालीन बहिष्कार जारी रखेगी : राजेश कुमार यादव (महासचिव)

एसडीएम शिकोहाबाद व अधिवक्ताओं के बीच अब तक नहीं बना सामंजस

फिरोजाबाद ।। शिकोहाबाद रेवेन्यू बार एसोशियेशन द्वारा 20 वे दिन भी एसडीएम शिकोहाबाद अम्बरीश कुमार बिन्द के न्यायालय का बहिष्कार जारी रखा, एसोशियेशन के महासचिव राजेश कुमार यादव ने कहा कि हमारी वार ने अम्बरीश कुमार बिन्द एस.डी.एम को काफी समय तक परखा तो पाया गया कि उनके क्रियाकलाप संदिग्ध हैं ऐसी स्थिति में उनके न्यायालय से वादकारियों को न्याय की उम्मीद कतई नही है , हमारी वार उत्तर प्रदेश सरकार से माँग करती है कि ऐसे प्रशासिनक अधिकारी को इस जनपद से हटाकर बापस बुला लिया जाये  इस अवसर पर राहुल यादव, उम्मेद बाबू , सुभाष चन्द्र , जितेन्द्र सिंह , पंकज वघेल , सुखवीर सिंह , कृष्ण अवतार यादव व रक्षपाल सिंह आदि अधिवक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किये ।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निगम के पानी के टेंकर से जी रहे है नगरवासी

गन्दा और बदबूदार आता है पानी : नगरवासी

फ़िरोज़ाबाद ।। वार्ड नम्बर 10 के संतोष नगर गली न नम्बर 4 में करीब 15 दिन से पानी के लिए परेशान है वार्डवासी वही वार्ड वाशियो का कहना है कि यह  करीब 15 दिनों से गन्दा और बदबूदार पानी आ रहा है ।जब वार्ड वाशियो ने ज्यादा हंगामा किया तो पार्षद ने नगर निगम के जल विभाग के ठेकेदार कृष्णगोपाल से बात की तो उन्होंने तुरंत एक पानी का टेंकर वार्ड न, 10 में भिजवा दिया । फिलहाल वार्ड वाशियो ने पानी की समस्या से निजात पाया लेकिन देखना यह है कब तक पानी के टेंकरो से काम चलाया जाएगा। खास बात तो यह की कही न कही नगर निगम में लापरवाही बरती जा रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र