फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को जनपद फिरोजाबाद के 115 परीक्षा केन्द्रो पर प्रारम्भ हुयी बोर्ड परीक्षा को पूर्णतया नकल विहिन कराने के उददेश्य से पहली पाली में ही चार परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी। जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद से मुस्तफाबाद रोड स्थित चैधरी झाऊलाल इण्टर कालेज, श्री साहब सिंह इण्टर कालेज न0 सुखी मुस्तफाबाद, शिव आदर्श इण्टर कालेज पैडथ तथा श्रीमती मार्ग श्री कन्या इण्टर कालेज पैढ़थ का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी उदय सिंह ने भी परीक्षा केेन्द्रांे के कक्षों में जाकर पड़ताल भी की। श्री साहब सिंह इण्टर कालेज में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था न मिलने पर जिलाधिकारी ने जनरेटर की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कक्ष निरीक्षको की सूची फोटो सहित परीक्षा कक्ष के बाहर अवश्य चस्पा की जायें। उन्होने कहा कि छात्रों को सीट पर ही पीने का पानी उपलब्ध कराया जाये एवं छात्राओं की तलाशी केवल महिला टीचरोेे से कराई जायें। उन्होने कहा कि शत प्रतिशत तलाशी के बाद ही छात्र-छात्रायें परीक्षा कक्ष मेे आयें तथा वहां पर भी उन पर कडी निगरानी रखी जाये कि वह किसी प्रकार नकल न कर सकें।उन्होने स्पष्ट निर्देश दिये यदि किसी केन्द्र पर नकल होती पायी जायेगी तो सीधे केन्द्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होगा। उन्होने सभी परीक्षा केन्द्रोें में सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष को भी देखा। उन्होने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को प्रतिदिन कन्ट्रोल रूम भेजना अनिवार्य होगा जहाॅ इसकी चेकिंग ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ स्थानों पर पाया गया कि परिषदीय शिक्षक जिनकी डयूटी बोर्ड परीक्षा में लगायी गयी है, अपने समय पर डयूटी पर नही आ रहे हैं। उन्होने सख्त निर्देश दिये कि इस प्रकार डयूटी से अनुपस्थित शिक्षको पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि बडे पेपरों से स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर समय तैनात रहेगें तथा प्रशासनिक अधिकारी भी क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी प्रशासनिक एवं जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ साथ विकास खंड एवं तहसील स्तर के भी अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इसके साथ ही एक गोपनीय नेटवर्क के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सूचनाये संकलित की जा रही हैं जिससे नकल पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लग सके।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र