Translate

Friday, March 16, 2018

काफी बदलाव किया निदेशक अग्रवाल ने

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर । कल्याणपुर का राष्ट्रीय शर्करा संस्थान जिसे एशिया का अव्वल बनाने का श्रेय वर्तमान निदेशक नरेन्द्र अग्रवाल को ही जाता है। संस्थान के खाली पदों पर नियुक्ति से काम मे तेजी आई है। सूत्रो की माने तो प्लेसमेंट मे सौ प्रतिशत पारदर्शिता शुगर निर्माण मे रिकार्ड अलावा क्वालिटी कन्ट्रोल छात्रो के अध्ययन के लिए कई  नए कोर्स समाहित किया है।इतना ही नही मार्डन तकनिकी को समाहित कर पठन पाठन को उच्चतर स्तर तक पहुचाने का काम किया है । फार्म मे  गन्ने के उत्पादन मे काफी सुधार के साथ साथ क्रिसी मे आधुनिकीकरण फिलहाल इस सम्बन्ध मे श्री अग्रवाल से अभी वारता शेष है।

Thursday, March 15, 2018

चार बच्चों की माँ को लेकर दूधिया रफूचक्कर

आगरा।।  बरहन थाना के  अंतर्गत भैंस का दूध खरीदने वाला दूधिया चार बच्चों की माँ को लेकर फरार हो गया। महिला चार बच्चों की माँ थी। गॉँव नत्था निवासी दूधिया जितेंद्र पुत्र मुकट सिंह यादव अपने गॉँव के पास एक गॉँव में दूध लेने जाता था। वहाँ से एक महिला को 26 फरवरी को लेकर रफूचक्कर हो गया। महिला के पति के काफी तलाशने के बावजूद वापिस नहीं लौटने पर उसके पति ने आरोपी जितेंद्र पुत्र मुकट सिंह व उनके सहयोगी पालू पुत्र कृष्ण गोपाल निवासी नगला नत्था थाना बरहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

रिपोर्टर :-  राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ आगरा से

होटल ,ढाबों पर धड़ल्ले से हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल ,प्रशासन मौन

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में बेखोफ इस्तेमाल किये जा रहे है घरेलू गैस सिलेंडर होटल ,हलवाई एवं  ढ़ावो पर घरेलू गैस सिलेंडर इनको नही प्रशासन का डर नही है। जी हाँ हलवाइयों की दुकान हो या चाय की दुकान हर जगह होते है घरेलू गैस सिलेंडर इसके बावजूद घरो में सप्लाई के समय 2 से 3 किलो तक गैस कम  गैस एजेंसियों के हॉकरों द्वारा पहुचाई जाती है जिला पूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण इन हॉकरों अथवा अवैध रिफलिंग का कारोबार करने वालो की चांदी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

35 वर्षीय महिला को तेज गति से आते ट्रक ने रौंदा

महिला की मौत पर लोगों ने जाम लगाया वही कुछ पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता,एक पत्रकार से भी धक्का-मुक्की

फ़िरोज़ाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के प्रतापपुर चौराहे निवासी 35 वर्षीय सुमन पत्नी महेश चंद्र शर्मा उर्फ़ छोटे सड़क किनारे अपने पति की बैल्डिंग की दुकान पर गयीं थी। जहा से वापस सड़क पार कर लौट रहीं थी। इसी दौरान सुभाष तिराहे की ओर से तेज गति से आते ट्रैक्टर ने रौंद दिया। सिर के ऊपर से पहिया निकल जाने से महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर लोगों ने जाम लगा दिया। चर्चा रही इस दौरान कुछ पुलिकर्मियो ने जाम लगाते लोगो संग अभद्रता कर दी। वहीं एक पत्रकार से भी धक्का-मुक्की हुयी। हालांकि बाद में मौके पर सीओ एसओ शिकोहाबाद ने पुलिस बल सहित पहुँच लोगो को समझा बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही आगे पुलिस ने ट्रैक्टर को चालक सहित पकड़ लिया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्या की आशंका पर ,दफनाए शव को बाहर निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया

