Translate

Friday, February 9, 2018

मोहब्बत की नगरी में 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू

आगरा।। कहते है की फरवरी का दूसरा सप्ताह प्यार करने का सप्ताह होता है, कुछ लोगो का तो यहाँ तक भी कहना है की अगर कोई आपसे इम्प्रेस न हो रहा हो तो इन दिनो वो जल्दी इम्प्रेस हो जाता है और आपके प्यार के इजहार को भी कबूल कर लेता है| यहाँ मोहब्बत की नगरी में 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही युवाओं ने इंजॉय शुरू कर दिया| सडको, पार्को, रेस्तरा और मल्टीप्लेक्स में युवाओं का जमावाडा शुरू हो गया| युवा अपने अपने तरीके से अपने प्यार को इम्प्रेस करने में जुट गए हैं| अपने चाहने वाले को लेकर घूमने आई हिना ने बताया की यह एक सुनहरा मौक़ा है| एक हफ्ते हम अपने साथी के साथ इंजॉय करेंगे और इस दौरान टेडी चाकलेट आदि देकर एक दुसरे को इम्प्रेस करेंगे| वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही गुरुवार को रोज डे की शाम आगरा के लवर्स पॉइंट माने जाने वाली बाल विहार कृत्रिम झील पर घूमने आये युवाओं का उत्साह कुछ अलग था| कभी झील के अंदर बोट पर तो कभी झाड़ियो के किनारे युवा अपने साथी को लाल गुलाब दे कर प्रपोज कर रहे है| इसके अलावा मरियम टौम, सिकंदरा, ताजमहल आदि जगहों पर भी काफी तादाद में युवा जोड़े दिखाई दे रहे है| 

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मण्डलायुक्ता पी के मोहन्ती का प्रेस क्लब मे हुआ स्वागत

मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र       
बिठूर । अच्छे काम करने वालो का हर जगह सम्मान किया जाता है। ऐसा ही कुछ कानपुर मे मण्डलायुक्त के पद पर काम करते रहे पी के मोहन्ती को प्रदेश सरकार ने उनकी उत्कृष्ट सेवा से खुश होकर सहकारिता चुनाव आयोग का अतिरिक्त भार दिया है। उन्हे कानपुर प्रेस कल्ब ने आमन्त्रित कर फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि कानपुर के कमिश्नर रहते हुए श्रम कमिशनर का अतिरिक्त कार्य करते रहे ऐसा किसी को कभी नही लगा कि वो कि ऊचे ओहदे के अधिकारी से मुखातिब है शालीनता एवं उत्कट कार्यक्षमता उन्हे सबसे अलग करती है। श्री दीक्षित के अलावा क्लब के महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय,उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी,कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेयी,अंकित शुक्ला चन्दन जायसवाल आदि मौजूद थे। बताते चले समाजसेवी होने के कारण उनका जुडाव बिठूर के जगन्नाथ मंदिर के कार्यक्रमो में आना रहा करता था।

