Translate

Thursday, March 15, 2018

जिला सैनिक बन्धु की बैठक 17 मार्च को

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल देव गिरी ने बताया है कि जनपद मंे निवास कर रहे समस्त पूर्व सैनिकों/स्व0 सैनिकों की पत्नियों को सूचित किया जाता है कि जिला सैनिक बन्धु की बैठक 17 मार्च को सायं 3 बजे जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित होगी, जिस किसी पूर्व सैनिक/स्व0 सैनिक की पत्नी की कोई समस्या हो तो वह अपने प्रार्थना पत्र के साथ बैठक में हों।

Wednesday, March 14, 2018

पुलिस मुठभेड के दौरान सोने की चैन लूटकर भाग रहे दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

कब्जे से एक तमंचाए कारतूस व दो सोने की चैन बरामद

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मे अपराधों की रोकथाम हेतु एव अपराधियो को पकडने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को कडे दिशा निर्देश दिये गये । इस सन्दर्भ में आज 14 मार्च समय करीब 13/24 को रोहित वाजपेयी पुत्र रजनीश वाजपेयी नि0 सिंजई थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर द्वारा थाना सदर बाजार पर सूचना दी गई कि मै अपनी माँ के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था कि अचानक दो अज्ञात बदमाशों ने ओ0सी0एफ0 कालोनी पार्क के पास मेरी माँ के गले से सोने की चैन छीन कर मोटसाइकिल से भाग गये ।इस सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 269ध/18 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। सूचना के आधार पर तुरंत थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया और लोधीपुर पुल के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान भाग रहे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में अजय पुत्र सतीश राजपूत व सुरेन्द्र पुत्र सुन्दर सिंह निवासीगण मो0 देवकली कालोनी थाना फरदान जनपद लखीमपुर खीरी के है । साथ ही पकडे गये अभियुक्तों के पास से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस, दो सोने की चैन, एक पल्सर मोटरसाइकिल नं0 DL N 6272 बरामद हुई है ।अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ जारी है।

अपनी प्रस्तुतियों से समाज को जागरूक कर रहा “मंच आपका”

बाल मजदूरी पर “मंच आपका” का एक सार्थक प्रयास

ब्यूरो समाचार 
दिल्ली से आकांक्षा भारद्वाज की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। देश में चल रही बड़ी समस्याएं जैसे पर्यावरण रक्षा, जाती-बिरादरी की लड़ाईयां, भ्रष्टाचार, गंदगी, बाल मजदूरी आदि जैसे कई गंभीर मुद्दों पर मंच आपका यूट्यूब पर हास्य और व्यंग से गीत तथा शॉर्ट फिल्म्स के जरिये समाज को जागरूक एवं बेहतर दिशा का संदेश पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम बाल मजदूरी पर रोक लगाने जैसे गंभीर मुद्दे पर मंच आपका ने एक विडियो के जरिये सरकार की इस पहल को आगे बढ़ाया और सोशल मीडिया से जुड़े देशवासियों तक यह जागरूकता संदेश पहुंचाया। मंच आपका के लेखक निर्देशक तथा संस्थापक संतोष कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया एक बेहतरीन माधयम है समाज को जागरूक करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से अपना संदेश पहुंचाने के लिए, इसलिए हम अपनी कला से समाज को कुछ संदेश देने का प्रयास कर रहे है। सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मंच आपका के सदस्य राजकमल महतो और अमन सोमानी ने इस मुहीम में अहम भूमिका निभा रहे है मंच आप की पूरी टीम का कहना है कि लोगों को जागरूक करने के लिए हम आगे भी लगातार यह प्रयास करते रहेंगे। मंच आपका द्वारा बनाई गई सोशल मुद्दों पर वीडियोस को आप उनकी वेबसाइट www-manchapkaapka.com या उनके यौतुबे चैनल www-youtube-com/manchaapka पर देख सकतें हैं।



लोकसभा के उप चुनाव में सपा की जीत पर सपा के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव ने बांटी मिठाई

आगरा ।। बरहन के अन्तर्गत अहारन गांव में सपा के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव ने मिठाई बाँट कर खुशी प्रगट की आपको बताते चले कि गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में समाजबादी पार्टी ने वीजेपी को करारी शिशक्त दी। आपको बता दें  फूलपुर  सीट उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के इस्तीफा देने पर रिक्त हुई थी वहीं गोरखपुर सीट यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के इस्तीफे देने पर रिक्त हुई थी। इन दोनों ही सीट पर सपा ने अपना कब्जा कर लिया है  सपा नेता दिनेश यादव ने फूलपुर व गोरखपुर की जनता को बधाई दी। वहां मौजूद बहुजन समाज पार्टी व समाजबादी पार्टी दोनों के कार्यकर्ता ने बहिन मायावती व अखिलेश यादव के नारे लगाकर खुशी जाहिर की। साथ ही दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुआ भतीजे के नारे लगाए । इस मौके पर वहां भजन लाल यादव, किशन यादव, रिशाल सिंह,नरसिंह पाल, मनसुख मल्ल, सुरेंद्र, बच्चू सिंह, निरंजन सिंह, बंटू, विश्वजीत, रोनू खान,रामजीलाल निमेष, गिराज सिंह जाटव,चोबसिंह जाटव,संजीव, ऋषिपाल, इसरॉयल खान,कमालुद्दीन खान, अमित शाह, भारत यादव, आदिल खां, आदि सपा व बसपा कसरीकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-  राकेश यादव (आगरा)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कागजों पर फल का स्वाद चख रहे हैं परिषदीय स्कूलों के बच्चे

