कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । कानपुर समेत बिठूर व आस पास के इलाके मे अमूमन दूकानदार एक और दो के सिक्के लेने से इनकार कर देते है। जिसको लेकर ग्राहकों मे बहस हो जाती है। प्रशासन से शिकायत न करने का मुख्य कारण कोई पचड़े मे नही पडना चाहता यह मानकर की शासन ने रोक लगाई थी।पर ओब्लाइज करने का हाल यह है कि बैंको को वापसी भी लोगो के लिए इन्कार का कारण बन जाता है।इसे विडम्बना ही कहा जाएगा सरकारी सिक्का ही नही चलने दिया जा रहा है।जन अधिकार एशोसिएशन के प्रदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला कहते है कि इन सबमें सरकार की पालिसी ही रही है जिसका भुगतान जनता को भुगतना पडता है।
Translate
Thursday, March 22, 2018
एक और दो के सिक्के बने सिर दर्द
उपजिलाधिकारी व तहसीलदार पर भारी पड़ा एक लेखपाल आए दिन उच्च अधिकारियों के आदेश को उड़ाता है हवा में
आगरा।। एत्मादपुर तहसील के खांडा में तैनात लेखपाल शिवराम शर्मा आज कल एसडीएम व तहसीलदार पर भारी पड़ रहा है। वह आये दिन एसडीएम व तहसीलदार के आदेशों को हवा में उड़ा रहा है। बताते चल कि 1 सप्ताह पहले कु.निधि पुत्री बृजेश कुमार निवासी वास इंद्रा मौजा खांडा तहसील एत्मापुर आगरा ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। लेकिन हल्का लेखपाल शिवराम शर्मा द्वारा उस पर रिपोर्ट न लगाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ सपा नेता दिनेश यादव ने कहा कि में ने 19 मार्च को उपजिलाधिकारी एत्मापुर से शिकायत की तो उपजिलाधिकारी रजनीश मिश्रा ने तत्काल फोन पर हल्का लेखपाल शिवराम शर्मा से बात की। उसके बाद एसडीएम ने शाम तक रिपोर्ट लग जाने का आश्वासन दिया था लेकिन लेखपाल रिपोर्ट नहीं लगाई। आज पुनः सपा नेता ने तहसीलदार एत्मापुर से लेखपाल द्वारा रिपोर्ट न लगाये जाने के संबंध में बात की तहसीलदार ने 1 घंटे का आश्वासन दिया लेकिन लेखपाल ने दोंनो अधिकारियों के आदेशों को हवा में उड़ा दिया। सपा नेता ने कहा कि कु.निधि को निवास प्रमाण पत्र की अति आवश्यकता थीं जो अन्य कालेज में लगाना था जिसकी अन्तिम तिधि आज निकल गयी उस बेटी की एक साल खराब होने का लेखपाल जिम्मेदार हैं। और उन्होंने कहा कि मैं कल जिलाधिकारी आगरा को इस मामले के बारे में अवगत कराऊंगा।क्या उच्च अधिकारियों के आदेशों को लेखपाल हवा में उड़ाते रहेंगे और विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करते रहेंगे लेकिन क्या उच्च अधिकारी ऐसे लेखपाल के प्रति कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ग्राम चौकीदारों को वर्दी वितरण करते थानाध्यक्ष
फिरोजाबाद।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष नगला खंगर अमोल शर्मा द्वारा ग्राम चौकीदारों को उनकी वर्दी व जुटे तथा कपड़ें वस्त्र वितरित किए गए ऐसा यह थाना अध्यक्ष अमोल यादव का बहुत ही सराहनीय कार्य है जो सभी को उन्होंने अपने हाथों से एक-एक कर सभी चौकीदारों को दिए।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदर्शनियों का किया गया निरीक्षण तथा पात्रो को किया लाभान्वित
फिरोजाबाद।। जनपद में अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मा0मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी ने पुलिस लाइन प्रागंण में उत्तर प्रदेश सरकार का गौरवपूर्ण प्रथम वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रुपये 3448 लाख की विभिन्न योजनाओें का शिलान्यास एवं रूपये 253.38 लाख की 17 योजनाओं का लोेकार्पण किया तथा एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।