आगरा। ताजनगरी आगरा के फतेहाबाद रोड पार्टी कार्यालय स्थित समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में सरकार कीं बुद्धि शुद्धि के लिए महायज्ञ किया,व पकोड़े भी तले जिनके नाम मोदी पकोड़ा,अमित शाह पकोड़ा,जेटली पकोड़ा,व स्मृति ईरानी पकौड़ा रखा गया।
महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा की लाखों रूपये ख़र्च एवं दिन रात मेहनत कर माँ बाप के सपने पूरे करने के लिए डिग्री ली गयी।वही डिग्री धारकों से सड़क पर रोज़गार के नाम पर पकोडा विकवाने के विरोध में सड़क पर पकौड़ा तल कर देश के प्रधान मंत्री के संवेदनहीन बयान और दो करोड़ लोगों को हर साल रोज़गार देने के वादे से मुकरने का विरोध किया। सरकार हर मोर्चे पर बेडौल हो रही है, लगातार सीमा पर सैनिक मारे जा रहे है, 2018 के शुरू में ही अब तक 82 सैनिक शहीद हो चुके है, जबकि सरकार एक सर के बदले 10 सर लाने का जनता से वादा किया था। लेकिन लगातार हमारे सैनिक शहीद हो गए। और ये गूँगी बहरी सरकार हाथो में चूड़ियाँ पहने बेठी है, खुले आम निर्दोष लोगों के एंकाउंटर करके सरकार अपनी तानाशाही करके फर्जी नंबर बढ़ा रही है,इसलिए समाजवादी पार्टी ने इस नकारा और गूँगी बाहरी सरकार को जगाने के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया।मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि भाजपा यानी अमीरो की पार्टी पकोड़े को बनाने की लिए मोदी जी के मित्रो का व्यापार बढ़ेगा।गैस अम्बानी से तेल आडवाणी से बेसन रामदेव से इसमें भी वो अपने ही लोगों को बढ़ावा दे रहे है,पर अब जनता जान चुकी है,वो इनकी झूठी बातो मे नही आने वाली। कार्येक्रम मे महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार,मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता,देवेंद्र यादव,मुकेश यादव ,गौरव जैन,निर्वेश शर्मा,अनूप यादव,देवेंद्र राठौर,फ़िरोज़ खान,सुनील राठौर,सचिन चतुर्वेदी,जूही प्रकाश,गीता शाक्य,श्याम भोजवानी,कपिल कुरेशी,मुन्ना भाई,विजय ठाकुर,रईस भाई विनोद श्रोत्रिय,राधा राठौर आदि पार्टी कार्येकर्ता मौजूद रहे।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र