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। शासन की कल्याणकारी योजनाओं को विभागीय अफसर फ्लाप करने में जुटे हुए हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षारत नौनिहालों के लिए फल वितरण योजना का शुभारंभ किया गया था। सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को फल वितरण किया जाना था, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते केवल कागजों पर ही बच्चे फलों का स्वाद चख रहे हैं।फल वितरण के नाम पर विभागीय कर्मचारी कागजी कोरम पूरा कर रहे हैं। इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है वही लोग शासन की महत्वपूर्ण योजना को पलीता लगा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता दिखाते हुए प्रत्येक सोमवार को बच्चों को मौसमी फल वितरित किए जाने का आदेश दिया था। इसमें चार रुपए प्रति छात्र के हिसाब से धनराशि भी मध्याह्न भोजन समिति के खाते में भेजती है। खाते के संचालन की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक तथा ग्राम प्रधान को सौंपी गई है। शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदी में कई प्राथमिक विद्यालय व कई उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं, जिसमें 70 फीसदी बच्चे नियमित विद्यालय में उपस्थित रहते हैं।अधिकांश विद्यालयों में सिर्फ कागजों पर फल वितरण हो रहा है। बच्चों को कब से फल नसीब नहीं हुआ है, इसकी हकीकत का खुलासा तो तब होगा जब कोई उच्चाधिकारी सीधे बच्चों से रूबरू होगा।भोगियापुर के ग्रामीणों ने लिखित व मौखिक रूप से आलाधिकारियों से फल वितरण व मध्यान भोजन न बनने की शिकायत भी की है। लेकिन उनकी आवाज को अनसुना कर दिया जाता है।क्या यू ही होता रहेगा बच्चो के स्वस्थ के साथ खिलवाड । कब प्रसाशनिक कार्यवाही होगी।।

रिपोर्टर:-शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

100 प्रतिशति ग्राहकों को क्लेम दिलाने वाली LIC के दाबे खोखले हो रहे हैं साबित

मृत्यु होने बाद क्लेम देने के लिए परिवारीजानो किया जाता हे परेशान।
    

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया वर्ष 2013 में बंटी राठौर पुत्र श्री बच्चू सिंह राठौर निवासी गढ़ाई पूरा विल्ला नगर ग्वालियर मध्य प्रदेश ने LIC एजेंट प्रेम सिंह राठौर पुत्र किताब सिंह राठौर निवासी जरौली कला राजा का ताल फ़िरोज़ाबाद से एक मनी बैक पालिसी कराई थी जिसकी प्रत्येक छिमाही क़िस्त एजेंट के दवरा जमा कराई जाती रही बर्ष 2016 व् 2017 की किसी कारणवस् चार क़िस्त रुक गयी जिसको लेकर एजेंट प्रेम सिंह ने बंटी राठौर को फ़ोन करके बताया की तुम्हरी पालिसी खत्म हो जाएगी  तुरंत 15000 रुपये जमा कराओ इतना सुन बंटी ने कर्ज पर रुपये लेकर दिनांक 25 02 2017 को प्रेम सिंह को LIC में जमा कराने के लिए दिए मगर प्रेम सिंह ने पैसे जमा न करके अपने खर्चे में ले लिए जब दिनाक 25 -0 5 -2017 को बंटी के एक्सीडेंट हो गया जिसकी सुचना बंटी की पत्नी ज्योति राठौर ने अपने पति के एक्सीडेंट की खबर प्रेम सिंह को दी तो ज्योती से कह दिया की तुम्हे कोई लाभ नहीं मिल पायेगा क्योकि तुम्हारी क़िस्त जमा  नहीं हुयी हैं  जब ज्योती ने पुलिस की धमकी दी तो प्रेम सिंह ने 30 -05 -2017 को LIC में चारो किस्तों का करीब 15000 रुपये जमा करा दी । जब बंटी की दिनाक 17 -06 2017 को मृत्यु हो गयी उसके बाद ज्योती ने फ़िरोज़ाबाद आकर LIC में सम्पर्क किया तो अधिकारीयों का कहना हे की जब एक्सीडेंट हुआ था तब पालिसी लेप्स थी चारो किस्तों का पैसा  दिनांक  30 -05 -2017को जमा कराया गया हे इसलिए इन्हे कोई भी एक्सीडेंटल क्लैम नहीं मिलेगा। मृतक की पत्नी ज्योती का कहना हे की मेरे छोटे छोटे तीन बच्चे हैं उन्हें में कैसे पालूंगी मुझे LIC का ही भरोसा था पर LIC के अधिकारी भी मेरी कोई सुनबाई नहीं कर रहे हैं और नहीं फ्रॉड एजेंट मुझे 5 महीने से परेशान कर रहे हैं मगर मुझे मेरा पति का क्लैम नाही सही मुझे जो मेरा पैसा जमा हे उतना तो दो मगर कोई मेरी सुनने बाला नहीं है और एजेंट प्रेम सिंह मुझे अपनी पत्नी बनाकर रखना चाहता हे और कहता हे की तू ग्वालियर से फ़िरोज़ाबाद में आजा यही तुझे कमरा दिला दूंगा जब मेने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो मुझे LIC से लाभ न दिलाने की धमकी दी हे।  ज्योती ने फ्रॉड एजेंट प्रेम सिंह राठौर के खिलाफ थाना टूण्डला में तहरीर दी है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पार्षदों ने किए गरीबो, दिव्यांगो को कम्बल वितरण