उन्होंने जनपदवासियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पर जनपद में 400 केवीए का विद्युत स्टेशन सोफीपुर बनाने की एवं ओवरब्रिज आसफाबाद बनाये जाने की घोषणा की। उन्होंने जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी व कचरा प्रबंधन को भी देखा। उन्होने नवीन निर्मित शौचालय वितरण के 2000 लाभार्थी, आशाओं को मोबाइल वितरण के 1500 लाभार्थी,महिला समूहों को रिवाल्विंग फंड की स्वीकृति के 1000 लाभार्थी, प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी के 2680, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के 476 लाभार्थी, वृद्धावस्था पेंशन नवीन स्वीकृति के 500 लाभार्थी, व्यक्तिगत शादी अनुदान का स्वीकृति पत्र के 46 एवं विकलांग पेंशन का स्वीकृति पत्र के 250 लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया। मा0 मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोेधन के दौरान हाल ही में लखनऊ में हुए इनवेस्टर समिट में जनपद के कांच उद्योगपतियों द्वारा 833 करोड के ए0एम0यू0 स्वीकृत पर धन्यवाद देते हुए, जनपद के कांच उद्योग की ओर बढावा देने की बात कही। उन्होने जनपद के आलू किसानोें की चिन्ता व्यक्त करते हुए आलू बोर्ड के गठन की घोषणा की जो प्रदेश भर के आलू किसानों का संरक्षण करेगा।
उन्होने नए शिक्षा सत्र में स्कूल चलो अभियान का आवाह्न करते हुए जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विशाल कार्याें की सराहना की उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यहा पर विद्यालय एक नए स्वरूप नए कलेवर में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा इस वर्ष 2 अप्रैल से प्रारम्भ को रहे स्कूल चलो अभियान में कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे। उन्होने इस बात की भी प्रशंसा की कि जिला प्रशासन ने जनपदों में अपने प्रयासों से छुटटा गोवंश के लिए गौशालाओं का प्रबन्धन किया है।
इस अवसर पर लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुये सभी जनपद वासियों को बधाई दी। उन्होने कहा कि जनपद फिरोजाबाद की बात सामने आते ही यहाँ की दो विशेषतायें दिखती हैं एक यहा के उद्य़मी और दूसरें यहां के किसान। यहाँ के उद्यमी जिन्होने अपने कौशल से जनपद फिरोजाबाद कों अपनी बेहतरीन कार्य कुशलता के माध्यम से दुनिया के समक्ष प्रस्तुत किया वही दूसरी ओर यहाँ के आलू उत्पादक किसान ने अपनी विशिष्टता के माध्यम से दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायी। उन्होने कहा कि फिरोजाबाद जनपद एक महत्वपूर्ण जनपद होने के नाते यहाॅ के किसानों और उद्यमियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ सरकार संरक्षण प्रदान कर सकें, इसके लिये सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इन्वेस्टर समिट के आयोजन में कांच उद्योग को शामिल करके इसके विकास पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है। उन्होने कहा कि यदि पिछली सरकारों ने थोडा सा भी ध्यान पिछली सरकारों ने दिया होता तो दुनिया में कांच उद्योग अपनी धमक के साथ खडा होता। उन्होंने बताया कि जनपद में किसान ऋण मोचन योजना में लगभग 42 हजार लोगों को लाभान्वित किया जा चुका हैं। इसके साथ ही गत वर्ष में उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण,शादी अनुदान योजना आदि योजनाओं से जनपद कि जनता को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने कहा की फिरोजाबाद में कांच उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने विधायक मनीष असीजा से अनुरोध किया कि श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के बाद श्रमिकों के बच्चों के लिए एक विशेष कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा की सरकार श्रमिकों के बच्चों के लिए एक विशेष आवासीय विद्यालय बनाए जाने की कार्ययोजना पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा की आमजनों की भावनाओं की कदर करते हुए निर्णय लिया है कि सार्वजानिक जमीनं पर भूमाफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के साथ गरीबों को पट्टा दिया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि आम जनता की समस्या को देखते हुए मिट्टी को सभी प्रकार की रायल्टी से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मिट्टी ले जा रहे किसान को यदि कोई पुलिस अथवा राजस्व का कर्मचारी परेशान करेगा तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आलू का उत्पादन सर्वाधिक होता है परन्तु अभी तक उनके लिए कोई योजना उपलब्ध नहीं थी। पहली बार वर्तमान सरकार द्वारा आलू का समर्थन मूल्य घोषित किया गया। आलू उत्पादक किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए आलू विकास बोर्ड का भी गठन किया जाने का निर्णय भी वर्तमान सरकार द्वारा लिया गया है। इसके साथ ही उन्हें संरक्षण देने के लिए एक बड़ी कार्ययोजना बनाने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में उत्तर प्रदेश को नयी दिशा देने का प्रयास किया गया है। सरकार ने प्रयास किया है कि उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक भयमुक्त वातावरण में रह सके।