Translate

Tuesday, February 6, 2018

वीरांगना गैंग का हुवा गठन जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी आरती सिंह

रायबरेली।। देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए जिले में भी महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए वीरांगना गैंग का हुआ गठन। जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती सिंह बनी वही श्रीमती सिंह का कहना है कि बहनों और महिलाओं पर अत्याचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही महिलाओं और बहनों के हक के लिए वीरांगना गैंग उनका पूर्ण रुप से सहयोग करेगा।वही आरती सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर वीरांगना गैंग की उर्मिला सिंह, पूजा सिंह, बीना सिंह, मीरा देवी, कुसुम विश्वकर्मा सुनीता आदि गैंग के सदस्यों ने खुशी जाहिर की।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद नायक जदुनाथ सिंह, परमवीर चक्र विजेता का 70 वां शहीद दिवस मनाया गया

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल देव गिरी ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में आज दिनांक 06 फरवरी को शहीद नायक जदुनाथ सिंह, परमवीर चक्र विजेता का 70 वां शहीद दिवस अपरान्ह 12 बजे मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कर्नल संदीप जायसवाल, कमान अधिकारी, 31 राजपूत रेंजीमेंट, द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इस मौके पर ले0 कर्नल देव गिरी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी तत्कालीन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल षिरोमणि मिश्रा (अ0प्रा0)ग्रुप कैम्टन पी0के0 गुप्ता (अ0प्रा0) ले0 कर्नल के0के0 चैधरी सेनामेडल (अ0प्रा0) एवं लगभग 180 पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित एवं जनपद के गणमान्य नागरिकों ने समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त कर्मचारी भी सम्मिलित थे। परिसर में 31 राजपूत रेंजीमेंट द्वारा समस्त आगन्तुकों के लिए सूक्ष्म जलपान का आयोजन भी किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 102 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील कलांन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 102 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें आपके विभाग से सम्बन्धित हैं उनको समयान्तर्गत शिकायत का निस्तारण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कोई भी शिकायत ज्यादा दिनों तक पेंन्डिग में न रखी जाये, उन शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता से भी शिकायत का सही समाधान हुआ है उसकी भी जानकारी करें। जिससे शिकायतकर्ता को सन्तुष्टि मिले। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका शत-प्रतिशत समयान्तर्गत निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित संजीव सिंह ने  सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त विकास खण्ड कलांन के प्रांगण में लगी सूर्यवीर नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया एवं उनके जीवन तथा देश के लिए किये गये बलिदान पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद शाहजहाँपुर की धरती शहीदों की धरती है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कलांन सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण





ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। यू0पी0 बोर्ड की हाई स्कूल एव इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक के साथ प्रातः से हाई स्कूल की पहली प्रथम परीक्षा का तहसील कलांन के अन्तर्गत परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम धर्मजीत सिंह इण्टर कालेज मिर्जापुर का निरीक्षण करते हुए प्रधानाचार्य कमलेश यादव को निर्देश दिये कि यदि परीक्षाओं के दौरान कोई भी अनापत्ति सामग्री कालेज में न रखें और न ही किसी को रखने दें। यदि कोई व्यक्ति या परीक्षार्थी नकल करते या कराते हुए पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कदापि नहीं होगा। उक्त अवसर पर कालेज के परीक्षा कक्षों में सी0सी0टी0वी0 कैमरों को भी चेक किया। जो कार्य करते हुए पाये गये इसके उपरान्त कालिका प्रसाद इण्टर कालेज मिर्जापुर का निरीक्षण किया। व्यवस्था ठीक पायी गयी। इस पर जिलाधिकारी ने नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट श्री रूपेश सिंह को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान शान्तिपूर्ण परीक्षाएं सम्पन्न करायें। मानस  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलांन एवं मकरन्द सिंह इण्टर कालेज कलांन, सुभाष चन्द्र बोस इण्टर कालेज, भर्रामई कलांन, श्री गोकरन सिंह मेमोरियल इण्टर कालेज, सथरा धर्मपुर कलांन, स्वामी जीवानन्द मेमोरियल, श्री नन्हें सिंह इण्टर कालेज विक्रमपुर कलांन, श्री राम सहाय इण्टर कालेज, नरसुईया आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने केन्द्रों व्यवस्थपकों एवं प्रधानाचार्य को सख्त निर्देश दिये कि विद्यालय परिसर से 200 मीटर की दूरी तक कोई भी दुकान, वाहन अन्य व्यक्ति दिखाई न दे और परीक्षाओं को सकुशल नकल विहीन परीक्षा करायें। पुसिल अधीक्षक स्टेटिक मजिस्ट्रेटों एवं प्रधानाचार्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी दशा में नकल नहीं होनी चाहिए क्योंकि नकल कराने तथा करने वाले व्यक्ति अपराध की श्रेणी में आते हैं यह कृत बर्दाश्त नहीं करेगा  और पुलिस सदैव आपके साथ रहेगी।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर कलांन का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम अध्यापकों की संख्या की जानकारी करते हुए पाया कि दो अध्यापक एवं एक शिक्षामित्र तैनात है शिक्षामित्र ने बताया कि प्रधानाचार्य की ड्यिूटी बोर्ड की परीक्षाओं में लगी है, एवं सहायक अध्यापक बीमार होने के कारण मेडिकल लीव पर हैं। जिलाधिकारी ने विद्यालय की बाउन्ड्रीवाल न बने होने पर व ग्रामवासियों के द्वारा विद्यालय के समीप गोबर आदि पाथकर अतिक्रमण कर रखा है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष कलांन को निर्देश दिये कि ग्राम प्रधान व राजस्व कर्मचारियों से मिलकर पैमाईश कराकर विद्यालय की भूमि को मुक्त करायें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल को बनाया जाये। उक्त अवसर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं से पढ़ाई की जानकारी करते हुए पहाड़ा भी सुना।



फ़िरोज़ाबाद महोत्सव के रूप में मनाया गया जनपद का 29वां स्थापना दिवस

फिरोजाबाद ।। जनपद के 29वी वर्षगांठ पर जिलाधिकारी केे प्रयासों से पहली बार फिरोजाबाद महोत्सव पीडी जैन इण्टर कालेज के प्रांगण मेें आयोजित किया गया। जिस का उदघाटन जनपद प्रभारी मंत्री डा. नीलकण्ठ तिवारी जी ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मन्त्री ने अपने उदबोधन में मुख्यमन्त्री की महत्वाकांक्षी योजना वन डिस्ट्रक्ट वन प्रोडक्ट को विस्तार  से बताते हुए कहा कि हम प्रदेश के प्रत्येक जनपद के नौजवानो को उनके कौशल के आधार पर रोजगार उपलब्ध करायेंगे। इसी क्रम में उन्होने कहा के यहाॅ के कांच उद्योग को और अधिक बड़ावा देने के लिए मुख्यमन्त्री जी की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना बहुत ही हितकर है इससे यहाॅ के स्थानीय नौजवानो को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर उन्होने कहा कि फिरोजाबाद का किसान बहुत ही मेहनती है। वह अपनी मेहनत से इतना आलू पैदा करता है कि प्र्रदेश ही नहीं पूरे देशा को आलू खिला सकता हैं, लेकिन उसे पैदावार का उचित मूल्य न मिलने पर उसका आलू सड़ जाता है और उसे सडको पर फैकना पडता हैै, इसके लिए हम गम्भीर है और जल्द ही यहाॅ के किसानो व नौजवानो को रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से आलू प्रोससिंग करने के लिए, उससे चिप्स व पाउडर बनाने के लिए फैक्ट्री लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए जिलाधिकारी को आज ही निर्देश दिए गए है कि वह स्थानीय लोगों से व उद्यमियों से बात करें एवं बहारी कम्पनियों से भी बात कर इस की योजना बनाए फिरोजाबाद महोत्सव कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टालो व प्रदर्शनी का निरीक्षण मन्त्री जी ने किया,इसमें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी व उद्यान विभाग  की पुष्प प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर कैबिनेट मन्त्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि फिरोजाबाद 29 वर्ष का जवां हो गया हैं। इसके विकास के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होने पहली बार फिरोजाबाद महोत्सव का आयोजित करने की शुरूआत करने पर जिलाधिकारी की प्रशंसा की। इस अवसर पर  जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद श्रृजन का पूरा विवरण प्रस्तुत किया और जनपद बनाओं संघर्ष समित द्वारा किए गए प्रयासांे को याद दिलाया जिस के प्रयास से पांच फरवरी,1989 को जिला फिरोजाबाद अस्तित्व में आया। एकेण्डमी आॅफ एडवेन्चर स्पोटर्स के डायरेक्टर नीलोफर द्वारा 35 लोगोे कि टीम के साथ हाट एअर बैलून, पैरासेडिंग, पिपलाइन, कमाण्डोनेट, इंस्टेटवाल, कमाण्डोटेनेल बच्चो में कांफिडेन्स लेबिल को बडावा देने के लिए आयोजित किये गये।विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पस्तुत कर समां बाँध दिया। इस अवसर पर मंत्री ने 24 दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल तथा तीन व्हील चेयर  वितरित की और मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना के सौजन्य से परिणय सूत्र में बंधे 54 जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भाविष्य की कामना भी की । कार्यक्रम के दौरान सांसद अक्षय यादव, महापौर नूतन राठौर,
विधायक सदर मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डा मुकेश वर्मा, महिला आयोग की
सदस्य सुमन चतुर्वेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा मनोज कुमार, ब्रांड एम्बेसडरे हेमन्त अग्रवाल, डॉ मयंक भटनागर सहित जिलास्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में जनसमूह मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डिप्टी एस पी ने बुजुर्गो को बाटे कम्बल