फ़िरोज़ाबाद ।।जनपद के मोहल्ला सत्य नगर टापा कला बगीची पर वार्ड नम्बर 17 से पार्षद प्रत्यासी रहे डॉक्टर श्यामवीर सिंह व नरेश कुमार उर्फ़ तोताराम पार्षद वार्ड नम्बर 8, व सुबोध दिबाकर पार्षद वार्ड नम्बर 20, तथा रौशन गौतम साथ ही वार्ड नम्बर 10 के पार्षद सोबरन सिंह दिवाकर द्वारा गरीब असहाय  विकलांगो को कंबल वितरण किये गए । साथ मैं देवराज,सन्तसिंह, तुलाराम,राजू बाल्मीकि, रामवकिल मुनीम जी आदि क्षेत्रिय निवासीगढ़ मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिड डे मील में निकला कीड़ा,बच्चों ने चैयरमैन के पास जाकर की शिकायत

एटा। जनपद में एक बार फिर से शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आयी।बताते चले कि राजा का रामपुर नगर के सरकारी स्कूल अमर शहीद स्मारक बालिका विद्यालय में सरकारी मिड डे मील के खाने में कीड़ा निकला वही बन रहे  खाने के प्रति लापरवाही दिख रही है,वही बने हुए खाने में मक्खी निकली। बच्चो ने नगर के चैयरमैन महावीर सिंह राठौर से शिकायत की।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं व छात्राओं को बांटे हेलमेट

आगरा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सड़कों पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर जागरुक अभियान चलाया। साथ ही दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं व छात्राओं को हेलमेट बांटे। जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही मुहीम हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं में सहयोग करते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज और बजरंग दल सह गौरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर ने छात्राओं को हेलमेट बांटे। उन्हें जीवन से करते हो प्यार, हेलमेट पहनो मेरे यार, यह सूत्र भी दिया। हेलमेट वितरण के दौरान एडीएम सिटी के पी सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन के इस तरह के प्रयास की सराहना की और शहर की तमाम संस्थाओं से ऐसे ही लोगों में जागरूकता लाने की अपील भी की। पिछले कई दिनों से एसएसपी अमित पाठक की ओर से चलाए जा रहे हेलमेट के प्रति अभियान का नतीजा है कि अब शहर की सड़कों पर ज्यादातर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहन के ही निकलते हैं। हाँलाकि छात्राओं और महिलाओं में अभी भी हेलमेट पहनने की प्रवृत्ति कुछ कम नजर आ रही है। लिहाजा इसे देखते हुए अब कई संस्थाएं वाहन चलाने वाली महिलाओं को को ही जागरुक करने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चलाने वाले को ज्यादा नुकसान ना हो। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सड़कों पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर जागरुक अभियान चलाया। साथ ही दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं व छात्राओं को हेलमेट बांटे। जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही मुहीम हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं में सहयोग करते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज और बजरंग दल सह गौरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर ने छात्राओं को हेलमेट बांटे। उन्हें जीवन से करते हो प्यार, हेलमेट पहनो मेरे यार, यह सूत्र भी दिया हेलमेट वितरण के दौरान एडीएम सिटी के पी सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन के इस तरह के प्रयास की सराहना की और शहर की तमाम संस्थाओं से ऐसे ही लोगों में जागरूकता लाने की अपील भी की।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरहन के गांव गोवल में ट्रैक्टर पलटा, तीन भाई घायल

आगरा ।। बरहन एत्मादपुर रोड़ पर गोवल गांव पर ओवरब्रिज के पास आलू खुदाई की मशीन लेकर बरहन की तरफ आ रहा ट्रैक्टर पलट गया तीन भाई गभीर रूप से घायल हो गये गांव गोवल थाना बरहन निवासी नाहर सिंह ,शिवा व राम सुंदर पुत्र लक्षमण सिंह मंगलवार की शाम करीब 6बजे अपने ट्रैक्टर और उसमें लगीं खुदाई की   मशीन को लेकर बरहन की तरफ जा रहे थे  सड़क खराब होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर आरओबी के पास जाकर पलट गया

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र