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सम्बोधित करते हुए विगत एक वर्ष के सरकार की जनपद में उपलब्धियों का विवरण दिया। कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री एस पी सिंह बघेल, विधायक मनीष असीजा ने भी सम्बोधित किया मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राज्य मन्त्री डा0नीलकन्ठ तिवारी, मेयर नूतन राठौर सहित सभी विधायक गणमान्य नागरिक और बडी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
विश्व गौरैया दिवस पर वन विभाग द्वारा कोई भी नही की गई संगोष्ठी
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विश्व गौरैया दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष वन विभाग सहित अन्य सामाजिक संगठन प्रतिवर्ष मनाते हैं लेकिन इस बार विश्व गौरैया दिवस वन विभाग ने भी कोई दिवस या संगोष्ठी आयोजित नहीं की यह एक विचारणीय प्रश्न है।वन विभाग से संपर्क किया गया को मालूम हुआ मोहमदी में नहीं मनाया गया जिले में शायद मनाया गया हो हम धीरे-धीरे ऐसे परिदृश्य मैं खोते जा रहे हैं।जहां हमें संवेदनशील होना चाहिए वहां हम केवल मूकदर्शक बन ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर चुप्पी साध लेते हैं जो एक सोचनीय बिंदु है। विश्व गौरैया दिवस क्यों नहीं मनाया गया मनाना चाहिए था या नहीं इसका सवाल तलाशने की कोशिश कर रहा हूं। ऐसा लगता है कि जैसे ख़त्म मेला हो गया lउड़ गई आंगन से चिड़िया घर अकेला हो गया l जी हां कभी हमारे घर आंगन में चहचहाने वाली गौरैया आज विलुप्त होने की कगार प र है वर्ष 2010 से हम गौरैया संरक्षण के लिए 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाते हैं लेकिन शायद हम 20 मार्च के बाद गौरैया को भूल जाते हैं और उसके संरक्षण के कोई उपाय नहीं करते आज मोबाइल टॉवरों से निकलने वाली तरंगे अनाज में कीटनाशकों का अंधाधुंध प्रयोग शहरों के अलावा गांवों में भी पक्के मकानों की अधिकता वृक्षों का अंधाधुंध कटान तथा भोजन व जल की कमी की वजह से गौरैया विलुप्त होने की कगार पर है आइए आज के दिन हम गौरैया बचाने के संकल्प के साथ यह प्रण लें कि हम अपने घर की छत पर किसी बर्तन में ताजा पानी रखेंगे और अनाज के दाने प्रतिदिन बिखेरेंगे क्योंकि अगर हम प्रकृति के मित्र प्राणियों पक्षियों चिड़ियों का संरक्षण नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगे।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरबर चौराहा से पुवायां बैरियर मार्ग जर्जर होने से नगर के लोगों व बहा से होकर गुजरने वाले राहगीरों को निरन्तर परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। राष्ट्रीय राजमार्ग में बरबर चौराहा से पुवायां बैरियर मार्ग जर्जर होने से नगर के लोगों व बहा से होकर गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का निरंतर सामना करना पड़ रहा है। छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण कार्य लापरवाही के कारणवश जिसका सामना जनता को करना पड़ रहा है। कुछ माह पूर्व रेता गिट्टी डालकर कार्य बंद करा दिया गया था।प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी जिम्मेदार नागरिक भी इसी मार्ग से गुजरते रहते हैं।मार्ग का हाल लिया है कि एक व्यापारी को टीवी जैसी गंभीर बीमारी का शिकार भी होना पड़ा।तेज रफ्तार में निकलने वाले वाहन से उड़ती रहता से खाने पीने वाली वस्तुओं में पहुंचती रहती है।जिससे यदि समय रहते इस बात का ध्यान नहीं रखा गया तो श्वास रोग जैसी गंभीर बीमारियों का लोगों को शिकार होना पड़ सकता है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग की एक खास बात यह भी है सड़क में यह नहीं पता चलता गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे हैं अगर नाक की जाए तो लगभग डेढ़ से दो फिट गहरे गड्ढे भी इस सड़क में पाए जाएंगे छोटी मोटी घटनाएं निरंतर स्मारक पर होती रहती हैं इसका रिकॉर्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अगर देखा जाए 24 घंटे में छोटा-मोटा चोटिल अस्पताल अवश्य पहुंचता है।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Wednesday, March 21, 2018