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
बिठूर।  आज ग्राम गौरी लक्खा में भारतीय महिला उद्यमी परिषद द्वारा गरीब बुजुर्गों को कम्बल व खाद्य सामग्री वितरित की गई । इस आयोजन को संचालन  पूर्व डिप्टी एस. पी. श्याम जी त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर  । जिसमें सभी गरीब बुजुर्ग  महिला व पुरुषों को कम्बल दिए गए इस मौके पर संस्था की चेयरमैन श्रीमती पदमा शर्मा,कुशुम मिश्र,श्याम जी त्रिपाठी,शशि ठाकुर,कार्तिकेय शुक्ल,वंदना मिश्र,प्रीति गुप्ता,हिमानी शुक्ल,हरी दीक्षित,डॉ रचना शर्मा,राजनारायण त्रिपाठी,विनय त्रिपाठी,राजेन्द्र मोहन त्रिपाठी,मयंक शुक्ल,विष्णु त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे ।

संगीता के शव की पहचान, जाँच मे जुटी पुलिस

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र       

बिठूर  । बिठूर पुलिस को बडी सफलता तब मिली जब एक दिन पहले कुरसौली रोड किनारे मिली अग्यात महिला की मिली लाश संगीता सिह के रूप मे उसके परिजनो ने पहचान ली थानाध्यक्ष तुलसीराम पाण्डे ने बताया कि उक्त महिला उन्नाव के हसनगंज की रहने वाली थी।उसकी हत्या गला दबाने से हुई थी। महिला का विवाह कुछ साल पहले दीपक नाम के व्यक्ति के साथ हुआ था किन्तु वह अपने परिवार अलग हो कानपुर के ओसवाल फर्म मे बतौर सेल्स गर्ल का काम करती थी। सवाल यह उठता है कि शहर से इतनी दूर कैसे और किसके साथ पहुची और हत्या के पीछे हत्यारे का मोटिव क्या था। पुलिस को अब उसकी सरगर्मी से तलाश है।हालाकि एस एस पी एवं क्षेत्राधिकारी  ने सर्गमी दिखाई है ।

कलेजे के टुकडे को छत से फेक खुद भी कूद गयी 'जया'

