लखीमपुर खीरी।। बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी शैलेंन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि विकास कार्यो में तेजी लाते हुए सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तायुक्त ढंग से पूर्ण करे। निर्माण कार्यो के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन के मंशानुरूप कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उन्हें समयबद्धता के साथ पूर्ण भी कराया जाए। जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर पर पात्र लोगों का ही चयन किया जाये और उन्हें शासन की मंशानुरूप समय से योजना का लाभ दिलाया जाए। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डीएम ने सीएमओं को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य मशीनरी को और अधिक सक्रिय करे और यह सुनिश्चित करे सभी अधिकारी-कर्मचारी तैनाती स्थलों पर निवास कर शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराये। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद से संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, चिकित्सकों की उपलब्धता, औषधियों की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति आदि के बारे में बिन्दुवार जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होनें चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करानेे के निर्देश दिए।डीएम ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान पारदर्शी किसान सेवा योजनान्र्तगत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति के संबंध में उपकृषि निदेशक एलबी यादव से जानकारी ली। जिसपर डीडी कृषि एलबी यादव ने बताया कि पारदर्शी किसान सेवा योेजनान्र्तगत कुल लक्ष्य 4,58,973 के सापेक्ष 447806 कृषकों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है। डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर (डी0डी0टी0) अन्र्तगत अब तक 3,33,50529 की धनराशि कृषकों के खाते में भेजी जा चुकी है। उन्होनंे बताया कि मृदा स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रम अन्र्तगत कुल 5,28,492 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी कराया गया है। वर्मी कम्पोस्ट योजनान्र्तगत 1369 कृषकों के यहां वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कृषकों द्वारा किया गया है। जनपद में उर्वरक और खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बीएसए से यूनीफार्म, स्वेटर और किताबों के वितरण के बाबत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंनें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, विभिन्न पेंशनों, छात्रवृत्ति सहित विभिन्नयोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की।डीएम ने सभी प्रकार की पेंशन में आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित विभागों से सम्वन्य कर सीडिंग कार्य में तेजी लाए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने कार्यालय में समय से उपस्थित रहकर जनसमस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण सुनिश्चित करे और पोर्टल सहित अन्य शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे। बैठक में सीएमओ डा0 जावेद अहमद, डीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीडी कृषि एलबी यादव, डीएसओ डीएन श्रीवास्तव, डीएसटीओ तिलक सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, डीपीओ अखिलेन्द्र दुबे, पीओ डूडा राजेश कुमार पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र