फिरोजाबाद ।। जनपद के 29वी वर्षगांठ पर जिलाधिकारी केे प्रयासों से पहली बार फिरोजाबाद महोत्सव पीडी जैन इण्टर कालेज के प्रांगण मेें आयोजित किया गया। जिस का उदघाटन जनपद प्रभारी मंत्री डा. नीलकण्ठ तिवारी जी ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मन्त्री ने अपने उदबोधन में मुख्यमन्त्री की महत्वाकांक्षी योजना वन डिस्ट्रक्ट वन प्रोडक्ट को विस्तार से बताते हुए कहा कि हम प्रदेश के प्रत्येक जनपद के नौजवानो को उनके कौशल के आधार पर रोजगार उपलब्ध करायेंगे। इसी क्रम में उन्होने कहा के यहाॅ के कांच उद्योग को और अधिक बड़ावा देने के लिए मुख्यमन्त्री जी की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना बहुत ही हितकर है इससे यहाॅ के स्थानीय नौजवानो को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर उन्होने कहा कि फिरोजाबाद का किसान बहुत ही मेहनती है। वह अपनी मेहनत से इतना आलू पैदा करता है कि प्र्रदेश ही नहीं पूरे देशा को आलू खिला सकता हैं, लेकिन उसे पैदावार का उचित मूल्य न मिलने पर उसका आलू सड़ जाता है और उसे सडको पर फैकना पडता हैै, इसके लिए हम गम्भीर है और जल्द ही यहाॅ के किसानो व नौजवानो को रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से आलू प्रोससिंग करने के लिए, उससे चिप्स व पाउडर बनाने के लिए फैक्ट्री लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए जिलाधिकारी को आज ही निर्देश दिए गए है कि वह स्थानीय लोगों से व उद्यमियों से बात करें एवं बहारी कम्पनियों से भी बात कर इस की योजना बनाए फिरोजाबाद महोत्सव कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टालो व प्रदर्शनी का निरीक्षण मन्त्री जी ने किया,इसमें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी व उद्यान विभाग की पुष्प प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर कैबिनेट मन्त्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि फिरोजाबाद 29 वर्ष का जवां हो गया हैं। इसके विकास के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होने पहली बार फिरोजाबाद महोत्सव का आयोजित करने की शुरूआत करने पर जिलाधिकारी की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद श्रृजन का पूरा विवरण प्रस्तुत किया और जनपद बनाओं संघर्ष समित द्वारा किए गए प्रयासांे को याद दिलाया जिस के प्रयास से पांच फरवरी,1989 को जिला फिरोजाबाद अस्तित्व में आया। एकेण्डमी आॅफ एडवेन्चर स्पोटर्स के डायरेक्टर नीलोफर द्वारा 35 लोगोे कि टीम के साथ हाट एअर बैलून, पैरासेडिंग, पिपलाइन, कमाण्डोनेट, इंस्टेटवाल, कमाण्डोटेनेल बच्चो में कांफिडेन्स लेबिल को बडावा देने के लिए आयोजित किये गये।विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पस्तुत कर समां बाँध दिया। इस अवसर पर मंत्री ने 24 दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल तथा तीन व्हील चेयर वितरित की और मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना के सौजन्य से परिणय सूत्र में बंधे 54 जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भाविष्य की कामना भी की । कार्यक्रम के दौरान सांसद अक्षय यादव, महापौर नूतन राठौर,
विधायक सदर मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डा मुकेश वर्मा, महिला आयोग की
सदस्य सुमन चतुर्वेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा मनोज कुमार, ब्रांड एम्बेसडरे हेमन्त अग्रवाल, डॉ मयंक भटनागर सहित जिलास्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में जनसमूह मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र