शिव भक्त कावरियो का मेला अपने शबाब पर

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
बिठूर स्थानीय गंगा के घाटों पर कांवरियों का मेला लगा हुआ है उसे शिव भक्तो का शैलाब कहा जाए तो गलत न होगा । हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा  बिठूर की हर गली शिव मय हो गयी है। गंगा घाट गंगा तट पर  पूजन करने के बाद जल भरकर लोधेश्वर महादेव के लिए हुए रवाना होना इन भक्तो के गंतव्य का सूचक है। लोधेश्वर महादेव पर जल चढाए जाने की परम्परा सैकडो सालो से चली आ रही है। जग चर्चित कथा है की सैकडो साल पहले जिला बाराबंकी निकट एक गाँव मे लोध जाति का एक चरवाहा रहा करता था। उसकी गाय एक दिन जंगल मे एक झाडी मे अपना दूध विसर्जन कर आती थी। यह गाय की हरकत एक दिन चरवाहे की नजर मे आगयी।उसे क्रोध आ गया उसने उस झाडी के नीचे खोदा तो वहा एक शिव लिंग प्रगट हो गया।गाय द्वारा रोज दूध कम देने का कारण भी समझ मे आगया। गैर पढा चरवाहे ने अपने हाथ मे लिए लाठी को उस शिवलिंग पर दे मारी। समय बीतता गया अब उसके द्वारा लिंग नुमा पत्थर पर लगभग प्रतिदिन वह लाठी मारने लगा। एक दिन पानी जोरदार बरसा  निकट बहने वाला नाले ने नदी का रूप ले लिया बस यहीं से भोले नाथ का चमत्कार हुआ प्रारम्भ आज चरवाहा बारिश की वजह से उस पत्थर पर लाठी मारना भूल गया। वह अपने सामने भोजन की परोसी गयी थाली छोड दी और उफान पर आए नाले को पार कर वह उस जगह पहुँचा जहाँ वह पत्थर पर लाठी मारा करता था।कहते है नियम और भक्ति मे बन्धे भोले नाथ जिन्हे अव ढर दानी भी कहा जाता है।प्रगट हो गये और वरदान स्वरूप लोधेश्वर नाम देते हुए उस शिव स्थान को नाम देते हुए कहा कि आज से यह लिंग लोधेश्वर के नाम से ही जाना जाएगा। बताते है आज भी सच्चे मनसे भक्त जल चढाता है। तो यहाँ किसी किसी के जल पात्र का जल दूध बन जाता है तो मन्दिर कमेटी उस पात्र के जल को रामेश्वरम जला भिषेक के लिए मन्दिर के खर्चे पर भेज देते है । एक समय था जब लोध सम्प्रदाय के लोग मन्दिर कावर सजाके शिव लिंग पर जल चढाने जाया करते है। कावर मे ठढेश्वरी दूसरी वैकुण्ठी कहलाती है। पर अब अपनी आस्था विश्वास और मनौती के पूर्ण होने पर जलाभिषेक को जाया करते है। कानपुर समेत जालौन,बुन्देलखण्ड,मध्यप्रदश , राजस्थान आदि इलाके के भक्त बहुतायत मे जाते है।इधर जलीय जीवो की सुरक्षा में लगे गंगा सुरक्षा दल के सदस्य रात और दिन जल जीवो की सुरक्षा करते हैं। निगरानी वह प्रत्येक रविवार को स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान बिठूर के गंगा घाटों पर श्रमदान महादान करते हैं।

स्कूटी सवार बीएड की दो छात्राओं को टैंकर ने मारी टक्कर-एक की मौत

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मंडी समिति के पास हाइवे रोड पर एक तेज गति से आते टैंकर ने स्कूटी संख्या यूपी 83 एएच 4894 पर सवार दो बीएड की छात्राओं को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गयी।  टैंकर मौके से फरार हो गया। मृत छात्रा का नाम 23 वर्षीय अलका निवासी थाना रसूलपुर क्षेत्र कनैटा बताया गया है। जबकि घायल छात्रा फ़िरोज़ाबाद निवासी जमुना पुत्री श्याम सिंह कठेरिया बतायी गयी हैं। छात्राएं रूपसपुर स्थित माइंड पॉवर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में पढ़ती हैं और एके कालेज शिकोहाबाद में प्रैक्टिकल देकर आ रहीं थीं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध चालान एवं वैधानिक कार्यवाही की जायेगी: जिलाधिकारी

फ़िरोज़ाबाद।।जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि उनके निरीक्षण के दौरान यह देखने में आया कि बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेताओं ने सडक की पटरी पर भारी मात्रा में चम्बल, बालू, डस्ट, लोहा अनाधिकृत रूप से डाल रखा जाता है। इससे जहाँ आवागमन प्रभावित हो रहा है, हवा के साथ धूल उडती है, नालिया बन्द हो जाती है, नालियों का पानी सड़को पर आने के कारण सडके टूट जाती है। ऐसे व्यवसाइयो को अपनी बाउन्ड्रीवाल के अन्दर उक्त कार्य करना चाहिए। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ साथ नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन व्यवसाइयों के साथ कडाई से निपटा जाय। इन व्यवसाइयों का पंजीयन है अथवा नहीं, सघन चौकिंग करायी जाये एवं उचित स्थल बना कर उसमें स्टाक रखने के लिए निर्देशित जाय। उन्होंने बताया कि उल्लंघन करने वाले व्यावसायियों के विरुद्ध चालान एवं वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विकास  खण्ड क्षेत्र  के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली बोरिंग आदि मे किसानों  को  शासन द्वारा जो सुविधाएँ दी गयी है। उनका लाभ किसानों को नही मिल पा रहा है। किसानों का कहना है कि लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी के चलते हम सभी किसानों को योजना के बारे मे जानकारी नहीं मिल पाती है।शासन द्वारा जो सुविधाएँ किसानों को दी गयी है उसकी जानकारी लाभार्थियो को नहीं मिल पाती है जिसके चलते किसानों का शोषण होता रहता है। लाभार्थियो की माने तो वोरिग कराने के लिये उनको सिर्फ़ बोरिग का सामान मिल पाता है उसमें भी पाइप आदि की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं  दी जाती हैं। वोरिग कराने के लिए जो लेवरी आदि  का पैसा भी लाभार्थियो को ही देनी होती हैं। ज़्यादातर वोरिग चलती हुई नहीं मिलती है। लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है। योजना की पूर्ण जानकारी लाभार्थियो को नहीं दी जाती हैं जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पङता है। लाभार्थियो ने ज़िला प्रशासन से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लगभग 82 हैंडपंप लगे होने के बाद ज्यादातर हैंडपंप खराब ये है विकास कार्य

