Translate

Tuesday, February 6, 2018

बोर्ड की परीक्षाओ का पहले दिन परीक्षा में प्रशासन की दिखी

फिरोजाबाद ।।बोर्ड परीक्षाओं की पहली पारी में छात्र-छात्राओं ने  चाक-चोबन्द व्यस्तता के अन्तर्गत अपना पहला पेपर दिया , परीक्षा आरम्भ होने के बाद प्रशासन ने किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के नजदीक फटकने नही दिया , इधर एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव ने परीक्षा केन्द्रों पर जाकर वहाँ की व्यवस्थाओं को परखा , परीक्षा केन्द्रों पर जाकर सी.सी.टी.बी फुटेज भी देखी , पी. डी. जैन इन्टर कालेज पर डिस्पले खराब पाये जाने पर प्रधानाचार्य को डाट लगाते हुये हुये सही कराने के निर्देश दिये  वही इस्लामिया इन्टर कालेज में एक कमरे पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश वहाँ के प्रधानाचार्य को दिये , एस.डी.एम संगम लाल यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरुप नकलविहीन व पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये मा0जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने सभी प्रशानिसक को लगाया है ताकि नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न हो सके ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हाईस्कूल के पेपर देने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी मैजिक ट्रक से टकराई,तीन बच्चे घायल

फ़िरोज़ाबाद ।।  जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र नगला रते निवासी करीब 15 हाईस्कूल के बच्चे एक मैजिक में सवार हो आज सुबह पेपर देने एटा के निधौली कला स्थित सेंट न्यूज पब्लिक स्कूल जा रहे थे। फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र बाईपास रोड पर मैजिक एक ट्रक से टकरा गयी। जिससे सवार बच्चों में आशीष, पिंकी, बीएस यादव घायल हो गए। जिन्हें संयुक्त चिकित्सालय जसराना भिजवाया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बुर्जूगो की जमीन पर किया दबंगो ने कब्जा-प्रशासन मौन

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी ।। जनपद  के ग्राम भोगियापुर के निवासी बुर्जूग श्रीराम ,सीताराम, रामेश्वर पुत्रगण खंजन की जमीन पर ग्राम के ही कुछ लोगो ने जब्बरन कब्जा किया हुआ है जिसकी सुचना  उपजिलाधिकारी मोहम्मदी को एक संगठन हिन्दू जागरण मंच के लेटर पैड के जरिऐ दी गई थी परन्तु कोई निराकरण नही हुआ फिर गरीब बुर्जूगो ने थाना दिवस मे भी अपनी गुहार लगाई तो आर.आई महोदय ने लेखपाल के लिए लिख दिया और लेखपाल निर्भय वर्मा को सौप दिया इसी तरह ऊपर से नीचे को क्रम बार लिखा पडी चलती रही परन्तु गरीवों का निराकरण नही किया गया क्या योगी सरकार सिर्फ अपनी जमीने छुडवा रही है क्या गरीबो को भी कुछ राहत मिलेंगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, February 5, 2018