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचारपत्र         
बिठूर  । कानपुर शहर के इन्द्रानगर स्थित   डिग्निटी अपार्टमेन्ट की दिल दहला देने वाली घटना । एक माँ ने अपने पांच साल के बेटे को पहले ग्यारहवी मंजिल से  नीचे फेका बाद खुद भी छलांग लगा दी। जिसमें माँ और बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के पीछे के सही कारणों का पता लगाने मे अब कल्याणपुर पुलिस लग गयी है। अपार्टमेन्ट के ग्यारहवी मंजिल पर सी ए पवन अग्रवाल का फ्लैट है। पवन अग्रवाल का एक मकान पत्रकारपुरम में भी बना हुआ है । सूत्रो के मुताबिक दोपहर को पवन अग्रवाल अपनी पत्नी जया अग्रवाल अपने पांच साल के बेटे उत्कर्ष और सात साल के बेटे पार्थ के साथ रहते है। दोपहर जया पहुंची और कुछ देर तक फ्लैट में समय गुजारने के बाद बेटे को लेकर गैलरी में आयी। और अचानक बेटे को ग्यारहवी मंजिल की गैलरी से नीचे फेंक दिया। अपने भाई को माँ के द्वारा नीचे फेंके जाने की घटना को अपनी आंखो से देखने के बाद पार्थ ने शोर मचाया बेटे का शोर सुनकर जैसे ही पवन अग्रवाल अपार्टमेंट से नीचे की ओर भागे ही थे । कि अचानक जया ने भी  छत पर से छलांग लगा दी। ये नजारा देखकर वहा पर पहुचे लोगो के पैरो तलें जमीन खिसक गयी। घटना की जानकारी जिस किसी को हुयी उनकी आंखे खुली की खुली रह गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुंची । लेकिन तब तक माँ और बेटे दोनों की सासें थम चुकी थी। दोनो के शवो को हैलट हास्पिटल पहुंचाया गया। पूछताछ के दौरान ये बात सामने आयी कि जया मानसिक बीमारी से परेशान थी। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है। लेकिन क्या वाकई एक माँ के दिमाग का संतुलन इस कदर बिगड गया कि उसने अपने जिगर के टुकड़े को ग्यारहवी मंजिल से नीचे फेंक दिया । और खुद भी कूद अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। या फिर इस हाई प्रोफाइल फैमिली में कुछ और ही  चल रहा था। जिसके चलते ये घटना हुयी।फिलहाल इस हृदयविदारक घटना के पीछे मूल कारण क्या है जाँच का विषय है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

फिरोजाबाद ।। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव बोजिया में योगेश को सुबह 9 बजे 2 लोग आए और बाइक पर बैठाकर ले गए बताया जा रहा है कि योगेश पर संतोष कोरी एवं छोटू के जुआ के 400000 का कर्ज था योगेश को शराब में नशीला पदार्थ देकर योगेश को नशे की हालत करके उन दोनों युवकों ने गला घोटकर हत्या कर दी योगेश को आनन-फानन में जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था मृतक को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर देने के लिए थाने लोग पहुंचे और पुलिस जांच में जुट गई।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बोर्ड की परीक्षाओ का पहले दिन परीक्षा में प्रशासन की दिखी

फिरोजाबाद ।।बोर्ड परीक्षाओं की पहली पारी में छात्र-छात्राओं ने  चाक-चोबन्द व्यस्तता के अन्तर्गत अपना पहला पेपर दिया , परीक्षा आरम्भ होने के बाद प्रशासन ने किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के नजदीक फटकने नही दिया , इधर एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव ने परीक्षा केन्द्रों पर जाकर वहाँ की व्यवस्थाओं को परखा , परीक्षा केन्द्रों पर जाकर सी.सी.टी.बी फुटेज भी देखी , पी. डी. जैन इन्टर कालेज पर डिस्पले खराब पाये जाने पर प्रधानाचार्य को डाट लगाते हुये हुये सही कराने के निर्देश दिये  वही इस्लामिया इन्टर कालेज में एक कमरे पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश वहाँ के प्रधानाचार्य को दिये , एस.डी.एम संगम लाल यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरुप नकलविहीन व पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये मा0जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने सभी प्रशानिसक को लगाया है ताकि नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न हो सके ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र