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।  विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगरेठी मे  ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में लगभग 82 हैंडपंप लगे हुए जिनमें से ज्यादातर हैंडपंप खराब पड़े हुए ग्रामीणों ने यह भी बताया कि प्रधान द्वारा बराबर प्रयास किया जा रहा है कि हैंडपंप सही करा दिए जाएं जबकि दर्जनों नलो को सही भी कराया जा चुका है। वही ग्रामीणों ने यह भी बताया  कि गांव के कोटेदार द्वारा राशन आदि का वितरण प्रतिमाह किया जाता है लेकिन राशन कार्ड की समस्या बराबर बनी रहती है कई बार आधार कार्ड लाभार्थियो  द्वारा दिए गए लेकिन फीडिंग कार्य नही हो सका है। नए राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, February 8, 2018

केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने 9907 79 79 79 पर पहली मिस्ड कॉल देकर राष्ट्र रक्षा महायज्ञ में लिए 8 संकल्प

श्री महेश गिरी जी ने देश के हर नागरिक से मिस्ड कॉल देकर 8 संकल्प लेने का आह्वान किया।

पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं राष्ट्रीय मंत्री श्री महेष गिरी के नेतृत्व में ‘राष्ट्र रक्षा महायज्ञ‘ का आयोजन 18 मार्च से 25 मार्च 2018 तक किया जाएगा।