जनपद में भूमाफियाओं पर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित

फिरोजाबाद ।। जनपद में भूमाफियाओं पर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करे पुलिस एवं प्रशासन-प्रभारी मंत्री भूमाफियाओं पर अभी तक की गयी कार्यवाही का व्यौरा किया तलब, सभी प्रशासनिक अधिकारीयों को जनता की सेवा पूरी निष्ठा से करने के दिए निर्देश , जनपद में विधायक निधि से मिलेगी डायलिसिस मशीने मा. राज्यमंत्री विधायी न्याय, खेल, सूचना एवं युवा कल्याण डा. नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को देश के माननीय प्रधानमंत्री और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की अनुकरणीय जीवन शैली से सीख लेकर अपने दायित्वों को पूरी निष्ठां के साथ पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचलित योजनओं को जनता तक पहुचाने का उत्तरदायित्व अधिकारियों का है और यदि सभी अधिकारी अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा लगन और कर्तव्यपरायणता से निभाएं तो भारत को वैभवशाली एवं समृद्ध बनाने से कोई नहीं रोक पायेगा उन्होंने सभी अधिकारीयों को निर्देश दिए कि कार्यालयों में शत प्रतिशत एल ई डी लाईट का ही प्रयोग हो इसके लिए आज ही सभी विभागाध्यक्ष दिशानिर्देश जारी करना सुनिश्चित करें। नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर की स्ट्रीट लाइटों को एल ई डी लाईट से शीघ्र ही रिप्लेस करा दिया जाएं।बैठक के दौरान नगर आयुक्त द्वारा पार्कों की सही स्थिति से अवगत न करा पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने दायित्वों और कर्तव्यों की पूर्ण जानकारी लेने और उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के अन्दर के सभी पार्कों को बाउंड्रीवाल से घेरने तथा अमृत स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत उन्हें गुणवत्तापूर्ण तरीके से विकसित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में एक तालाब या सरोवर का चयन करके उसको कुंड के रूप में विकसित करें जिससे उसे दर्शनीय स्थल के रूप में बनाया जा सके। उन्होंने इसके चारों ओर एक भ्रमण पथ, पत्थर की बेंच बनवाते हुए आस पास सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश भी दिए।  उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में चल रही सभी विकास योजनाओं की जानकारी माननीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य होनी चाहिए तथा उसकी प्रगति एवं गुणवत्ता से समय समय पर पर अवगत कराते रहें जिससे योजनाओं को समय से पूर्ण होने में सहयोग मिले तथा जनता को योजनाओ का पूर्ण लाभ भी मिल सके । उन्होंने अवशिष्ट प्रबंधन पर की जा रही प्रगति की समीक्षा की तथा शीघ्र ही सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के संचालित कराने के निर्देश दिए । उन्होंने नगर आयुक्त को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण में जनपद को प्रथम बनाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर में एक मल्टीस्टोरी टाउनशिप विकसित किये जाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में 15 फरवरी के पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की किश्त को निर्गत कर दिया जाए । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों को 2 अक्तूबर 2018 से पूर्व ओ.डी.एफ किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम जनता के बीच जाकर जागरूकता फैलाने के भी  निर्देश दिए।माननीय प्रभारी मंत्री ने जनपद को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करने के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में एंटी रैबीज वैक्सीन और टिटबैक किसी भी दशा में कम नहीं पड़ने चाहिए। इसके लिए समय पर इंडेंट प्रेषित कर दिया जाए तथा उचित प्रबंध भी रखे जाएँ जिससे जनता को परेशानी न हो।  उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से डायलिसिस मशीन की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए जिसपर माननीय विधयाकों ने सहमति व्यक्त की । चिकित्सा विभाग की बंद पड़ी यूनिटों को शीघ्र चालू किये जाने के भी निर्देश दिए जिससे जनता को उसका पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह पुण्य का कार्य है जिसमे सभी को सहयोग करना चाहिए तथा शाशन स्तर से भी पूरा सहयोग मिलेगा। विद्यालयों की दशा सुधारने के क्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों, विद्यालय में पढ़े पूर्व छात्रों जो आज सफल होकर बड़े पदों पर पहुँच चुके हैं तथा उद्योग बंधुओं के सहयोंग से कार्य कराने के निर्देश दिए। जनपद के स्कूलों को गोद लेकर उसमे प्रभावी परिवर्तन किये जाने की कार्यवाही की सराहना करते हुए छात्रों को बेहतर शिक्षा का प्रबंध किये जाने के भी निर्देश दिए।माननीय प्रभारी मंत्री ने जिला पूर्ती अधिकारी को निर्देश दिए कि आम जनता को राशन की दुकानों के सम्बन्ध में अत्यधिक शिकायत रहती है । इसके लिए आवश्यक है कि जनपद स्तरीय टीम टीम से राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण करा लिया जाए एवं कमी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाए जिससे सार्वजानिक वितरण प्रणाली में सुधार हो सके। इसके लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए।जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि भूमाफियाओं पर अत्यंत कठोर कार्यवाही करें एवं अभी तक की गयी सभी कार्यवाहियों की सूचना उन्हें उपलब्ध कराएं । उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी का रोस्टर बनाकर भिन्न भिन्न थानों में रात्रिकालीन भ्रमण सुनिश्चित   कराएं तथा पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति संवेदनशील हो।जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान हो । उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के प्रति इतनी कठोरता से कार्यवाही करें कि सभी को सबक मिले। हिस्ट्रीशीटर पर जिलास्तरीय टीम से प्रिवेंटिव एक्शन की मानीटरिंग करायी जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बिन्दुवार प्रगति आख्या से माननीय मंत्री जी को अवगत कराते हुए उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के प्रति उन्हें आश्वस्त भी किया । बैठक के दौरान माननीय विधायक सदर मनीष असीजा एवं विधायक शिकोहाबाद मुकेश वर्मा ने भी समस्याएं एवं सुझाव प्रस्तुत किये जिन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी उदय सिंह, नगर आयुक्त, सभी उपजिलाधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दफनाया गया शव निकलवाया