टाटा कैंटर ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,घायल
फिरोजाबाद।। गांव आलमपुर मोड़ पर हुआ एक्सीडेंट टूंडला से आ रही टाटा कैंटर ने बाइक सवार को मारी टक्कर होने से बाइक सवार सुनील कुमार सन ऑफ भरत सिंह गीता सन ऑफ राम पाल सिंह सिकंदरपुर कोटला के रहने वाले हैं जिसमें गीता के काफी गंभीर चोट आई हुई है मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने 108 102 और 100 नंबर पर कॉल किया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला 30 मिनट तक इंतजार करने पर ना कोई पुलिस प्रशासन पहुंचा तो गांव के लोगों ने उन्हें पहले बछगांव प्राथमिक हॉस्पिटल लाया गया तो हॉस्पिटल में ना तो डॉक्टर नर्स ना कोई स्टाफ मौजूद नहीं था तो उनको जिला अस्पताल फिरोजाबाद रेफर किया उसके 1 घंटे बाद थाना नारखी अध्यक्ष मौके पर पहुंचे ।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
भदोखर पुलिस टीम द्वारा दो पशु चोरों को किया गिरफ्तार
रायबरेली ।। पुलिस अधीक्षक के लगातार चलाए जा रहे अभियान में थाना भदोखर पुलिस ने 20 मार्च को थाना भदोखर पुलिस टीम ने दो पशु चोरों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार अभियुक्तों में जंग बहादुर यादव पुत्र मंगली यादव निवासी टिकटमाफी संग्रामपुर अमेठी और अजीत कुमार कोरी पुत्र राजाराम निवासी मनिहार पुर कुड़वार सुल्तानपुर के है इनके कब्जे से चोरी की दो भैंस और प्रयुक्त पिकअप वाहन यूपी 36 टी 0 292 एक अदद तमंचा 12 बोर 2, जिंदा कारतूस एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान में चोरी करने वाले हुए गिरफ्तार
रायबरेली सलोंन सूची चौकी एस आई उमा अग्रवाल ने गस्त के दौरान पकड़े शातिर चोर
रायबरेली ।। सलोन थाना क्षेत्र के सूची चौकी के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक वह अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी के सह निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत गस्त के दौरान सूची चौकी इंचार्ज एस आई उमा अग्रवाल, ने अपनी टीम के साथ बीते दिनों मोटरसाइकिल पार्ट की दुकान में हुई चोरी के समान बेचने जा रहे शातिर चोरों को माल के साथ दबोच लिया गया मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि राम मिलन पुत्र जयराम उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम उमरी सलोन जिसके पास से 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस व हजारों का माल बरामद किया गया बरामद किये गए समान में जिसमे से मोटरसाइकिल के बहुत सारे पार्ट और तमंचा व कारतूस 22 सीट कवर, मैग्नेट5पीस, हैन्डल 55 पीस,कारबेटर कैप 113 पीस फुटरस 67 पीस,रिंग स्क्रू 32 किलो,900 ग्राम,के साथ पकड़ लिया गया है जिस पर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार आरोपियों को उक्त धाराओं के साथ जेल भेज दिया ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से ढाई एकड़ गन्ना जल गया
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील क्षेत्र के ग्राम मगरेना में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से दो किसानों का लगभग ढाई एकड़ गन्ना जल गया जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मगरेना में आज दोपहर बाद 11000 बोल्ट की लाइन का तार टूट कर गन्ने के खेतों में गिरा जिससे गांव निवासी लेख राम का एक एकड़ तथा जाकिर अली का डेढ़ एकड़ गन्ना जल गया ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने बिजली विभाग तथा दमकल विभाग को फोन किया लेकिन काफी देर तक बिजली विभाग का फोन नहीं उठा जिस कारण गन्ना जलता रहा और किसान उसे बुझा भी ना सके बनी दमकल विभाग की गाड़ियां दी मौके पर नहीं पहुंची समाचार लिखे जाने तक मौका मुआयना के लिए कोई अधिकारी भी नहीं पहुंचा था।
दिनेश सिंह सोमवंसी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र