ब्यूरो समाचार
नई दिल्ली।। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने आज प्रथम मिस्ड कॉल देकर राष्ट्र रक्षा महायज्ञ के 8 संकल्प लेने की शुरूआत की।इस अवसर पर श्री नितिन गडकरी जी ने कहा - “ राष्ट्र रक्षा महायज्ञ केवल एक धार्मिक कार्य नहीं है. यह तो देष के प्रत्येक नागरिक को उसके राष्ट्र के प्रति दायित्वों का पुनःस्मरण कराने का अनुश्ठान है.“ उन्होंने देश के हर नागरिक से इन 8 संकल्पों को ग्रहण करने और इनका अक्षरषः पालन करने का अनुरोध किया. श्री गडकरी जी ने विषेश रूप से युवाओं को ‘संकल्प ब्रांड एम्बैसेडर‘ बनने का अनुरोध करते हुये कहा कि वे 9907 79 79 79 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें एवं लोगों को प्रेरित करें कि वे मिस्ड कॉल देकर ये संकल्प लें, राश्ट्र रक्षा महायज्ञ में एक आहुति दें. “इस अवसर पर बोलते हुये श्री महेश गिरी जी ने कहा - “ महिलाओं के सम्मान की रक्षा का संकल्प, पर्यावरण की रक्षा का संकल्प, स्वच्छता का संकल्प, वोट करने का संकल्प, भ्रश्टाचार से मुक्ति का संकल्प, संविधान की रक्षा का संकल्प, देष की सम्पत्ति की रक्षा का संकल्प तथा आतंकवाद, जातिवाद और सम्प्रदायवाद के विनाष का संकल्प जैसे ये 8 संकल्प देष के नागरिकों की सोच में क्रान्तिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं. ये संकल्प न केवल देश की सुरक्षा को सुनिष्चित करेंगे, साथ ही इसे समृद्धि के पथ पर भी अग्रसर करेंगे।इस कार्यक्रम में देश के 8 कर्मठ एवं जागरूक नागरिक भी उपस्थित थे, जिन्होंने न केवल इन संकल्पों को ग्रहण किया है, बल्कि अपने अनथक प्रयासों से उन्हें जीवन्त करके समाज के समक्ष एक अनुकरणीय मिसाल भी पेष की है।18 मार्च से 25 मार्च तक चलने वाले राश्ट्र रक्षा महायज्ञ में 1111 वैदिक विद्या में निश्णात ब्राह्मण माँ पराम्बा भगवती बगलामुखी 108 कुण्डीय राष्ट्र रक्षा महायज्ञ करेंगे. 15 एकड़ क्षेत्र में फैले ऐतिहासिक लाल किला मैदान में निर्माणाधीन ‘राष्ट्र रक्षा महायज्ञ नगरी‘ प्रसिद्ध भारतीय कला निर्देशक नितिन चन्द्रकांत देसाई (मुम्बई) की कल्पनाशीलता एवं पुरातन भारतीय वास्तु कला का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगी।महायज्ञ के दौरान देश भर से आध्यात्मिक गुरू इस पावन पहल में हिस्सा लेंगे और सवा दो करोड़ (2.25 करोड़) मंत्रों का मंत्रोच्चार करेंगे. इससे समूचे देश में भारतीयता एवं सांस्कृतिक अखण्डता की ऊर्जा  का प्रसार होगा।8 दिन के इस सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान देश के जाने माने कलाकार प्रत्येक शाम को राष्ट्र  की नृत्य, संगीत और लोक कलाओं की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्षित करते हुये मंच पर भावपूर्ण प्रस्तुतियां देंगे।राष्ट्र रक्षा महायज्ञ राष्ट्र के लिए समर्पण की भावना को उत्पन्न करने और एक भारतीय होने का गौरव जाग्रत करने का एक प्रयास है. इस कार्य को सदियों पुरानी यज्ञ परंपरा के माध्यम से साकार करने की कोशिश की जा रही है।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र कठवारा के पास असलहे समेत 5 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

रायबरेली।। बुधवार का दिन जिले की पुलिस के लिए शुभ साबित हुआ।मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम ने हरचंदपुर थाना क्षेत्र से स्विफट सवार पांच लोगो को मय पिस्टल अवैध तमंचो व कारतूसो सहित दबोच लिया।पुलिस के अनुसार ये युवक असलहो की खरीद फरोख्त के लिए आये थे। फिलहाल गिरफतार किये गये युवको के उपर पर इसके पहले भी कई थानो मे मुकदमे दर्ज है। पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग आज हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कठवारा मे हथियारो की खरीद के लिए आ रहे है। कठवारा फलोर मिल के पास जब पुलिस पहुंची तो वहां स्विफट डिजायर गाड़ी पर पांच युवक सवार थे उनकी जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 32 बोर की पांच पिस्टले व 315 बोर के दो तमंचो के अलावा दर्जनो कारतूस व एक स्विफट डिजायर कार बरामद हुई ।पुलिस ने पांचो युवको को हिरासत मे ले लिया।उनसे जब पूंछताछ की गई तो पता चला की वो पिछले एक साल से अवैध असलहो की तस्करी कर रहे है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र से अवैध असलहो की खरीद फरोख्त कर रहे पांच युवक पकड़े गये है उनसे पूंछताछ की गई तो पता चला कि ये सभी पिछले एक साल से इस धंधे मे लगे हुये थे।सभी को जेल भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देखी सीसीटीवी फुटेज कक्ष निरीक्षकों को मोबाइल न रखने के दिए निर्देश

डीएम की है बोर्ड परीक्षाओं पर कड़ी नजर

फ़िरोज़ाबाद। जनपद में डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने किया शिकोहाबाद के नारायण इंटर कालेज, और भगवती देवी माहेश्वरी म्युनिसिपल इंटर कालेज , पाली इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षा के दौरान निरीक्षण।  सीसीटीवी फुटेज देखी। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के दौरान मोबाइल न रखने के निर्देश। नारायण इंटर कालेज में अंधेरा और टूटे पंखे देखकर केंद्र व्यवस्थापक को लगाई कड़ी फटकार । तत्काल व्यवस्थाएं ठीक किये जाने के दिये निर्देश।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र