फिरोजाबाद। जनपद के थाना एका क्षेत्र के गांव नगला तुला निवासी राधेश्याम ने थाना एका में पांच माह बाद अपने पुत्र की हत्या करने का अभियोग दर्ज कराया है। हत्या का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने शव का पीएम कराने के लिए खुदवाया। सर्पदंश से हत्या के अंदेशे में पांच माह पूर्व युवक का शव दफनाया गया था।बताते चलें कि थाना एका के गांव नगला तुला निवासी राधेश्याम ने कोर्ट के आदेश पर थाना एका में दर्ज कराए अभियोग में कहा है कि कुमरपाल पक्ष की युवती से उसके पुत्र के अवैध संबंध थे। इसी बात को लेकर कुमरपाल, बृजेश, छोटेलाल, संजय पुत्रगण रामलाल एवं योगेश पुत्र रतनलाल ने उसके पुत्र संदीप की 9 सितंबर 2017 को हत्या कर दी। हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाते हुए उसके हाथ पर सर्प के काटने जैसे निशान बना दिए। और गांव में अफवाह उडा दिया कि संदीप की मौत सर्प के काटने से हुई है। संदीप की हालत देखकर परिवार के लोगों ने सर्प के काटने से हुई मौत मानते हुए उसे दफना दिया। वहीं एक माह बाद हुए विवाद में आरोपियों ने कहा कि एक को मार दिया है दूसरे को भी मार देंगे। धमकी के बाद संदेह होने पर तस्दीक की तो मामला सही निकला। कोर्ट की शरण ली तो कोर्ट ने थाना पुलिस को अभियोग दर्ज कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जिलाधिकारी से शव को निकलवाने की अनुमति देने का प्रार्थना पत्र दिया। जिलाधिकारी ने एसडीएम की संस्तुति पर थाना पुलिस को शव को निकलवाकर उसका पीएम कराने के निर्देश दिए। थाना एका पुलिस ने नायब तहसीलदार अरुण कुमार की मौजूदगी में शव के अवशेषों को पीएम के लिए भेज दिया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, February 4, 2018

बेटी की शादी में बैण्ड की परमीशन के लिए भटक रहे जयपाल

शाहजहाँपुर।।थाना आर सी मिशन निवासी जयपाल सिंह की बेटी की शादी 18 फरवरी को होना सुनिश्चित हुई है जिसमे बैंड व डीजे आदि बजाने के लिये जयपाल आज परमीशन लेने उपजिलाधिकारी सदर के कार्यालय पहुंचे तो उपजिलाधिकारी ने एस ओ आर सी मिशन को आख्या प्रस्तुत करने का आदेश किया है ऐसे में जयपाल अपनी बेटी की शादी का इंतेजाम करे या परमीशन के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाए यह गंभीर समस्या का विषय बना हुआ है। जयपाल जैसे कितने पिता होंगे जो अपनी बेटी की शादी के लिए बैण्ड बाजे की परमीशन लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगते हैं ।

शाहजहाँपुर गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी  समाचार पत्र

नकल नहीं करने के लिए जागरूक करेगीं 'खाकी '