फ़िरोज़ाबाद।। थाना रामगढ़ क्षेत्र के जगदम्बा नगर निवासी 18 वर्षीय नितिन प्रकाश पुत्र शैली प्रकाश दो मार्च 2018 को होली पर अपने दो दोस्तों संग स्कूटी पर निकला था। इस दौरान हुए सड़क हादसे में वह और उसके दो दोस्त घायल हो गये। तीन मार्च को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। उस वक्त परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के दफना कर अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई। जिस पर डीएम नेहा शर्मा की अनुमति पर दफनाए शव को बाहर निकलवाकर उसको आज देर सायं पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। ये सारी जानकारी सोबरन सिंह दिबाकर पार्षद वार्ड नम्बर 10 नगर निगम फ़िरोज़ाबाद ने दी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अमोल यादव बने जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दिया प्रमाण पत

फिरोजाबाद ।। जनपद में अमोल यादव बने जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दिया प्रमाण पत्र। श्री अमोल यादव अध्यक्ष जिला पंचायत उपनिर्वाचन 2017-18 में अध्यक्ष जिला पंचायत पद पर र्निविरोध निर्वाचित हुये। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट  न्यायलय कक्ष में उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान करते हुये निर्वाचित होने की शुभकामनायें दी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जेल में बंद शातिर बदमाश अदालत पेशी से वापस आते समय पुलिस को चकमा देकर फरार

फिरोजाबाद ।। जेल में बंद शातिर बदमाश अदालत पेशी से वापस आते समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी पुत्र रामगोपाल निवासी पिलुआ जाट थाना फरिहा की तलाश में जुटी । जेल अधीक्षक मो अकरम खान के मुताबिक प्रदीप उर्फ़ लालू वर्ष 2015 से फ़िरोज़ाबाद जिला कारागार में निरुद्ध था ।जो गम्भीर 11 मुकदमो में सजा याफ़्ता था और साथ ही कई अन्य मुकदमे न्यायालयो में विचाराधीन हैं। प्रदीप उर्फ लालू आज जनपद न्यायालय फ़िरोज़ाबाद ने एक मुकदमे की तारीख ए डी जे 8 अपर सत्र न्यायाधीश पर लाया गया था वही वापसी के दौरान पुलिस कर्मी  सोबरन सिंह की निगरानी से फरार हुआ।आरोपी बदमाश थाना फरिहा क्षेत्र का रहने वाला है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर क्यों नही सुधरने का नाम ले रहे रायबरेली जिले के थानेदार

पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशो को भी कर रहे है दर किनार

रायबरेली। एसपी शिव हरी मीणा के लाख प्रयासों के बाद भी जिले के कुछ थानेदार सुधरने को तैयार नहीं है कहीं दुराचार जैसे मामले को तो कहीं गोली कांड जैसे मामले को पुलिस बचाने का प्रयास करती है अभी हाल में ही हरचंदपुर थाना क्षेत्र में एक मनबुद्ध लड़की के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया जिसमें पुलिस की लापरवाही सामने आई हुई और एसपी की फटकार के बाद मुकदमा दर्ज किया गया तो वही दूसरा मामला थाना भदोखर क्षेत्र के सुरजूपुर मजरे भनवा गांव का है जहां बारात से वापस आ रहे पीताम्बर नामक युवक को गोली मारी जाती है जिसके हाथ मे गोली लग जाती और उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया जाता है लेकिन भदोखर की काबिल पुलिस अभी तक गोली मारने वालों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाई है जिसके खिलाफ  थाना क्षेत्र के लोगों के साथ घायल की पत्नी राजकली ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बुधवार को लापरवाह थानेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि 10 मार्च को पीताम्बर बरात से लौट रहा था कि पहले से घात लगाये  कुछ बाइक सवार लोगो ने गोली मार दी थी आरोप है कि नामजद करने के बावजूद पुलिस आरोपी को नही पकड़ रही है,पीडिता पत्नी ने एसपी से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह आतिशबाजी मिष्ठान बांटकर ढोल की थाप पर जीत का उत्सव मनाया