मुरादाबाद , बिलारी।।बोर्ड परीक्षाएं नजदीक है ऐसे में नकल विहीन परीक्षा के लिए जिला पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है ।कालेजों से छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र के साथ ही विभाग की और से एक पंफलेट भी दिया जायेगा ।इसमें नकल से होने वाले नुकसान बताये जायेंगे ।इसके अलावा केन्द्रो के बाहर तैनात पुलिस कर्मी भी परीक्षार्थियों से नकल न करने के लिए कहेंगे ।पंफलेट में परीक्षा में 'शार्ट कट न अपनाये 'स्लोगन दिया गया है ।पुलिस विभाग से यह काम बीट पुलिस कर्मियों को दिया है ।विभाग के निर्देश के बाद पुलिस कर्मी जुट गए हैं ।जिन कालेजों में प्रवेश पत्र बाँटे जा चुके हैं वहाँ वाटस एप और फेसबुक द्वारा छात्र छात्राओं से समपर्क करने के लिए कहा गया है ।विभाग के अधिकारियों का मानना है कि अधिकतर बच्चों को अच्छे बुरे की समझ नहीं होती है ।शार्ट कट या जल्द ही अधिक अंक पाने के प्रयास में वह अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने लगते हैं ।एस पी गिरामी उदय शंकर सिंह ने बताया कि इस योजना का क्रियान्वयन करने के लिए बीट पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये गये हैं ।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सिंह "वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15 साल के बालक आशिफ की हुई हत्या में मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खोल मोर्चा

आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र के ककुआ गावँ में 15 साल के बालक आशिफ की हुई हत्या में मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों के साथ मृतक के परिजनों ने आशिफ के हत्यारों के जल्द खुलासा करने और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग रखते हुए ग्वालियर रोड को जाम कर दिया। मृतक आशिफ के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया बल्कि ग्वालियर रोड पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए हैं और उन्होंने भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।ग्वालियर हाइवे पर जाम की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि आशिफ के हत्यारों को ढूंढने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किन कारणों में आशिफ की हत्या हुई है। हालाँकि इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि घटना का जल्द खुलासा कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी। काफी देर समझाने-बुझाने के बाद परिजन माने उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए आशिफ के शव को ले जाया गया। उसके बाद ही ग्वालियर रोड से जाम हटाया गया।

सांसद राम शंकर कठेरिया ने 200 मीटर सड़क का उद्धघाटन किया

आगरा।। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के गाँव कुबेरपुर और बरहन के गाँव नगला ताज में सांसद राम शंकर कठेरिया ने सड़क का  उद्धघाटन किया इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर एस डीएम रजनीश मिश्रा नायब तहसीदार गजेन्र्द पाल मीडिया प्रभारी रवि त्यागी उमाशंकर त्यागी मुखबार प्रधानपति राम पाल पुंडीर  प्रिय कांत सिसोदिया आदि लोग उपस्थित रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

19 रन से आगरा की टीम ने इटावा को हराया

बरहन,आगरा।।बरहन के सीपी सिंह मैदान मे द्वितीय सरदार भगत सिंह  क्रिकेट टूनामेंट मैच का फाइनल मुकाबला इटावा और आगरा के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आगरा की टीम ने145 रन बनाए और 145 रन पीछा करते हुऐ इटावा की टीम 126 रन पर सिमट गई मैन ऑफ दा मैच इटावा के तरूण सिह रहे ओर मैन ऑफ दा सीरीज़ आगरा के अर्जुन भारद्वाज रहे इस मोके पर खिलाड़ीओ का मनोवल भ डाने के लिये सांसद रामशंकर कठेरिया. सांसद प्रतिनिधि टीकमसिंह तोमर .ब्लॉक प्रमुख खंदौली  जगवीर सिह तोमर. एसडीएम. रजनीश मिश्र.सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर.नायव तहसीलदार गजेन्दृ पाल सिह. आदि मोजूद रहे उपविजेता टीम को 31000हजार रुपये ओर विजेता टीम को 51000हजार रुपये से सम्मानित किया गया है

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र