आगरा।। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा की जीत आगरा फतेहाबाद रोड से ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुए समाजवादी पार्टी नेतृत्व छावनी विधानसभा से चुनाव लड़ी ममता टपलू, श्याम भोजवानी, अमीर सिंह फौजदार, पप्पू यादव , सपा नअनीश खान देवेंद्र राठौर सुनील राठौर पार्षद, के साथ खुशी में झूमते सैकड़ों कार्यकर्ता जिला  समाजवादी पार्टी कार्यालय फतेहाबाद रोड पर पहुंचकर खूब आतिशबाजी एवं मिष्ठान बांटकर उपचुनाव लोकसभा में हुई हजारों की जीत से उत्साह में नजर आए वह खूब नारे लगाए अभी तो यह आगाज है असली अंजाम 2019 लोकसभा में दिखाई देगा जब महा गठबंधन पूरा सफाया विरोधियों का कर देगा मुख्य रूप से विशाल मुन्ना सर  रामसेवकसेठ, मुन्ना भाई, राजेश सविता, हेमंत सविता, राजा ,सपन दुबे, प्रेम सिंह हाफिज, राजीव, बबलू, विक्की, आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय सफाई आयोग की सदस्य श्रीमती मंजू दिलेर की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों और उनके संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। राष्ट्रीय सफाई आयोग की सदस्य श्रीमती मंजू दिलेर की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों और उनके संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ गन्ना शोध परिषद के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मा0 सदस्या जी ने बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि जहाॅ पर सफाई कर्मियों, कर्मचारियों के रिक्त पद खाली पड़े हैं, उन्हें आउटसोर्सिंग के माध्यम से जल्द ही भरे जायें। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष में जिनकी मृत्यु हो गई है उनके आश्रितों को पूर्ण रूप से नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनको नौकरी दी जाये। मा0 सदस्या महोदया को बताया कि समाज के लोगों ने अवगत कराया कि ई0ओ0 एवं चेयरमैन ने संविदा कर्मियों की अवैध भर्ती होने के कारण हटा दिया गया था जिस पर मा0 सदस्या महोदया ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्देष दिये कि जाॅचकर इनको संविदा कर्मी के पद पर रखा जाये तथा उसकी रिर्पोट उपलब्ध करायें। राजीव कुमार सिंह ने अवगत कराया कि 2004 में नियुक्ति मृतक आश्रित के रूप में की गयी। वर्ष 2005 में मेरी पत्रावली कार्यालय से गायब कर दी गई। जिस पर अपर जिलाधिकारी को निर्देष दिये कि नोट करते हुए सम्बन्धितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। खुटार में अनिल सिंह की नियुक्ति परमानेन्ट बाबू के पद पर बहुत वर्षों पहले चेयरमैन के द्वारा की गयी और वहाॅ पर अभी तक नौकरी कर रहे हैं। जिस पर सदस्या महोदया ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्देष दिये कि नियुक्ति किस आधार पर की गयी है उसकी रिर्पोट उपलब्ध करायें, एक जगह पर अभी तक कार्य कर रहे हैं उनका स्थानान्तरण किया जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि बाल्मीकि समाज को भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाये। प्रधानमंत्री आवास में कितने बाल्मीकि समाज को आवास दिये गये हैं उसकी रिर्पोट उपलब्ध करायें। उन्होंने निर्देष दिये कि जहाॅ कहीं पर भी मैला ढोने की प्रथा  चल रही है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सर्वे तीन तरह जैसे विभागीय, गणमान्य एवं एन0जी0ओ0 के माध्यम से कराकर मैला ढोने की प्रथा को खत्म किया जाये। उन्होंने कहा कि सूची में जिन लोगों के नाम हैं एवं कोई छूट गया है तो उन लोगों को अनुदान धनराषि प्राप्त करायी जाये। उन्होंने कहा कि महिला सफाईकर्मी को 5 कि0मी0 की दूरी में काम दिया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि जिन सफाई कर्मियों को 60 कि0मी0 की दूरी पर रखा गया है जिनको आने-जाने में आधा समय बीत जाता है ऐसे सफाई कर्मियों को पास ही रखकर काम कराया जाये। उन्होंने निर्देष दिये कि संविदा कर्मियों का 7 वाॅ वेतन का भी लाभ दिया जाये। उन्होंने कहा कि नगरपालिकाओं में स्वास्थ्य परिक्षण समय-समय पर कराया जाये। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को सेफ्टी किट भी दिया जाये। उन्होंने निर्देष दिये जिनका वेतन रोका गया है उन सफाई कर्मियों का वेतन दिया जाये। उन्होंने जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि बाल्मीकी समाज के बच्चों का एडमीषन कर उनको शिक्षा दिलायें। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक सिटी से कहा कि थानों पर जो सफाई कर्मी हैं उनका ध्यान रखा जाये। उन्होंने बैकलांग मंे लगभग 74 सफाई कर्मचारी लगे हैं जिनको अलग-अलग सम्बद्ध कर रखा है। उनको मूल पद पर तैनात करते हुए अपने स्थान पर रखा जाये। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा) मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी, समस्त एस0डी0एम0, नगर मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत राज अधिकारी सभी ई0ओ0 एवं बाल्मीकी संगठन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।